Rajasthan LDMS Scholarship: 35000 रुपये की छात्रवृति मिलेगी श्रमिक कार्ड पर, ऐसे करें अप्लाई

Rajasthan LDMS Scholarship: प्रत्येक राज्य के श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के लिए कई स्कीमें शुरू की जाती है। जिसके अंतर्गत राज्य के पात्र श्रमिकों को कई सुविधाओं का लाभ दिया जाता है। ऐसी ही एक स्कीम राजस्थान की राज्य सरकार के श्रमिक विभाग द्वारा चलाई गयी है। जिसका नाम राजस्थान LDMS स्कॉलरशिप है। दोस्तों इस स्कीम के अंतर्गत राज्य के सभी पात्र श्रमिकों के बच्चों को पढ़ाई के प्रति आकर्षित करने के लिए सरकार छात्रवृत्ति की सुविधा प्रदान कराएगी। इस छात्रवृति में सरकार राज्य के पात्र बच्चों को 35 हजार रूपये की धनराशि प्रदान करेगी। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से राजस्थान LDMS स्कॉलरशिप के विषय में जानकारी देंगे। य

Rajasthan LDMS Scholarship: 35000 रुपये की छात्रवृति मिलेगी श्रमिक कार्ड पर, ऐसे करें अप्लाई
Rajasthan LDMS Scholarship: 35000 रुपये की छात्रवृति मिलेगी श्रमिक कार्ड पर, ऐसे करें अप्लाई

Rajasthan LDMS Scholarship

इस स्कीम की शुरुआत राजस्थान के श्रम विभाग द्वारा की गयी है। इस स्कीम के अंतर्गत राजस्थान सरकार श्रम विभाग के माध्यम से सभी श्रमिकों के बच्चों को छात्रवृति प्रदान करेंगे। इस स्कालरशिप में बच्चों को 35 हजार रूपये तक की धनराशि का लाभ प्राप्त होगा। जिससे कि श्रमिकों के बच्चों की पढ़ाई बिना किसी आर्थिक रुकावट के चलती रहे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह छात्रवृत्ति बच्चों को उनकी कक्षा के अनुसार मिलेगी। सरकार का इस स्कीम को शुरू करने का यही उद्देश्य है कि राज्य में सभी श्रमिकों के बच्चों को पढ़ाई में आर्थिक सहायता मिले। जिससे कि उनकी पढ़ाई बिना किसी रुकावट के चलती रहे। साथ ही आपको बता दें कि इस स्कीम का लाभ केवल राजस्थान राज्य के श्रमिकों के बच्चे ही ले सकते हैं।

श्रमिक कार्ड पर मिलेगी छात्रवृत्ति

दोस्तों सरकार द्वारा देश के श्रमिकों के विकास के लिए कई योजनाएं चलाई जाती है। लेकिन वो इस योजना का लाभ तभी प्राप्त कर सकते हैं जब उनके पेस श्रमिक कार्ड हो। इसी प्रकार राज्य के श्रमिकों के बच्चे भी राजस्थान LDMS स्कालरशिप का लाभ तभी ले सकते हैं यदि उनके अभिभावकों के पास श्रमिक कार्ड हो। बिना श्रमिक कार्ड के वो इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं।

यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं

कक्षा के अनुसार मिलेगी छात्रवृत्ति

दोस्तों जैसा कि हमने आपको बताया कि सभी पात्र बच्चों को यह छात्रवृत्ति उनकी कक्षा के आधार पर ही दी जाएगी। इसके साथ साथ मेधावी छात्रों को भी नगद पुरस्कार दिया जायेगा। तो आईये आपको एक सरणी के माध्यम से इसकी जानकारी देते हैं।

कक्षा छात्रवृत्ति की राशि छात्र के लिए छात्रवृत्ति की राशि छात्रा के लिए
कक्षा 6 से 8 8000₹9000₹
कक्षा 9 से 12  9000₹ 10000₹
आई टी आई  9000₹ 10000
डिप्लोमा  10000₹ 11000₹
 स्नातक (सामान्य) 13000₹15000₹
 स्नातक (व्यावसायिक)18000₹20000₹
स्नातकोत्तर (सामान्य)  15000₹ 17000₹
स्नातकोत्तर (व्यावसायिक) 23000₹25000₹

मेधावी छात्रों को नगद पुरस्कार

मेधावी कक्षा के छात्र पुरस्कार नगद राशि
कक्षा 8 से 104 हजार
कक्षा 11 से 126 हजार
डिप्लोमा 10 हजार
स्नातक (सामान्य)  8 हजार
स्नातक (व्यावसायिक) 25 हजार
स्नातकोत्तर (सामान्य)  12 हजार
स्नातकोत्तर (व्यावसायिक) 35 हजार

महत्वपूर्ण दस्तावेज/पात्रता

  • आधार कार्ड
  • पिछली कक्षा का रिजल्ट
  • बैंक खाता डिटेल
  • श्रमिक कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Rajasthan LDMS Scholarship कैसे करें आवेदन

  • इसमें आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले राजस्थान श्रम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट ldms.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
  • अब यदि आप इसमें पंजीकृत हैं तो अपनी पंजीकृत आईडी दर्ज करके लॉगिन कीजिये।
  • और अगर नहीं हैं तो Not Registered? Register Here के विकल्प पर क्लिक कीजिये।
  • अब आपको अपनी आईडी पंजीकृत करके लॉगिन कर लेनी है।
  • इसके बाद आपको Rajasthan LDMS Shramik Scholarship Yojana के लिंक पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने इसका फॉर्म खुल जायेगा।
  • इस आवेदन पत्र पर मांगी हुई सभी जानकारी दर्ज करें और दस्तावेज भी अपलोड करें।
  • इसके बाद सभी जानकारियां सबमिट कर दें।
  • इस प्रकार आप इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Comment

Join Telegram