(Online) प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 : ऑनलाइन आवेदन। Apply PMAY Yojana

प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) 2023 का आरम्भ केंद्र सरकार द्वारा देश के आर्थिक रूप से कमजोर और मध्यम आय वर्ग के उन सभी नागरिकों को पक्का मकान उपलब्ध करवाने हेतु किया गया है, जो झुग्गी झोपड़ियों जैसे कच्चे मकानों में अपना जीवन यापन करते हैं। ऐसे सभी लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से लाभान्वित कर इन्हे सुरक्षित घर सब्सिडी दरों पर उपलब्ध करवाना है। राज्य के वह पात्र नागरिक जो Pradhanmantri Aawas Yojana 2023 के लाभ हेतु आवेदन करना चाहते हैं या योजना से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे PMAY क्या है ? योजना के लाभ, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि प्राप्त करना चाहते हैं तो वह इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhanmantri Awas Yoajana) PMAY
प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhanmantri Awas Yoajana) PMAY

इसको भी पढ़िए :- प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम 2023

Article Contents

यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं

प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 क्या है ?

प्रधानमंत्री आवास योजना को वर्ष 25 जून 2015 में प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा शुरू किया गया था। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा देश के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों के कच्चे मकानों में रहने वाले नागरिकों को वर्ष 2023 तक 4 करोड़ पक्के मकान की सुविधा उपलब्ध करवाना है जिससे देश के प्रतियेक नागरिक अपने पक्के एवं सुरक्षित मकानों का निर्माण कर सके। PMAY के अंतर्गत देश भर में अभी तक 1.26 करोड़ पक्के मकानों का निर्माण किया जा चुका है। प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम केंद्र सरकार राज्य सरकारों के साथ मिलकर राज्य के नागरिकों को लाभ प्रदान करती है, इसके लिए राज्य के कमजोर, गरीब एवं निम्न आय वर्ग के नागरिकों को मकान के निर्माण हेतु सरकार द्वारा 6 लाख तक का श्रण 3 से 6.50 प्रतिशत सब्सिडी दरों पर 20 साल की अवधि के लिए प्रदान किया जाता है, जिससे श्रणधारक आसानी से दी गई अविधि पर अपने श्रण का भुगतान कर सकेंगे, योजना के अंतर्गत पात्र नागरिक शहरी एवं ग्रामीण मंत्रालय के अधिकारी वेबसाइट पर pmaymis.gov.in में आवेदन कर सकते हैं।

PMAY के अंतर्गत दी गई सौगात :-

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हैं, की हाल ही में PMAY योजना के अंतर्गत के उत्तरप्रदेश सरकार को प्रधानमंत्री जी द्वारा वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये आवास योजना के तहत 20 जनवरी 2021 में एक बड़ी सौगात दी गई थी, जिसके अंतर्गत सरकार द्वारा राज्य के मैदानी क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को भवन निर्माण के लिए 1.20 लाख रुपये और ग्रामीण /पहाड़ी क्षेत्रों में 1.30 लाख रूपये की धनराशि जारी की गई, यह धनराशि BPL श्रेणी के 2 लाख या इससे कम आय के नागरिकों को प्रदान की जाती है, योजना के माध्यम से भवन निर्माण हेतु जगह को 20 मीटर से बढाकर 25 मीटर कर दिया गया, साथ ही राज्य के नागरिकों को मनरेगा के तहत 90/95 दिनों के कार्य भी प्रदान किया गया, जिससे बेरोजगार श्रमिकों को योजना के माध्यम से रोजगार के बहुत से अवसर प्राप्त हो सके।

Pradhanmantri Awas Yojana 2023 : Details

योजना का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना
किनके द्वारा जारी की गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा
साल 2023
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
योजना की आरम्भ तिथि 25 जून 2015
योजना के लाभार्थी देश के आर्थिक रूप से कमजोर नागरिक
उद्देश्य लोगों को पक्के मकान की सुविधा उपलब्ध करवाना
आवेदन की अंतिम तिथि अभी जारी हैं
आधिकारिक वेबसाइट pmaymis.gov.in
PMAY PM Awas Yojana पीएम आवास योजना

PM आवास योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

प्रधानमंत्री आवास योजना को जारी करने हेतु सरकार का मुख्य उद्देश्य योजना के माध्यम से देश भर के कमजोर BPL, निम्न आय वर्ग के उन नागरिकों को लाभ प्रदान करना है, जिनके पास अपने खुद के मकान नहीं हैं या वह कच्चे मकानों में जीवन यापन करते हैं, ऐसे सभी नागरिकों को योजना के तहत पक्के सुरक्षित मकान उपलब्ध करवाना ही सरकार का लक्ष्य है, जिससे नागरिकों को योजना के अंतर्गत बैंकों द्वारा अपने मकान निर्माण हेतु सब्सिडी ब्याज दरों पर श्रण उपलब्ध हो सके और उन्हें मकान निर्माण हेतु बाहर बैंकों से श्रण लेने की आवश्यकता न पड़े, इस तरह देशभर के बहुत से बेघर नागरिकों को अपना खुद का मकान उपलब्ध हो सकेगा और योजना के माध्यम से आवास निर्माण के कार्य में नरेगा के अंतर्गत बेरोजगार लोगों या श्रमिकों को भी रोजगार प्राप्त हो सकेगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना से मिलने वाले लाभ

PMAY के अंतर्गत आवेदन करने वाले नागरिकों को ही योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा, योजना से सम्बंधित लाभ आवेदक दी गई जानकारी को पढ़कर प्राप्त कर सकेंगे।

  • प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत देश के सभी आर्थिक रूप से कमजोर EWS, MIG नागरिकों को पक्के मकानो की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
  • योजना के लाभ हेतु आवेदक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
  • पीएम आवास योजना का लाभ शहरी तथा ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में झुग्गी झोपड़ियों, छोटी बस्तियों में रहने वाले पात्र नागरिकों को प्रदान किया जाता है।
  • PMAY का मुख्य लक्ष्य वर्ष 2023 तक देश भर में 4 करोड़ पक्के मकानों का निर्माण पूरा करना है।
  • राज्य के नागरिकों को 6 लाख तक का श्रण 3 से 6.5 प्रतिशत ब्याज दरों पर अलग-अलग श्रेणी के आधार पर प्रदान किया जाएगा।
  • श्रणधारक को यह श्रण 20 साल की अवधि के लिए प्रदान किया जाएगा।
  • योजना के अंतर्गत आवेदक को दी जाने वाली धनराशि सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
  • योजना के माध्यम से राज्य के बेरोजगार नागरिकों को भी मनरेगा योजना के तहत भवन निर्माण हेतु रोजगार प्रदान किया जाता है।

पीएम आवास योजना आवेदन की पात्रता

आवेदकों को PMAY योजना से जुडी पात्रता की जानकारी नीचे दिए गए स्टेप्स के माध्यम से दी जा रही है। आप इन पात्रता के विषय में नीचे दिए गए पॉइंट्स के माध्यम से जान सकते है।

  • पीएम आवास योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाला व्यक्ति भारतीय निवासी होना आवश्यक है।
  • योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले आवेदक कमजोर EWS, MIG, BPL श्रेणी से होने चाहिए।
  • आवेदनकर्ता का यदि पहले से पक्का मकान या जमीन है, तो वह योजना के लाभ हेतु आवेदन के पात्र नहीं होंगे।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी आवश्यक है, यदि वह 18 वर्ष से कम आयु के हैं तो वह योजना के अंतर्गत आवेदन हेतु पात्र नहीं होंगे।
  • PMAY योजना 2023 के आवेदन हेतु आवेदक के पास योजना से सम्बंधित सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होना आवश्यक है।
  • आवेदक का बैंक में खाता होना अनिवार्य है, तभी वह योजना में आवेदन कर सकेंगे।
  • योजना के अंतर्गत आवेदक या उसके परिवार का कोई बभी सदस्य सरकारी नौकरी करते हैं, तो वह योजना के लाभ हेतु आवेदन के पात्र नहीं होंगे।
PMAY के आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

आवेदकों के पास PMAY के आवेदन हेतु योजना से सम्बंधित सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होना आवश्यक है, जिसकी जानकारी आवेदक यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं। योजना से जुड़े आवश्यक दस्तावेज निम्न प्रकार है –

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पहचान प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • बैंक की पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

Pradhanmantri Awas Yojana ऑनलाइन आवेदन

पीएम आवास योजना 2023 के अंतर्गत आवेदक शहरी तथा ग्रामीण दोनों क्षेत्र के नागरिक आवेदन कर सकते हैं यहाँ हम आपको शहरी क्षेत्र की आवेदन प्रक्रिया साँझा करने जा रहे हैं, इसके लिए आवेदक दी गई प्रक्रिया को पढ़कर आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आवेदक को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की आधिकारिक वेबसाइट pmaymis.gov.in पर जाना होगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है। प्रधानमंत्री-आवास-योजना-ऑफिसियल
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको Citizen Assessment का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है। आवास-योजना-आवेदन
  • अब इसमें आपको अप्लाई ऑनलाइन के विकल्प पर योजना से जुड़े चार लाभदायक स्कीम जैसे इन सीटू स्लम रीडेवेलोप्मेन्ट, AHP, BLC, CLSS दिखाई देंगे।
  • आपको अपनी पात्रता अनुसार इनमे से किसी एक विकल्प का चयन करना होगा।
  • इसके बाद अगले पेज पर आपको अपना आधार नंबर/ वर्चुअल आईडी और अपने आधार कार्ड में दिया गया नाम दर्ज करना होगा
    पीएम-आवास-योजना-आवेदन
  • अब आपको चेक के बटन पर क्लिक करना होगा, इसके बाद आपके समाने आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी जैसे परिवार के मुखिया का नाम, जिला, आयु आदि आपको ध्यानपूर्वक भरनी होगी। pm-आवास-योजना-आवेदन-फॉर्म
  • सारी जानकारी भरने के बाद आपको दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके इसे सबमिट कर देना होगा।
  • इस तरह आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

PMAY ऑनलाइन फॉर्म एडिट असेसमेंट प्रक्रिया

  • सबसे पहले आवेदक को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की आधिकारिक वेबसाइट pmaymis.gov.in पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आपको Citizen Assessment वाला विकल्प दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • अब आपको एडिट असेसमेंट फॉर्म का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर आपको click करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा, जिसमे आपको अपना असेसमेंट आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
    pmay-एडिट-असेसमेंट-फॉर्म
  • इसके बाद आपको शो के बटन पर क्लिक करना होगा, जिसे आप आसानी से देख सकेंगे।

पीएम आवास योजना आवेदन की स्थिति जानने की प्रक्रिया

योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले लाभार्थी अपने आवेदन स्थिति की जाँच दी गई प्रक्रिया को पढ़कर देख सकते हैं।

  • सबसे पहले आवेदक को इसकी आधिकारिक वेबसाइट pmaymis.gov.in पर जाना होगा।
  • अब आपके समने होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको Citizen Assessment वाला विकल्प दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • इसमें आपको ट्रैक योअर अस्सेस्मेंट स्टेटस वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा। आवेदन-स्थिति-जाने
  • अब आपके सामने नया पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ आप या तो अपने नाम, पिता का नाम मोबाइल नंबर द्वारा या फिर अपने अस्सेस्मेंट आईडी द्वारा आप अपने आवेदन की स्थिति की जाँच कर सकते हैं।
  • यदि आप अस्सेस्मेंट आईडी पर क्लिक करके अपनी आवेदन स्थिति की जाँच करना चाहते हैं, इसके लिए आपको इसके विकल्प का चयन करना होगा।
  • जिसके बाद अगले पेज पर अस्सेस्मेंट आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • और यदि आप अपने अपने नाम, पिता का नाम मोबाइल नंबर द्वारा अपनी आवेदन स्थिति की जाँच करना चाहते हैं, तो आप आपको इसके विकल्प पर टिक करना होगा।
  • यहाँ आपको राज्य का नाम, जिला, शहर, अपना नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करना होगा।आवेदन-स्थिति-जाँच
  • इसके बाद आपको इसे सबमिट करना होगा, इस तरह आप अपने आवेदन स्थिति की जाँच कर सकेंगे।

एप्लीकेशन फॉर्म प्रिंट प्रक्रिया

एप्लीकेशन फॉर्म प्रिंट करने हेतु आवेदक दो तरीके से एप्लीकेशन फॉर्म प्रिंट निकलवा सकते है, इसके लिए आवेदक दी गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आवेदक इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आप या तो अपने नाम, पिता का नाम मोबाइल नंबर द्वारा या फिर अपने अस्सेस्मेंट आईडी द्वारा अपना एप्लीकेशन फॉर्म प्रिंट करवा सकते हैं।
  • पहले आप अपने नाम, पिता का नाम मोबाइल नंबर पर क्लिक करें अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा।
  • यहाँ आपको अपने राज्य का नाम, जिला, शहर, अपना नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करके सबमिट करना होगा।
    प्रिंट-असेसमेंट-करें
  • या फिर आप अस्सेस्मेंट आईडी पर क्लिक करके भी, अगले पेज पर अस्सेस्मेंट आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करके सबमिट करके आवेदन स्थिति की जाँच कर सकते हैं। एडिट-अस्सेस्मेंट-फॉर्म
  • इस तरह दोनों तरीकों से आप अपना एप्लीकेशन फॉर्म प्रिंट निकलवा सकते हैं।

SLNA लिस्ट देखने की प्रक्रिया

योजना के अंतर्गत SLNA लिस्ट देखने की प्रक्रिया आवेदक दिए गए स्टेप्स को पढ़कर देख सकते हैं।

  • सबसे पहले आवेदक इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • यहाँ आपको SLNA लिस्ट का विकल्प दिखाई देगा, आपको इसपर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने SLNA पीडीएफ लिस्ट खुलकर आ जाएगी।
सब्सिडी कैलकुलेट की प्रक्रिया
  • सबसे पहले आवेदक को इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर आपको सब्सिडी कैलकुलेटर वाला विकल्प दिखाई देगा, आपको इसपर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने सामने नया पेज खुलकर आ जाएगा।
  • इसमें आपको एनुअल फैमिली इनकम, लोन अमाउंट, टेन्योर, सब्सिडी केटेगरी, सब्सिडी अमाउंट आदि की जानकारी भरनी होगी। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है। सब्सिडी-कैलकुलेट-करें
  • इस तरह आप सब्सिडी कैलकुलेट कर सकेंगे।

पीएम आवास योजना 2023 से संबंधित कुछ प्रश्न और उनके उत्तर

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कहाँ किया जा सकता है ?

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन हेतु आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट pmaymis.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले नागरिकों को क्या लाभ प्रदान किया जाएगा ?

योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले नागरिकों को अपने पक्के मकान के निर्माण हेतु 6 लाख तक का श्रण नागरिकों की श्रेणी के आधार पर 3 से 6 प्रतिशत ब्याज दरों पर 20 साल की अवधि के लिया प्रदान किया जाएगा, जिससे आवेदक नागरिकों को श्रण पूरा करने में किसी तरह की समस्या ना हो, साथ ही योजना के माध्यम से नरेगा के अंतर्गत देश के बहुत से बेरोजगार श्रमिकों को मकान निर्माण हेतु रोजगार प्रदान किया जा सकेगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है ?

प्रधानमंत्री आवास योजना केंद्र सरकार द्वारा देश के कमजोर, निम्न आय वर्ग के नागरिकों को जो कच्चे मकानों में रहकर आपने जीवन यापन करते हैं, उन सभी नागरिकों को योजना के माध्यम से अपने पक्के मकान के निर्माण हेतु बैंकों द्वारा सब्सिडी दरों पर श्रण प्रदान करवाना है, जिससे देश के आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों की स्थिति में भी सुधार लाया जा सकेगा और यह भी अपने सपनो का घर आसानी से बनवा सकेंगे।

PMAY योजना के आवेदन हेतु आवेदक की क्या पात्रता होनी आवश्यक है ?

PMAY योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले नागरिक भारतीय निवासी होने चाहिए, जिनकी आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी आवश्यक है, जो EWS, MIG, BPL श्रेणी से होने चाहिए साथ ही योजना में आवेदन करने वाले नागरिकों या उनके परिवार में किसी की सरकारी नौकरी न हो, और उनके पास योजना से सम्बंधित सभी आवश्यक दस्तावेज होना अनिवार्य है।

इस योजना के अंतर्गत आवेदन हेतु किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी ?

योजना के अंतर्गत आवेदन हेतु आवेदक के पास उनका आधार कार्ड, पहचान प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, बैक की पासबुक, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आदि दस्तावेज होना आवश्यक है।

PMAY योजना की आवेदन प्रक्रिया क्या है ?

PMAY योजना की आवेदन हेतु आवेदक ऊपर लेख में दी गई प्रक्रिया को पढ़कर आवेदन कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन फॉर्म कैसे भरें ?

आप प्रधानमंत्री आवास ऑनलाइन फॉर्म ऑनलाइन ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से भर सकते है। आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया हमने आपको पाने इस लेख में पूर्ण विस्तार से बतायी है जानने के लिए ऊपर दी गयी जानकारी पढ़ें।

हेल्पलाइन नंबर

वैसे तो हमने आपको लेख के माध्यम से पीएम आवास योजना से सम्बंधित सभी जानकारी प्रदान कर दी है, परन्तु फिर भी यदि आपको योजना से सम्बंधित कोई अन्य समस्या या जानकारी प्राप्त करनी हो तो आप इसके हेल्पलाइन नंबरों +011-23060484,  011-23063285,  011-23061827 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Comment

Join Telegram