SSA Gujarat Online Hajari। ssagujarat.org Attendance Portal & Dise Login

गुजरात सरकार द्वारा SSA यानि Sarv Shiksha Abhiyaan के अंतर्गत राज्य में बच्चों को शिक्षा को बढ़ावा देने और शिक्षकों की उपस्थिति को ऑनलाइन माध्यम से करवाने हेतु SSA Gujarat Online Hajari Portal का आरम्भ किया है। जिसके तहत शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए SSA के अंतर्गत अब राज्य के सभी स्कूलों में योजना के माध्यम से पारदर्शिता बनाई जा सकेगी। इस पोर्टल द्वारा विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति को ऑनलाइन लेना शुरू कर दिया है, जिससे शिक्षकों की हाजरी का सारा डाटा पोर्टल पर उपलब्ध हो सकेगा। SSA Gujarat Online Hajari पोर्टल क्या है ? इस पोर्टल पर आवेदकों के लिए क्या-क्या सुविधाएँ उपलब्ध करवाई गई है और इसके अंतर्गत कैसे अपनी उपस्थिति दर्ज की जाती है, इससे जुडी सभी जानकारी आप हमारे लेख के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

SSA Gujarat Online Hajari
SSA Gujarat Online Hajari

SSA Gujarat Online Hajari Portal पर ऑनलाइन आवेदन के लिए अब आवेदक शिक्षक पोर्टल पर आसानी से Sarv Shiksha Abhiyan की आधिकारिक वेबसाइट ssagujarat.org पर खुद को पंजीकृत कर सकेंगे।

Article Contents

यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं

सर्व शिक्षा अभियान SSA क्या है ?

सर्व शिक्षा अभियान के तहत शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के बच्चों को शिक्षा में प्रोत्साहन दने हेतु प्राथमिक शिक्षा परिषद द्वारा चलाई गई एक पहल है, इसके अंतर्गत भारत के संविधान 86 वें संशोधन के अनुसार राज्य के 6 से 14 वर्ष के बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्राप्त करने को उनके मौलिक अधिकार के रूप में मान्यता दी गई है, जिससे राज्य में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को भी निशुल्क और बेहतर शिक्षा प्रदान की जा सकेगी, इसके लिए सरकार ने SSA के माध्यम से शिक्षा प्रणाली को मजबूत और शिक्षकों को ऑनलाइन उपस्थिति लगाने के लिए SSA Gujarat Online Hajari को Sarv Shiksha Abhiyaan से जोड़ा हुआ है, जिससे राज्य में ज्यादा से ज्यादा शिक्षक बच्चों को विद्यालयों में उपस्थिति होकर शिक्षा प्रदान कर सकें।

SSA Gujarat Online Hajari Portal

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हैं, की बच्चों को शिक्षा में प्रोत्साहन देने के लिए गुजरात सरकार नई-नई योजनओं का आरम्भ करती है। इसके लिए गुजरात सरकार द्वारा राज्य के बच्चों को निशुल्क शिक्षा सुविधा प्रदान करने के लिए SSA सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत योजना में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सरकार द्वारा SSA Gujarat Online Hajari Portal का आरम्भ राज्य के कमजोर बच्चों को शिक्षित करने के लिए किया गया है। जिसके तहत SSA के माध्यम से शिक्षकों को पोर्टल पर ऑनलाइन हजारी की सुविधा प्रदान की गई है, Online Attendance Portal पर आवेदक शिक्षकों को निर्धारित किये गए समय अनुसार अपनी उपस्थिति भरनी होती है। जिससे उनकी उपस्थिति पोर्टल पर दर्ज कर ली जाती है। साथ ही योजना के अंतर्गत पेशेवर शिक्षकों (Professional Teachers) की भर्ती और मौजूदा शिक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया जाता है।

SSA Gujarat Online Hajari : Details

पोर्टल का नाम SSA Gujarat Online Hajari Portal
आरम्भ किया गया गुजरात सरकार द्वारा
साल 2021
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
योजना के लाभार्थी राज्य के बच्चे
उद्देश्य ऑनलाइन हाजरी की सुविधा और प्रणाली में पारदर्शिता लाना
आधिकारिक वेबसाइट www.ssagujarat.org

गुजरात SSA ऑनलाइन हजारी पोर्टल का उद्देश्य

SSA गुजरात ऑनलाइन हजारी पोर्टल को जारी करने हेतु सरकार का मुख्य उद्देश्य पोर्टल के माध्यम से सर्व शिक्षा अभियान को बढ़ावा देना है, जिससे विद्यालयों में शिक्षा प्रणाली को बेहतर करने के लिए शिक्षकों की उपस्थिति का सारा डाटा ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध किया जा सकेगा। इससे शिक्षकों की हाजरी में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं की जा सकेगी और ऑनलाइन माध्यम से योजना में पारदर्शिता भी बनी रहेगी। साथ ही सर्व शिक्षा अभियान के माध्यम से कमजोर परिवारों के बच्चों को निशुल्क पढ़ाई की सुविधा पेशेवर शिक्षकों द्वारा प्रदान की जाएगी, जिससे शिक्षा स्तर में भी बहुत से बेहतर बदलाव किए जा सकेंगे।

SSA Gujarat Online Attendance Portal पर उपलब्ध सेवाएँ

सरकार द्वारा SSA ऑनलाइन हजारी पोर्टल पर नागरिकों के लिए बहुत सी सेवाएँ भी प्रदान की गई हैं, जिसका उपयोग आवेदाक पोर्टल के माध्यम से कर सकेंगे।

  • समग्र शिक्षा
  • GIS स्कूल मैपिंग
  • गुनोत्सव वेबसाइट
  • मैट्रिक्स फॉर ग्रीवेंस रीएड्रेसल (शिकायत दर्ज के लिए)
  • RTE नोटिफिकेशन
  • ट्रांसपोर्टेशन (परिवाहन)
  • ज्ञानकुंज
  • आधार डाईस चाइल्ड ट्रैकिंग सिस्टम
  • ऑनलाइन अटेंडेंस सिस्टम ( टीचर अटेंडेंस, स्टूडेंट्स अटेंडेंस, टीचर्स रिपोर्ट, स्टूडेंट्स रिपोर्ट्स)
  • पिरयोडिकल अस्सेस्मेंट टेस्ट
  • टीचर पोर्टल
  • स्कूल मॉनिटरिंग एप्प
  • चिल्ड्रन विध स्पेशल नीड्स (CWSN)
  • रिक्रूटमेंट
  • टेंडर्स
  • DISE (डिस्ट्रिक्ट इनफार्मेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन)
  • होम लर्निंग
  • वेबसाइट ऑफ़ सर्व शिक्षा अभियान

पोर्टल पर शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज करने का समय

गुजरात SSA ऑनलाइन हजारी पोर्टल पर ऑनलाइन हाजरी दर्ज करने के लिए उपयुक्त समय भी बनाया गया है, जिसके अंतर्गत शिक्षकों को दिए गए समय पर ही अपनी हाजरी पोर्टल पर दर्ज करनी होगी।

  • SSA ऑनलाइन हजारी पोर्टल पर शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति सोमवार से शुक्रवार (Monday to Friday) को सुबह 11:30 बजे लगाईं जाएगी।
  • दूसरी शिफ्ट में स्कूल की ऑनलाइन हाजरी/उपस्थिति सोमवार से शुक्रवार दिन के 2 बजे तक ही भरी जाएगी।
  • सभी स्कूलों के शिक्षकों की उपस्थिति शनिवार को 12:30 बजे तक भरी जाएगी।

SSA ऑनलाइन हजारी पोर्टल पर उपस्थिति लगाने की प्रक्रिया

सर्व शिक्षा अभियान ऑनलाइन हाजरी पोर्टल पर उपस्थिति लगाने के लिए आवेदक दी गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।

  • आवेदक सबसे पहले सर्व शिक्षा अभियान की आधिकारिक वेबसाइट www.ssagujarat.org पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज आ जाएगा, होम पेज पर आपको ऑनलाइन अटैंडेंस सिस्टम का विकल्प दिखाई देगा, आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा।सर्व-शिक्षा-अभियान-पोर्टल
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगले पेज पर लॉगिन फॉर्म खुलकर आ जाएगा। SSA-लॉगिन-फॉर्म
  • यहाँ आपको अपना अपना यूजर नेम, पासवर्ड और दिए कैप्चा कोड को दर्ज करके लॉगिन करना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने आपका नाम और यूजर नंबर खुलकर आ जाएगा। जिसमे बाई और आपको 3 लाइन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
    गुजरात-SSA-पोर्टल
  • अब दिए गए विकल्पों में से यदि आप टीचर्स हैं तो आपको टीचर्स अटेंडेंस के विकल्प का चयन करन होगा और यदि आप स्टूडेंट हैं तो स्टूडेंट अटेंडेंस पर क्लिक करके आपको अपनी अटेंडेंस भरनी होगी।SSA-ऑनलाइन-हाजरी-पोर्टल
  • इस तरह आप पोर्टल पर अपनी हाजरी लगा सकेंगे।

गुजरात SSA ऑनलाइन हाजरी एप्प डाउनलोड प्रक्रिया

गुजरात ऑनलाइन हाजरी एप्प को डाउनलोड करने के लिए आप दी गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर को खोलना होगा।
  • अब प्ले स्टोर को खोलने के बाद आपको सर्च पर SSA ऑनलाइन अटेंडेंस एप्प टाइप करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एप्प आ जाएगा।
  • आपको एप्प में दिए गए इनस्टॉल के बटन पर क्लिक करके एप्प डाउनलोड कर लेना होगा।
  • जिसके बाद आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

SSA ऑनलाइन अटेंडेंस पोर्टल पर टीचर्स लॉगिन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आवेदक पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • यहाँ आपकी स्क्रीन पर होम पेज आ जाएगा।
  • होम पेज पर आपको टीचर्स लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर अगले पेज में लॉगिन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करके sign in कर देना होगा।
  • इस तरह आप टीचर्स पोर्टल पर लॉगिन कर सकेंगे।
पोर्टल पर परिवाहन सुविधा की जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया
  • सबसे पहले आपको पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहाँ आपकी स्क्रीन पर होम पेज आ जाएगा।
  • होम पेज पर आपको Transportation के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अगले पेज पर आपको Email/Disecode, पासवर्ड को दर्ज करके बॉक्स में टिक कर देना होगा।
  • अब आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक कर देना होगा, जिसके बाद आपको परिवाहन की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

हेल्पलाइन नंबर

SSA ऑनलाइन हजारी पोर्टल से जुडी सभी जानकारी हमने आपको लेख में प्रदान कर दी है, परन्तु यदि फिर भी आपको पोर्टल से सबंधित कोई अन्य जानकारी या समस्या हो तो, आप इसके टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर : 1800 233 1026 पर संपर्क कर अपनी समस्या का हल प्राप्त कर सकते हैं।

SSA Gujarat Online Hajari Portal से जुड़े प्रश्न/उत्तर

SSA Gujarat Online Hajari Portal क्या है ?

SSA Gujarat Online Hajari Portal गुजरात सरकार द्वारा जारी किया गया पोर्टल है, जिसके माध्यम से ऑनलाइन प्रणाली के तहत शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति पोर्टल पर दर्ज की जाएगी साथ ही पोर्टल के माध्यम से सर्व शिक्षा अभियान के तहत बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी, इसके लिए योजना के अंतर्गत पेशेवर शिक्षकों की भर्ती के साथ मौजूदा शिक्षकों को प्रशिक्षण की सुविधा भी प्रदान की जाती है, जिससे शिक्षा स्तर को बेहतर किया जा सकेगा।

गुजरात ऑनलाइन हाजरी पोर्टल पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

गुजरात ऑनलाइन हाजरी पोर्टल पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के लिए आप सर्व शिक्षा अभियान की आधिकारिक वेबसाइट www.ssagujarat.org पर अपनी उपस्थिति दर्ज कर सकेंगे।

Gujarat SSA Online Attendance Portal पर कौन-कौन सी सेवाएँ उपलब्ध करवाई गई है ?

Gujarat SSA Online Attendance Portal पर समग्र शिक्षा, GIS स्कूल मैपिंग गुनोत्सव वेबसाइट, मैट्रिक्स फॉर ग्रीवेंस रीएड्रेसल (शिकायत दर्ज के लिए), RTE नोटिफिकेशन, ट्रांसपोर्टेशन (परिवाहन), ज्ञानकुंज, आधार डाईस चाइल्ड ट्रैकिंग सिस्टम, ऑनलाइन अटेंडेंस सिस्टम ( टीचर अटेंडेंस, स्टूडेंट्स अटेंडेंस, टीचर्स रिपोर्ट, स्टूडेंट्स रिपोर्ट्स), पिरयोडिकल अस्सेस्मेंट टेस्ट, टीचर पोर्टल, स्कूल मॉनिटरिंग एप्प, चिल्ड्रन विध स्पेशल नीड्स (CWSN), रिक्रूटमेंट, टेंडर्स, DISE (डिस्ट्रिक्ट इनफार्मेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन, होम लर्निंग, वेबसाइट ऑफ़ सर्व शिक्षा अभियान आदि सेवाएँ उपलब्ध करवाई गई है।

SSA Online Attendance Portal एप्प को कैसे डाउनलोड कर है ?

SSA Online Attendance Portal एप्प को डाउनलोड करने के लिए आप अपने फ़ोन पर गूगल प्ले स्टोर पर एप्प का नाम टाइप करके एप्प को इनस्टॉल कर सकते हैं।

SSA ऑनलाइन हजारी पोर्टल पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने की क्या प्रक्रिया है ?

SSA ऑनलाइन हजारी पोर्टल पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की प्रक्रिया हमने लेख में ऊपर प्रदान कर दी है आप दी गई प्रक्रिया को पढ़कर अपनी उपस्थिति पोर्टल पर दर्ज कर सकते हैं।

Leave a Comment

Join Telegram