Save From Net : Facebook & YouTube Video Downloader

Save From Net:– आज के डिजिटल जमाने में जब भी हमे कोई गाना सुनना हो या किसी टॉपिक के बारे में वीडीयो देखना हो तो हम सबके दिमाग में एक ही नाम आता है YouTube। यूट्यूब दुनिया का एक लोकप्रिय वीडीयो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है। यूट्यूब पर आपको किसी के भी बारे में वीडीयो मिल जाएगी। लेकिन कई बार ऐसा होता है की कोई गाना या वीडीयो हमें बहुत ज्यादा पसंद आ जाता है लेकिन उस गाने/वीडीयो को डाउनलोड कैसे करें यह पता नहीं होता है। वैसे यूट्यूब एप वीडीयो के डीसक्रिप्शन में डाउनलोड ऑप्शन तो दिया रहता है लेकिन इस ऑप्शन का उसे करके आप सिर्फ यूट्यूब वीडीयोस को यूट्यूब एप में ही सेव रख सकते हैं इन डाउनलोड की गई वीडीयोस को आप अपने स्मार्टफोन की गैलरी में सेव नहीं कर सकते लेकिन हम एक तरीका बताएंगे जिससे आप अपनी मनपसंद यूट्यूब वीडीयोस को डाउनलोड कर फोन की मेमोरी में सेव कर पाएंगे।

यह भी जाने :- गाना डाउनलोड कैसे करे – Latest MP3 Song Download!

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
Save From Net : Facebook & YouTube Video Downloader
Save From Net _ Facebook & YouTube Video Downloader

यूट्यूब वीडीयोस को डाउनलोड कर फोन मेमोरी में सेव करना

यदि आप यूट्यूब वीडीयोस को डाउनलोड कर फोन मेमोरी में सेव करना चाहते हैं तो बताई गई प्रक्रिया के माध्यम से ऐसा कर पाएंगे।

  • सबसे पहले आपको इंटरनेट पर यूट्यूब वीडीयोस डाउनलोड करने का सबसे लोकप्रिय ऑप्शन है SaveF.net की वेबसाईट पर जाना है।
  • वेबसाईट पर आने के बाद आपको यूट्यूब जिस वीडीयो को डाउनलोड करना है उसके डीसक्रिप्शन में जाकर “Share” के लिंक पर टैप करें और वीडीयो का URL कॉपी करें।
  • इसके बाद SaveF.net वेबसाईट के होम पेज पर जाकर कॉपी किए गए यूआरएल को वेबसाईट के होम पेज पर दिखाई दे रहे बॉक्स में पेस्ट कर दें।
  • यूआरएल पेस्ट करने के बाद आपसे वीडीयो डाउनलोड करने की क्वालिटी के बारे में पूछा जाएगा। यदि आपका इंटरनेट स्पीड अच्छा है तो हम आपको redemanded करेंगे की वीडीयो की क्वालिटी 1080 ही रखें क्योंकि इसी फॉर्मैट को वीडीयो की सबसे अच्छी क्वालिटी माना जाता है।
  • इसके बाद “डाउनलोड” के बटन पर क्लिक कर दें बस क्लिक करते है आपकी मनपसंदीदा यूट्यूब वीडीयो कुछ ही सेकंड में डाउनलोड हो जाएगी।

आप SaveF.net की एंड्रॉयड App का इस्तेमाल करके भी वीडीयोसको डाउनलोड कर सकते हैं। App को आप SaveF.net की वेबसाईट और गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

यूट्यूब वीडीयोस डाउनलोड करने के लिए अन्य वेबसाईटों की लिस्ट –

Facebook वीडीयोस को कैसे डाउनलोड करें :-

फेसबुक वीडीयोस को भी डाउनलोड किया जा सकता है जिसके लिए प्रक्रिया निम्नलिखित इस प्रकार से है –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • सबसे पहले आप SaveF.net की वेबसाईट पर जाएँ।
  • इसके बाद आप जिस फेसबुक वीडीयो को डाउनलोड करना चाहते हैं। उसके लिए पहले फेसबुक वाच के पेज पर जाइए
  • फेसबुक वाच पर अपने उस वीडीयो के बारे में सर्च कीजिए। वीडीयो को प्ले कीजिए।
  • वीडीयो प्ले होने के बाद आपको नीचे थ्री डॉटस पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपको “Copy link” का ऑप्शन दिखेगा। लिंक पर क्लिक करके वीडीयो के लिंक को कॉपी कीजिए।
  • इसके बाद SaveF.net की वेबसाईट पर आकर कॉपी हुए लिंक को होम पेज पर दिए गए बॉक्स में पेस्ट करें।
  • लिंक पेस्ट करने के बाद आपके सामने दो विकल्प दिखाई देंगे HD और SD आप अपनी आवश्यकता अनुसार वीडीयो क्वालिटी का चयन कर सकते हैं।
  • वीडीयो क्वालिटी का चयन करने के बाद “डाउनलोड” के लिंक पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करते ही आपकी वीडीयो डाउनलोड हो जाएगी।

इसी तरह से आप अन्य सोशल मीडिया Platforms जैसे “ट्विटर, इंस्टाग्राम ,TikTok ,Pinterest , Snapchat आदि की फोटो और वीडीयो डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़े :- Eehhaaa App Kya Hai

सोशल मीडिया Platforms की फोटो/वीडीयो डाउनलोड करने की अन्य Apps :-

ये हैं टॉप 10 सोशल मीडिया downloading एप्प्स :-

क्रम संख्या एप का नाम आईओएस डाउनलोड लिंक एंड्रॉयड डाउनलोड लिंक
1Friendly Social BrowserClick hereClick here
2Social DownloaderComing Soon Click here
3Universal DownloaderComing Soon Click here
4RegrannComing Soon Click here
5Repost for InstagramClick hereComing Soon
6FastsaveClick hereClick here
7Pure All Video DownloaderComing Soon Click here
8All DownloaderComing Soon Click here
9Redv.coClick hereClick here
10Save the VideoClick hereClick here

क्या है Snaptube App ?

snaptube एक सोशल मीडिया downloading एप है। जिसकी सहायता से आप यूट्यूब से लेकर अन्य सोशल मीडिया प्लाटफॉर्म्स की फोटो/वीडीयो डाउनलोड कर सकते हैं। snaptube एप को चाइना बेस्ड कंपनी Mobiuspace के द्वारा विकसित किया गया है। अभी सिर्फ यह एप एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म यूजर के लिए उपलब्ध है एप्पल यूजर के लिए इस एप को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। एक बात यह जरूर ध्यान रखें की यह एप आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगी क्योंकि snaptube गूगल एप पॉलिसी का उल्लंघन कर privacy को बढ़ावा देता है इसलिए यह एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है। वैसे हम किसी भी ऐसी एप का समर्थन नहीं करते हैं। एप को डाउनलोड आप अपने रिस्क पर कर सकते हैं। आपको बता दें की snaptube एप के अब तक 100 मिलियन से अधिक यूजर हो चुके हैं। हाँ एक बात और की एप सिर्फ एंड्रॉयड 6.0 से ऊपर के सभी ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करती है।

Snaptube की वेबसाईट :- www.snaptubeapp.com

एप के फीचर :-

  • इंस्टाग्राम फोटो/वीडीयो डाउनलोडर
  • फेसबुक फोटो /वीडीयो डाउनलोडर
  • टिकटोक फोटो/वीडीयो डाउनलोडर
  • ट्विटर फोटो/वीडीयो डाउनलोडर

एंड्रॉयड यूजर के लिए Snaptube एप डाउनलोड लिंक :- यहाँ क्लिक करें

स्नेपट्यूब एप के Alternative Download लिंक्स :-

स्नेपट्यूब Supported Sites की लिस्ट :-

स्नेपट्यूब 50 से भी ज्यादा वेबसाईटस को सपोर्ट करता है जिसमें से आप अपनी फेवरेट वेबसाईट की वीडीयो ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। कुछ वेबसाईटस की लिस्ट हमने यहाँ दी है –

  • Facebook
  • Instagram
  • Twitter
  • DailyMotion
  • 4shared
  • WhatsApp
  • Tiktok
  • Vimeo
  • MetaCafe
  • Vevo
  • Funnyordie
  • Animeq

स्नेपट्यूब ऐप को डाउनलोड और इंस्टाल कैसे करें :-

  • सबसे पहले Snaptube एप की आधिकारीक वेबसाईट snaptubeapp.com पर जाएँ
  • वेबसाईट के होम पेज आपको Get the Best Video & Music के तहत “Download “ का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें ।
  • लिंक करते ही आपका फोन आपको चेतावनी देगा। यदि आप क्रोम ब्राउजर का उपयोग करते हैं, तो यह आपको यह कहते हुए चेतावनी देगा कि आप “इस प्रकार की APK फ़ाइल…” को डाउनलोड करने का प्रयास कर रहे हैं। फाइल डाउनलोड करने के लिए बस “ओके” पर क्लिक करें और डाउनलोड करना जारी रखें।
  • जब एक बार APK फाइल डाउनलोड समाप्त हो जाए, तो एप इंस्टाल करने के लिए नोटिफिकेशन बार पर “Click_me_to_install Snaptube” फाइल पर क्लिक करें।
  • यदि “installation blocked” कहते हुए कोई एक नोटिफिकेशन दिखाई देता है, तो कृपया “सेटिंग में Security के अंदर “Unknown sources” पर क्लिक करें फिर इसके बाद “ओके” पर क्लिक करें। यह सब करने के बाद उपरोक्त इंस्टाल के स्टेप पर दुबारा जाएँ अब आपकी एप इंस्टाल हो जाएगी। इस तरह से आप अपने एंड्रॉयड स्मार्ट फोन पर snaptube एप को इंस्टाल कर पाएंगे।

आशा करते हैं हमारे इस आर्टिकल ने आपके यूट्यूब और सोशल मीडिया वीडीयो को डाउनलोड कैसे करें की समस्या का समाधान किया होगा। इस तरह अन्य मजेदार ट्रिक्स और जानकारियों के लिए जुड़े रहें हमारी वेबसाईट crpfindia.com से। यदि इसी तरह और अन्य जानकारियाँ चाहते हैं कृपया कमेन्ट बॉक्स में मैसेज करें हम द्वारा मैसेज किए गए टॉपिक पर जल्द से जल्द आर्टिकल को आपके सामने लाने कोशिश करेंगे। धन्यवाद

यह भी पढ़े :- Youtube Par Famous Kaise ho

Save From Net से सम्बंधित प्रश्न उत्तर

Snaptube की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

Snaptube की आधिकारिक वेबसाइट https://www.snaptubeapp.com है।

यूट्यूब से वीडियो सेव करने के लिए कौनसी वेबसाइट लोकप्रिय है ?

यूट्यूब से वीडियो सेव करने के लिए SaveF.net की वेबसाइट लोकप्रिय है।

Snaptube App क्या है ?

snaptube एक सोशल मीडिया downloading एप है। जिसकी सहायता से आप यूट्यूब से लेकर अन्य सोशल मीडिया प्लाटफॉर्म्स की फोटो/वीडीयो डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a Comment