PVC Aadhaar Card हमारे डेबिट कार्ड के जैसा ही प्लास्टिक का होता है। इसमें हमारे आधार की सारी जानकारी होती है। अब इसे बनवाने के लिए कही भी जाने की जरुरत नहीं है घर बैठे ऑनलाइन आप इसे बनवा सकते है। कागज़ का आधारकार्ड खोने का डर रहता है इसलिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने अलग नए और आकर्षक तरीके से लांच किया है। इसे संभालना आसान है और साथ ही खो जाए तो बनवाना भी। इसमें अच्छी प्रिंटिंग के साथ साथ वाटरप्रूफ लेमिनेशन भी है और साथ ही हम इसे 50 रुपये देकर आर्डर भी कर सकते है।
Jan Aadhaar Download | मोबाइल फोन पर जन आधार कार्ड डाउनलोड करें
कैसे बनाए PVC Aadhar Card ?
- सबसे पहले आप https://uidai.gov.in की वेबसाइट पर जाए।
- अब आपको MY Aadhar का विकल्प मिलेगा उसको क्लिक करें।
- अब आपको ORDER AADHAR PVC CARD के विकल्प पे क्लिक करना होगा।
- अब आपसे आपका 12 अंको का आधार नंबर माँगा जाएगा अब वहाँ नंबर भरिये।
- अब ENTER SECURITY CODE वाले में दिया गया CODE यानि की कैप्चा भरिये।
- अब इसको करने के बाद SEND OTP वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपके AADHAR से लिंक वाले नंबर पर OTP आएगा वो पेज में डालो और फिर TERMS AND CONDITIONS वाले विकल्प पर क्लिक करके SUBMIT वाले विकल्प को दबाए और SUBMIT करे।
- अब आपको आपका AADHAR CARD दिखाई देगा। अब आप इसको 50 रुपये का ONLINE PAYMENT करने के लिए MAKE PAYMENT पर क्लिक करना होगा।
- अब आप ONLINE PAYMENT करने के लिए DEBIT/ CREDIT CARD , UPI , NET BANKING का इस्तेमाल कर PAYMENT करे।
- अब जब ONLINE PAYMENT हो जाएगी तो आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा उसमे अब आपको DOWNLOAD acknowledgement slip वाली बटन पे क्लिक करना है।
- अब आपकी acknowledgement slip और PAYMENT SLIP डाउनलोड हो जाएगी। अब इसको आप सेव करके रख ले ताकि आप बाद मे अपना AADHAR PVC CARD का स्टेटस देख सके।
- इसी तरह आप अपना AADHAR PVC CARD बनवा सकते है। और अब अगले एक हफ्ते में स्पीड पोस्ट की मदद से आधार कार्ड आजाएगा उसी एड्रेस पे जो आधारकार्ड में होगा।
PVC आधार कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करे।
- सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट(https://residentpvc.uidai.gov.in/) पर जाना होगा।
- इसके बाद MY AADHAR वाले विकल्प पे जाकर क्लिक करे।
- अब इसमें आपको CHECK AADHAR PVC CARD STATUS का विकल्प मिलेगा उसको क्लिक करे।
- अब एक नई स्क्रीन खुलेगी आपके सामने इसमें आपसे 28 अंको का SRN, 12 अंको का आधार नंबर और एक कैप्चा इंटर करने को कहा जाएगा अब उसको भर दीजिये।
- अब CHECK STATUS पे क्लिक करो और आपको अपने AADHAR PVC CARD का स्टेटस शो हो जाएगा।
PVC AADHAR CARD के लाभ
- PVC AADHAR CARD में QR CODE दिया गया है जिससे आप इसका ऑफलाइन वेरिफिकेशन भी कर सकते हैं।
- कागज वाला आधार कार्ड जल्दी ख़राब हो जाता है और PVC AADHAR CARD प्लास्टिक का होता हैं तो जल्दी ख़राब होने का डर नहीं है।
- कागज के आधार कार्ड को सँभालने से ज्यादा आसान होता है PVC को संभालना।
- इसमें UIDAI का एक लोगो भी है जोकि और ज्यादा आकर्षित करता है।
- इसमें अच्छी प्रिंटिंग के साथ साथ लेमिनेशन भी की है।
- इसमें जारी की गई तारीख और प्रिंट की गई तारीख भी सुरक्षा की दृष्टि से की गई है।
PVC Aadhaar Card Apply, Order Online Faq’s
50 रुपये की ऑनलाइन पेमेंट करनी होती है।
UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से पीवीसी आधार डाउनलोड किया जा सकता है।
एक हफ्ते में आधार कार्ड में दिए गए पते पर आ जाता है।
सभी भारतीय PVC AADHAR CARD बनवा सकते है।