प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना केंद्र सरकार द्वारा राज्य के किसानों को लाभान्वित करने वा वृद्धावस्था में सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से एक अत्यंत ही लाभकारी पेंशन योजना का आरम्भ किया गया है, जिसका नाम Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana रखा गया है, किसान मानधन योजना के माध्यम से सरकार राज्य के लघु व सीमान्त किसानों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए उन्हें 60 वर्ष पूरी हो जाने पर पेंशन का लाभ प्रदान करवा रही है, इसके लिए राज्य के 18 से 40 वर्ष की आयु के किसान योजना में आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के लिए वह किसान जिनके पास अपनी 2 हेक्टेयर तक की कृषि भूमि है, वह सभी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन इसकी आधिकारिक वेबसाइट या फिर ऑफलाइन सीएससी के माध्यम से भी आवेदन कर सकेंगे।
इस योजना में आवेदन करने वाले नागरिक ही योजना का लाभ प्राप्त कर पाएँगे, इसके लिए राज्य के जो भी किसान योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए इसमें आवेदन करने पर मिलने वाले लाभ, योजना की पात्रता पात्रता व दस्तावेजों की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो वह इसे हमारे लेख के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे।
इसपर भी गौर करें :- प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना ऐसे करें आवेदन
यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं
Article Contents
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2023
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हैं की देश में किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए सरकार बहुत से प्रयास करती रहती है, जिससे असंगठित क्षेत्रों से जुड़े किसानों को लाभ प्रदान किया जा सकेगा, इसके लिए भारत सरकार द्वारा 31 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना को जारी करने की घोषणा की गई थी, जिसके अंतर्गत राज्य के आवेदक किसानों को योजना में उनकी आयु के आधार पर प्रतिमाह निर्धारित 55 से 200 रूपये भुगतान करने पर सरकार द्वारा 60 वर्ष की आयु के बाद 3000 रूपये प्रतिमाह पेंशन प्रदान की जाती है, जिससे इन नागरिकों को वृद्धावस्था में किसी तरह की आर्थिक समस्या का सामना ना करना पड़े और यह आत्मनिर्भर होकर अपने जीवन यापन हेतु अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकें।
Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana : Details
योजना का नाम | प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना |
शुरुआत की गई | केंद्रीय सरकार द्वारा |
साल | 2023 |
आवेदन | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
योजना के लाभार्थी | राज्य के लघु एवं सीमान्त किसान |
उद्देश्य | किसानों को सामाजिक सुरक्षा देने के लिए पेंशन का लाभ प्रदान करना |
पेंशन राशि | 3000 रूपये |
आधिकारिक वेबसाइट | maandhan.in |
पीएम किसान मानधन योजना प्रीमियम भुगतान
पीएम किसान मानधन योजना को किसान पेंशन योजना के नाम से भी जाना जाता है, यह एक तरह की स्वैच्छिक व अंशदायी पेंशन योजना है, जिसमे राज्य के 18 से 40 वर्ष की आयु में किसानों को आवेदन करना होता है। जिसमे 18 वर्ष की आयु के किसानों को 55 रूपये व 40 वर्ष की आयु के किसानों को 200 रूपये प्रतिमाह प्रीमियम भुगतान करने पर वृद्धावस्था में पेंशन फंड प्रबंधक भारतीय बीमा निगम द्वारा पेंशन का लाभ दिया जाता है, इसके लिए योजना में लाभार्थी के 50% भुगतान करने पर बाकी के 50% प्रीमियम का भुगतान केंद्र सरकार द्वारा किया जाता है।
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की विशेषताएँ
इस योजना से जुडी कुछ विशेषताओं की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का आरम्भ केंद्र सरकार द्वारा राज्य के छोटे व सीमान्त किसानों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए किया गया है।
- योजना के माध्यम से किसानों को बेहद ही कम प्रीमियम भुगतान पर वृद्धावस्था में पेंशन का लाभ प्रदान किया जाता है।
- केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान मानधन योजना के माध्यम से वर्ष 2023 तक देश के 5 करोड़ किसानों को योजना का लाभ प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
- राज्य के जो भी किसान योजना में आवेदन करना चाहते हैं वह आसानी से घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
- इस योजना में भारतीय बीमा निगण (LIC) एक नोडल एजेन्सी के रूप में कार्य करेगी।
- योजना में आवेदन के लिए राज्य के 18 से 40 वर्ष की आयु के नागरिक आवेदन कर सकेंगे।
- आवेदक लाभार्थी द्वारा योजना में जमा की गई प्रीमियम भुगतान की राशि के बराबर राशि का भुगतान ही केंद्र सरकार द्वारा किया जाएगा।
पीएम किसान पेंशन योजना के लाभ
जिन भी आवेदकों द्वारा योजना में आवेदन किया गया होगा उन्हें, इसके माध्यम से प्राप्त होने वाले लाभ की जानकारी आवेदक यहाँ से प्राप्त कर सकेंगे।
- PMKMY के माध्यम से देश के सभी राज्यों के किसान लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकेंगे।
- योजना के अंतर्गत किसानों को सरकार द्वारा 60 वर्ष की आयु पूरी हो जाने बाद 3000 रूपये पेंशन प्रतिमाह प्रदान की जाएगी।
- देश के सभी आर्थिक रूप से कमजोर असंगठित क्षेत्रों के किसानों को योजना के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा प्राप्त हो सकेगी।
- आवेदक किसान पेंशन का लाभ प्राप्त कर अपनी रोजमर्रा की आवश्यकतों की पूर्ति बिना किसी पर आश्रित रहे पूरी कर सकेंगे।
- आवेदक किसानों को योजना के अंतर्गत दी जाने वाली पेंशन सीधे उनके बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी।
- वृद्धावस्था में किसान आत्मनिर्भर होकर अपना जीवन यापन कर सकेंगे।
PM Kisan Maandhan Yojana की पात्रता
किसान मानधन योजना में आवेदन के लिए आवेदक किसानों की कुछ पात्रताएँ निर्धारित की गई हैं, जिन्हे पूरा करने वाले किसानों को ही योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा, इसके लिए योजना की पात्रता की जानकारी आवेदक यहाँ से प्राप्त कर सकेंगे।
- इस योजना आवेदन के लिए सभी राज्यों के छोटे व सीमान्त किसान आवेदन कर सकेंगे।
- आवेदक किसान भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- आवेदन के लिए आवेदक किसान की आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य होनी आवश्यक है, इससे अधिक या कम आयु के किसान योजना में आवेदन हेतु पात्र नहीं माने जाएँगे।
- यदि आवेदक किसान के पास खेती के लिए 2 हेक्टेयर तक की कृषि भूमि है तो वह योजना में आवेदन कर सकेंगे।
- योजना के अंतर्गत आवेदन किसान का बैंक में बचत खाता होना आवश्यक है, जो उनके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
पीएम किसान पेंशन योजना के दस्तावेज
आवेदक किसान के पास योजना में आवेदन हेतु सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है, बिना पूरे दस्तावेजों के आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकेगी, इसके लिए सभी दस्तावेजों की जानकारी आवेदक यहाँ से प्राप्त कर सकेंगे।
1. आवेदक का आधारकार्ड | 5. आयु प्रमाण पत्र |
2. निवास प्रमाण पत्र | 6. राशन कार्ड |
3. आय प्रमाण पत्र | 7. मोबाइल नंबर |
4. खसरा खतौनी | 8. पासपोर्ट साइज फोटो |
पीएम किसान मानधन योजना का उद्देश्य
केंद्र सरकार द्वारा इस योजना को आरम्भ करने का मुख्य उद्देश्य देश के सभी असंगठित क्षेत्रों के छोटे व कम आय वर्गों के किसानों को वृद्धावस्था में सुरक्षा प्रदान करने के लिए आर्थिक सहयोग देना है, क्योंकि देश में बहुत से किसान जिनकी जीविका केवल कृषि पर आधारित होती है और कई बार बेहतर फसल का उत्पादन ना होने के कारण उनकी कमाई नहीं हो पाती या उन्हें बहुत ही कम लाभ प्राप्त होता है, जिसमे से वह अपने भविष्य के लिए किसी तरह की बचत नहीं कर पाते जिसके चलते उन्हें वृद्धावस्था में बहुत सी आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है ऐसे सभी किसानों को सामाजिक सुरक्षा देने के लिए सरकार इन्हे प्रतिमाह पेंशन का लाभ प्रदान करती है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकेगा और वह अपना जीवन यापन बिना किसी समस्या के कर सकेंगे।
PMKMY आयु अनुसार मासिक योगदान
योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले नागरिकों को उनकी आयु के अनुसार आवेदन करने पर निर्धारित प्रीमियम भुगतान जमा करना पड़ता है, जिसकी सूची कुछ इस प्रकार है।
आवेदक की आयु | प्रतिमाह भुगतान की प्रीमियम राशि |
18 वर्ष | 55 रूपये/माह |
19 वर्ष | 58 रूपये/माह |
20 वर्ष | 61 रूपये/माह |
21 वर्ष | 64 रूपये/माह |
22 वर्ष | 68 रूपये/माह |
23 वर्ष | 72 रूपये/माह |
24 वर्ष | 76 रूपये/माह |
25 वर्ष | 80 रूपये/माह |
26 वर्ष | 85 रूपये/माह |
27 वर्ष | 90 रूपये/माह |
28 वर्ष | 95 रूपये/माह |
29 वर्ष | 100 रूपये/माह |
30 वर्ष | 105 रूपये/माह |
31 वर्ष | 110 रूपये/माह |
32 वर्ष | 120 रूपये/माह |
33 वर्ष | 130 रूपये/माह |
34 वर्ष | 140 रूपये/माह |
35 वर्ष | 150 रूपये/माह |
36 वर्ष | 160 रूपये/माह |
37 वर्ष | 170 रूपये/माह |
38 वर्ष | 180 रूपये/माह |
39 वर्ष | 190 रूपये/माह |
40 वर्ष | 200 रूपये/माह |
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए राज्य के जो आवेदक योजना में ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना चाहते हैं वह योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकेंगे, इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया यहाँ दिए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।
- आवेदक को सबसे पहले कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट maandhan.in पर विजिट करना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ होम पेज पर आपको Click Here to Apply Now के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन पर अगला पेज खुलकर आ जाएगा, जिसमे आपको Self Enrollment या CSC VLE के दो विकल्प दिखाई देंगे।
- आपको इनमे Self Enrollment के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको अगले पेज पर लॉगिन के लिए अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके प्रोसीड पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आप अपना नाम, ईमेल आईडी और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके Generate OTP के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर आपको एक OTP प्राप्त होगा जिसे ओटीपी बॉक्स में दर्ज करके आपको Proceed के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा, जिसमे मेन्यू में आपको Enrollment के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे, जिसमे आपको Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने PMKMY का आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे आपका आधार नंबर, आधार कार्ड में दर्ज नाम, जन्म तिथि, लिंग, मोबाइल नंबर, ईमेल, राज्य, जिला, पिन कोड, श्रेणी आदि भरनी होगी।
- इसके बाद आपको डिक्लेरेशन बॉक्स में दी गई जानकारी को पढ़कर उसमे टिक करके Submit के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस तरह आपकी योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
पीएम किसान मानधन योजना CSC/VLE द्वारा आवेदन प्रक्रिया
इस योजना में जो आवेदन खुद से आवेदन नहीं कर सकते वह अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र के माध्यम से भी योजना में आवेदन करवा सकेंगे, जिसकी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है।
- आवेदक सबसे पहले जन सेवा केंद्र में अपने सभी दस्तावेजों को लेकर जाएँ।
- यहाँ आपको CSC VLE को योजना में आवेदन के लिए बताना होगा और उसे सभी दस्तावेजों के साथ निश्चित भुगतान राशि जमा करनी होगी।
- जिसके बाद VLE द्वारा आपका आवेदन फॉर्म भरा जाएगा, जिसमे पूछी गई सभी जानकारी VLE द्वारा दर्ज की जाएगी।
- जैसे आपका व्यक्तिगत विवरण, जमीनी विवरण, बैंक विवरण और आयु के अनुसार निर्धारित प्रीमियम का भुगतान करना होगा।
- जिसके बाद सभी दस्तावेजों के साथ किसान को अपने हस्ताक्षर करने होंगे, जिसकी फोटो को फॉर्म के साथ अपलोड कर फॉर्म को वीएलई द्वारा सबमिट कर दिया जाएगा।
- इस तरह योजना में आपकी आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना से जुड़े प्रश्न/उत्तर
पीएम किसान मानधन योजना में आवेदन के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट maandhan.in है।
योजना में आवेदन के लिए आवेदक लाभार्थी को 60 वर्ष की आयु के बाद वृद्धावस्था में प्रतिमाह 3000 रूपये की आर्थिक सहायता राशि पेंशन के तौर पर प्रदान करेगी।
योजना में आवेदन के लिए देश के NPC, कर्मचारी कोष संगठन योजना के तहत शामिल कर्मचारी, प्रधानमंत्री वय वंदना योजना का लाभ ले रहे नागरिक, ऐसे किसान जिनके पास 2 हेक्टेयर से अधिक भूमि होगी वह सभी इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे।
पीएम किसान मानधन योजना में देश के सभी राज्यों के असंगठित क्षेत्रों के लघु एवं सीमान्त किसान जिनकी आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं है वह सभी योजना में आवेदन के पात्र होंगे।
इस योजना में आवेदन के लिए आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष होनी आवश्यक है।
आवेदक लाभार्थी को योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए उनकी आयु के आधार पर निर्धारित 55 रूपये से 200 रूपये तक का प्रीमियम राशि का भुगतान करना होगा।
पीएम किसान मानधन योजना से सम्बंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान करवा दी है और हमे उम्मीद है की यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी होगी, इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या इससे जुड़ा कोई प्रश्न पूछना हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते हैं, हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे।