फोन पे से लोन कैसे मिलता है – क्या है पूरी प्रक्रिया जानें यहां

फोन पे से लोन कैसे मिलता है– फ़ोन पे यूजर के लिए phonePe पेमेंट ऍप के माध्यम से लोन लेने की सुविधा उपलब्ध की गयी है। फ़ोन पे ऍप का इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति कुछ आसान स्टेप्स के माध्यम से लोन प्राप्त कर सकते है। 50 हजार रूपए तक ऋण लेने के लिए व्यक्ति को बैंक जाने की आवश्यकता नहीं होगी। इस ऍप की मदद से व्यक्ति 5 हजार रूपए से 50 हजार रूपए तक की राशि का लोन प्राप्त कर सकते है। ऋण लेने के लिए कम्पनी के माध्यम से व्यक्ति का सिविल स्कोर चेक किया जायेगा। यदि सिविल स्कोर 700+तो व्यक्ति को इस ऍप की मदद से लोन प्राप्त होगा। यहाँ फोन पे पेमेंट ऍप के माध्यम से लोन लेने की प्रक्रिया को विस्तार से दिया गया है।

Article Contents

PhonePe पेमेंट ऍप

फोन पे एक पेमेंट ऍप होने के माध्यम से व्यक्ति इस ऍप की सहायता से विभिन्न प्रकार की सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है। जैसे बिजली का बिल भर सकते है, फ़ोन का रिचार्ज कर सकते है ,फास्टैग पेमेंट,इंश्योरेंस पेमेंट,लोन रीपेमेंट एवं अन्य प्रकार की विभिन्न सुविधा प्राप्त कर सकते है। फ़ोन पे ऍप का फ्लिपकार्ड ऍप के साथ कॉन्ट्रेक्ट है जो यूजर को लोन देने की सुविधा प्रदान करता है। इस प्रक्रिया के आधार पर नागरिक 5 हजार से लेकर 50 हजार रूपए तक का ऋण प्राप्त कर सकते है।

यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं

फ़ोन पे से ऋण लेने हेतु जरुरी दस्तावेज

फ़ोन पे पेमेंट ऍप के माध्यम से ऋण लेने के लिए नागरिक के पास निम्न प्रकार के सभी दस्तावेज होने चाहिए।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • सिविल स्कोर 700+
  • ऋण लेने ले लिए व्यक्ति का सिविल स्कोर 700+ होना आवश्यक है।

फोन पे से लोन लेने की पूरी प्रक्रिया

  • व्यक्ति को फ़ोन पे के माध्यम से लोन लेने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में प्ले स्टोर ऍप की सहायता से ऍप को डाउनलोड करना होगा।
  • ऍप डाउनलोड करने के बाद अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करें।
  • अब अपने बैंक अकाउंट को UPI ID से जोड़ दें।
  • इसके पश्चात प्ले स्टोर के माध्यम से फ्लिफ्कार्ट एप्लीकेशन को डाउनलोड करें।
  • फिल्पकार्ट में वही मोबाइल नंबर पंजीकृत करें जो पहले से फ़ोन में रजिस्टर्ड है।
  • अब Flipcart Pay Latter में स्वयं को पंजीकृत करें।
  • पंजीकृत करने के पश्चात मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावजों को अपलोड करें।
  • अमाउंट लिमिट के लिए दिए गए बॉक्स को फिल करें।
  • अब फ़ोन पे पेमेंट ऍप को ओपन करें और My Money के विकल्प में क्लिक करें।
  • ली गयी ऋण राशि को व्यक्ति Phonepe में प्राप्त कर इस राशि का उपयोग कर सकते है।

होम लोन की सब्सिडी कैसे चेक करें – बस ये करने से मिल जाएगी सारी जानकारी

ऐसे ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट crpfindia.com को बुकमार्क करना न भूलें

Leave a Comment

Join Telegram