आज हम आपको सौंफ मिश्री बादाम खाने से क्या फायदे होते है उससे जुड़ी जानकारी साझा करने जा रहे है। सौंफ मिश्री बादाम खाने के फायदे (Saunf Mishri Badam Khane Ke) कई अनगिनत फायदे है जो अक्सर लोगो को पता नहीं होते है। तो आइये जानते है की सौंफ मिश्री बादाम खाना हमारे शरीर के लिए कितना फायदेमंद है। सौंफ मिश्री बादाम में कई पोषक तत्व शामिल होते है जो कई समस्याओं को दूर करता है। इन तीनों को मिश्रण से आप घर पर ही पाउडर बना सकते हैं जिन्हें आप एकबार बनाकर रख लें और थोड़ी-थोड़ी मात्रा में लेते रहे।
ताँबे के बर्तन में पानी पीने के फायदे
सौंफ मिश्री बादाम खाने के फायदे
आँखों की रोशनी बढ़ाने के लिए सौंप, मिश्री, बादाम का सेवन करना काफी फायदेमंद माना गया है। नियमित रूप से इसका सेवन करने से आप अपने आँखों से चश्मा हटा सकते है। सौंप मिश्री बादाम खाने के अनेकों फायदे है। आँखों की रोशनी बढ़ाने के लिए आप इसका सेवन इस प्रकार से कर सकते है। सौंफ, मिश्री, बादाम तीनों का मिश्रण करके आप इसको पीसकर एक डिब्बे में रख सकते है। इसके बाद प्रतिदिन रोज सोने से पहले दूध के साथ इसके पाउडर का एक चमच्च दूध के साथ मिक्स करके सेवन कर सकते है। यह उपाय आपकी आँखों की रोशनी को बढ़ाने में काफी मददगार साबित होगा।
यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं
Saunf Mishri Badam Khane Ke Fayde
- सौंफ खाने के फायदे– सौंफ खाने के कई फायदे है गर्मियों में सौंफ शरीर को ठंडक देती है। नियमित रूप से इसके सेवन करने पर एसिडिटी की समस्या से छुटकारा प्राप्त किया जा सकता है। साथ ही भोजन अच्छी तरीके से डाइजेस्ट करने के लिए इसका सेवन करना काफी फायदेमंद है। पीरियड में होने वाले दर्द को भी सौंफ का सेवन करने से कम किया जा सकता है। सौंप में विटामिन c भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो शरीर के रोगप्रतिरोधक क्षमता का विकास करती है।
- बादाम के फायदे– बादाम खाने के भी कई सारे फायदे है इसके सेवन से भी आप कई समस्याओं को दूर कर सकते है। यदि आपको भूख नहीं लगती है तो आप नियमित रूप से बादाम का सेवन करने से अपनी भूख ना लगने की समस्या को दूर कर सकते है। भूख ना लगने की समस्या को दूर करने के लिए आपको बादाम का सेवन कुछ इस प्रकार से करना होगा।
- बादाम को आधे दिन पानी में भिगोकर रखे इसके बाद इसका छिलका निकालकर चासनी के साथ इसका मुरब्बा बना ले। इसके बाद नियमित रूप से इसका सेवन करें। इस तरह से आपकी भूख ना लगने की समस्या दूर हो जाएगी।
- आंखों के लिए लाभकारी– बादाम, सौंफ और मिश्री का मिश्रण एक साथ खाने से यह आँखों के लिए लाभकारी होता है। इसे आप रात को सोने से पहले दूध में मिलाकर ले सकते हैं।
- त्वचा के लिए फायदेमंद – इन तीनों के मिश्रण एक साथ लेने से शरीर से टॉक्सिक पदार्थ बाहर निकल जाते हैं। जिस से त्वचा मैं निखार आता है और त्वचा चमकदार बनती है।
- वेट लॉस में सहायक – जो लोग मोटापे से परेशान हैं उनके लिए यह बेहद ही कारगर है, इसे रोजाना कहने से फैट बर्न होता है। साथ ही वजन कम करने में यह बहुत हेल्प करता है।
माइग्रेन को कैसे दूर करें, आयुर्वेदिक इलाज
Saunf Mishri Badam Khane Ke Fayde FAQ’s
सौंफ मिश्री बादाम इन तीनों का मिश्रण आँखों के लिए, दिमाग के लिए बेहद ही फायदेमंद होता है, इनमें पाए जाने वाले ऐंटीऑक्सीडेंट्स हमारी आँखों के लिए काफी फायदेमंद होता है।
त्वचा के लिए फायदेमंद होता है, आंखों के लिए लाभकारी है, वेट लॉस में सहायक, पाचन सुधरता है, शरीर के टॉक्सिंस बाहर निकलता है आदि।
सौंफ की तासीर ठंडी होती है, इसी वजह से गर्मियों में इसका इस्तेमाल अधिक किया जाता है। इसमें पोटैशियम, आयरन, कैल्शियम, सोडियम पाए जाते हैं।
मिश्री ऊर्जा का एक अच्छा श्रोत माना जाता है, यदि आप सुष्ट सुस्त महसूस कर रहे हैं तो इसका सेवन क्र सकते है। यह हमारी याददास्त को बढाती और मानसिक तनाव को कम करती है।