PM Shadi Shagun Yojana: प्रधानमंत्री शादी शगुन योजना में बिटिया को मिलेंगे 51,000 रुपये, ऐसे करें आवेदन

PM Shadi Shagun Yojana: केंद्र सरकार देश की बेटियों के विकास और कल्याण के लिए कई योजनाओं की शुरुआत करती रहती है। जिसमे उन्हें छात्रवृत्ति से लेकर शादी तक की सहायता प्रदान की जाती है। ऐसी ही एक योजना पीएम शादी शगुन योजना की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री जी के द्वारा की गयी है। इस योजना के अंतर्गत सरकार देश में अल्पसंख्यक समुदाय की बालिकाओं को स्नातक की शिक्षा प्राप्त करने पर 51 हजार रूपये की धनराशि प्रदान करेंगे यह धनराशि बालिकाओं को शादी के दौरान शगुन के तौर पर दी जाएगी। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से पीएम शादी शगुन योजना के विषय में जानकारी देंगे। यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं या इसके विषय में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़ें।

Article Contents

क्या है पीएम शादी शगुन योजना

पीएम शादी शगुन योजना की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री जी के द्वारा शुरू की गयी है। इस योजना का शुभारम्भ वर्ष 2017 से हुआ। पीएम शादी शगुन योजना के अंतर्गत देश के अल्पसंख्यक समुदाय की बालिकाओं को 51 हजार रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी। यह धनराशि उन्हीं बालिकाओं को दी जाएगी जिन्होंने शादी से पहले स्नातक की पढाई पूरी की हो। स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्हें यह धनराशि शादी के शगुन के तौर पर दी जाएगी।

उद्देश्य

दोस्तों आप तो जानते ही हैं कि देश में अल्पसंख्यक समाज में सबसे ज्यादा मुस्लिम समाज की जनसँख्या है। आपको बता दें कि मुस्लिम समाज में बेटियों की शिक्षा को लेकर काफी लापरवाही की जाती है। और उन्हें स्नातक की न कराकर उनकी शादी करा दी जाती है। देश में ऐसी स्थतियों में सुधार लाने के लिए इस योजना की शुरुआत की गयी है। इस योजना को आरम्भ करने का सरकार का यही उद्देश्य है कि अल्पसंख्यक समुदाय की बालिकाओं के अभिभावकों में बेटियों को पढ़ाने की प्रेरणा मिले और साथ ही उनकी पढ़ाई या शादी के समय में उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।

Highlights Of PM Shadi Shagun Yojana

योजना पीएम शादी शगुन योजना
शुरुआत देश के प्रधानमंत्री द्वारा
लाभार्थी देश के अल्पसंख्यक समुदाय की बालिकाएं
उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदाय में बेटी पढ़ने की प्रेरणा को जागृत करना
आधिकारिक वेबसाइट maef.nic.in

पात्रता

  • इस योजना के अंतर्गत केवल भारत देश के अल्पसंख्यक समुदाय की बालिकायें ही आवेदन कर सकती हैं।
  • छात्रा स्नातक की पढ़ाई कर रही हो।
  • छात्रा का अविवाहित होना आवश्यक है।
  • छात्रा के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख से कम होनी चाहिए।
  • यदि कोई लड़की स्नातक की पढ़ाई बीच में ही छोड़ देती है या शादी कर लेती है तो वह इस योजना के पात्र नहीं मानी जाएगी।

कैसे करें आवेदन

यदि आप पीएम शादी शगुन योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे लिखी प्रक्रिया को फॉलो करें।

  • इसके लिए आपको सबसे पहले मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन की आधिकारिक वेबसाइट maef.nic.in पर जाना होगा।
  • इसके होम पेज पर आपको योजनाओं के सेक्शन में जाना होगा।
  • यहाँ आपको छत्रिवृत्ति योजना के विकल्प का चयन कर इसे क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज में आपको पीएम शादी शगुन योजना के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने इस योजना का आवेदन पत्र खुल जायेगा।
  • आपको इस पत्र में पूछी हुई सभी जानकारी को दर्ज करके मांगे हुए दस्तावेज भी अपलोड कर देने हैं।
  • सारी जानकारी सबमिट कर दें।
  • इस प्रकार आप इसमें आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Comment

Join Telegram