वर्तमान समय में देश की बेटियों ने हर क्षेत्र में अपना परचम लहराया है। प्रतिदिन देश की बेटियाँ हर क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर देश का नाम रोशन कर रही है।

ऐसे में समाज में बेटियों को बराबरी का हक़ दिलाने एवं सम्मानपूर्वक जीने का अधिकार प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया जाता है।

आज भी देश में बेटियों के जन्म को लेकर विभिन प्रकार की सामाजिक धारणाएँ व्यापत है जिसका खामियाजा मासूम बच्चियों को भुगतना पड़ता है।

Rashtriya Balika Diwas के माध्यम से जागरूकता के द्वारा देश की बालिकाओं की स्थिति को और बेहतर करने के प्रयास किए जाते है।

देश में बालिकाओं को हर क्षेत्र में समान अधिकार प्रदान करने एवं बालिकाओं के प्रति होने वाली असमानताओं को दूर करने के लिए राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया जाता है।

इस दिवस के अवसर पर देश में बालिकाओं के अधिकारों को सुरक्षित करने एवं इसमें वृद्धि करने हेतु विभिन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।

वर्तमान समय में भी समाज में विभिन वर्गों में बालिकाओं के जन्म को लेकर विभिन प्रकार की भ्रांतियाँ मौजूद है ऐसे में बालिकाओं को जन्म लेने से पूर्व ही मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

समाज में बालिकाओं के अधिकारों को सुरक्षित करने एवं उन्हें सभी क्षेत्रों में बराबरी का अधिकार देने के लिए राष्ट्रीय बालिका दिवस के माध्यम से विभिन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।