झाइयों को दूर करने का इलाज: वर्तमान समय में हम सभी भागदौड़ वाली जीवनशैली में काम, अपने कर्तव्यों के पीछे ही लगे रहते हैं। जिसके कारण हम अपनी और ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं। प्रदूषण, अनियमित खानपान, प्रदूषण, बीमारियों के कारण, हार्मोन्स में बदलाव या गड़बड़ी होने पर और कई तरह की चीजों के इस्तेमाल से होने वाला प्रभाव हमारे चेहरे पर पड़ता है।
जैसे पिम्पल्स (Pimple), मुँहासे इनमे से एक चेहरे पर होने वाली झाईयाँ हैं। भला किसे अपना सुंदर चेहरा पसंद नहीं होता। लेकिन हमारी दिनचर्या और समय की कमी के कारण हम सही तरीके से अपने चेहरे का ख़्याल अच्छे से नहीं रख पाते हैं।
अक्सर झाईयां ज्यादा उम्र वाले लोगों होती थी, लेकिन आज के समय में ये समस्या कम उम्र के लोगों को भी होने लगी हैं। चेहरे पर झाईयों के रूप में पड़ने वाले काले धब्बों को दूर करने के कुछ उपाय हम आज इस लेख में जानेंगे।
यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं
झाइयों को दूर करने का इलाज
- आलू का रस झाइयों को दूर करने में सहायक – झाइयों को दूर या कम करने के लिए आप आलू का इस्तेमाल कर सकते हैं। आलू का रस निकाल कर आप इसको सीधे अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। या फिर बेसन में आलू का रस मिलाकर इसको चेहरे पर 15 से 20 मिनट के लिए लगा कर सूखने पर धुल लें।
- नींबू और बेसन का मिश्रण – अगर आपके चेहरे पर झाईयां पड़ जाती हैं, तो आप इनको हटाने के लिए बेसन, हल्दी नींबू के रस को मिलकर इसका पेस्ट बनाकर चेहरे पर कुछ समय के लिए लगा कर रखें, और सूखने पर ठंडे पानी से धूल लें। नियमित रूप से इस मिश्रण का इस्तेमाल करने से आपके चेहरे से कुछ ही हफ्तों में यह झाईयां कम होने लगेंगी।
- तुलसी के पत्ते का अर्क – तुलसी की पत्तियों का लेप बनाकर इस मिश्रण में नींबू का रस मिलाकर अपने चेहरे पर लगा लें। तुलसी में एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं, जो हमारी त्वचा को अन्य बीमारियों से भी सुरक्षित रखते हैं।
- पपीते और सेब का पल्प – सेब और पपीता आप खाने के साथ ही अपने चेहरे की झाइयों को दूर करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इन दोनों फलों में पाए जाने वाले पोषक तत्व हमारी त्वचा को सुरक्षित रखने का काम करते हैं। इसके साथ साथ पपीते से पाचन तंत्र भी मजबूत रहता है।
- टमाटर और गाजर का रस – चेहरे की झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए आप शुद्ध गाजर के जूस का सेवन कर सकते हैं। और इसका रस अपने चेहरे पर भी लगा सकते हैं। झाईयों को दूर करने के लिए आप टमाटर का रस बेसन में मिलकर या सिर्फ टमाटर का रस अपने चेहरे पर लगा सकते हैं।
Home Remedies for Pigmentation FAQ’s
चेहरे पर झाइयाँ (Pigmentation) किसकी कमी से होता है ?
Subscribe to our Newsletter
Sarkari Yojana, Sarkari update at one place
हमारी त्वचा में कुछ सेल्स होते हैं जिन्हें मेलानोसाइट्स कहा जाता है और ये डार्क स्पॉट्स जैसी समस्याओं को रोकते हैं मेलानोसाइट्स सेल्स विटामिन डी का ही एक रूप होता है, जिसकी कमी जो जाने के कारण झाइयाँ या पिगमेंट्स की समस्त होती है।
क्या मुल्तानी मिट्टी लगाने से झाइयाँ दूर की जा सकती है ?
जी हाँ कुछ हद तक झाइयों को मुल्तानी मिट्टी लगाकर काम किया जा सकता है। मुल्तानी मिट्टी में एक चमच्च शहद मिलाकर इसका पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगा दें उसके बाद इसे सूखने दें। फिर मुँह को अच्छी तरह धो ले ऐसे महीने में 4 बार करने से झाइयों में कमी देखने को मिलेगी।
पिगमेंटेशन ठीक होने में कितना समय लगता है ?
घरेलु तरीके से भी इसे ठीक किया जा सकता है पर इसमें थोड़ा समय लगेगा, साथ ही कोई भी साइड इफ़ेक्ट देखने को नहीं मिलेंगे और अगर आप इसे लेजर ट्रीटमेंट की मदद से सही करना चाहते हैं तो ये भी संभव है पर उसमें खर्चा बढ़ जाता है और ठीक होने में 4 से 5 हफ्ते का समय लग जाएगा।
पिगमेंटेशन कितने प्रकार के होते हैं ?
हाइपर-पिगमेंटेशन
हाइपो-पिगमेंटेशन