सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना, केंद्र सरकार द्वारा चलाई गयी योजना है जिसमे गर्भवती महिलाओं की सम्पूर्ण रूप से देखभाल की जाती है। देश में बहुत से परिवारों की आर्थिक स्थिति सही नहीं होती है जिससे उनकी की घर की गर्भवती महिलाओं की अच्छे से देखभाल नहीं हो पाती है और न ही वह अस्पतालों का खर्चा उठा पातें है तो इस बात को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा सुमन योजना का प्रारम्भ किया गया है। इस योजना से सम्बंधित जानकारी को केंद्र सरकार द्वारा ऑनलाइन पोर्टल पर जारी कर दिया गया है अतः आप इसकी ऑफिसियल वेब साइट पर जा कर चेक सकते हैं। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना के बारे में इसका लाभ कैसे उठाये तथा सुमन योजना में आवेदन कैसे करें बताएंगे यदि आप इन सभी जानकारी को जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।
जननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन आवेदन
सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना 2023
सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा अक्टूबर 2019 में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन जी ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की केंद्रीय परिषद के 13 वें सम्मेलन में इस योजना की घोषणा की थी इस योजना के तहत सभी गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य सम्बंधित देखभाल सरकार द्वारा मुफ्त में की जाती है जिससे मातृ और शिशु मृत्यु दर कम हो सके और गर्भवती महिला को उत्तम स्वास्थ्य सेवा मिल सके।
इस योजना के अंतर्गत गर्भवती महिला के गर्भ के 6 महीने से लेकर शिशु के जन्म के 6 महीने बाद तक सभी प्रकार का इलाज, दवाइयां और अन्य कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है जिससे माँ और शिशु दोनों सुरक्षित रहें।
Shurakshit Matritva Aashwashan Yojana Highlights
उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना 2023 कैसे उठाये लाभ इसके बारे में कुछ महत्वपूर्ण सूचना प्रदान करने जा रहें है। जिनके बारे में आप नीचे दिए गयी सारणी के माध्यम से बताने जा रहें है। ये सारणी निम्न प्रकार है –
आर्टिकल का नाम | मातृत्व आश्वासन सुमन योजना आवेदन |
साल | 2023 |
योजना | सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना |
कब शुरू की गई | अक्टूबर 2019 |
किसके द्वारा शुरू की गई | केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन द्वारा |
विभाग का नाम | केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग |
उद्देश्य | मातृ एवं शिशु की मृत्यु दर को कम करना |
लाभार्थी | गर्भवती महिलाएं |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | suman.nhp.gov.in |
सुमन योजना का उद्देश्य क्या है ?
सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं तथा नवजात शिशु की मृत्यु दर को कम करना है। बहुत सी गर्भवती महिलाओ की सही ढंग से देखभाल न होने के कारण उनकी और उनके शिशु के जीवन पर खतरा बना ही रहता है तथा इस वजह से देश में बहुत सी गर्भवती महिलाओं की मृत्यु और नए शिशु की मृत्यु होती रहती है इन्ही सभी कारणों को देख कर मोदी सरकार ने सुमन योजना का प्रारंभ किया है।
इस योजना का लक्ष्य गर्भवती महिला को प्रसव से पहले तथा बाद तक स्वास्थ्य सम्बंधित सभी उपचार मुफ्त में देना है जिससे गर्भवती महिला तथा उसका शिशु दोनों गर्भावस्था से लेकर बाद तक सुरक्षित रहे और उन्हें किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो।
यह भी पढ़े :- PM Ujjwala Yojana New 2023 List
सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना से मिलने वाले लाभ
यदि आप सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इस योजना से होने वाले लाभ के बारे में पता होना आवश्यक है यदि आप इस योजना से होने वाले लाभ के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे बताये स्टेप को ध्यान से पढ़े।
- सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना का लाभ देश के सभी राज्यों की महिलाओं को होगा।
- यह योजना ग्रामीण तथा शहरी दोनों क्षेत्रों के लिए होगी।
- इस योजना का लाभ महिला को डिलीवरी के पूर्व से लेकर डिलीवरी के बाद तक होगी।
- सुमन योजना का लाभ प्रत्यक्ष रूप से गर्भवती महिला और शिशु के स्वास्थ्य पर पड़ेगा
- इस योजना से गर्भवती महिला और शिशु की मृत्यु दर बहुत कम हो जाएगी।
- इस योजना का लाभ उन महिलाओं को मुख्य रूप से होगा जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और वह अपना इलाज महंगे अस्पताल में नहीं करवा सकते हैं।
- सुमन योजना से जुड़ी गर्भवती महिला का सभी प्रकार का इलाज फ्री में होगा।
- सुमन योजना के अंतर्गत बहुत सी सुविधाएं आती है जो गर्भवती महिला के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है।
सुमन योजना से मिलने वाली सुविधायें
इस योजना से जुड़ी गर्भवती महिलाये जो सार्वजानिक स्वस्थ्य अस्पतालों पर जाती है तो उन्हें निम्लिखित मुफ्त सुविधाएं दी जाएगी।
- सुरक्षित मातृत्व पुस्तिका और शिशु सुरक्षा कार्ड
- प्रसव से 4 महीने पहले से तथा शिशु के जन्म के 6 महीने तक की देखभाल
- प्रशिक्षित कर्मियों द्वारा प्रसव ( मिडवाइफ / SSA सहित )
- गोपनीयता और सम्मान के साथ सम्मानजनक देखभाल
- मातृ जटिलता Maternal complication की पहचान और प्रबंधन करने के लिए मुफ्त सेवा
- स्तनपान के लिए प्रारम्भिक दीक्षा और सहायता
- प्लेसेंटा की डिलीवरी तक /5 मिनट से परे विलम्बित कार्ड क्लैपिंग के लिए चयन
- माँ से शिशु में HIV, HBv और सिफलिस के संचारण का उन्मूलन करना
- जन्म पर दिए जाने वाले टिके
- घर से स्वास्थ्य संसथान तक मुफ्त परिवहन
- किसी भी महत्वपूर्ण मामले में आपातकालीन स्थिति के एक घंटे के भीतर पहुंचने की पूर्ण कोशिश
- डिस्चार्ज होने पर घर तक छोड़ने की व्यवस्था
- बीमार नवजात शिशु का प्रबंधन
- हेल्पलाइन के माध्यम से शिकायतो का समय पर निवारण करना
- स्वास्थ्य सुविधा केंद्र से जन्म प्रमाण पत्र
- विभिन योजनाओ के तहत डायरेक्ट लाभ / कैश ट्रांसफर
- शिशु जन्म के बाद परिवार नियोजन परामर्श
- सुरक्षित मातृत्व के लिए परामर्श और IIC / bcc
इसपर भी गौर करें :- जननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन आवेदन 2023
सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना में आवेदन कैसे करें ?
इस प्रक्रिया में हम आपको सुमन योजना में आवेदन कैसे करें बतांएगे यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं और इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे बताई गयी जानकारी को ध्यान से पढ़े।
सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना में ऑनलाइन आवेदन –
सुमन योजना में केवल गर्भवती महिला ही आवेदन कर सकती है यदि लाभार्थी महिलाएं ऑनलाइन आवेदन करना चाहती है तो आपको अभी थोड़ा इंतज़ार और करना होगा क्योकि केंद्र सरकार द्वारा इस योजना की ऑनलाइन प्रक्रिया जल्द शुरू होने की घोषणा कर दी गयी है किन्तु अभी तक ऑफिसियल वेब साइट पर आवेदन करने की किसी भी प्रक्रिया को शुरू नहीं किया गया है लेकिन कुछ समय बाद ही आवेदन करने की प्रक्रिया को प्रारम्भ कर दिया जायेगा। अतः आवेदन की प्रक्रिया शुरू होती ही हमारे द्वारा आपको सूचित कर दिया जायेगा तो हमारे इस लेख को समय-समय पर चेक करते रहिए।
सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना में ऑफलाइन आवेदन –
यदि आप सुमन योजना में ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने गांव या शहर के नजदीकी अस्पताल में जा कर जैसे ग्रामीण माहिलाएं केंद्रीय अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल, आदि पर जा कर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं तथा क्षेत्रीय महिलाएं अपने किसी नजदीकी सरकारी अस्पताल में जा कर पंजीकरण करवाना होगा। पंजीकरण करने के बाद आपको पंजीकरण सुमन स्वास्थ्य कार्ड प्राप्त हो जायेगा तथा तब से आप अपना इलाज प्रारम्भ करवा सकते हैं आपको सुमन योजना के अंतर्गत आने वाली सभी सुविधाये दी जायेंगी।
सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना से सम्बंधित प्रश्न
सुमन योजना गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य सम्बंधित सेवा के लिए बनाई गयी योजना है जिसमे गर्भवती महिला का मुफ्त में इलाज होता है।
सुमन योजना का मुख्य उद्देश्य मातृ और शिशु मृत्यु दर को कम करना है।
गर्भवती महिला आपातकालीन स्थिति में 102 / 108 पर कॉल कर एम्बुलेंस और डॉक्टर को सहायता के लिए कह सकती है।
योजना संबधित समस्या के लिए आप टोल फ्री नंबर 18001801104 पर कॉल कर सकते है या योजना की ऑफिसियल वेब साइट पर जा कर अपनी शिकायत को रजिस्टर करवा सकते हैं।
सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना की ऑफिसियल वेबसाइट suman.nhp.gov.in है। इस वेबसाइट का लिंक हमने आपको अपने इस लेख में उपलब्ध करा दिया है।
सुमन योजना में ऑनलाइन पंजीकरण करने की प्रक्रिया को अभी तक प्रारम्भ नहीं किया गया है।
सुमन योजना की घोषणा 10 अक्टूबर 2019 में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन जी द्वारा की गयी।
हेल्पलाइन नंबर
इस आर्टिकल में हमने आपको सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना से सम्बंधित समस्त जानकारी प्रदान की है। अगर आपको योजना से जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में मैसेज करके पूछ सकते है या इस हेल्पलाइन नंबर पर 1800-180-1104 संपर्क कर सकते है। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से सहायता मिलेगी।