PF Account Interest: पीएफ अकाउंट में ब्याज के पैसे आये की नहीं, ऐसे करें चेक

कर्मचारी प्रोविडेंट फण्ड EPFO द्वारा चलायी जनि वाली एक स्कीम है। इस स्कीम के अंतर्गत कर्मचारियों को सैलरी में से थोड़ा हिस्सा काट के प्रोविडेंट फण्ड (PF) के लिए जमा किया जाता है जो एक निर्धारित समय अंतराल के बाद उनको मिल जाता है। यदि आप भी जॉब करते है और आपकी भी सैलरी से पीएफ का पैसा काट रहा है तो इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी आपके लिए काफी लाभकारी सिद्ध हो सकती है। आज इस आर्टिकल में हम जानेगे PF Account Interest: पीएफ अकाउंट में ब्याज के पैसे आये की नहीं, ऐसे करें चेक और साथ ही जानेगे पीएफ अकाउंट इंटरेस्ट चेक करने की सभी विधि। PF Account Interest से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़े।

यह भी जाने :- बस एक मिस कॉल से जान सकते हैं अपने अकाउंट का बैलेंस

PF Account Interest: पीएफ अकाउंट में ब्याज के पैसे आये की नहीं, ऐसे करें चेक
PF Account Interest

PF Account Interest

एम्प्लोयी प्रोविडेंट फण्ड आर्गेनाईजेशन में जिन भी यूजर्स का खाता है उनके लिए एक विशेष खबर है। सरकार द्वारा ग्राहकों के प्रोविडेंट फण्ड एकाउंट्स में वित्त वर्ष 2021-22 के ब्याज को ट्रांसफर करना शुरू कर दिया है। अगर आप भी के भी पैसे आप प्रोविडेंट फण्ड में जमा करवाते है तो जल्द ही आपके खाते में PF का इंटरेस्ट पहुँच जायेगा। यह तो आप जानते ही होंगे प्रोविडेंटफण्ड आर्गेनाईजेशन के रजिस्टर्ड कर्मचारी व ग्राहक को 8.50% रेट से इंटरेस्ट दिया जाता है। यह ब्याज राशि इस साल कर्मचारियों के खाते में भेजने का निश्चय किया गया है।अब कर्मचारी आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल व कंप्यूटर के माध्यम से यह पता लगा सकते है कि उनके PF अकाउंट ब्याज के पैसे उनके खाते में पहुंचे है या नहीं। चलिए जानते है PF इंटरेस्ट अमाउंट चेक करने के प्रक्रिया

यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं

PF Account Interest चेक करने के चार तरीके

1. मिस्ड कॉल करके :

  1. मिस्ड कॉल के माध्यम से PF अकाउंट इंटरस्ट चेक करने के लिए आवेदक को सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड नंबर पर 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देनी होगी (ध्यान दें आपका मोबाइल नंबर PF खाते से लिंक होना आवश्यक है)
  2. अब आपके फ़ोन पर आपको एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमे आपको आपके पीएफ ब्याज के पैसे के बारे में जानकारी मिल जाएगी।

2. SMS के माध्यम से :

SMS के माध्यम से भी आप अपना खाता चेक कर सकते है इसके लिए आपका UAN नंबर एम्प्लोयी प्रोविडेंट फण्ड आर्गेनाईजेशन में रजिस्टर्ड होना चाहिए

  • आपको सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से EPFOHO UAN टाइप करके 7738299899 पर SMS करना होगा।
  • फिर आपको जिस भी भाषा में जानकारी जाननी होगी उस भाषा के 3 अक्षर के कोड को भरना होगा।
  • जैसे: यदि आपको कोई भी जानकारी हिंदी में चाहिए तो आपको EPFOHO UAN HIN .ऐसे इंग्लिश के लिए EPFOHO UAN ENG लिखना है और 7738299899 पर SMS भेज देना है।
  • जिसके बाद सम्बंधित जानकारी आपके मोबाइल पर आपको प्राप्त हो जाएगी।

यह भी देखे :- EPF विड्रॉल: PF अकाउंट से ऑनलाइन पैसे कैसे निकालें

email letter

Subscribe to our Newsletter

Sarkari Yojana, Sarkari update at one place

3. EPFO की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से

  • सबसे पहले एम्प्लोयी प्रोविडेंट फण्ड आर्गेनाईजेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • इसके बाद आपको होम पेज पर Services के सेक्शन में जाना है यहाँ आपको For employees के ऑप्शन पर क्लिक करना है। PF Account Interest:
  • जिसके बाद नए पेज पर आपको Member Passbook के ऑप्शन पर क्लिक करना है। PF Account Interest
  • इसके बाद आपको अपना UAN नंबर और पासवर्ड भरना है और फिर कैप्चा कोड भी भरना है।  पीएफ अकाउंट में ब्याज के पैसे आये की नहीं, ऐसे करें चेक
  • और लॉगिन कर लेना है।
  • जिसके बाद अगले पेज पर सम्बंधित जानकारी आप स्क्रीन पर देख सकेंगे।

4. उमंग एप के माध्यम से

सबसे पहले अपने मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर में जाकर UMANG APP को डाउनलोड करें। इसके बाद एप ओपन करके अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करें। अब आप एप में लॉगिन प्रक्रिया को पूरा करे। इसके बाद मेनू में जाकर सर्विस डायरेक्टरी पर क्लिक करें। अब आप EPFO पर क्लिक करें। इसके बाद व्यू पासबुक में जाकर अपने UAN नंबर और OTP को भर दें। जिसके बाद सम्बंधित जानकारी स्क्रीन पर आजायेगी।

यह भी पढ़े :- PF kaise Nikale | नौकरी छोड़ने के बाद पीएफ कैसे निकाले

ऐसी ही और भी सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट www.crpfindia.com को बुकमार्क जरूर करें ।

PF Account Interest से सम्बंधित प्रश्न उत्तरर

PF की फुल फॉर्म क्या है ?

PF की फुल फॉर्म provident Fund है ?

UAN की फुल फॉर्म क्या है ?

UAN की फुल फॉर्म Universal Account Number है।

घर बैठे पीएफ इंटरेस्ट चेक करने के लिए रजिस्टर नंबर क्या है ?

घर बैठे पीएफ इंटरेस्ट चेक करने के लिए रजिस्टर नंबर 011-22901406 है।

EPFO की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

EPFO की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in है।

EPFO की फुल फॉर्म क्या है ?

EPFO की फुल फॉर्मEmployee Provident Fund Organization है।

Leave a Comment

Join Telegram