वर्तमान समय आधुनिक युग है। बढ़ती तकनीकों ने हमारे जीवन को आसान बनाया है। इंटरनेट ने जहाँ सब चीजे इतनी आसान बना दी है वही कुछ लोग इंटरनेट का गलत इस्तेमाल भी करने लगे है। यदि आप भी मोबाइल यूज़ करते है तो आपने भी कभी न कभी स्पैम का नाम जरूर सुना होगा। दिन प्रतिदिन लोग spam का शिकार हो रहे है। तो चलिए आज हम इन सभी spammers से बचने ने लिए जानेंगे Spam messages क्या होते है | Spam Meaning in Hindi . आपको अलग-अलग जगह अलग-अलग तरीके से स्पैम देखने को मिल जायेंगे कभी फेसबुक पर कभी व्हाट्सऐप पर, कॉल्स पर। सोशल मीडिया पर भी स्पैम एक जाल की तरह फैला हुआ है। तो आइये जानते है की Spam messages क्या होते है ?
यह भी पढ़िए :- 404 Error क्या है
स्पैम क्या है | Spam Meaning in Hindi
Spam का विस्तार रूप में Unsolicited Email or Irrelevant Messages sent on the Internet कहा जाता है। जिसका मतलब होता है इंटरनेट पर भेजे जाने वाले अप्रसंसिग और अनचाहे सन्देश। आसान शब्दों में समझे तो ऐसा काम जो नियमों का उलंघन करके किया जाये। इंटरनेट पर बिना किसी के मर्जी के उसको बल्क में अनचाहे सन्देश भेजना। स्पैम धोखाधड़ी और साइबर क्राइम का एक जरिया है। जो व्यक्ति spam करता है उसको Spamme कहा जाता है। स्पैमर धोखा करके और झूठ बोलकर लोगो से पैसा लूटने की फ़िराक में रहते है। दिन भर में हमारे पास अनेक कॉल आती है जिनमें से कुछ कॉल कंपनी की भी हो कुछ कॉल फ्रॉड भी हो सकती हो ऐसी कॉल्स का उद्देश्य हमे आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचना होता है।
स्पैमर कॉल या मैसेज माध्यम से हमसे वो काम करवाना जिससे हमे नुकसान हो सकता है और स्पैमर्स को फायदा। सोशल मीडिया पर भी आपको स्पैमिंग अलग-अलग तरीके से देखने को मिल जाएगी विज्ञापन के रूप में, धार्मिक अफवाह के रूप में, गलत खबर के रूप में। स्पैमर्स सोशल मीडिया पर अपने fake एकाउंट्स बनाकर कमेंट्स में लिंक भी शेयर करते है। स्पैमर स्पैम कमैंट्स भी करते है , स्पैम मैसेज भी भेजते है।
सोशल मीडिया पर स्पैम करने के भी अलग-अलग उद्देश्य हो सकते है जैसे डाटा चोरी करना या प्रोडक्ट्स की एडवरटाइजिंग के लिए। स्पैमिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमे स्पैमर आपकी जानकारी अनचाहे तरीके से ले लेता है और आपको नुकसान पहुँचता है। अब तक सबसे ज्यादा स्पैम ईमेल के जरिये किये गए है। फेक अकाउंट बनाकर कमेंट्स करना या फेक लिंक शेयर करना भी स्पैम की श्रेणी में आता है।
कंप्यूटर वायरस इतिहास व बचने के उपाय
Spam messages क्या होते है
इस तरह के मैसेज जिनमे लिखा हो कि आप सोना, गाड़ी या 1 करोड़ जैसी बड़ी रकम जीत चुके हो और यहा अपना रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपकी प्राइज मनी आपके अकाउंट में भेज दी जाएगी तो इस प्रकार के मैसेज ही spam मैसेज होते है। स्पैम मैसेज आपको और भी कई लालच के साथ किये जा सकते है। कभी ऑफर्स दिखा कर लिंक पर क्लिक करने को कहेगे कभी आपसे बैंक अकाउंट डिटेल्स भी मांग सकते है। बड़ी संख्या में टेक्स्ट मैसेज, कॉल, ईमेल, लिंक आना एक प्रकार का spam ही है। स्पैम मैसेज का पता लगाना थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि ये बिलकुल प्रोफेशनल मैसेज जैसे ही लगते है ये व्यक्ति को भी भ्रम में डाल सकते है।
यह भी पढ़िए :- Digilocker kya hai? डिजिलॉकर app क्या है।
स्पैम के प्रकार
- थोक सन्देश (Bulk Messages)
थोक मैसेज यानि bulk message ये स्पैम का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला तरीका है। रोजाना लाखो करोड़ो लोगो को बल्क में मैसेज भेजे जाते है इन प्रकार के मैसेजेस में ज्यादातर विज्ञापन होता है या प्रोडक्ट्स की बिक्री को बढ़ाना उनका मकसद हो सकता है। मैसेज में आपको लॉटरी जीतने जैसे भी झांसे दिए जा सकते है।
- ईमेल स्पैम (E-mail Spam)
वैसे तो ईमेल पर स्पैम आना बहुत आम बात है। लेकिन अब ईमेल में एक anti spam program लगा रखा है जो स्पैम ईमेल को पहचान कर उस ईमेल को स्पैम फोल्डर में डालदेते है। परन्तु कई बार स्पैमर्स ईमेल को ऐसा प्रोफेशनल स्वरुप दे देते है की एंटी स्पैमर प्रोग्राम भी उस ईमेल को पहचान नहीं पाता और मेल को आपके इनबॉक्स में दिखा देता है। ज्यादातर स्पैमर्स स्पैम ईमेल ऐसी कंपनियों को नाम से भेजते है जिनसे सभी लोग भली-भाँति परिचित होते है और आप नासमझी में उनकी लिंक पर क्लिक कर दे।
- सोशल मीडिया स्पैम (Social Media Spam)
सोशल मीडिया पर भी स्पैमर्स की कमी नहीं है। सोशल मीडिया पर फेसबुक इंस्टाग्राम ट्विटर जैसी साइट्स पर कई पोस्ट पर कमैंट्स में आपको स्पैमिंग लिंक्स पड़ी मिलेगी यदि आप गलती से उन लिंक्स पर क्लिक कर देते है तो आपके डिवाइस की जानकारी लीक हो सकती है। किसी मैसेज या पोस्ट के माध्यम से आपको जल्दी भी बताये जिसके लिए स्पैमर्स आपके कुछ डाक्यूमेंट्स और कुछ भी कर सकते है आज कल स्पैमर्स की संख्या इतनी बाद गयी है की स्पैमर्स को रोकना थोड़ा मुश्किल हो गया है। आपको ads ऑफर्स दिखाए जाते है जहा प्रोडक्ट्स की होती है और फिर आपको खरीदने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करने और कार्ड डिटेल्स भी मांगी जाती है।
- कॉल स्पैम (Call Spam)
आपको स्पैमर कुछ ऑफर्स या प्राइज मनी जीतने जैसी बातो से, कभी क्रेडिट कार्ड की डेट एक्सपायरी बता कर आपको फसता है और फिर आपकी बैंक डिटेल्स या क्रेडिट कार्ड डिटेल्स आपसे मांगता है। आपने कभी तो सुना ही होगा की हमारे बैंक के नाम से कोई फर्जी कॉल आया और हमारी जानकारी पूछी गयी और जानकारी बताते ही बैंक अकाउंट में जितना पैसा था सब गायब हो गया।
- पेमेंट सर्विस स्पैम (Payment Service Spam)
आज कल paypal में काफी स्पैम किये जा रहे है paypal जैसे दिखने वाली फेक साइट्स बना कर आपसे आपको अकाउंट डिटेल्स कार्ड डिटेल्स पूछी जाती है यदि आप ऐसा कर देते है तो आपको काफी भरी आर्थिक नुकसान भरना पड़ सकता है। कई बार स्पैमर्स आपसे संपर्क करके QR Code को स्कैन करने के लिए कहते है ऐसा करते ही आपका अकाउंट खाली हो सकता है।
- Fake Review
यह स्पैम अक्सर ब्लॉग या सोशल मीडिया पर देखने को मिलता है। जिनका उपयोग खासतौर पर रिव्यु को बढ़ाने के लिए किया जाता है। e-commerce वेबसाइट पर भी फेक एकाउंट्स से प्रोडक्ट्स के रिव्यु गिराने या बढ़ाने स्पैम किया जाता है।
स्पैम को कैसे पहचाने
- यदि आपको कोई ऐसा लिंक मिले जिसमे अंक हो और वो दिखने में थोड़ा अजीब हो तो ऐसे लिंक लिंक सावधान रहे।
- किसी मैसेज के अंत में लिखा हो it is not spam तो यह भी स्पैम मैसेज हो सकता है ये स्पैमर्स का नया तरीका है आपको भ्रमीत करने का।
- किसी मैसेज में अगर spelling और grammer मिस्टेक हो तो उससे रहे क्योंकि कभी कभी स्पैमर्स को व्याकरण का अधिक ज्ञान नहीं होता।
- आपके पास कोई ऐसी कॉल या मैसेज आता है जो चमत्कारी दावे करता है तो उनसे भी सतर्क रहे।
- कभी कोई ऐसी कॉल आये जो आपको गाडी या सोना जीतने जैसे लुभाने ऑफर्स दे तो इनसे भी सतर्क रहना चाहिए वर्ना थोड़ा लालच भी हमे संकट में डाल सकता है।
- कभी कोई ऐसा कॉलया मैसेज आता है जो आपको कार्य को जल्दी करने के लिए कहता है तो ऐसे लोहो से हमेशा सतर्क रहे।
- truecaller में वैसे तो स्पैम मैसेज का या कॉल का पता चल जाता है लेकिन कभी कभी प्रोफेशनल तरीके से स्पैमिंग की जाती है तो truecaller भी पता नहीं लगा पता।
- अगर आपको लगता है की कोई मैसेज या कॉल फ्रॉड है तो आप उस नंबर को स्पैम में डाल सकते हो।
- truecaller में स्पैम कॉल आते ही पता चल जाता है तो आप उस नंबर की रिपोर्ट करके ब्लॉक कर दे।
इसपर भी गौर करें :- मिलियन, बिलियन, ट्रिलियन क्या होता है
स्पैम से कैसे बचे
- मैसेज या मेल पर आने वाली शॉपिंग साइट्स से शॉपिंग न करे।
- कोई आपकी बैंक डिटेल्स मांगे तो उसको गलती से भी अपनी बक डिटेल्स शेयर न करे।
- फेक मेल का ईमेल एड्रेस किसी बड़ी कंपनी से मिलता जुलता ही होता है।
- मेल या मैसेज पर आने बैंक की लिंक्स पर कभी भी अपनी जानकारी न भरे।
- अजीब दिखने वाले मेल या अटैचमेंट को न खोले।
- अनजान व्यक्ति के साथ अपनी जानकारी साझा ना करे।
- किसी भी साइट पर अपनी कार्ड डिटेल्स या जानकारी भरने से पहले साइट की अच्छे से जांच कर ले।
- अपनी बिज़नेस ईमेल का इस्तेमाल किसी अन्य वेबसाइट पर ना करे।
- किसी स्पैम मैसेज का उत्तर न दे।
- स्पैम mails की रिपोर्ट करके उनको डिलीट कर दे।
Spam messages से सम्बंधित प्रश्न व उनके उत्तर
youtuber द्वारा एक ही वीडियो को बार-बार शेयर करना या टाइटल में कुछ और कंटेंट में कुछ और दिखाना यूट्यूब स्पैम है।
जब भी आपके मोबाइल पर अनचाही कॉल आती है उसको स्पैम कॉल कहते है।
स्पैम का दूसरा नाम junk mail है।
कही भी स्पैम करने को spamming कहते है।
Spam का विस्तार रूप में Unsolicited Email or Irrelevant Messages sent on the Internet कहा जाता है। जिसका मतलब होता है इंटरनेट पर भेजे जाने वाले अप्रसंसिग और अनचाहे सन्देश