प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट यूपी – PM Awas Yojana List UP Gramin

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAYG) लिस्ट उत्तरप्रदेश 2023 को सरकार द्वार जारी किया जा चुका है, योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले सभी आवेदक जो लिस्ट के जारी होने का बड़ी ही उत्सुकता से इंतज़ार कर रहे थे, वह अब अपना नाम PMAY ग्रामीण लिस्ट 2023 में योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in पर जाकर देख सकेंगे और यदि आवेदक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण उत्तरप्रदेश लिस्ट से जुडी सभी आवश्यक जानकारी जैसे योजना का लाभ, PMAYG लिस्ट देखने की प्रक्रिया, आवेदन स्थिति आदि प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें। PMAY क्या है PMAY (प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण) योजना है, जिसका आरम्भ 25 जून 2015 में किया गया था, इस योजना के अंतर्गत देशभर में अब तक 1.26 करोड़ मकान बनाये जा चुके हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट यूपी - PM Awas Yojana List UP Gramin

PMAY योजना के माध्यम से सरकार का मुख्य उद्देश्य देश भर में 2023 तक 1 करोड़ पक्के मकानों का निर्माण करना है, जिससे नगर में रहने वाले वह सभी नागरिक जो आज भी कच्चे मकानों में रहकर परेशानियों में अपना जीवन यापन करते हैं, उन्हें सरकार द्वारा PMAY योजना के अंतर्गत पक्के माकनो के निर्माण हेतु लोन लेने वाले नागरिकों को ब्याज दरों पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी, PM आवास योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा मैदानी इलाकों में रहने वाले लाभार्थियों को 1.20 लाख रुपये और ग्रामीण /पहाड़ी क्षेत्रों के लाभार्थियों को 1.30 लाख रूपये वित्तीय सहायता के तौर पर प्रदान किये जाएँगे। प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट में जिन भी आवेदकों का नाम होगा केवल उन्हें ही योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा।

Article Contents

यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण उत्तरप्रदेश 2023

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हैं की प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ सभी राज्यों के लाभार्थियों को प्रदान किया जाता है, इस वर्ष भी योजना के माध्यम से उत्तरप्रदेश के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये 20 जनवरी 2021 को PMAYG के तहत उत्तरप्रदेश के 6.1 लाख लाभार्थियों को 2691 करोड़ की धनराशि जारी की गयी, यह धनराशि 6.1 लाख लोगों को दो किस्तों में जारी की गयी जिसमे से 5.30 लाख लाभार्थियों को पहली क़िस्त की धनराशि जारी की गयी और बचे हुए अस्सी हज़ार लाभार्थियों को दूसरी क़िस्त की धनराशि जारी की गयी, यह धनराशि सीधे आवेदकों के खातों में पँहुचाई गयी।

इस कॉन्फ़्रेंसिंग में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ-साथ योजना के लाभार्थियों को भी शामिल किया गया, प्रधामंत्री मोदी जी द्वारा उत्तरप्रदेश में 22 लाख घरों को बनाये जाने की व्रत के साथ-साथ योजना के माध्यम से पहले जारी की गयी वित्तीय सहयता की मदद से बनाये गए मकानो के बारे में प्रधानमंत्री द्वारा लोगों से भी वार्ता की गयी।

PMAYG लिस्ट 2023 को जारी करने का उद्देश्य

PMAY ग्रामीण लिस्ट 2023 को जारी करने हेतु सरकार का मुख्य उद्देश्य ऑनलाइन माध्यम से लाभार्थियों को PMAYG लिस्ट देखने की सुविधा प्रदान करना है, इससे सूची में नाम आने वाले लाभार्थियों को योजना का लाभ भी प्राप्त हो सकेगा और योजना से जुड़े सारे काम वह ऑनलाइन माध्यम से ही पूरा कर सकेंगे जिससे लाभार्थियों को कार्यालयों में जाकर अपना समय बर्बाद नहीं करना पड़ेगा और वह आसानी से घर बैठे ही योजना की जारी सूची को देख सकेंगे इससे लाभार्थी अपने समय की भी बचत कर सकेंगे।

प्रधानमंत्री आवास योजना से जुडी जानकारी

योजना का नामप्रधानमंत्री आवास योजना
विभाग का नाम ग्रामीण विकास मंत्रालय
आर्टिकल प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट उत्तरप्रदेश 2023
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
योजना के लाभार्थी SECC- 2011 लाभार्थी
योजना का उद्देश्य हाउस फॉर ऑल
आधिकारिक वेबसाइट mayg.nic.in

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट : PMAY List

PM आवास योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी

PM आवास योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों को ही योजना का लाभ प्रदान किया जाता है जैसे :-

  1. आवेदक आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का हो
  2. अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति
  3. पिछड़े वर्ग के लोग
  4. किसी भी जाति या धर्म की महिलाएँ
  5. माध्यम वर्ग 1
  6. माध्यम वर्ग 2
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट उत्तरप्रदेश

PMAYG के अंतर्गत प्रदान किये जाने वाले लाभ

PMAYG के अंतर्गत लाभार्थियों को बहुत से लाभ प्रदान किये जाते हैं जैसे :-

  • PM आवास योजना के अंतर्गत सरकार आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को पक्के मकान निर्माण हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करती है।
  • योजना के माध्यम से आवेदक को आसानी से पक्के मकान के निर्माण हेतु जारी की जाने वाली धनराशि पर ब्याज सब्सिडी दरों पर दिए जाएँगे।
  • SECC- 2011 के अनुसार PM आवास योजना के अंतर्गत कच्चे मकानों में या बिना आवास वाले नागरिकों का चयन कर भवन निर्माण किया जाएगा।
  • PMAYG योजना के अंतर्गत आवेदक को 30 वर्ष की अवधि के लिए लोन प्रदान किया जाता है, जिससे आवेदक आसानी से लम्बे समय तक अपने लोन को पूरा कर सकेंगे ।
  • इस योजना के अंतर्गत देशभर में अब तक 1.26 करोड़ मकान बनाये जा चुके हैं।
  • इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा सरजकार मैदानी इलाकों में लाभार्थियों तक 1.20 लाख रुपये और ग्रामीण /पहाड़ी क्षेत्रों में 1.30 लाख रूपये वित्तीय सहायता के तौर पर प्रदान किये जाएँगे।
  • योजना के अंतर्गत आवास निर्माण हेतु जगह को 20 वर्ग मीटर से बढाकर 25 वर्ग मीटर कर दिया जाएगा जिसमे रसोई क्षेत्र भी शामिल किया गया है।

PMAYG 2023 की पात्रता

  • आवेदक भारतीय निवासी होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता पहले से ही आवास योजना का लाभार्थी नहीं होना चाहिए।
  • योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास पक्का मकान नहीं होना चाहिए।
  • इस योजना के अंतर्गत ऐसे परिवार जिनमे घर चलाने वाला सदस्य जो शारीरिक रूप से सक्षम ना हो।
  • आवेदककर्ता की सालाना आय दो लाख या इससे कम होनी चाहिए।
  • आवेदक यदि BPL श्रेणी के हो तो वह योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • यदि आवेदनकर्ता किसी सरकारी कार्यालय में काम करते हैं तो वह योजना हेतु आवेदन नहीं कर सकते।
  • आवेदनकर्ता का बैंक में खता होना आवश्यक है।
  • ग्रामीण या शहरी क्षेत्र में रह रहे नागरिक जो कच्चे मकानों में रहते हैं, वह सभी PMAYG के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

PM आवास योजना ग्रामीण 2023 के आवेदन हेतु आवेदक के पास योजना से जुड़े सभी आवश्यक दस्तावेज होना अनिवार्य है, योजना के आवेदन हेत दस्तावेजों की जानकारी नीचे दी गयी है, जिन्हे पढ़कर आवेदक योजना हेतु आवेदन कर सकते हैं।

योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज जैसे

  1. आवेदक का आधार कार्ड
  2. पहचान प्रमाण पत्र
  3. आय प्रमाण पत्र
  4. मकान के दस्तावेज
  5. आयु प्रमाणपत्र
  6. संपत्ति दस्तावेज
  7. हाउसिंग सोसाइटी द्वारा प्राप्त एनओसी
  8. बैंक पासबुक
  9. नरेगा जॉब कार्ड नंबर (यदि हो तो)
  10. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के कंपोनेंट्स

  • क्रेडिट लिंक सब्सिडी स्कीम- इस स्कीम के अंतर्गत जो भी आवेदक पक्के घर के निर्माण हेतु लोन लेना चाहते हैं, उन सभी लोगों को उनके वर्ग अनुसार सरकार द्वारा लोन पर ब्याज सब्सिडी दरों उपलब्ध करवाया जाएगा।
  • साझेदारी में किफायती आवास योजना – इस योजना के अंतर्गत सरकार आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को घर खरीदने हेतु आर्थिक सहायता के तौर पर डेढ़ लाख रूपये तक की धनराशि मुहैया करवाएगी।
  • सीटू स्लम पुनर्विकास में – इस योजना के अंतर्गत स्लम/झुग्गी झोपडी में रहने वाले नागरिकों को सरकार द्वारा घर उपलब्ध करवाए जाएँगे साथ ही सरकार अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर इन बस्तियों को पुनर्निर्माण भी करवाएगी।
  • लाभार्थियों के नेतृत्व में व्यक्तिगत घर का निर्माण और वृद्धि– इस स्कीम के अंतर्गत आवेदकों को घर के निर्माण व वृद्धि हेतु सरकार द्वारा लाभार्थी परिवार को 1,50000 की धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी।

पीएम आवास योजना ग्रामीण उत्तरप्रदेश लिस्ट 2023 कैसे देखें ?

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण उत्तरप्रदेश में जिन भी आवेदकों ने आवेदन किया था वह सभी अपने नाम नीचे दी गयी प्रक्रिया को पढ़कर देख सकते हैं।

  • सबसे पहले आवेदक को इसकी आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in पर जाना होगा।पीएम-आवास-योजना-ऑफिसियल
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको स्टेकहोल्डर वाले विकल्प दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • स्टेकहोल्डर वाले विकल्प में आपको IAY/ PMAYG बैनिफिशयरी वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
    pmay-आधिकारिक-साइट
  • अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर करके सबमिट करके सबमिट कर देना होगा। प्रधान-मंत्री-रजिस्ट्रेशन
  • यदि आपके पास अपना रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है, तो आपको नीचे दिए गए एडवांस सर्च वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा। PMAY-एडवांस-रजिस्ट्रेशन
  • इसके बाद आपके सामने फॉर्म में पूछी गयी जानकारी आपको भरनी होगी जैसे अपने नाम, BPL नंबर, अकाउंट नंबर, सैंक्शन आईडी, पिता/ पति का नाम द्वारा भी लिस्ट में अपना नाम सर्च के बटन पर क्लिक करके देख सकते हैं।
    pm-एडवांस-फॉर्म

SECC फैमिली मेम्बर डिटेल्स कैसे चेक करें ?

SECC फैमिली मेंबर डिटेल्स चेक करने हेतु आवेदक नीचे दी गयी प्रक्रिया को पढ़कर देख सकते हैं।

  • सबसे पहले आवेदक को इसकी आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • यहाँ आपको स्टेकहोल्डर वाले विकल्प पर SECC फैमिली मेंबर डिटेल्स वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा। SECC-फैमिली-मेंबर-डिटेल्स
  • अब आपको नए पेज पर अपना राज्य और PMAYID दर्ज करके गेट फैमिली मेम्बर डिटेल्स वाले विकल्प पर क्लिक करना हगा। SECC-फैमिली-मेम्बर-डिटेल्स
  • इसके बाद आपको SECC फैमिली मेंबर डिटेल्स दिख जाएगी।

FTO ट्रैकिंग कैसे चेक करें ?

FTO (फण्ड ट्रांसफर आर्डर) ट्रैकिंग चेक करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आवेदक PMAYG की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • यहाँ आपको Awaassoft वाले विकल्प पर FTO ट्रैकिंग वाला विकल्प दिखाई देगा, आपको इसपर क्लिक करना होगा।
    प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट
  • अब नए पेज पर पूछी गयी जानकारी जैसे FTO नंबर या PFMS आईडी में से किसी एक को दर्ज करके आपको कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
    FTO-स्टेटस-चेक-हेयर
  • अब आपको सबमिट कर देना होगा जिसके बाद आपको FTO ट्रैकिंग से जुडी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

ई-पेमेंट कैसे करें ?

  • सबसे पहले आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • यहाँ Awaassoft पर आपको ई-पेमेंट वाला विकल्प दिखाई देगा, आपको इसपर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको फॉर्म में अपना मोबाइल नंबर या ईमेल डालकर, OTP दर्ज करना होगा। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट
  • इसके बाद आपको लॉगिन करना होगा, इसके बाद आप पेमेंट कर सकेंगे।

पब्लिक ग्रीवेंस कैसे दर्ज करें ?

यदि आपको योजना से जुडी कोई शिकायत दर्ज करनी हो तो आप इसके लिए ऑनलाइन माध्यम से भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • अब आपको होम पेज पर दाई और दिए गए लिंक पर क्लिक कर पब्लिक ग्रीवेंस वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
    ग्रीवेंस-रिपोर्ट
  • अब आपको ग्रीवेंस वाले विकल्प में लॉज पब्लिक ग्रीवेंस वाले विकल्प का चयन करना होगा। ग्रीवेंस-लॉज-रिपोर्ट
  • इसके बाद आप लॉगिन वाले बटन पर क्लिक करके अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

ग्रीवेंस स्थिति चेक करने की प्रक्रिया

जिन भी आवेदकों ने योजना से संबंद्धित शिकायत दर्ज की है वह अपने शिकायत की स्थिति दी गयी प्रक्रिया को पढ़कर देख सकते हैं।

  • सबसे पहले आवदेक को इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • अब आपको होम पेज पर दाई और दिए गए लिंक पर क्लिक कर पब्लिक ग्रीवेंस वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको व्यू स्टेटस वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद फॉर्म में पूछी गयी जानकारी जैसे आपका रजिस्ट्रेशन नंबर, ईमेल आईडी/ मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
    ग्रीवेंस-रिपोर्ट-हेयर
  • जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट कर देना होगा, जिसके बाद आपको आपके ग्रीवेंस स्थिति दिख जाएगी।

टोल फ्री नंबर :- वैसे तो हमने लेख के माध्यम से आपको PM आवास योजना लिस्ट 2023 से जुडी सभी जानकरी उपलब्ध करवा दी है, परन्तु फिर भी यदि आपको कोई अन्य समस्या या जानकारी प्राप्त करना हो तो आप इसके टोल फ्री नंबर – 1800-11-6446 पर संपर्क कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े प्रश्न/उत्तर
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण उत्तरप्रदेश लिस्ट को कहाँ से देखा जा सकता है ?

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण उत्तरप्रदेश लिस्ट में अपना नाम आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://pmayg.nic.in/ पर जाकर देख सकते हैं।

PM आवास योजना क्या है ?

PM आवास योजना (PMAY) इस योजना का आरम्भ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा देश के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के आर्थिक रूप से कमजोर कच्चे मकानों में रहने वाले नागरिकों को पक्के मकान बनवाने हेतु लोन पर ब्याज सब्सिडी दरों पर उपलब्ध करवाना है।

PMAYG आवेदन हेतु किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी ?

PMAYG आवेदन हेतु आवेदक के पास सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए जैसे
आवेदक का आधार कार्ड
पहचान प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
मकान के दस्तावेज
आयु प्रमाणपत्र
संपत्ति दस्तावेज
हाउसिंग सोसाइटी द्वारा प्राप्त एनओसी
बैंक पासबुक
नरेगा जॉब कार्ड नंबर (यदि हो तो)

इस योजान की लिस्ट नाम आने वाले आवेदकों को क्या-क्या लाभ प्रदान किये जाएँगे ?

इस योजान की लिस्ट में नाम आने वाले आवेदकों को सरकार द्वारा पक्के मकान बनवाने हेतु सरकार द्वारा लोन बहुत ही कम दरों पर प्रदान किये जाएँगे, इस योजना के माध्यम से मैदानी इलाकों में रहने वाले लाभार्थियों को 1.20 लाख रुपये और ग्रामीण /पहाड़ी क्षेत्रों में 1.30 लाख रूपये वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।

PMAYG लिस्ट 2023 को ऑनलाइन माध्यम से जारी करने का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

PMAYG लिस्ट 2023 को ऑनलाइन माध्यम से जारी करने हेतु सरकार का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को घर बैठे ही योजना लिस्ट को देखने की सुविधा प्रदान करने करना है, जिससे नागरिकों को कार्यालयों के चक्कर काटने की आवश्यकता न पड़े और उनके समय की भी बचत हो सके।

PM आवास योजना लिस्ट 2023 को कैसे देखा जा सकता है ?

PM आवास योजना लिस्ट 2023 को देखने की प्रक्रिया हमने ऊपर लेख माध्यम से बता दी है, आप प्रक्रिया को पढ़कर PMAYG लिस्ट में अपना देख सकते हैं।

Leave a Comment

Join Telegram