राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्गों (SC, ST एवं OBC) के हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट में पढ़ने वाले छात्रों के लिए राजस्थान छात्रवृति योजना के तहत छात्रवृति प्रदान की जाती है। अगर आप भी प्रदेश के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों में छात्रवृति प्राप्त करने वाले पात्र छात्र है और यह जानना चाहते है की राजस्थान स्कालरशिप योजना में कैसे आवेदन करे तो इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएँगे की आप कैसे Rajasthan Scholarship Scheme में आवेदन कर सकते है। साथ ही इस लेख के माध्यम से आपको राजस्थान स्कॉलरशिप योजना के अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों से भी परिचित करवाएंगे तो अंत तक पढ़ते रहिये पूरा लेख।
RTE Admission Rajasthan 2023 Apply Online
राज्य के पिछड़े वर्ग के छात्रों जो की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण पढाई नहीं कर पाते उनके लिए सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है जिससे वे भी अपनी पढ़ाई पूरी कर सके ।
यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं
Article Contents
Rajasthan Scholarship Scheme 2023
राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा राज्य के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के छात्रों को जो की आर्थिक कारणों से अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते या अधूरी छोड़ देते है को प्रोत्शाहित करने के लिए राजस्थान छात्रवृति योजना शुरू की गयी है जिसका उद्देश्य इन छात्रों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाना है ताकि आर्थिक कारणों से वे अपनी पढ़ाई ना छोड़े तथा अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए प्रोत्शाहित हो। साथ ही अपनी पढाई पूरी करने से वे आर्थिक रूप से भी सक्षम होंगे और उनके लिए जीवन में कई अवसरों के द्वार खुलेंगे।
इस योजना के तहत सरकार द्वारा राज्य के 10वीं तथा 12वीं में पढ़ने वाले पात्र छात्रों को छात्रवृति प्रदान की जाएगी। साथ ही सरकार द्वारा इन्हे उच्च शिक्षा हेतु भी आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना के लिए 17 वर्ष से ऊपर उम्र वाले छात्र ही आवेदन कर सकते है।
Rajasthan Scholarship Scheme 2023
योजना | राजस्थान स्कॉलरशिप योजना |
उद्देश्य | राज्य के पिछड़े वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को छात्रवृति देना |
लाभ | पिछड़े वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को वित्तीय सहायता |
आवश्यकता | छात्रों को अध्ययन हेतु प्रोत्शाहित करना |
लाभार्थी | राज्य के पिछड़े वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर छात्र |
राज्य | राजस्थान |
वर्ष | 2023 |
क्रियान्वयन विभाग | सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, राजस्थान सरकार |
आवेदन का माध्यम | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | sje.rajasthan.gov.in |
इस प्रकार से हमने इस योजना से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं को जाना।
इस योजना के द्वारा समाज के पिछड़े वर्गों के छात्र जो की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण अध्ययन से वंचित रह जाते थे एवं अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाते थे उनके सपनों के लिए यह योजना आशा की नयी उम्मीद है।
क्या है फायदे
इस योजना के द्वारा राज्य के पिछड़े वर्ग के कमजोर छात्रों को सरकार द्वारा वित्तीय सहायता मिलेगी जिससे की वे आर्थिक रूप से स्वतंत्र होंगे एवं अपने अध्ययन पर ध्यानपूर्वक मेहनत करेंगे। साथ ही इससे वे उच्च शिक्षा के लिए भी प्रोत्साहित होंगे। इससे वे उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपना जीवन भी सुधार पाएंगे एवं समाज को भी बेहतर सेवा दे पाएंगे।
आवश्यक पात्रता
अगर आप भी राजस्थान राज्य के छात्र है एवं इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो आपको इस हेतु सभी आवश्यक पात्रताएं पता होनी चाहिए। इसकी पात्रताएं निम्न है।
- इस योजना का लाभ सिर्फ राजस्थान राज्य के स्थाई निवासियो को दिया जाएगा।
- इस योजना के तहत आपको किसी मान्यता प्राप्त स्कूल या कॉलेज का छात्र होना चाहिए।
- छात्र को हाईस्कूल या इंटरमीडिएट का छात्र होना चाहिए।
- इस योजना का लाभ सिर्फ राज्य के पिछड़े वर्गों अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्गों (SC, ST & OBC) के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को दिया जायेगा।
- इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के वही छात्र पात्र है जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख या उससे कम होनी चाहिए।
- अन्य पिछड़ा वर्गों के छात्रों में वही छात्र पात्र होंगे जिनके परिवार की सालाना आय 1.50 लाख या उससे कम होगी।
आइये अब जानते है इस योजना हेतु आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
आवश्यक दस्तावेज
अगर आप भी राजस्थान स्कालरशिप योजना के लिए पात्र छात्र है एवं इसके लिए आवेदन करने चाहते है तो आपके पास निम्न दस्तावेज होने अनिवार्य है।
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक खाता
- जाति प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- अंतिम योग्यता अंकतालिका /प्रमाणपत्र की सत्यापित प्रति
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
इस प्रकार आपने इस योजना हेतु सभी आवश्यक सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों के बारे में जाना।
राजस्थान स्कॉलरशिप योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
अगर आप भी राजस्थान स्कॉलरशिप योजना के तहत आवेदन करना चाहते है तो आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा।
- सबसे पहले इस योजना हेतु राजस्थान सरकार की सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आपको कुछ इस तरह का होमपेज प्रदर्शित होगा।
- होमपेज पर Scholarship Portal पर क्लिक करे आपके सामने नया पेज प्रदर्शित होगा।
- अगर आप पहले से रेजिस्टर्ड है तो सीधे लॉगिन करें पर क्लिक करे। अगर आप पहली बार आवेदन कर रहे है तो SIGN-UP/REGISTER पर क्लिक कर जैसा की दिखाया गया है।
- नए पेज पर आप पंजीकरण एवं सिटीजन विकल्प चुन ले। साथ ही यहाँ पर आपको पंजीकरण हेतु जन-आधार, भामाशाह एवं गूगल, फेसबुक में से भी सही विकल्प चुनना है। आपको अगले पेज पर मांगी गयी जानकारी जैसे मोबाइल नंबर, ईमेल एवं अन्य जानकारियां भरनी है। इन्हे भरकर जमा कर दे।
- नए पेज पर आपके डिजिटल पहचान या SSOID प्रदान कर दी जाएगी साथ ही आपको अपना पासवर्ड भी चुनना है एवं कैप्चा कोड भरकर इसे जमा कर दे। आपकी ID एवं पासवर्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी भेजे जाएंगे।
- इस प्रकार अपने अपनी ID जेनेरेट कर दी है। अब आप पुनः होमपेज से स्कालरशिप पोर्टल पर क्लिक करे एवं लॉगिन विकल्प पर क्लिक करे।
- यहाँ पर दिए अपनी जेनेरेट की हुई ID एवं पासवर्ड भर दे एवं कैप्चा भरकर क्लिक कर दे। अब आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।
- इस पेज पर आपको Scholership (SJE) का विकल्प दिखाई देगा इस पर क्लिक करे। आपके सामने नए पेज खुलेगा।
- नए पेज पर स्टूडेंट विकल्प पर क्लिक करे और ओके पर क्लिक करें।
- अब स्कालरशिप का फॉर्म खुल जायेगा इसे अच्छे से भर दे तथा अंतिम रूप से जमा करें। इस प्रकार आप छात्रवृति योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
क्या है राजस्थान स्कालरशिप योजना का उद्देश्य
सरकार द्वारा शुरू की गयी इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में पिछड़े वर्गों से आने वाले कक्षा 10वीं व 12वीं के छात्रों को आर्थिक कारणों से पढ़ाई न रोकने हेतु प्रोत्शाहित करना है। इससे वे अपना अध्ययन भी पूरा करेंगे एवं उच्च शिक्षा के लिए भी प्रोत्शाहित होंगे। इससे इन आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों की आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति में सुधार होगा एवं ये एक बेहतर जीवन जी पाएंगे।
इस योजना के लाभ
इस योजना के मुख्य लाभ निम्न है।
- सरकार द्वारा पिछड़े वर्ग के कमजोर छात्रों को सरकार द्वारा छात्रवृति प्रदान की जायेगी।
- छात्रों को वित्तीय सहायता मिलने से वे अपनी पढ़ाई पूरी करेंगे एवं उच्च शिक्षा हेतु प्रोत्शाहित होंगे।
- छात्र उच्च शिक्षा पूरी करने हेतु प्रोत्शाहित होंगे जिससे की उन्हें जीवन में बेहतर मौके मिलेंगे।
- आर्थिक कारणों से कोई भी छात्र अपनी पढ़ाई अधूरी नहीं छोड़ेगा जिससे साक्षरता की दर बढ़ेगी।
- छात्र बेहतर शिक्षा प्राप्त करने से अपनी आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति सुधार पाएंगे।
- छात्र अपने जीवन को बेहतर बना पाएंगे एवं अपने परिवार को भी बेहतर जीवन दे पाएंगे।
इस योजना से राज्य से पिछड़े छात्रों को भी पढ़ने का अवसर प्राप्त होगा एवं वे समाज में अपना बेहतर योगदान दे पाएंगे।
आइये अब जानते है राजस्थान स्कालरशिप योजना से जुड़े सवालों के जवाब (FAQ)
यह योजना राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के पिछड़े वर्गों के छात्रों को छात्रवृति देने के उद्देश्य से शुरू की गयी है।
इस योजना में राजस्थान राज्य के पिछड़े वर्गों के आर्थिक रूप से कमजोर कक्षा 10वीं एवं 12वीं के छात्र आवेदन कर सकते है।
अगर आप भी पात्र छात्र है और इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो ऊपर दिया गया लेख ध्यानपूर्वक पढ़े।
इस योजना हेतु आप ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है।