पंजाब सरकार द्वारा राज्य के श्रमिक वर्ग के नागरिकों के लिए एक बहुत ही लाभकारी पोर्टल का आरम्भ किया गया है, जिसे पंजाब लेबर पोर्टल के नाम से NIC यानि (राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र) द्वारा विक्सित किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के श्रमिक/लेबर खुद को इसमें पंजीकृत कर पंजाब लेबर कार्ड प्राप्त करके सरकार द्वारा जारी बहुत सी सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे, इसके लिए श्रमिक नागरिक को पोर्टल पर अपना Shramik Card Panjikaran करवाना अनिवार्य होगा, जिसके तहत वह पोर्टल के अंतर्गत जारी बहुत सी योजनाओं में आवेदन कर आसानी से रोजगार प्राप्त कर सकेंगे। पंजाब लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन द्वारा आवेदकों को मिलने वाले लाभ, इसमें आवेदन के लिए इसकी पात्रता व दस्तावेजों की जानकारी आवेदक हमारे लेख के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे।
राज्य के जो भी श्रमिक पंजाब लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं, वह ऑनलाइन ई-लेबर पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट pblabour.gov.in पर आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन पंजीकरण के बाद ही आवेदकों को लेबर कार्ड जारी किए जाएँगे, जिसके माध्यम से वह बहुत सी राज्य सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकेंगे।
पंजाब लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन 2023
जैसी की हम सभी जानते हैं की पंजाब सरकार समय-समय पर नई योजनाओं की शुरुआत कर राज्य के सभी श्रेणी व कार्य क्षेत्र से जुड़े नागरिकों को रोजगार के अवसर प्रदान करवाती है, जिससे राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर बेरोजगारी की समस्या से परेशान नागरिकों को रोजगार प्राप्त हो सकेगा। ऐसे ही बहुत सी सरकारी सुविधाओं व योजनाओं का लाभ राज्य के श्रमिक वर्ग के नागरिकों को प्रदान करने के लिए राज्य सरकार द्वारा ई-लेबर पोर्टल को जारी किया गया है, जिसका संचालन श्रम विभाग द्वारा किया जाता है। इस पोर्टल पर आवेदक ऑनलाइन घर बैठे ही खुद को पंजीकृत कर सरकारी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे, इससे उनके समय की बचत हो सकेगी और लेबर कार्ड प्राप्त करने के लिए वह इसे अपने श्रमिक होने के प्रमाण के रूप में उपयोग कर रोजगार प्राप्त कर सकेंगे।
यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं
Punjab Labour Card Apply : Details
आर्टिकल | पंजाब लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन |
पोर्टल का नाम | ई-लेबर पोर्टल |
संबंधित विभाग | श्रम विभाग पंजाब |
शुरू किया गया | पंजाब सरकार द्वारा |
साल | 2023 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
लाभार्थी | राज्य के सभी श्रमिक वर्ग |
उद्देश्य | श्रमिकों को सरकारी सेवाओं का लाभ प्रदान करना |
आधिकारिक वेबसाइट | pblabour.gov.in |
श्रमिकों के लिए जारी की गई सेवाएँ
राज्य के श्रमिकों को रोजगार प्रदान करवाने के लक्ष्य से सरकार द्वारा बहुत सी योजनाएँ राज्य में संचालित की जाती है, जिससे श्रमिकों की स्थिति में सुधार आ सकेगा। ऐसी सभी योजनाओं का लाभ आवेदक श्रमिक प्राप्त कर सकेंगे, जिनकी सूची कुछ इस प्रकार है।
योजना का नाम | लाभ |
1. शगुन योजना | इस योजना के अंतर्गत सरकार श्रमिक की बेटियों को उनके विवाह के लिए 30,000 रूपये आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध करवाएगी, यह लाभ आवेदक बालिका को शगुन योजना के अंतर्गत खुद को पंजीकृत करने पर उपलब्ध हो सकेगा, जिसमे एक परिवार की दो बेटियाँ विवाह के लिए अनुदान प्राप्त करने की पात्र मानी जाएँगी। |
2. वजीफा योजना | योजना के अंतर्गत आवेदक श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा पूरी करने में सहयोग देने के लिए पहली कक्षा से लेकर सनातक की डिग्री मिलने तक प्रतिवर्ष 3000 रूपये से लेकर 5000 रूपये तक का अनुदान दिया जाता है, जिससे उन्हें उनकी शिक्षा पूरी करने में किसी तरह की आर्थिक समस्या का सामना ना करना पड़े। |
3. अंत्येष्टि सहायता योजना | इस योजना के तहत आवेदक श्रमिक परिवार में किसी भी सदस्य की मृत्यु होने पर उसकी अंत्योष्टि यानी अंतिम संस्कार में लगने वाले पूरे खर्चे का वहन राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा, इसके लिए सरकार अंत्योष्टि के लिएआवेदक को 20,000 रूपये की सहायता राशी मुहैया करवाएगी। |
4. साइकिल योजना | साइकिल योजना का लाभ राज्य के निर्माण श्रमिक के परिवार के बच्चों को प्रदान किया जाएगा, जिसमे आवेदक श्रमिक के स्कूल में 10 वीं या 12 वीं कक्षा में अध्यनरत छात्र/छात्रा को मुफ्त साइकिल प्रदान की जाएगी, योजना में दिया जाने वाला लाभ एक ही बार एक बच्चे को दिया जाएगा। |
पंजाब सरकार द्वारा निर्माण श्रमिकों के मानसिक व शारीरिक रूप से विकलांग बच्चों की देख भाल के लिए भी हर वर्ष 20,000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। |
लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन के लाभ
राज्य के जिन भी श्रमिकों द्वारा लेबर कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया गया होगा, उन्हें उनके श्रमिक कार्ड के माध्यम से प्राप्त होने वाले लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- सरकार द्वारा जारी लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन के माध्यम से आवेदक श्रमिकों को उनके राज्य की सभी सरकारी सेवाओं का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
- आवेदक श्रमिक ऑनलाइन माध्यम से ही श्रमिक कार्ड के लिए खुद को पंजीकृत कर सकेंगे।
- ई-लेबर पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिकों को सरकार द्वारा श्रम कार्ड जारी करवाए जाएँगे, जिसके माध्यम से वह किसी भी श्रम से जुडी सरकारी योजना का लाभ प्राप्त कर पाएँगे।
- ऑनलाइन पंजीकरण कर आवेदकों को कार्यालयों की लम्बी कतारों में खड़े रहकर घंटों खड़े रहने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, जिससे उनके समय की बचत हो सकेगी।
- आवेदक श्रमिकों को योजना के अंतर्गत मिलने वाला लाभ डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाएगा।
- राज्य में रोजगार के अवसर उपलब्ध होने से मजदूरों/ श्रमिकों को नौकरी की तलाश में पलायन जैसी समस्या का सामना नहीं करना पडेगा।
पंजाब लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन की पात्रता
राज्य के जो भी आवेदक लेबर कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करने हेतु आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना आवश्यक है, जिसे पूरा करने वाले आवेदकों को ही योजना का लाभ मिल सकेगा, जिसकी पात्रता की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- पोर्टल पर आवेदन करने के लिए आवेदक पंजाब के स्थाई निवासी होने चाहिए।
- आवेदक नागरिक श्रमिक श्रेणी के होने चाहिए।
- आवेदक श्रमिक का बैंक में खाता होना आवश्यक है, जो उनके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
- अन्य राज्य के श्रमिक पोर्टल पर आवेदन के पात्र नहीं होंगे।
- आवेदक के पास पंजीकरण के लिए सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने चाहिए।
Punjab लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन के दस्तावेज
पंजाब लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदक के पास सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है, बिना पूरे दस्तावेजों के आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकेगी, इसके लिए सभी दस्तावेजों की जानकारी आवेदक यहाँ से प्राप्त कर सकेंगे।
1. आवेदक का आधार कार्ड | 5. परिवार का आय प्रमाण पत्र |
2. पहचान पत्र (वोटर आईडी, पैनकार्ड) | 6. परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड |
3. निवास प्रमाण पत्र | 7. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ |
4. बैंक की पासबुक | 8. मोबाइल नंबर |
पंजाब लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन का उद्देश्य
सरकार द्वारा पंजाब लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन को आरम्भ करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के श्रमिकों को ई-लेबर पोर्टल के माध्यम से एक ही जगह सभी सरकारी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर रोजगार उपलब्ध करवाने की सुविधा देना है, जिससे जुडी योजनाओं में आवेदन करने के लिए श्रमिकों को कार्यलयों या विभागों में जाकर या सरकार द्वारा जारी योजनाओं की साइट को ढूँढने में ज्यादा समय व्यर्थ न करना पड़े, इसके लिए नागरिक अब इस पोर्टल पर खुद पंजीकृत कर सभी सराकरी योजनाओं में आवेदन कर सकेंगे, जिसके माध्यम से आवेदक श्रमिक को लेबर कार्ड द्वारा रोजगार प्राप्त हो सकेगा, इससे राज्य में बेरोजगारी की दरों को नियंत्रित किया जा सकेगा और बेरोजगारी की समस्या से परेशान नगरिकों की स्थिति में भी सुधार हो सकेगा।
Subscribe to our Newsletter
Sarkari Yojana, Sarkari update at one place
ई-लेबर पोर्टल पर पंजाब लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया
पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए राज्य के जो भी आवेदक इसकी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को जनना चाहते हैं वह दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- आवेदक को सबसे पहले ई-लेबर पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ होम पेज पर आपको Create New User का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे यूजर टाइप, यूजर नाम, अपना नाम, ईमेल आईडी, देश और मोबाइल नंबर ध्यानपूर्वक भरना होगा।
- इसके बाद आपको दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके Submit के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस तरह पोर्टल पर आपकी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
- जिसके बाद आप पोर्टल पर लॉगिन करके जिस भी योजना में आवेदन करना चाहते हैं, आप उसमे आवेदन कर सकेंगे।
पोर्टल पर लॉगिन करने की प्रक्रिया
ई-लेबर पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए आवेदक दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले आवेदक ई-लेबर पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ होम पेज पर आपको एक्सीसिटिंग इंडस्ट्री लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर लॉगिन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ आपको अपनी यूजर नाम, पासवर्ड और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस तरह पोर्टल पर आपकी लॉगिन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
फीडबैक दर्ज करने की प्रक्रिया
योजना से संबंधित फीडबैक देने के लिए आवेदक पोर्टल पर इसे आसानी से दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके दर्ज कर सकते हैं।
- सबसे पहले आवेदक ई-लेबर पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ होम पेज पर आपको फीडबैक के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने फीडबैक दर्ज करने के लिए फॉर्म खुलकर आ जाएगा जिसमे आपको अपने विभाग का प्रकार, ईमेल आईडी, नाम, इंडस्ट्री का नाम आदि जानकारी भरनी होगी।
- अब सारी जानकारी भरकर आपको दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके आपको Submit Feedback के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद आपके फीडबैक दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
Punjab Labour Card Registration से जुड़े प्रश्न/उत्तर
पंजाब सरकार द्वारा राज्य के श्रमिक/मजदूरों को लेबर कार्ड के माध्यम से सरकारी सेवाओं में रोजगार प्रदान करने के लिए ऑनलाइन लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन का आरम्भ किया गया है।
ई-लेबर पोर्टल सरकार द्वारा राज्य के श्रमिकों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ एक ही जगह प्रदान करने के जारी किया गया पोर्टल है, जिसके अंतर्गत आवेदक खुद को पंजीकृत कर सभी योजनाओं व सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
इस पोर्टल के अंतर्गत सरकार श्रमिकों को शगुन योजना, अंत्योष्टि सहायता योजना, वजीफा योजना, साइकिल योजना अदि बहुत सी योजनाओं का लाभ प्रदान करवा रही है।
इस पोर्टल पर पंजाब के स्थाई निवासी लेबर या श्रमिक वर्ग के नागरिक ही आवेदन कर सकेंगे, जिनका बैंक में होना अनिवार्य है।
पंजाब ई-लेबर पोर्टल पर पंजीकरण के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट pblabour.gov.in है।
आवेदक श्रमिक को सरकारी योजनाओं में लाभ लेने के लिए श्राइक कार्ड जारी किए जाएँगे, जिसके माध्यम से वह राज्य के श्रम वर्ग से जुडी किसी भी योजना में आवेदन कर रोजगार प्राप्त कर सकेंगे इसके साथ ही उन्हें रोजगार ढूंढ़ने के लिए अन्य राज्यों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और वह कार्यालय जाए बिना केवल घर बैठे ही आवेदन कर सकेंगे।
हेल्पलाइन नंबर
कांटेक्ट डिटेल्स देखने के लिए आवेदक दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें।
- सबसे पहले आवेदक ई-लेबर पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ होम पेज पर आपको Contact us विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद अगले पेज पर आपके सामने कांटेक्ट डिटेल्स खुलकर आ जाएगी।
पंजाब लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन से संबंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान करवा दी है और हमे उम्मीद है की यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी होगी, इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते हैं, हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे।