ऋषि सुनक कौन है, जीवन परिचय | Rishi Sunak Biography hindi Wife, Caste, Networth

प्रथम अश्वेत प्रधानमन्त्री के रूप में ब्रिटेन की कमान सँभालने वाले भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) वैश्विक राजनैतिक परिदृश्य में चर्चा का विषय बने हुए है। 200 वर्षो से भी अधिक समय तक भारत में उपनिवेश स्थापित करने वाली ब्रिटिश राजनैतिक शक्ति के प्रथम अश्वेत प्रधानमन्त्री के रूप में ऋषि सुनक का प्रधानमन्त्री बनना सभी भारतीयों के लिए महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटना है। ब्रिटेन की गुलामी का दंश झेलने वाले प्रवासी भारतीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले ऋषि सुनक का ब्रिटेन के प्रधानमन्त्री के पद पर पहुँचने का संघर्ष नस्लवाद, कूटनीति एवं आलोचनाओं के मार्ग से होकर ही गुजरा है। एक साधारण परिवार से आने वाले ऋषि सुनक का अपने संघर्ष के दम पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद पर पहुँचना एवं देश के सबसे पसंदीदा नेताओ में शुमार होना वास्तव में सभी भारतीयों के लिए गौरव का विषय है। आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको ब्रिटेन के प्रथम अश्वेत प्रधानमन्त्री ऋषि सुनक के जीवन से सम्बंधित (Rishi Sunak Biography hindi) सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओ के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले है। साथ ही यहाँ आप ऋषि सुनक के जीवन से जुड़े हुए अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

ऋषि सुनक का जीवन परिचय
ऋषि सुनक का जीवन परिचय

ऋषि सुनक का जीवन परिचय, Key Point

यहाँ आपको ऋषि सुनक का जीवन परिचय सम्बंधित महत्वपूर्ण बिन्दुओ (Rishi Sunak Biography Key Point) के बारे में जानकारी प्रदान की गयी है :-

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
नाम (Name)ऋषि सुनक (Rishi Sunak)
जन्म (Date Of Birth)12 मई 1980
जन्मस्थान (Birth Place)सॉउथैंप्टन, इंग्लैंड
माता का नाम (Mother name)उषा सुनक
पिता का नाम (Father name)यशवीर सुनक
पत्नी (Wife)अक्षता मूर्ति
शिक्षा (Education)एमबीए
पेशा (Profession)राजनेता, वित्तीय प्रबंधक एवं बिजनेसमैन
पार्टी (Political Party)कंजर्वेटिव पार्टी
ऋषि सुनक का धर्म हिंदू
जाति (Caste)ब्राह्मण
नागरिकता (Nationality)ब्रिटिश
ऋषि सुनक का जीवन परिचय

ऋषि सुनक का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन

ऋषि सुनक का जन्म 12 मई 1980 को ब्रिटेन के सॉउथैंप्टन शहर में हुआ था। इनके पिता का नाम यशवीर सुनक एवं माता उषा सुनक है। हालाँकि यह जानना रोचक है की ऋषि सुनक की पारिवारिक जड़ें पंजाब राज्य में स्थिति है। पंजाब के ब्राह्मण, हिन्दू परिवार से ताल्लुक रखने वाले ऋषि सुनक के दादा-दादी ब्रिटिश शासन के दौरान अफ्रीका महाद्वीप में बस गए थे। इनकी माता उषा सुनक का जन्म अफ्रीका में स्थित तंजानिया में जबकि पिता यशवीर सुनक का जन्म केन्या देश में हुआ था। 1960 के दशक में ऋषि के माता-पिता अफ्रीका से ब्रिटेन के सॉउथैंप्टन शहर में बस गए जहाँ इनके पिता ने एक चिकित्सक के रूप में एवं माता ने फार्मासिस्ट के रूप में अपना करियर शुरू किया। ऋषि सुनक अपने माता-पिता की सबसे बड़ी संतान है। ऋषि के भाई संजय एक मनोचिकित्सक के रूप में एवं बहन राखी संयुक्त राष्ट्र में कार्यरत है।

ऋषि सुनक की प्रारंभिक शिक्षा

ऋषि सुनक की प्रारंभिक शिक्षा स्ट्राउड स्कूल एवं विनचेस्टर कॉलेज से पूर्ण हुयी है जहाँ उन्होंने स्कूल के हेड-बॉय के रूप में भी कार्य किया है। बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि के धनी रहे ऋषि सुनक सभी प्रकार की गतिविधियों में भाग लेते थे जहाँ इन्होने स्कूल के न्यूज़पेपर के लिए संपादक के रूप में भी कार्य किया है। इसके अतिरिक्त अपने स्कूल की ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान इन्होने भारतीय रेस्टॉरेंट में बतौर वेटर भी कार्य किया है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यह भी पढ़िए

वर्तमान में कौन क्या है 2023 (vartman mein kaun kya hai 2023)

सीएम योगी आदित्यनाथ का ये है मोबाइल नंबर, कांटेक्ट नंबर और WhatsApp नंबर

Bharat Ke Pratham Pradhanmantri Kaun The

राहुल गाँधी का जीवन परिचय

ऋषि सुनक की उच्च-शिक्षा एवं करियर

ऋषि सुनक ब्रिटेन के सबसे शिक्षित राजनेताओं में शुमार किए जाते है जिन्होंने विश्व के जाने-माने विश्वविद्यालयों से अपनी शिक्षा पूर्ण की है। प्रारंभिक शिक्षा को पूर्ण करने के पश्चात उन्होंने उच्च शिक्षा हेतु ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के लिंकन कॉलेज को चुना जहाँ ऋषि सुनक द्वारा दर्शनशास्त्र, अर्थशास्त्र एवं राजनीति विज्ञान जैसे विषयों में डिग्री प्राप्त की गयी। इसके पश्चात उन्होंने अमेरिका निवेश बैंक गोल्डमैन सेच (Goldman Sachs) में बतौर विश्लेषक अपने करियर की शुरुआत की। वर्ष 2006 में उन्होंने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से एमबीए (MBA) की डिग्री पूर्ण करने के पश्चात हेज फंड मैनेजमेंट फर्म द चिल्ड्रन इन्वेस्टमेंट फंड मैनेजमेंट में कार्य करना शुरू किया परन्तु वर्ष 2009 में थेलेम पार्टनर्स के साथ कार्य करने के लिए उन्होंने हेज फंड मैनेजमेंट फर्म द चिल्ड्रन इन्वेस्टमेंट फंड मैनेजमेंट से इस्तीफा दे दिया।

ऋषि सुनक का परिवार, पत्नी एवं बच्चे

ऋषि सुनक की पत्नी का नाम अक्षता मूर्ति है जो भारत की सूचना प्रौद्योगिकी (IT) क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इनफ़ोसिस (Infosys) के मालिक नारायण मूर्ति की पुत्री है। अक्षता मूर्ति के साथ ऋषि सुनक की मुलाक़ात कॉलेज के दिनों में हुयी थी जहाँ उनकी दोस्ती प्यार में बदल गयी तथा दोनों के एक साथ रहने का फैसला किया। वर्ष 2009 में ऋषि सुनक ने अक्षता मूर्ति के साथ शादी कर ली एवं पारिवारिक जीवन पर ध्यान देने लगे। इस दम्पति की कुल 2 पुत्रियाँ है। कटमरैन वेंचर्स के निदेशक के रूप में कार्यरत अक्षता मूर्ति इनफ़ोसिस में भी शेयरधारक है।

ऋषि सुनक का राजनैतिक करियर (Rishi Sunak Political Career)

ऋषि सुनक द्वारा अपने राजनैतिक करियर की शुरुआत के लिए कंजर्वेटिव पार्टी का चयन किया गया एवं वर्ष 2010 से उन्होंने राजनैतिक पार्टी के साथ कार्य करना शुरू कर दिया। पार्टी द्वारा ऋषि को विभिन समय पर विभिन जिम्मेदारियाँ दी गयी जिसे उन्होंने बखूबी निभाया एवं अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। आईये डालते है ऋषि सुनक के कंज़र्वेटिव पार्टी के सांसद से लेकर ब्रिटेन के प्रधानमन्त्री बनने के सफर पर एक नजर

  • ऋषि सुनक द्वारा ब्रिटेन की संसद में प्रथम बार वर्ष 2014 में कदम रखा गया जब उन्होंने इंग्लैंड के उतरी भाग से आने वाली रिचमंड सीट से कंजर्वेटिव पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा एवं जीत दर्ज की।
  • वर्ष 2015 के चुनावो में ऋषि द्वारा पुनः चुनावों में भारी-बहुमत से जीत दर्ज की गयी एवं उन्हें वाणिज्य, ऊर्जा एवं उद्योग में संसद निजी सचिव एवं पर्यावरण, खाद्य और ग्रामीण मामलों से सम्बंधित विभागों में कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ।
  • वर्ष 2017 में सुनक द्वारा एक बार पुनः ब्रिटेन के चुनावो में प्रतिभाग किया गया एवं जनता ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें भारी बहुमत से ब्रिटेन की संसद में भेजा। वर्ष 2018 में उन्हें गृह एवं आवास विभाग में अंडरसेकेट्री की पोस्ट पर प्रमोट किया गया।
  • वर्ष 2019 में ऋषि पुनः सांसद के रूप में ब्रिटेन की संसद में आये एवं बोरिस जोहन्सन की सरकार में उन्हें विभिन पदों पर कार्य करने का मौका मिला। अपनी प्रतिभा एवं कुशल राजनीतिक सूझबूझ के आधार पर उन्हें ब्रिटिश सरकार में राजकोष चांसलर, कोषाध्यक्ष के मुख्य सचिव एवं देश के वित् मंत्री के रूप में कार्य करने का मौका मिला।
  • ऋषि सुनक कोषाध्यक्ष के मुख्य सचिव (Rishi Sunak as Chief Secretary to the Treasurer)- वर्ष 2019 में बोरिस जॉनसन सरकार में चांसलर साजिद जाविद के साथ ऋषि सुनक द्वारा कोषाध्यक्ष के मुख्य सचिव (Chief Secretary to the Treasurer) के रूप में कार्य किया गया था।
  • ऋषि सुनक राजकोष चांसलर रूप में (Rishi Sunak as Chancellor of the Exchequer)- बोरिस जॉनसन सरकार में चांसलर साजिद जाविद के इस्तीफे के बाद साथ ऋषि सुनक के द्वारा राजकोष चांसलर (Chancellor of the Exchequer) या वित मंत्री के रूप में देश की वित् व्यवस्था की कमान संभाली गयी। वे इस पद पर वर्ष 2020-22 के दौरान काबिज रहे।
  • ऋषि सुनक का वित्त मंत्री के रूप में (Rishi Sunak as UK Finance Minister)- ऋषि सुनक द्वारा वित मंत्री के रूप में कार्य करते हुए ब्रिटेन में कोरोना वायरस जैसे मुश्किल समय के दौरान देश की आर्थिक नीतियों का प्रबंध किया गया था। इस मुश्किल समय के दौरान अपने वित्तीय प्रबंध के लिए ऋषि द्वारा पूरे देश से तारीफें भी बटोरी गयी थी। हालाँकि यह जानना आवश्यक है की ब्रिटेन में वित्त मंत्री के पद को राजकोष चांसलर (Chancellor of the Exchequer) के रूप में जाना जाता है। जुलाई 2022 में सुनक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

ब्रिटेन के प्रथम अश्वेत प्रधानमन्त्री (Rishi Sunak British PM)

कोरोना लॉकडाउन के दौरान पार्टीगेट स्कैंडल में घिरने के कारण प्रधानमन्त्री बोरिस जॉनसन को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा जिसके पश्चात ब्रिटेन में राजनैतिक संकट खड़ा हो गया। इसके पश्चात मध्यावधि चुनावो में प्रथम चरण के दौरान ऋषि सुनक को कंजर्वेटिव पार्टी की ही उम्मीदवार लिज़ ट्रूस से हार का सामना करना पड़ा। हालाँकि लिज़ ट्रूस के इस्तीफे के पश्चात 25 अक्टूबर, 2022 को ऋषि सुनक द्वारा ब्रिटेन के प्रथम अश्वेत प्रधानमन्त्री के रूप में शपथ ग्रहण की। इस प्रकार वे ब्रिटेन के प्रधानमन्त्री पद पर नियुक्त होने वाले पहले अश्वेत प्रधानमन्त्री बन गए है। यह क्षण सभी भारतीयों एवं भारतीय मूल के नागरिको के लिए ऐतिहासिक क्षणो के रूप में स्थापित हो गया।

ऋषि सुनक की कुल सम्पति (Rishi Sunak’s net worth)

ब्रिटेन के प्रथम अश्वेत प्रधानमन्त्री के रूप में शपथ लेने वाले ऋषि सुनक ब्रिटेन के सबसे रईस नागरिकों में शुमार किए जाते है। विभिन सूत्रों की मानें तो ऋषि सुनक वास्तविक जीवन में अरबपति है। प्रारम्भ में फाइनेंसियल फर्म के रूप में कार्य करने एवं बिजनेसमेन के रूप में ऋषि सुनक ने अच्छी खासी सम्पति अर्जित की है।

इसके अतिरिक्त ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति के इनफ़ोसिस में शेयर होने तथा बिजनेस में प्रमुख सहयोगी होने के कारण भी ऋषि की सम्पति में अच्छी-खासी वृद्धि देखने को मिली है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऋषि सुनक की कुल सम्पति (Rishi Sunak’s net worth), लगभग 810 मिलियन अमेरिकी डॉलर है। भारतीय मुद्रा के अनुसार ऋषि सुनक की कुल सम्पति लगभग 6,661 करोड़ के करीब है जो उन्हें ब्रिटेन के सबसे धनी व्यक्तियों की लिस्ट में शुमार करती है।

ऋषि सुनक के विवाद (Rishi Sunak Controversy)

अपने राजनैतिक करियर के दौरान ऋषि सुनक को अनेक बार विवादों का सामना भी करना पड़ा है। बॉरिस जोहसन की सरकार के प्रमुख पदों पर कार्यरत रहे ऋषि सुनक द्वारा शरणार्थियों को ब्रिटेन से अफ्रीकी देश रवांडा भेजे जाने का समर्थन किया गया था जिसके कारण उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा। इसके अतिरिक्त ब्रेक्सिट (Brexit) का प्रबल समर्थक होने के कारण वे अपने ही देश में आलोचना का सामना कर चुके है। ब्रिटेन में प्रधानमन्त्री चुनावो के दौरान भी ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति पर टैक्स चोरी का आरोप लगा था जिसके कारण उन्हें सफाई पेश करनी पड़ी थी। ब्रिटेन के सबसे धनी व्यक्तियों में शुमार होने के कारण अकसर ऋषि सुनक को ब्रिटेन में अभिजात्य वर्ग से समझा जाता है जिसके कारण उन पर आम आदमियों की भावनाओं को ना समझने का आरोप भी लगता रहा है।

ऋषि सुनक का व्यक्तित्व

ऋषि सुनक अपने आकर्षक एवं प्रभावशाली व्यक्तित्व के लिए जाने जाते है। अपनी कूटनीतिक समझ के लिए उन्हें विश्व स्तर पर सराहना मिली है। भारत से ख़ास ताल्लुक रखने वाले ऋषि सुनक द्वारा अपने हिन्दू होने पर गर्व किया जाता है साथ ही वे समय-समय पर भारत के साथ अपने रिश्तो एवं हिन्दू आइडेंटिटी को भी प्रदर्शित करते रहते है। राजनैतिक उठापठक के बीच ब्रिटेन की गद्दी संभालने एवं इसका कुशलतापूर्वक निर्वहन करने के कारण ऋषि सुनक को अंतर्राष्ट्रीय नेता के रूप में भी पहचान मिली है।

ऋषि सुनक का जीवन परिचय सम्बंधित अकसर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

ऋषि सुनक कौन है ?

ऋषि सुनक एक ब्रिटिश राजनेता एवं बिजनेसमैन है जो वर्तमान में ब्रिटेन के प्रधानमन्त्री की कमान संभाल रहे है।

ऋषि सुनक का जन्म कब और कहाँ हुआ था ?

ऋषि सुनक का जन्म 12 मई 1980 को ब्रिटेन के सॉउथैंप्टन शहर में हुआ था। इनके वंशज भारतीय मूल से सम्बंधित है।

ऋषि सुनक के माता-पिता का क्या नाम है ?

ऋषि सुनक की माता का नाम उषा सुनक है जबकि इनके पिता का नाम यशवीर सुनक है। इनके पिता एक चिकित्सक एवं माता एक फार्मासिस्ट है।

ऋषि सुनक के वंशज भारत के किस राज्य से सम्बंधित थे ?

ऋषि सुनक के वंशज भारत के पंजाब राज्य से सम्बंधित है जो की अफ्रीका महाद्वीप में बस गए थे। 1960 के दशक में इनके माता-पिता द्वारा ब्रिटेन प्रवास किया गया था।

ऋषि सुनक ब्रिटेन के कौन से नंबर के प्रधानमन्त्री है ?

ऋषि सुनक ब्रिटेन के 57वें नंबर के प्रधानमन्त्री है जो ब्रिटेन के सबसे युवा प्रधानमंत्रियों के शुमार है।

ऋषि सुनक की कुल सम्पति कितनी है ?

ऋषि सुनक ब्रिटेन के सबसे अमीर नेताओ में शुमार किए जाते है जिनकी कुल सम्पति 700 मिलियन डॉलर से 800 मिलियन डॉलर के मध्य होने का अनुमान है।

Leave a Comment