सरल जीवन बीमा योजना :- दोस्तों जैसा की आप सब जानते हैं की आज के समय में हर व्यक्ति अपने व अपने परिवार की सुरक्षा के लिए बीमा पॉलिसी का लाभ प्राप्त कर अपने भविष्य को सुरक्षित करना चाहते हैं, परन्तु कई बार यह देखा जाता है, की पॉलिसी के बहुत से नियमों व शर्तों के कारण उन्हें उनकी आवश्यकतानुसार पॉलिसी प्राप्त नहीं हो पाती।
इसके लिए भारत सरकार की तरह ही आम नागरिकों को योजना के माध्यम से लाभान्वित करने के लिए भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) द्वारा सरल जीवन बीमा योजना की शुरुआत की गई है। जिसके माध्यम से देश के 18 से 65 वर्ष की आयु के नागरिक बीमा पॉलिसी खरीदने के लिए योजना में आवेदन कर सकेंगे।
Saral jeevan Bima Yojana के अंतर्गत आवेदकों के लिए अलग-अलग तरह के प्रीमियम शामिल किये गए हैं, जिसमे आवेदक अपनी आर्थिक स्थिति अनुसार जिस भी प्रीमियम को खरीदना चाहे वह योजना में आवेदन कर इसे खरीद सकेंगे।
यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं
इस योजना में आवेदक नागरिक ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से पॉलिसी खरीदने के लिए आवेदन कर सकेंगे, यदि आवेदक ऑनलइन माध्यम से पॉलिसी की खरीद करते हैं, तो उन्हें इसमें 20% तक छूट भी कंपनी द्वारा प्रदान की जाती है।
सरल जीवन बीमा योजना के अंतर्गत आवेदकों को पॉलिसी खरीद पर क्या-क्या लाभ प्राप्त हो सकेगा, इसमें आवेदन के लिए उन्हें किन दस्तावेजों व पात्रता की आवश्यकता होगी और वह किस प्रकार योजना में आवेदन कर सकेंगे इससे संबंधित सभी जानकारी आवेदक इस हमारे लेख के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे।
सरकार के द्वारा ऐसी बहुत सी योजनाए बनाई जाती है। जिसके चलते आम लोग भी सुरक्षा बीमा का लाभ उठा सकते है।
सरल जीवन बीमा योजना 2023
सरल बीमा योजना का आरम्भ बीमा कंपनी द्वारा 1 जनवरी 2021 को शुरू की गई है। जिसके अंतर्गत आवेदन करने वाले आवेदकों को उनके लिए गए प्रीमियम पर 5 लाख से 25 लाख रूपये तक का बीमा कवर प्रदान किया जाएगा, Saral jeevan Bima Yojana की मैच्योरिटी अवधि 4 से 40 वर्ष की रखी गई है।
योजना में आवेदन करने वाले आवेदकों को पॉलिसी खरीदने पर 45 दिन का वेटिंग पीरियड भी प्रदान किया जाएगा, जिसमे यदि पॉलिसी खरीदने के 45 दिन बाद आवेदक की मृत्यु होती है, तो योजना के अंतर्गत पॉलिसी का लाभ उनके परिवार में चयनित नॉमिनी को प्रदान किया जाएगा, परन्तु वेटिंग पीरियड के दौरान मृत्यु होने पर आवेदक को पॉलिसी को लाभ प्राप्त नहीं हो सकेगा।
Saral jeevan Bima Yojana : Details
योजना का नाम | सरल जीवन बीमा योजना |
आरम्भ की गई | भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) |
बीमा कवर | 5 से 25 लाख रूपये |
साल | 2023 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
योजना के लाभार्थी | देश के सभी नागरिक |
उद्देश्य | बीमा कवर का लाभ प्रदान करना |
आधिकारिक वेबसाइट | www.irdai.gov.in |
सरल जीवन बीमा योजना के नियम
जैसा की अक्सर देखा जाता है, की हर जब भी कोई व्यक्ति किसी भी बीमा खरीदने के लिए जाता है, तो एजेंट द्वारा नागरिकों को योजना में आवेदन के लिए बीमा कंपनी द्वारा बनाए गए बहुत से नियमों व शर्तों को मानने पर ही बीमा योजना का लाभ प्रदान करने की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है, जिसके कारण उन नियम व शर्तों को पूरा न कर पाने की वजह से आवेदक बीमा योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर पाते, ऐसे में आम नागरिकों को बीमा की सुविधा प्रदान करवाने व बेहद ही सरल नियम शर्तों में बीमा प्राप्त करने में सहयोग देने के लिए सरकार इन्हे सरल जीवन बीमा योजना का लाभ प्रदान करवाती है, जिससे वह अपने हिसाब से पॉलिसी खरीद कर योजना में आवेदन कर सकेंगे।
इस योजना के अंतर्गत आवेदकों को प्रदान की जाने वाली पॉलिसी को तीन भागों में बाँटा गया है, जैसे पहला नियमित प्रीमियम, दूसरा सीमित प्रीमियम जिसकी अवधि पूरे (5 से 10 वर्ष) की होगी और तीसरा सिंगल प्रीमियम। योजना में ली गई बीमा प्रीमियम पॉलिसी का लाभ आवेदकों को तभी प्राप्त हो सकेगा, जब उनके द्वारा मासिक, त्रेमासिक (तीन महीने), छमाही (छह महीने) और वार्षिक अपनी इसकी क़िस्त का भुगतान किया जाएगा। इसके लिए योजना में आवेदन करने के लिए आवेदकों की किसी तरह की (शैक्षणिक योग्यता, लिंग, व्यापार, निवास, आय की योग्यता निर्धारित नहीं की गई है, योजना में देश का कोई भी व्यक्ति जिनकी आयु योजना में निर्धारित 18 से 60 वर्ष के मध्य होगी वह आसानी से इसका लाभ ले सकेंगे।
सरल जीवन बीमा का उद्देश्य
सरल बीमा योजना को आरम्भ करने का मुख्य उद्देश्य योजना के माध्यम से देश के उन सभी परिवार को सरल व कम नियम शर्तों पर आधारित सुरक्षा बीमा प्रदान करने की सुविधा उपलब्ध करवाना है, जिनकी आर्थिक स्थिति इतनी बेहतर हीं होती या उनकी आय इतनी ज्यादा अच्छी नहीं होती जिससे वह अपने भविष्य के लिए किसी तरह की बचत कर सकें, ऐसे सभी परिवार सरल बीमा योजना में हर महीने प्रीमियम जमा करके इसकी अवधि पूरी होने पर लाभ प्राप्त कर सकेंगे, इसके साथ ही मैच्योरिटी अवधि से पूर्व आवेदक की मृत्यु होने पर उसके द्वारा जमा किया गया प्रीमियम का बीमा कवर उसके परिवार को प्रदान किया जाएगा, जिससे परिवार के मुखिया या कमाऊ व्यक्ति की दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के बाद उनके परिवार पर किसी तरह का आर्थिक संकट उत्पन्न ना हो और वह बीमा कवर द्वारा प्राप्त होने वाले लाभ से अपना जीवन बिना किसी समस्या के व्यतीत कर सकें।
Subscribe to our Newsletter
Sarkari Yojana, Sarkari update at one place
Saral jeevan Bima Yojana के दस्तावेज
योजना में आवेदन के लिए आवेदकों को किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, इसकी जानकारी वह यहाँ से प्राप्त कर सकेंगे।
1. आवेदक का आधार कार्ड | 4. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ |
2. निवास प्रमाण पत्र | 5. मोबाइल नंबर |
3. पहचान पत्र (वोटर आईडी, पैनकार्ड) |
सरल बीमा योजना के लाभ एवं विशेषताएँ
इस योजना में आवेदन करने वाले नागरिकों को पॉलिसी की खरीद पर प्राप्त होने वाले लाभ की जानकारी वह यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।
- सरल बीमा योजना के अंतर्गत आम नागरिकों को उनकी आर्थिक सुविधानुसार प्रीमियम कवर प्राप्त करने की सुविधा प्रदान की गई है।
- आवेदक नागरिक द्वारा चयनित प्रीमियम कवर पर उन्हें 5 से 25 लाख तक का बीमा कवर प्रदान किया जाएगा।
- इस योजना के अंतर्गत न्यूनतम 18 वर्ष या अधिकतम 65 वर्ष का कोई भी व्यक्ति कवर खरीद सकेंगे।
- Saral jeevan Bima Yojana की शुरुआत भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण द्वारा 1 जनवरी 2023 को की गई है।
- सरल बेमा योजना में आवेदन के लिए आवेदक घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से बिना बीमा कंपनी जाए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
- इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने पर आवेदकों द्वारा खरीदे गए बीमा पर उन्हें कंपनी द्वारा 20% की छूट भी प्रदान की जाएगी।
- Saral jeevan Bima Yojana के अंतर्गत अधिक मैच्योरिटी की अवधि 70 वर्ष रखी गई है।
- बीमा खरीदने पर आवेदकों को दुर्घटना में मृत्यु के लिए 45 दिन का वेटिंग पीरियड भी प्रदान किया जाएगा।
- सरल बीमा योजना के अंतर्गत आवेदक को 100% प्रतिफल (वापसी) खरीद मूल्य पर प्रदान की जाएगी।
- वेटिंग पीरियड (45 दिन) पूरा हो जाने के बाद यदि आवेदक की मृत्यु होती है, तो योजना के अंतर्गत मिलने वाला बीमा कवर का लाभ उनके नॉमिनी को प्रदान किया जाएगा।
- योजना के माध्यम से ऐसे परिवार जो बाहर से अलग-अलग व महँगी पॉलिसी खरीदने में असमर्थ होते हैं, उन्हें सरल बीमा योजना में उनकी आय अनुसार पॉलिसी का लाभ कंपनी द्वारा प्राप्त हो सकेगा।
- इस योजना में देश के सभी वर्ग, धर्म व समुदाय के नागरिक आवेदन कर सकेंगे, इसके लिए उनकी आयु को छोड़कर किसी तरह की शैक्षणिक योग्यता, या आय निर्धारित नहीं की गई है।
- योजना में मिलने वाले बीमा कवर से आवेदक की मृत्यु के पश्चात उनकी परिवार को संकट भरी स्थिति में बीमा कवर प्रदान कर राहत दी जा सकेगी।
बीमा योजना की पात्रता
सरल बीमा योजना में आवेदन करने के लिए आवकों को इसकी कुछ निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना आवश्यक होगा, जिसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- योजना में आवेदन करने वाले नागरिक भारतीय निवासी होने चाहिए।
- सरल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की आयु 18 से 65 वर्ष होनी आवश्यक है।
- आवेदक का बैंक में खाता होना आवश्यक है, जो उनके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
- योजना में आवेदन के लिए आवेदक के पास सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने चाहिए।
सरल बीमा योजना ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया
देश के जो भी नागरिक सरल बीमा योजना के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक दिए गए स्टेप्स को पढ़कर इसकी ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया की जानकारी यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।
- सबसे पहले आवेदक जिस भी इंश्योरेंस कंपनी से बीमा पॉलिसी का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें वहाँ जाना होगा।
- आवेदक इंश्योरेंस कंपनी में जाते समय अपने सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों को भी अवश्य लेकर जाएँ।
- यहाँ आपको अधिकारी से बीमा योजना का फॉर्म प्राप्त कर उसमें पूछी गई सभी जानकारी भरनी होगी।
- सारी जानकारी भर लेने के बाद माँगे गए सभी दस्तावेजों को अटैच कर देना होगा।
- अब अपने फॉर्म की पूरी तरह से जाँच करके यदि कोई जानकारी छूट जाती है या गलत हो जाती है, तो आप उसमे सुधार करके उसे सही से भर लें और अपने फॉर्म को इंश्योरेंस कंपनी में सबमिट कर दें।
- जिसके बाद आपकी योजना में ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपको बीमा पॉलिसी का लाभ मिल सकेगा।
सरल बीमा योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
बीमा पॉलिसी योजना में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वह इसमें आवेदन के प्रक्रिया जानकारी यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।
- आवेदक को सबसे पहले सरल जीवन बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा, जिसमे आपको बीमा योजना का सेक्शन दिखाई देगा।
- बीमा योजना के सेक्शन में आपको सरल बीमा योजना के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको Apply Now के विकल्प पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपके सामने योजना का आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे आपका नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि ध्यानपूर्वक भरनी होगी।
- इसके बाद आपको फॉर्म में माँगे गए सभी दस्तावेजों को अटैच कर देना होगा।
- अब आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा, जिसके बाद आपकी योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
सरल जीवन बीमा योजना से जुड़े प्रश्न/उत्तर
Saral Bima Yojana में ऑनलाइन आवेदन हेतु इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.irdai.gov.in है।
इस योजना का आरम्भ बीएम कंपनी द्वारा 1 जनवरी 2021 को देश के सभी नागरिकों को सरल व कम नियम शर्तों पर बीमा योजना का लाभ प्रदान करने के लिए किया गया है, जिसमे आवेदक अपनी आर्थिक स्थिति अनुसार प्रीमियम भुगतान के माध्यम से अपने भविष्य के लिए बचत कर प्रीमियम की अवधि पूरी होने पर लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
सरल बीमा योजना में आवेदक को न्यूनतम 1000 रूपये का भुगतान करना होगा।
इस योजना का लाभ भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) द्वारा नागरिकों को 01 जनवरी 2021 से नागरिकों को प्रदान करा शुरू किया गया था।
इस योजना में आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी आवश्यक है।
आवेदक नागरिक को बीमा प्रीमियम की अवधि पूरी होने पर आवेदक को 100% प्रतिफल खरीद मूल्य पर प्रदान किया जाएगा, इसके साथ ही योजना की अवधि पूरी होने से पहले दुर्घटना में मृत्यु होने पर बीमा कवर का लाभ उनके नॉमिनी को प्रदान किया जाएगा।
सरल बीमा योजना में देश के सभी वर्ग या आय वर्ग के नागरिक फिर चाहे वह कम आय अर्जित करने वाले कमजोर परिवार से ही क्यों न हो वह सभी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए इसमें आवेदन कर सकेंगे।
सरल जीवन बीमा योजना में आवेदन करने वाले आवेदकों को उनके द्वारा लिए गए बीमा कवर और उसमे किए गए प्रमियम भुगतान के आधार पर ही मैच्योरिटी अवधि पूरी होने या दुर्घटना में मृत्यु होने पर 5 लाख से 25 लाख रूपये तक का बीमा कवर प्राप्त हो सकेगा।
सरल जीवन बीमा योजना में आवेदन के पश्चात आवेदकों को 45 दिन का वेटिंग पीरियड प्रदान किया जाता है।
ऑनलाइन आवेदन के लिए आवेदक ऊपर दी गई प्रक्रिया को पढ़कर योजना में आवेदन कर सकते हैं।
हेल्पलाइन नंबर
सरल बीमा योजना से संबंधित किसी तरह की समस्या या जानकारी प्राप्त करने के लिए आवेदक इसके हेल्पलाइन नंबर: 91-40-20204000, 91 40-39328000 पर संपर्क करके या इसकी ईमेल आईडी : [email protected] पर मेल करके भी अपनी समस्या का हल प्राप्त कर सकेंगे।
सरल जीवन बीमा योजना से संबंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान करवा दी है और हमे उम्मीद है, की यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी होगी इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते हैं, हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे।