प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन – PMAY Gramin Online Apply

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का आरम्भ केंद्र सरकार द्वारा देश के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले निम्न आय वर्गों, गरीब और कच्चे मकानों में रह रहे नागरिकों को वर्ष 2024 तक 1 करोड़ पक्के मकान बनाने के लक्ष्य से आरम्भ किया गया है, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत सरकार देश के सभी राज्यों में आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को सुरक्षित एवं पक्के मकान बनाने हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान करती है, जिससे इन नागरिकों को भी खुद के पकके मकानों की सुविधा प्रदान की जा सके, आज हम आपको PMAY Gramin से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे PMAY Gramin के लाभ एवं विशेषताएँ, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि प्रदान करने जा रहें हैं, जिसे पढ़कर आप योजना में आसानी से आवेदन कर सकेंगे।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना ऑनलाइन आवेदन - PMAY Gramin Online Apply
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना ऑनलाइन आवेदन – PMAY Gramin Online Apply

Pradhanmantri Aawas Yojana Gramin 2024 के अंतर्गत आवेदन करने वाले लाभार्थियों को ही योजना का लाभ प्राप्त हो सकता है, आवेदन हेतु आवेदक ग्रामीण विकास मंत्रालय की अधिकारी वेबसाइट pmayg.nic.in पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना क्या है ?

देश के आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को लाभ पहुँचाने हेतु केंद्र व राज्य सरकार दोनों मिलकर नई-नई योजनाओं के माध्यम से इन्हे लाभ पहुँचाती है, योजना के माध्यम से राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर और कच्चे मकानों में रहने वाले नागरिकों को लाभ प्रदान करने हेतु वर्ष 2015 में हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का आरम्भ किया गया था।

जिसके अंतर्गत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे परिवारों के लिए पक्के मकानों के निर्माण हेतु 1.30 लाख रूपये और शहरी क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों के लिए 1.20 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी है। Pradhanmantri Aawas Yojana Gramin योजना के अंतर्गत देश भर में अभी तक 1.26 करोड़ घर बनाये जा चुके हैं और वर्ष 2024 तक देश के सभी कच्चे मकानों में रह रहे नागरिकों के लिए पक्के मकान की सुविधा प्रदान करने हेतु सरकार इन्हे सब्सिडी दरों पर आर्थिक ऋण का लाभ प्रदान करती है।

Pradhanmantri Gramin Awas Yojana Highlights

योजना का नाम प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना
किनके द्वारा आरम्भ की गई पीएम नरेंद्र मोदी जी द्वारा
विभाग ग्रामीण विकास मंत्रालय
आरम्भ की तिथि वर्ष 2015
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन आवेदन
साल 2024
योजना के लाभार्थी SECC 2011 बेनेफिशरी
उद्देश्य वर्ष 2024 तक पक्के मकान की सुविधा उपलब्ध करवाना
आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in

पीएम ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत जारी आर्थिक बजट

PMAYG के अंतर्गत सरकार द्वारा योजना के माध्यम से बहुत से राज्यों में आर्थिक बजट भी जारी किया गया है, ऐसा ही एक बजट सरकार द्वारा उत्तरप्रदेश और महाराष्ट्र ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत बजट प्रदान किया गया है, जिसके माध्यम से केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार दोनों मिलकर जारी बजट में अपना सहयोग देती है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

उत्तर प्रदेश ग्रामीण आवास योजना बजट

PMAY Gramin के तहत 20 जनवरी 2022 को हुई वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग में प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा उत्तर प्रेदश के नागरिकों को पकके मकान के निर्माण हेतु, सरकार द्वारा 2691 करोड़ का आर्थिक बजट जारी किया गया है, यह बजट राज्य के 6.1 लाख नागरिकों के लिए पक्के मकानों के निर्माण हेतु जारी की गयी है, जिसमे से 5,30000 लोगों को पहली और बचे हुए 80,000 लोगों को सरकार द्वारा दूसरी किश्त सिंगल क्लिक के माध्यम से सीधे आवेदकों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी गई, जिससे राज्य के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले नागरिकों को उनके खुद के पक्के मकानों की सुविधा प्रदान की जा सके।

महाराष्ट्र ग्रामीण आवास योजना बजट

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र सरकार द्वारा महा आवास ग्रामीण योजना की शुरुआत की गई, राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे नागरिकों के लिए सरकार द्वारा पक्के मकानों के निर्माण हेतु 4000 करोड़ रूपये का आर्थिक बजट जारी किया गया है, जिसके माध्यम से राजय में 8.82 लाख मकानों का निर्माण 100 दिनों का कैंपेंग में पूरा किये जाने का लक्ष्य रखा गया, जिसके अंतर्गत घरों में शौचालय, रसोई जैसी अन्य सुविधाएँ भी शामिल की गई है, इन मकानों का निर्माण 20 नवम्बर 2022से 28 फरवरी 2024 तक किया जाएगा।

Pradhanmantri Awaas Yojana Gramin 2024 का उद्देश्य

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना को जारी करने हेतु सरकार का मुख्य उद्देश्य योजना के माध्यम से देश के कमजोर, कच्चे मकानों में रहने वाले नागरिकों को उनके पक्के मकान के निर्माण हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना है, इसके लिए सरकार द्वारा देश के नागरिकों को सब्सिडी दरों पर ऋण प्रदान किया जाता है, जिससे इनके सपनो के घर के निर्माण हेतु इन्हे बाहर से ऋण लेने की आवश्यकता न पड़े और वह अपने घर का निर्माण आसानी से मिलने वाली आर्थिक सहायता से कर सकें।

PMAY Gramin से जुड़े लाभ एवं विशषताएँ

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से जुड़े लाभ की जानकारी आवेदक यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।

  1. PMAY Gramin का आरम्भ हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा वर्ष 2015 में किया गया था।
  2. इस योजना को जारी करने हेतु सरकार का मुख्य लक्ष्य वर्ष 2024 तक देशभर के कच्चे मकानों में रहने वाले कमजोर नागरिकों को पक्के मकान बनवाने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना है।
  3. केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्रों के लिए 60 : 40 और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 90 : 10 के बीच आर्थिक सहायता साँझा करेगी।
  4. योजना के अंतर्गत SEC-2011 के आकड़ों के अनुसार मकान निर्माण हेतु नागरिकों का चयन किया जाएगा।
  5. PMAYG के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में भवन निर्माण हेतु सरकार द्वारा 1.30 लाख और शहरी क्षेत्रों में पक्के मकान निर्माण हेतु सरकार द्वारा 1.20 लाख का आर्थिक बजट जारी किया जा चुका है।
  6. इस योजना के तहत लाभार्थियों को आवास निर्माण के साथ MGNREGA के अंतर्गत 90.95 दिनों के लिए रोजगार भी प्रदान किया जाता है।
  7. Pradhanmantri Gramin Aawas Yojana के अंतर्गत आवास निर्माण हेतु जगह को 20 वर्ग मीटर से बढाकर 25 वर्ग मीटर कर दिया गया है, जिसमे रसोई क्षेत्र को भी शामिल किया गया है।
  8. योजना के अंतर्गत आवेदनकर्ता को सब्सिडी दरों पर 30 वर्षों के लिए ऋण प्रदान किया जाएगा।
  9. आवेदनकर्ता को दिया जाने वाला ऋण सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

पीएम आवास योजना ग्रामीण से जुडी पात्रता

पीएम आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत आवेदन हेतु आवेदक को योजना से जुडी सभी पात्रताओं को पूरा करना आवश्यक है, जिसकी जानकारी आवेदक यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।

  • PMAYG के अंतर्गत आवेदन करने वाला आवेदक भारतीय निवासी होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता यदि कमजोर, BPL वर्ग, अनुसूचित जाति, या पिछड़े वर्ग से ताल्लुक रखते हैं, तो वह योजना में आवेदन हेतु पात्र होंगे।
  • योजना के अंतर्गत आवेदनकर्ता के पास यदि उनके खुद के पक्के मकान है, तो वह आवेदन हेतु पात्र नहीं होंगे।
  • ऐसे परिवार जिनके घर के मुख्य कमाऊ सदस्य यदि शारीरिक रूप से विकलाँग है, तो वह भी PMAYG योजना में आवेदन कर सकेंगे।
  • आवेदनकर्ता यदि सरकारी कार्यालय में काम करते हैं, तो वह योजना में आवेदन के पात्र नहीं होंगे। .
  • ऐसे परिवार जिनमे कोई भी बड़ा या कमाने वाला 16 से 59 वर्ष के बीच का कोई व्यक्ति ना हो वह भी आवेदन कर सकते हैं।
  • योजना के अंतर्गत आवेदक का बैंक में खाता होना अनिवार्य है।
PMAY Gramin के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों को ही योजना का लाभ प्रदान किया जाता है, जिसकी जानकारी आवेदक यहाँ से पढ़ सकते हैं।

  • आवेदनकर्ता आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के हों
  • पिछड़े वर्ग के लोग
  • अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति
  • किसी भी जाति या धर्म की महिलाएँ
  • माध्यम वर्ग 1
  • माध्यम वर्ग 2

योजना के अंतर्गत सब्सिडी और लोन राशि

Pradhanmantri Aawas Yojana Gramin के अंतर्गत सरकार द्वारा सभी कमजोर वर्ग के नागरिकों को सरकार सब्सिडी दरों पर आवास निर्माण हेतु आर्थिक ऋण प्रदान करती है जैसे :-

  • EWS और LIG वर्ग :- योजना में आवेदक सदस्य को 3 लाख तक का अधिकतम होम लोन 30 Sqm कारपेट एरिया पर 6.50% ब्याज दर पर प्रदान किया जाता है।
  • MIG I :- आवेदक सदस्य को 3 से 6 लाख तक का अधिकतम होम लोन 60 Sqm कारपेट एरिया पर 6.50% ब्याज दर पर प्रदान किया जाता है।
  • MIG II :- आवेदक सदस्य को 6 से 12 लाख तक का अधिकतम होम लोन 1.60 Sqm कारपेट एरिया पर 4.00% ब्याज दर पर प्रदान किया जाता है।
पीएम आवास योजना में आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

PMAYG में आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी आवेदक यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।

  1. आवेदक आधार कार्ड
  2. आय प्रमाण पत्र
  3. मकान के दस्तावेज
  4. आयु प्रमाण पत्र
  5. संपत्ति दस्तावेज
  6. पहचान प्रमाण पत्र
  7. बैंक की पासबुक
  8. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  9. मोबाइल नंबर

पीएम आवास योजना ग्रामीण आवेदन कैसे करें ?

पीएम आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आवेदकों को उनके क्षेत्र की पंचायत से ऑनलाइन पंजीकरण करवाने हेतु लॉगिन आईडी और पासवर्ड प्राप्त करना होगा, जिसके बाद योजना में ऑनलाइन आवेदन करने हेतु लॉगिन करने के लिए आपको अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड को दर्ज करना होगा, इस तरह आप योजना में आवेदन हेतु लॉगिन कर सकेंगे। PMAYG के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन हेतु आवेदक दी गई प्रक्रिया को पढ़कर आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आवेदक को PMAYG की आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in पर जाना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको आवाससॉफ्ट वाले विकल्प पर डाटा एंट्री का विकल्प दिखाई देगा।pmayg-रजिस्ट्रेशन-प्रक्रिया
  • इसके बाद आपके सामने अगले पेज पर तीन विकल्प खुलकर आ जाएँगे, यहाँ आपको PMAY लॉगिन हेतु तीसरे विकल्प का चयन करना होगा। पीएम-आवास-योजना-पंजीकरण
  • अब आपके सामने लॉगिन का लिंक खुलकर आ जाएगा यहाँ आपको अपना यूजर आईडी, पासवर्ड और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके लॉगिन कर देना होगा। पीएमआवास-योजना-लॉगिन
  • इसके बाद आपके सामने डाटा एंट्री रजिस्ट्रेशन के लिंक पर आपको बहुत से विकल्प दिखाई देंगे आपको इनमे से PMAY-G Registration के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुलकर आ जाएगा जिसमे माँगी गयी सभी जानकारी जैसे आपका व्यक्तिगत विवरण (Personal Details), बैंक अकाउंट की डिटेल्स, अभिसरण विवरण (Convergence Details) और कंसर्न ऑफिस की डिटेल्स भरनी होगी।pm-ग्रामीण-आवास-योजना
  • जिसके बाद सारी जानकरी भरने के बाद आपको इसे सबमिट कर देना होगा, प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त हो जाएगा, जिसका उपयोग आप अपने आवेदन के स्थिति की जाँच करने हेतु कर सकेंगे।
  • इस तरह आपकी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

PMAYG बेनेफिशरी डिटेल्स देखने की प्रक्रिया

PMAYG के अंतर्गत अवदन करने वाले लाभार्थी अपने आवेदन स्थिति की जाँच दी गई प्रक्रिया को पढ़कर कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आवेदक को योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको Stakeholders का विकल्प दिखाई देगा। पीएम-आवास-योजना-ग्रामीण
  • आपको इसमें IAY/PMAYG Beneficiary के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने नया पेज खुलकर आ जाएगा, जिसमे आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके इसे सबमिट कर देना होगा। रजिस्ट्रेशन-पीएमएवाई-ग्रामीण
  • जिसके बाद आपके सामने आपके आवेदन से जुडी सभी जानकारी खुलकर आ जाएगी।
  • इस तरह आप अपने आवेदन स्थिति की जाँच कर सकेंगे।

SECC फॅमिली मेम्बर डिटेल्स देखने की प्रक्रिया

SECC फॅमिली मेम्बर डिटेल्स देखने हेतु आवेदक नीचे दी गई जानकारी को पढ़कर इसे देख सकते हैं।

  • सबसे पहले आवेदक योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • यहाँ होम पेज पर आपको स्टेकहोल्डर्स के विकल्प में SECC फॅमिली मेम्बर डिटेल्स का विकल्प दिखाई देगा।
  • आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको नए पेज पर अपने राज्य और PMAYID को दर्ज करके  Get Family Member Details वाले विकल्प पर क्लिक करना हगा। 
    SECC-फैमिली-मेम्बर-डिटेल्स
  • जिसके बाद आपके सामने SECC फॅमिली मेम्बर डिटेल्स खुलकर आ जाएगी।

पीएम आवास ग्रामीण मोबाइल एप्प डाउनलोड प्रक्रिया

पीएम आवास ग्रामीण मोबाइल एप्प डाउनलोड करने हेतु आवेदक दी गई प्रक्रिया को पढ़कर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आवेदक PMAYG की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर मोबाइल एप्प डोएनलोड हेतु आपको गूगलर प्ले स्टोर के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अगले पेज पर आपके सामने PMAYG एप्प खुलकर आ जाएगा। पीएम-आवास-मोबाइल-एप्प
  • आप इनस्टॉल के बटन पर क्लिक करके, इसे अपने मोबाइल पर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

FTO ट्रैकिंग प्रक्रिया

FTO ट्रैकिंग की प्रक्रिया को आप दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके देख सकते हैं।

  1. सबसे पहले आवेदक PMAYG की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  2. उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  3. यहाँ होम पेज आपको Awaassoft का लिंक दिखाई देगा।
  4. आपको इस लिंक पर FTO ट्रैकिंग के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  5. अब आपके सामने नए पेज पर FTO नंबर या PFMS आईडी में से किसी एक को दर्ज करके आपको कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
    fto-ट्रैकिंग
  6. इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा
  7. जिसके बाद आपके सामने FTO ट्रैकिंग की पूरी जानकारी खुलकर आ जाएगी।

ई-पेमेंट करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आवेदक योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • अब आपके सामने होम पेज आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर Awaassoft के लिंक पर ई-पेमेंट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अगले पेज पर आपको फॉर्म में अपना मोबाइल नंबर या ईमेल डालकरOTP दर्ज करके आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा।
    ई-पेमेंट-प्रक्रिया
  • इसके बाद आप अपना ई-पेमेंट कर सकते हैं।

परफॉरमेंस इंडेक्स देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आवेदक PMAYG की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • यहाँ होम पेज आपको Awaassoft का लिंक दिखाई देगा।
  • आपको इस लिंक पर क्लिक करके परफॉरमेंस इंडेक्स के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको लॉगिन हेतु अपना मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी और OTP भरना होगा। परफॉरमेंस-इंडेक्स
  • अब आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक कर देना होगा, जिसके बाद आपके सामने परफॉरमेंस इंडेक्स खुलकर आ जाएगा।
ग्रीवेंस (शिकायत) दर्ज करने की प्रक्रिया
  • सबसे पहले आवेदक इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • यहाँ होम पर आपको पब्लिक ग्रीवेंस के विकल्प का चयन करना होगा।
  • जिसके बाद आपको ग्रीवेंस के विकल्प पर लॉज पब्लिक ग्रीवेंस वाले विकल्प का चयन करना होगा।
  • अब यदि यदि आप पोर्टल पहले से ही पंजीकृत हैं तो आपको इसमें लॉगिन करना होगा।
  • यदि पोर्टल पर आपका पंजीकरण नहीं हुआ है, तो आपको पहले अपना पंजीकरण करवाकर लॉगिन करना होगा।
    ग्रीवेंस-दर्ज-प्रक्रिया
  • अब आपके सामने ग्रीवेंस फॉर्म खुलकर आ जाएगा, जिसमे पूछी गयी सभी जानकारी भरने के बाद आपको इसे सबमिट कर देना होगा।
  • जिसके बाद आपकी शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
ग्रीवेंस स्थिति जाँच प्रक्रिया

ग्रीवेंस स्थिति की जाँच आवेदक दी गई प्रक्रिया को पढ़कर कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले आवेदक इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  2. यहाँ होम पर आपको पब्लिक ग्रीवेंस के विकल्प का चयन करना होगा।
  3. जिसके बाद आपको ग्रीवेंस के विकल्प पर व्यू स्टेटस वाले विकल्प का चयन करना होगा।
  4. इसके बाद आपको अगले पेज पर रजिस्ट्रेशन नंबर, ईमेल आईडी और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा।
    शिकायत-दर्ज-स्थिति
  5. अब आपको इसे सबमिट कर देना होग, इस तरह आप अपने ग्रीवेंस स्थिति की जाँच कर सकेंगे।

PMAY ग्रामीण 2024 के आंकड़े

  • MORD-Target : 2,23,97,508
  • Registered : 1,99,29,014
  • Sanctioned :1,90,81,430
  • Completed : 1,31,16,863
  • Fund Transfer : 1,86,472.84 Cr.

पीएम आवास योजना ग्रामीण से जुड़े प्रश्न/ उत्तर

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का आरम्भ कब किया गया था ?

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का आरम्भ प्रधानमंत्री जी द्वारा वर्ष 25 जून 2015 में किया गया था।

PMAYG 2024 के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन हेतु इसकी आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

PMAYG 2024 के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन हेतु आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in पर आवदेन सकते हैं। इस वेबसाइट का लिंक हमने आपको अपने इस लेख में उपलब्ध कराया है।

देश के किन लाभार्थियों को योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा ?

देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, पिछड़े वर्ग के लोग, अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति
किसी भी जाति या धर्म की महिलाएँ, माध्यम वर्ग 1, माध्यम वर्ग 2 को योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।

योजना में आवेदन हेतु किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता पडेगी ?

योजन में आवेदन हेतु आवेदक के पास उसका आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, मकान के दस्तावेज
आयु प्रमाण पत्र, संपत्ति दस्तावेज, पहचान प्रमाण पत्र, बैंक की पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
मोबाइल नंबर आदि दस्तावेज होना आवश्यक है।

PMAYG 2024 की आवेदन प्रक्रिया क्या है ?

PMAYG PMAYG 2024 के अंतर्गत आवेदन हेतु आप ऊपर लेख में दी गई प्रक्रिया को पढ़कर आवेदन कर सकते हैं।

हेल्पलाइन नंबर

PMAY ग्रामीण से सम्बंधित सभी जानकरी हमने आपको लेख के माध्यम प्रदान कर दी है, परन्तु फिर भी यदि आपको योजना से सम्बंधित कोई अन्य समस्या या जानकारी प्राप्त करनी हो तो आप इसके हेल्पलाइन नंबर 1800-11-6446 पर संपर्क कर सकते हैं या नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज करके पूछ सकते है। आपके सवाल का जवाब अवश्य दिया जायेगा।

Leave a Comment