Shri Sai Shirdi Darshan Ticket Booking, Free/Paid Book Online @online.sai.org.in

Shri Sai Shirdi Darshan Ticket Booking:- साईं बाबा के भक्त देश ही नहीं विदेशों में भी फैले हुए हैं है और शिरडी में दर्शन के लिए शिरडी जाते हैं, शिर्डी साईं बाबा मंदिर को श्री साई सिरडी संस्थान ट्रस्ट के द्वारा संचालित किया जाता है। भक्तों की सुविधा के लिए इस ट्रस्ट के द्वारा एक पोर्टल को भी लॉन्च किया गया है जिसके माध्यम से भक्तजन श्री साई सिरडी दर्शन के लिए बुकिंग को ऑनलाइन माध्यम से कर सकेंगे और सभी भक्तजन श्री साई सिरडी के दर्शन बिना किसी परेशानी के कर सके तो आइये जानते है श्री साईं सिरडी जी के दर्शन करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग कैसे करें? पोर्टल लांच क्यों किया गया, न्यू आईडी कैसे बनाए? आईडी लॉगिन कैसे करें ?

Mahada Lottery 2023 Mumbai

Shri Sai Shirdi Darshan Ticket Booking
Shri Sai Shirdi Darshan Ticket Booking

इन सबके बारे में आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से श्री साईं सिरडी दर्शन (Shri Sai Shirdi Darshan Ticket Booking) के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी देने जा रहे है अगर आप भी इस आर्टिकल के बारे में जानने के इच्छुक है तो आप हमारे साथ आर्टिकल के अंत तक जरूर बने रहे आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी जरूर पसंद आयेगी साथ ही साथ यह जानकारी आपके लिए लाभप्रद भी साबित होगी।

यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं

श्री साई सिरडी संस्थान ट्रस्ट – Shirdi Darshan Ticket Booking

श्री साईं सिरडी संस्थान जो की महाराष्ट्र में स्थित है यहाँ दुनियाभर से लोग दर्शन करने के लिए आते हैं। लाखो की भीड़ दर्शान करने के लिए उमड़ती है सभी देवी देवताओ का वास मदिर में होता है प्रत्येक व्यक्ति भगवान की आस्था पर विश्वास रखता है लोग समय समय में धार्मिक स्थल पर जाना अत्यधिक पसंद करते है। श्री साई सिरडी मंदिर के दर्शन करने के लिए आप घर बैठे वेबसाइट के माध्यम से भी अपने परिवार की बुकिंग कर सकते है। टोकन के माध्यम से भी आप बुकिंग कर सकते है।

जैसे की आप जानते ही हैं देश भर में कोरोना तीव्र गति से बढ़ रहा है समय के ढलने के पश्चात सरकार की लाख प्रयासों के बाद कोरोना में काफी सुधार आया है अब धीरे धीरे सारे कपाट खुल गए है श्री साईं सिरडी मंदिर दर्शन करने के लिए ओपन हो गया। जो भी भक्तजन मंदिर के दर्शन करना चाहते है वे सभी ऑनलाइन बुकिंग कराकर भी साई जी के दरसन दर्शन कर सकते है जिससे भतक्तजनो को परेशानी न हो कोरोनाकाल को ध्यान में रखकर कुछ नियम भी निकाले गए भक्तजनो को कुछ नियमो का ध्यान भी आवश्यक रूप से रखना पड़ेगा।

Shirdi Darshan Ticket Booking पोर्टल को लांच करने का उदेश्य

पुराने समय से चली आ रही प्रथा भगवान की भक्ति पर प्रत्येक व्यक्ति विश्वास करता है प्रत्येक व्यक्ति भगवान की भक्ति साधना में विलीन रहता है हर व्यक्ति चाहते है वह समय समय पर मंदिरो के दर्शन करे केन्द्र सरकार ने जनता की सुविधा के लिए पोर्टल लांच किया पोर्टल को लांच करने का मुख्य उदेश्य भक्तों को दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराना है जिसे जनता ऑनलाइन बुकिंग करके श्री साईं सिरडी दर्शन आसानी से कर सके एक दिन में 6000 भक्तो को दर्शन करने की अनुमति दी जाती है।

Shri Sai Shirdi Darshan 2023

अब हम आपको एक सरणी उपलब्ध करा रहे हैं जिसके माध्यम से हम आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे है यह टेबल हमने आपको आपकी सुविधा के लिए दिया है जिसे पढ़कर आप इसके बारे में संक्षिप्त रूप में जान सकेंगे –

आर्टिकल का नाम श्री साई दर्शन टिकट बुकिंग ऑनलाइन
पोर्टल लांच केंद्र सरकार के द्वारा
उदेश्य ऑनलाइन बुकिंग
सत्र 2023
लाभ के इच्छुक सभी भक्तजन
बुकिंग माध्यम ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट online.sai.org.in

वेबसाइट पर न्यू आईडी कैसे बनाये

भक्तजन श्री साई सिरडी दर्शन के लिए इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपनी आईडी सकेंगे इसके लिए आपको नीचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करना होगा –

  • नयी आईडी बनाने के लिए सबसे पहले आपको इनकी ऑफिसियल वेबसाइट में जाना होगा।
  • वेबसाइट पर आपके होम पेज पर रजिस्टर का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको उस ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
  • क्लिक करते ही अब आपकी स्क्रीन पर नया फार्म ओपन हो जायेगा जिसमे आपको कुछ पूछी गयी जानकारी जैसे फस्ट नेम लास्ट नेम डेट ऑफ़ बर्थ जेंडर आदि की जानकारी को सही-सही दर्ज कर लेना है।
  • अब आपको सभी जानकारी दर्ज करने के बाद चैक बॉक्स पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके स्क्रीन पर कंटीन्यू का ऑप्शन आयेगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
  • अब आपके रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर एक एक ओटीपी आयेगा आपको इस ओटीपी को सही से दर्ज कर लेना है।
  • अब आपको लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से अपनी न्यू आईडी बना सकते है।

पोर्टल पर आईडी लॉगिन कैसे करें

वेबसाइट के माध्यम से आईडी लॉगिन कैसे करें इसकी प्रक्रिया को नीचे स्टेप -बाई स्टेप दिया गया है आइये जानते है-

  • आईडी लॉगिन करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल साइट में जाना होगा।
  • अब आपके होम पेज पर आपको लॉगिन का ऑप्शन दिखाई आयेगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको रस्जिस्टर ईमेल या रजिस्टर मोबाइल नम्बर को यहाँ दर्ज करना होगा।
  • अब ओटीपी आएगा इसे दर्ज करें इसके बाद कैप्चा कोड को सही सही दर्ज करके आपको लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार से आपकी आईडी पोर्टल पर लॉगिन हो जायेगी।

How to Book Sri Sai Sirdi Darshan Free Ticket Tree Ticket Online

अगर आप श्री साईं सिरडी दर्शन टिकट ऑनलाइन बुकिंग कराना चाहते है तो आप ऑनलाइन बुकिंग कैसे करा सकते है आइये जानते है।

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल साइट में जाना होगा।
  • अब आपको अपनी आईडी लॉगिन करनी होगी।
  • अब आपके होम पेज दर्शन का ऑप्शन आयेगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको तारीख और समय पर सलेक्ट होगा जिस तारीख में आपको जाना हो जो भी तारीख ग्रीन बॉक्स के अंदर होगी वो तारीख बुकिंग के लिए अवेलेबल होंगी।booking sai baba sirdi
  • अब आप ओके पर क्लिक करें आपकी स्क्रीन पर टोटल अमाउंट ओपन हो जायेगा।
  • आपकी स्क्रीन पर पूरी जानकारी ओपन हो जायेगी आपको प्रोसीड तो पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपसे पूछा जायेगा क्या आप संस्थान प्रसादालय में प्रसाद भोजन प्राप्त करना चाहते हैं अगर आप इच्छुक है तो हाँ के ऑप्शन पर क्लिक करें अगर नहीं तो आप नहीं के ऑप्शन पर क्लिक करके सब्मिट पर क्लिक करें।
  • अब आप पेमेंट करने के लिए अपने अनुसार गेटवे सेल्क्ट करें मेक पेमेंट पर क्लिक करने पर आप डेबिट कार्ड, यूपीआई इंटरनेटबैंकिंग के माध्यम से आप आप पेमेंट कर सकते है।
  • आपके रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर बुकिंग का मेसेज आ जायेगा।
  • आपकी श्री साई सिरडी दर्शन फ्री टिकट पेड़ टिकट ऑनलाइन बुकिंग करने की प्रक्रिया पूरी होती है।

इस प्रकार आप वेबसाइट के माध्यम से आप श्री साई सिरडी दर्शन के लिए बुकिंग कर सकते है।

श्री साई बाबा सिरडी एप्लीकेशन कैसे इनस्टॉल करें

  • श्री साईबाबा सिरडी एप्लीकेशन इनस्टॉल करने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर में जाना होगा।
  • अब आपको सर्च बार में श्री साईं बाबा सिरडी लिखकर सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर नया एप्लीकेशन पेज ओपन हो जायेगा।
  • अब आपको इनस्टॉल का ऑप्शन आयेगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • आपकी श्री साईं बाबा सिरडी एप्लीकेशन इनस्टॉल हो जायेगी। shree saai baba sirdi mobile app

इस प्रकार आप वेबसाइट किए माध्यम से श्री साईं बाबा सिरडी एप्लीकेशन इंस्टॉल कर सकते है।

नोट आप एप्लीकेशन के माध्यम से रजिस्टर होने के पश्चात आप अनेक प्रकार की सुविधाओं का लाभ ऑनलाइन कर सकते है।

महत्वपूर्ण जानकारी

अब हम आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे है इन महत्वपूर्ण बातो का आपको ध्यान रखना होगा।

  • दर्शन के लिए आपको ओरिजनल आईडी प्रूफ आपको लाने होंगे जो आपने यहाँ मेंशन किये है।
  • वेक्सिनेशन सर्टिफिकेट की अनिवार्य नहीं है।
  • दर्शन करते समय बुकिंग के प्रिंट की फोटोकॉपी साथ में लेकर जाये।

Shirdi Darshan Ticket Booking सम्बंधित प्रश्न उत्तर

श्री साईं सिरडी दर्शन क्या है ?

श्री साईं सिरडी दर्शन मंदिर है जो की महाराष्ट्र में है।

कौन कौन श्री साई शिरडी जी के दर्शन कर सकते है ?

सभी भक्तजन श्री साई शिरडी जी के दर्शन कर सकते है।

मंदिर के दर्शन के लिए बुकिंग कैसे कर सकते है ?

वेबसाइट के माध्यम से दर्शन के लिए बुकिंग कर सकते है।

क्या श्री साई बाबा सिरडी का एप्लीकेशन भी है ?

जी हाँ श्री साई बाबा सिरडी का एप्लीकेशन है।

रजिस्टर होने के बाद एप्लीकेशन के माध्यम से कौन कौन सी सुविधाएँ ले सकते है ?

रजिस्टर होने के बाद एप्लीकेशन के माध्यम से आप मेंबरशिप डोनेशन आदि सुविधाए ले सकते है।

SHRI SAIBABA SANSTHAN TRUST, SHIRDI का हेल्पलाइन नम्बर क्या है ?

SHRI SAIBABA SANSTHAN TRUST, SHIRDI का हेल्पलाइन नम्बर 7588375204 ,7588371245 ,7588372254 7588373189, 7588374469 है।

वेबसाइट के माध्यम से फीडबैक कैसे दर्ज करें

  • वेबसाइट के माध्यम से फीडबैक दर्ज करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल साइट में जाना होगा।
  • आपके होम पेज पर फीडबैक का ऑप्शन आयेगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके स्क्रीन पर नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमे आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • अंत में आपकी स्क्रीन पर सब्मिट का ऑप्शन आयेगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है। feedback keise de shree saibaba sansthaan trust

आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको काफी पसंद आयी होगी अगर आप इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप हमे कमेंट सेक्शन में जरूर बताये जिससे हम आपको जानकारी दे सके।

हेल्पलाइन नम्बर

अगर आप इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते है या आपके डाउट्स है तो आप हेल्पलाइन नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है या आप ईमेल भी कर सकते है हेल्पलाइन नम्बर 7588375204 ,7588371245 ,7588372254 7588373189, 7588374469 ईमेल आईडी [email protected] है जिससे आपके डाउट्स क्लियर हो सके। helpline number shree saibaba sansthaan trust sirdihelpline number shree saibaba sansthaan trust sirdi

Leave a Comment

Join Telegram