SBI E Mudra Loan Apply Online – Eligibility, Interest Rate, Schemes

SBI E Mudra Loan- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा प्रदान किया जा रहा है। यह लोन, मुद्रा लोन का एक हिस्सा है जो माइक्रो-यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी (MUDRA) के मार्गदर्शन में बैंकों द्वारा micro, small and medium enterprises (MSMEs) यानी छोटे और मध्यम व्यवसायों  को दिए जाते हैं।

एसबीआई ई-मुद्रा लोन छोटे और मध्यम वर्ग के व्यापारियों के लिए है जो कम दर पर ब्याज लोन लेकर अपना व्यापार बढ़ा सकतें हैं। यह लोन आसान भुगतान विकल्पों ,आकर्षक ब्याज दरों और कम प्रोसेसिंग फीस के साथ दिया जाता है। अगर आपको जानना है की कैसे इस लोन के लिए आवेदन करे , इसकी क्या पात्रता है , क्या ब्याज दर है या क्या योजनाएं है तो इस लेख को अंत तक पढ़े।

SBI E Mudra Loan Apply Online – Eligibility, Interest Rate, Schemes
SBI E Mudra Loan Apply Online – Eligibility, Interest Rate, Schemes

SBI Fixed Deposit New Interest Rate: एसबीआई ने बढ़ाई FD की ब्याज़ दरें,

योजना एसबीआई ई-मुद्रा लोन
ब्याज दर 9.75 %
लोन की राशि ₹ 10 लाख तक
प्रोसेसिंग फीस शिशु और किशोर लोन के लिए शून्यतरुण लोन के लिए: लोन राशि का 0.50% + टैक्स
योग्यता मौजूदा और नई इकाइयाँ
मार्जिन ₹ 50,000 तक शून्य और ₹ 50,001 से ₹ 10 लाख तक 10% है
प्री–पेमेंट चार्जेसगतिविधि/ आय सृजन के आधार पर 3 से 5 वर्ष (6 महीने तक की मोहलत)
आधिकारिक वेबसाइट emudra.sbi.co.in

Article Contents

एसबीआई मुद्रा लोन के प्रकार

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के एसबीआई मुद्रा लोन को तीन प्रकार में बांटा गया है, जिनके अपने प्रत्येक प्रकार में लोन राशि के आलावा अपने स्वयं के मानदंड और दिशा- निर्देश हैं। यह तीन प्रकार हैं – शिशु लोन, तरुण लोन और किशोर लोन

  • शिशु लोन – इस लोन से फाईनेंस माइक्रो इकाइयों और छोटे व्यवसाय के मालिकों को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए मदद मिलेगी। इस लोन के तहत 50,000 रुपये तक का लोन लिया जा सकता है, और इसमें किसी भी तरह की प्रोसेसिंग फी नहीं है। शिशु एसबीआई मुद्रा लोन के लिए आवेदकों को अपनी व्यावसायिक योजना आवेदन करते समय प्रदान करनी होती है।
  • किशोर लोन – स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के एसबीआई किशोर एसबीआई मुद्रा लोन उन छोटे व्यवसायो के लिए है जो अपना व्यवसाय तो शुरू कर चुके है पर उनको व्यवसाय विकसित करने के लिए पैसो की आवश्यकता है। 50000 रुपये से लेकर 5 लाख तक का लोन स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया प्रदान करता है। किशोर मुद्रा लोन के लिए फाईनेंस राशि का 0.50% प्रोसेसिंग फी है।
  • तरुण लोन – स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के एसबीआई तरुण मुद्रा लोन में 50000 से 5 लाख तक का लोन प्राप्त किया जा सकता है। एसबीआई तरुण लोन उन व्यवसायों को दिया जाता है जिन्हे अपने व्यवसाय को विकसित और या स्थापित करना होता है, और उनको इसके लिए बड़ी धन राशि की जरूरत होती ही। लोन राशि का 0.50 % प्रोसेसिंग फी है जो किशोर लोन के बराबर है।

एसबीआई ई -मुद्रा लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड जो मोबाइल नंबर और खाते से लिंक हो
  • जाति का विवरण (अनु. जाति, अनु. जनजाति, ओबीसी, जनरल, अल्पसंख्यक )
  • बचत या चालू खाता
  • gst या उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन
  • व्यावसाय प्रमाणपत्र (नाम, प्रारम्भ की तिथि और पता)
  • व्यावसाय रजिस्ट्रेशन प्रमाण (Optional)

एसबीआई ई-मुद्रा लोन के लिए पात्रता

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक के लिए एसबीआई में 6 माह पुराण बचत या चालू खाता होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक का मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए।
  • आवेदक एक [Micro or Small] लघु एवं सूक्ष्म व्यापारी होना चाहिए।
  • अधिकतम भुगतान अवधि 5 वर्ष तक है
  • घर बैठे अप्लाई करने से लोन मिलेगा।

एसबीआई मुद्रा लोन के लाभ

  • ओवरड्राफ्ट सुविधा (overdraft facility) – एसबीआई मुद्रा लोन में ओवरड्राफ्ट सुविधा भी प्रदान की गई है। ये एक ऐसा कार्ड है जो नगद क्रेडिट सेवाएं प्रदान करने के साथ -साथ डेबिट कार्ड के रूप में भी कार्य करता है। मुद्रा कार्ड का इस्तमाल एटीएम से नगदी निकालने के लिए या मर्चेंट point of sale (pos ) पर खरीदारी करने के लिए किया जाता है।
  • परचेजिंग इन्वेंटरी ( purchasing inventory )- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया एसबीआई मुद्रा लोन का इस्तमाल कंपनी के आधुनिकीकरण, उपकरणों की खरीद , विकास के आलावा अन्य चीजों के लिए भी किया जा सकता है। योजना के हिस्से के रूप में इसके अतिरिक्त अपनी फर्म को विकसित करने के लिए सामान प्राप्त करने का एक अलग ऑप्शन भी है।
  • प्रसंस्करण लागत (processing fees )- एसबीआई मुद्रा लोन के लिए कोई प्रसंस्करण शुल्क नहीं है। अगर आपके पास कोई collateral या कोई सुरक्षा नहीं है तो ये लोन collateral free भी है।
  • कम ब्याज़ दरे – मुद्रा लोन पर ब्याज दर आरबीआई मानकों द्वारा नियंत्रित होती है , इसलिए यह सामान्य व्यावसायिक लोन पर ब्याज दर से कम है

एसबीआई ई- मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एसबीआई ई -मुद्रा लोन के लिए आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पढ़े –

  • एसबीआई मुद्रा लोन के लिए आवेदक सबसे पहले एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट emudra.sbi.co.in पर जाए।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर PROCEED के बटन पर क्लिक करे। एसबीआई ई -मुद्रा होमपेज एसबीआई ई -मुद्रा लोन होम पेज
  • इसके बाद आपके सामने हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओँ में निर्देश आएंगे उनको पढ़े फिर ok के बटन पर क्लिक करके आगे बढ़े।
  • इसके बाद एक नया पेज खुल कर आएगा जैसे नीचे फोटो में दिखाया गया है। उसमे पूछी गई जानकारी जैसे मोबाइल नंबर , एसबीआई करंट / सेविंग्स अकाउंट नंबर , लोन अमाउंट भरे। एसबीआई ई-मुद्रा लोन डिटेल्स
  • अब जानकारी भरने के बाद proceed के बटन पर क्लिक करे।
  • अब ऑनलाइन आवेदन पत्र आवश्यक जानकारी के साथ भरे। आवश्यक डेटा चुनने के लिए आप dropdown menu का भी इस्तमाल कर सकतें हैं।
  • अब इसके बाद आपको आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
  • अब अंत में आपको ई – हस्ताक्षर करने होंगे और नियम और शर्तों को स्वीकार करना होगा। ई -साइन के लिए आपको आधार नंबर भी जमा करना होगा , आधार के उपयोग की सहमति के लिए।
  • अब अंत में , आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा। अब आपको OTP दर्ज करना होगा, अपना आवेदन समाप्त करने के लिए।
  • अब SUBMIT के बटन पर क्लिक करे।
  • इसी प्रकार आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हुई।

एसबीआई ई -मुद्रा लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन

अगर आपको एसबीआई ई-मुद्रा लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन करना है तो आपको अपने नजदीकी एसबीआई ब्रांच में जाना होगा। लोन और फाइनेंस से अधिकृत अधिकारी से एसबीआई ब्रांच में आपको मिलना होगा। इस अधिकारी को आपको अपने बिज़नेस प्रस्ताव की जानकारी और लोन की जरुरत के बारे में जानकारी देनी होगी, फिर यहाँ आपको एक फॉर्म भरना है और जरुरी दस्तावेज सबमिट करने होंगे। इसी प्रकार आप ऑफलाइन आवेदन कर सकेंगे।

ई -मुद्रा लोन ELIGIBILITY

ई-मुद्रा लोन प्राप्त करने के लिए आवेदनकर्ता की उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदनकर्ता का जमा खाता कम से कम 6 माह से सक्रिय होना चाहिए।

एसबीआई ई-मुद्रा लोन INTEREST RATE

एसबीआई ई -मुद्रा लोन इंटरेस्ट रेट – MCLR से जुड़ा जो की 8.40 % से 12.35 % के बीच है।

प्रक्रिया शुल्क (PROCESSING FEES )- शिशु और किशोर के लिए शुन्य और तरुण के लिए लोन का 0.5%.

पूर्व भुगतान शुल्क (PRE- PAYMENT CHARGES )- आय सृजन / गतिविधि के आधार पर 6 महीने तक की 3 -5 वर्ष।

SBI Life Saral Pension Scheme: सरल पेंशन प्लान से बनायें अपने रिटायरमेंट को बेहतर,

SBI E-MUDRA LOAN से जुड़े कुछ जरुरी प्रश्न / उत्तर

एसबीआई ई -मुद्रा लोन के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

emudra.sbi.co.in

एसबीआई इ-मुद्रा लोन कौन- कौन ले सकता है ?

एसबीआई इ-मुद्रा लोन वो व्यक्ति जिसकी उम्र 18 -60 वर्ष के बीच है और जिसका एसबीआई ब्रांच में खाता है, और जिसका अपना कोई व्यवसाय हो।

एसबीआई इ-मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत दी जाने वाली अधिकतम लोन राशि कितनी है ?

एसबीआई इ-मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत दी जाने वाली अधिकतम लोन राशि 10 लाख है।

SBI e Mudra लोन के लिए INTEREST RATE क्या है ?

SBI e Mudra लोन के लिए INTEREST RATE 9.5 %है। जो राशि के आधार पर नीचे -ऊपर हो सकती है।

HELPLINE NUMBER

एसबीआई ई -मुद्रा लोन से जुड़ी सभी जानकारी इस लेख में है इसके आलावा किसी भी सहायता या जानकारी के लिए SBI E-Mudra Loan National Toll Free Numbers का इस्तेमाल कर सकते है-

  • 1800 180 1111
  • 1800 11 0001

sbi e-mudra CUSTOMER CARE NUMBER- 1800 11 2211 / 1800 425 3800

Email – [email protected] / [email protected] .

Leave a Comment

Join Telegram