राजस्थान पुलिस भर्ती 2022 :- नमस्कार दोस्तों , आज हम अपने युवा साथियों के लिए एक काम की जानकारी लाएँ हैं। यदि आप में कोई युवा पुलिस, फौज या अन्य सशस्त्र सेना बल की भर्तियों की तैयारी कर रहा है तो यह आर्टिकल उन्हीं के लिए है। राजस्थान सरकार के आधीन राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने राजस्थान पुलिस विभाग में कांस्टेबल/चालक के 4588 पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी राजस्थान सरकार के ई -मित्र पोर्टल या अपने नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। राजस्थान पुलिस विभाग ने यह कांस्टेबल भर्ती खिलाड़ी कोटे के तहत निकाली है। यहाँ हम आपको बता दें की आप भर्ती के लिए आवेदन 3 फरवरी 2022 से 28 फरवरी 2022 तक कर सकते हैं।
क्रम संख्या | आर्टिकल से संबंधित | आर्टिकल के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियाँ |
1 | आर्टिकल का नाम | राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 |
2 | राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती की ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भिक तिथि | 3 फरवरी 2022 |
3 | राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती की ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि | 22 फरवरी 2022 |
4 | आवेदन शुल्क | सामान्य/ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए ₹500/- एससी /एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए ₹400/- |
5 | ऑनलाइन आवेदन में सहायता हेतु हेल्पलाइन नंबर | 9352323625 7340557555 |
6 | ऑनलाइन आवेदन हेतु आधिकारीक वेबसाईट | recruitment2.rajasthan.gov.in |
7 | राजस्थान लोक सेवा आयोग के कार्यालय का पता | राजस्थान लोक सेवा आयोग घूघरा घाटी , जयपुर रोड , अजमेर – 305001 |
8 | ऑफिसियल ई मेल आईडी | [email protected] |
9 | राजस्थान ई मित्र सेवा | emitra.rajasthan.gov.in |
10 | ऑफिसियल नोटीफीकेशन | Click here |
11 | राजस्थान पुलिस की आधिकारीक वेबसाईट | police.raajsthan.gov.in |
Article Contents
वेतनमान और भत्ते :-
अभ्यर्थियों की नियुक्ति के बाद दो वर्षों के लिए ट्रैनिंग पीरियड के दौरान प्रतिमाह ₹14,600/- दिए जाएंगे । तथा इसके बाद सातवें वेतन आयोग के अनुसार कांस्टेबल पद हेतु वेतमान और दैनिक भत्ते दिए जाएंगे । नियुक्त कांस्टेबलों को राज्य सरकार के द्वारा 1 जनवरी 2004 से निर्धारित पेंशन योजना लागू होगी ।
यहाँ भी देखें -->> क्विज़ गेम खेलें और नकद जीतें
ऑनलाइन आवेदन हेतु दिशा निर्देश :-
यदि आप राजस्थान कांस्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं । आवेदन करने से पूर्व राजस्थान चयन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों को अवश्य पढ़ें –
- ऑनलाइन आवेदन के समय अपलोड की जाने वाली आवेदक की एक साफ फोटो का साइज़ (50KB से 100KB के बीच ) होना चाहिए ।
- फोटो पर जारी की होने की दिनाक (DD/MM/YY) के फॉर्मैट में अंकित की हुई होनी चाहिए ।
- आवेदक की हस्ताक्षर को स्कैन कर की जाने वाली अपलोड फोटो (20KB से 50KB के बीच ) होना चाहिए ।)
- आवेदन शुल्क आप नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड /क्रेडिट कार्ड से जमा करवा सकते हैं ।
- हाथों द्वारा भरे गए आवेदन फॉर्म विभाग द्वारा किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किए जाएंगे ।
- राजस्थान के ओबीसी वर्ग के अंतर्गत एमबीसी वर्ग के अभ्यर्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये है और राजस्थान के निवासी हैं उनके लिए आवेदन शुल्क ₹400/- है । ध्यान रखें की शारीरिक मापतौल परीक्षा के समय आवेदक को आय प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य है ।
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया :-
- सबसे पहले आप राजस्थान पुलिस के कांस्टेबल भर्ती की ऑफिसियल वेबसाईट recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाइए
- वेबसाईट पर आने के बाद इसके होम पेज पर “RAJCOP” के सामने “Apply Now” का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें ।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आप राजस्थान SSO की वेबसाईट पर रिडारेक्ट हो जाएंगे ।
- इसके बाद आप अपने SSO आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें
- लॉगिन होने के बाद आप आसानी से भर्ती के लिए अप्लाइ कर पाएंगे ।
- इस तरह से आप राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए अप्लाइ कर सकते हैं ।
भर्ती हेतु आवश्यक प्रमाण पत्र :-
- शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- संबंधित खेल प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो )
- राजकीय कर्मचारी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो )
- आवेदनकर्ता का स्थायी निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ
- अभ्यर्थी यदि भूतपूर्व सैनिक है तो एनओसी/पेंशनर का प्रमाण पत्र
- अभ्यर्थी यदि विधवा है तो पति की मृत्यु का सक्षम अधिकारी द्वारा बनाया गया प्रमाण पत्र
- यदि अभ्यर्थी मृतक आश्रित है तो आश्रित के मृत्यु का प्रमाण पत्र
- यदि अभ्यर्थी विवाहित है तो विवाह होने का प्रमाण पत्र
- यदि अभ्यर्थी तलाकशुदा है तो तलाक होने का प्रमाण पत्र
- चिकित्सा प्रमाण पत्र (जो 6 महीने से अधिक पुराने नहीं होने चाहिए)
परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र :-
परीक्षा में चयन प्रक्रिया हेतु शारीरिक मापतौल , प्रमाण पत्र सत्यापन आदि के लिए प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी किए जाएंगे । प्रवेश पत्र की सूचना आयोग की वेबसाईट / समाचार पत्र /एक नोटीफिकेशन निकाल कर बता दी जाएगी या अभ्यर्थी के ई मेल आईडी /मोबाईल नंबर पर प्रवेश पत्र डाउनलोड की सूचना भेज दी जाएगी । अभ्यर्थी अपने SSOID से लॉगिन कर रीक्रूट्मेंट पोर्टल पर लॉगिन कर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं ।
भर्ती हेतु योग्यता/पात्रता :-
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती हेतु आपको निम्न पात्रता पूर्ण करनी होगी ।
- अभ्यर्थी राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना चाहिए
- अभ्यर्थी को हिन्दी लेखन और राजस्थान संस्कृति का ज्ञान होना आवश्यक है ।
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता :-
जिला / यूनिट / बटालियन | न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता |
जिला पुलिस / आईबी | राजस्थान राज्य के किसी मान्यता प्राप्त स्कूल/बोर्ड से 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास की होनी चाहिए । |
पुलिस दूरसंचार | राजस्थान राज्य के किसी मान्यता प्राप्त स्कूल/बोर्ड से 12वीं में भौतिक विज्ञान , गणित , कंप्युटर के साथ परीक्षा पास की होनी चाहिए या सीनियर सेकन्डेरी समकक्ष परीक्षा पास की होनी चाहिए । |
आर ए सी / एम बी सी बटालियन | राजस्थान राज्य के किसी मान्यता प्राप्त स्कूल/बोर्ड से 10वीं पास की होनी चाहिए । |
भर्ती हेतु आयु सीमा :-
क्रम संख्या | वर्ग (Category) | न्यूनतम आयु तिथि ( पुरुष / महिला ) | अधिकतम आयु तिथि ( पुरुष ) | अधिकतम आयु तिथि ( महिला ) |
1 | सामान्य / क्रीमीलेयर ओबीसी / एमबीसी वर्ग के लिए | 1 जनवरी 2005 | 2 जनवरी 1999 | 2 जनवरी 1994 |
2 | एससी / एसटी / ई डब्ल्यू एस / नॉन – क्रीमीलेयर ओबीसी / एमबीसी वर्ग के लिए | 1 जनवरी 2005 | 2 जनवरी 1994 | 2 जनवरी 1989 |
3 | मृत पुलिसकर्मी के आश्रित एवं राज्य कर्मचारी | 1 जनवरी 2005 | 2 जनवरी 1996 | 2 जनवरी 1991 |
4 | भूतपूर्व सैनिक | लागू नहीं | 2 जनवरी 1980 | 2 जनवरी 1980 |
शारीरिक मापदंड :-
राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा अधिनियम 1989 के नियम 14 के अनुसार अभ्यर्थियों के लिए ऊंचाई , सीने की माप एवं वजन के लिए निम्नलिखित अनिवार्यता होनी चाहिए :-
क्रम संख्या | मापदंड | सामान्य क्षेत्र (पुरुष ) | सामान्य क्षेत्र ( महिला ) | बारां जिले के आदिवासियों के लिए ( पुरुष ) | बारां जिले के आदिवासियों के लिए ( महिला ) |
1 | न्यूनतम ऊंचाई | 168 से.मी. | 152 से.मी. | 160 से.मी. | 145 से.मी. |
2 | सीन केवल पुरुषों के लिए | बिना फुलाये – 81 से.मी. फुलाने पर – 86 से.मी. (सीने का फुलाव कम से कम 5 से.मी. ) | लागू नहीं | बिना फुलाये – 74 से.मी. फुलाने पर – 79 से.मी. (सीने का फुलाव कम से कम 5 से.मी. ) | लागू नहीं |
3 | वजन केवल महिलाओं के लिए | लागू नहीं | 47.5 kg | लागू नहीं | 43 kg |
एससी/एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को ऊंचाई और सीने की माप में 5 से.मी. की छूट दी जाएगी ।
चिकित्सीय मापदंड :-
- अभ्यर्थी की दोनों आँखों की निकट और दूर की दृष्टि (6 X 6) होनी चाहिए ।
- अभ्यर्थी मानसिक रूप से स्वास्थ होना चाहिए ।
- अभ्यर्थी किसी भी रूप से शारीरिक अक्षम या बीमार नहीं होना चाहिए ।
भर्ती हेतु आवश्यक खेल प्रमाण पत्र :-
अभयर्थी के पास अखिल भारतीय पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड , नई दिल्ली द्वारा मान्यता प्राप्त निम्नलिखित में से कोई एक प्रमाण पत्र होना आवश्यक है –
- इंटरनेशनल ओलिम्पिक कमेटी (IOC)
- ओलिम्पिक काउंसिल ऑफ एशिया (OCA)
- इंटरनेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन (IOF)
- कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन (CGF)
- एशियन स्पोर्ट्स फेडरेशन (ASF)
- साउथ एशियन ओलिम्पिक काउंसिल (SAOC)
- इंडियन ओलिम्पिक एसोसिएशन (IOA)
- नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन (NSF)
- एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनीवर्सिटीज (AIU)
- इंटरनेशनल स्कूल स्पोर्ट्स फेडरेशन (ISSF)
- एशियन स्कूल स्पोर्ट्स फेडरेशन (ASSF)
- स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI)
चयन प्रक्रिया :-
चयन प्रक्रिया पाँच चरणों में पूर्ण की जाएगी :-
- खेल प्रमाण पत्र (सर्वाधिक वेटेज ) – 70 अंक
- शारीरिक मापतौल (PST) – 30 अंक
- स्वास्थ एवं चिकित्सीय परीक्षण
- प्रमाण पत्र तथा चरित्र सत्यापन
- मेरिट सूची एवं पदों का आवंटन
भर्ती हेतु महत्व पूर्ण निर्देश :-
- भर्ती चयन प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार का यात्रा और दैनिक भत्ता दे नहीं होगा ।
- निरसत किए गए आवेदन पत्रों पर कोई शुल्क वापिस देय नहीं होगा ।
- चयन प्रक्रिया में अभ्यर्थी की मृत्यु हो जाने पर कोई राज्य सरकार या चयन आयोग की तरफ से कोई क्षतिपूर्ति देय नहीं होगी ।
- भर्ती परीक्षा में अनुचित साधनों का उपयोग करने पर आयोग की तरफ से उचित कार्यवाही की जाएगी ।
- अभ्यर्थी के द्वारा गलत सूचना व भ्रामक दस्तावेज प्रस्तुत किए जाने पर उसे परीक्षा के अपात्र घोषित कर दिया जाएगा ।
- परीक्षा के सभी चरणों में प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य है । प्रवेश पत्र ना लाने पर अभ्यर्थी को चयन प्रक्रिया में भाग लेने नहीं दिया जाएगा ।
- राज्य सेवा में सेवारत कर्मचारियों को सत्यापन के समय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है ।
आशा करते है हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी रहा हो आप अपने सुझाव और विचार कमेन्ट बॉक्स में मैसेज कर सकते हैं । इसी तरह की जानकारियों के अपडेट के लिए जुड़ें रहें हमारी वेबसाईट www.crpfindia.com से । धन्यवाद