SBI to recruit 1673 Probationary Officers (PO): Eligibility and other details

SBI PO Recruitment 2022:- बैंकिंग की तैयारी कर रहे युवाओं की लिए एसबीआई खुशखबरी लेकर आया है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के 1673 पदों पर अधिसूचना (Notification) जारी किया है। जिसकी सूचना इनकी आधिकारिक वेबसाइट पर देखने को मिलती है। जो भी उम्मीदवार ग्रेजुएट हो चुके हैं और बैंक पीओ बनना चाहते हैं उनके लिए यह एक सुनहरा मौका है। प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के लिए आवेदन प्रक्रिया दिनांक 22 सितम्बर 2022 से शुरू हो चुकी है। जिसकी अंतिम तिथि 12 अक्टूबर 2022 है। जो भी अभ्यर्थी इसमें आवेदन करना चाहता है वो SBI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

SSC CPO Recruitment 2022

SBI to recruit 1673 Probationary Officers (PO): Eligibility and other details
SBI PO Recruitment 2022

आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस भर्ती प्रक्रिया के बारे में पूर्ण जानकारी देंगे तथा साथ ही आपको आवेदन प्रक्रिया, आयुसीमा, आवेदन शुल्क, ऑफिसियल नोटिफिकेशन आदि के बारे में विस्तार से बताएँगे। सबसे आवश्यक आपके लिए ये है कि आप यहाँ पर दिए गए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को भी ध्यान पूर्वक पढ़ लें उसके बाद ही इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करें जिससे किसी भी प्रकार की गलती न हो।

Article Contents

एसबीआई पीओ भर्ती (SBI PO Recruitment 2022)

भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एसबीआई PO के 1673 पद लेकर आया है। जिसमें केटेगरी वाइज रिक्तियों को भरा जाना है और इसमें नियमित रिक्तियां से 1600 पद73 पद बैकलॉग से भरे जाने हैं। सरकारी बैंक में जॉब करने का सपना हर किसी युवा का होता है लेकिन वही अभ्यर्थी सफल हो पाता है जिसने लगन और मेहनत से इसकी तैयारी की हो। वे सभी लोग जो बैंक के नोटिफिकेशन का इन्तजार कर रहे थे, वे आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर 2022 से पूर्व अपना आवेदन निर्धारित समय पर कर लें।

SBI to recruit 1673 Probationary Officers (PO): Eligibility and other details

SBI PO Recruitment 2022 Overview

आयोजक संस्था भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई)
पद का नाम प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO)
पदों की संख्या 1673
आवेदन शुरू 22 सितम्बर 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर 2022
एग्जाम का माध्यम ऑनलाइन (CBT)
ऑफिसियल नोटिफिकेशन डाउनलोड pdf
ऑफिसियल वेबसाइट sbi.co.in

एसबीआई पीओ भर्ती 2022: पदों की संख्या

श्रेणी जनरलअन्य पिछड़ा वर्गअनुसूचित जातिईडब्ल्यूएसअनुसूचित जनजातिकुल
नियमित6484322401601201600
बैकलॉग 0323001 173
कुल6484642701601311673

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

  • आवेदनकर्ता ने भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो। अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पड़ें।
  • आवेदनकर्ता अगर ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में हो तो वो भी इसके लिए आवेदन कर सकता है।

आयु सीमा (Age Limit)

  • न्यूनतम आयु – 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु – 30 वर्ष
  • आयु की गणना 01/04/2022 के अनुसार की जाएगी।

आवेदन शुल्क (Application Fee)

  • सामान्य और अन्य – 750
  • एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी – शून्य

एसबीआई (पीओ) भर्ती आवेदन प्रक्रिया (Apply Process)

जो भी उम्मीदवार एसबीआई पीओ भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं वो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-

SBI to recruit 1673 Probationary Officers (PO): Eligibility and other details
  • आपके सामने होमपेज खुलेगा आपको यहां पर JOIN SBI वाले टैब पर क्लिक करके [email protected] पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको Apply Now पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपको नए पेज में एसबीआई द्वारा निकाली गई नई भर्तियों की लिस्ट जिसमे आपको सबसे ऊपर RECRUITMENT OF PROBATIONARY OFFICERS वाले सेक्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आप चाहे तो ऑफिसियल नोटिफिकेशन भी यहाँ पर से डाउनलोड कर सकते हैं, आगे बढ़ने के लिए आप APPLY ONLINE पर क्लिक करें।
एसबीआई पीओ भर्ती नोटिफिकेशन
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना है। यदि आप पहले से रजिस्टर्ड हैं तो आप अपना लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालकर सबमिट करें, अगर नहीं है तो Click here for New Registration पर क्लिक करें।
SBI to recruit 1673 Probationary Officers (PO): Eligibility and other details
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको सबसे पहले अपनी बेसिक डिटेल्स भरनी है, उसके बाद फोटो सिग्नेचर अपलोड करके, डॉक्यूमेंट अपलोड करने हैं और अंत में आपको पेमेंट करके फॉर्म सबमिट करना है।
SBI to recruit 1673 Probationary Officers (PO): Eligibility and other details
  • सबमिट करने के बाद आपको अपनी रसीद सेव करके रख लेना है, ये भविष्य में आपके का आएगी एग्जाम का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए।

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

एसबीआई पीओ भर्ती में चयन तीन चरणों में किया जाता है, प्रीलिम्स, मेन्स और साक्षात्कार व ग्रुप डिस्कशन। जो की निम्न है-

  • सबसे पहले ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा प्रारंभिक परीक्षा होती है, जिसमें 100 अंकों का वस्तुनिष्ठ पेपर होता है। इसमें चयनित छात्र मुख्य परीक्षा में बैठते हैं।
  • प्रथम परीक्षा में चयनित छात्र मुख्य परीक्षा में बैठते हैं, इसमें 200 अंकों की वस्तुनिष्ठ परीक्षा होती है और 50 अंक का डिस्क्रिप्टिव टेस्ट होता है।
  • लास्ट में इंटरव्यू होता है जिसमें सेकंड परीक्षा में चयनित उम्मीदवार को बुलाया जाता है। उसके बाद फाइनल मेरिट तैयार होती है, जिसमें फर्स्ट पेपर के अंक नहीं जोड़े जाते हैं।

एसबीआई (पीओ) भर्ती 2022 महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

एसबीआई (पीओ) नोटिफिकेशन 202221 सितंबर 2022
ऑनलाइन पंजीकरण शुरू होता है22 सितंबर 2022
एसबीआई (पीओ) ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि12 अक्टूबर 2022
शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि12 अक्टूबर 2022
परीक्षा पूर्व प्रशिक्षणनवंबर 2022/दिसंबर 2022
एसबीआई (पीओ) एडमिट कार्ड 2022 (प्रारंभिक)दिसंबर 2022 का पहला/दूसरा सप्ताह
एसबीआई (पीओ) 2022 परीक्षा तिथि- प्रारंभिक17/18व/19/20 दिसंबर 2022
एसबीआई (पीओ) 2022 परीक्षा तिथि – मेन्सजनवरी 2023 / फरवरी 2023
ग्रुप डिस्कसन और साक्षात्कारफरवरी / मार्च 2023
अंतिम परिणाम की घोषणामार्च 2023

SBI to recruit 1673 Probationary Officers FAQ’s

SBI (PO) में कितने पदों पर वेकेंसी निकली है ?

SBI (PO) में 1673 पदों पर वेकेंसी निकली है। जिसमें 1600 पद नियमित रिक्तियों से भरे जाने हैं और 73 पद बैकलॉग से भरे जाएंगे।

SBI (PO) के लिए उम्र सीमा कितनी है ?

SBI (PO) भर्ती में उम्र सीमा 21 से 30 वर्ष है, उम्र सीमा में आरक्षित वर्ग के अनुसार छूट वि दी गई है।

SBI (PO) के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

SBI (PO) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं, और हमने इस आर्टिकल में पूरी आवेदन प्रक्रिया बताई है।

SBI (PO) में आवेदन करने की फीस कितनी है ?

SBI (PO) में आवेदन करने की फीस वर्ग के अनुसार अलग-अलग है-
सामान्य और अन्य – 750/-
एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी – शून्य

SBI (PO) में आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि क्या है ?

SBI (PO) में आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर 2022 है, आवेदनकर्ता अंतिम तिथि से पूर्व अपना आवेदन पूरा कर लें।

Leave a Comment

Join Telegram