Peyush Bansal Biography, Net Worth, जीवन परिचय, परिवार, पत्नी, करियर

Peyush Bansal जो की lenskart.com -लेंसकार्ट के संस्थापक और CEO (सीईओ) है, और साथ ही TV Reality Show शार्क टैंक ( Shark Tank) के जज भी है। यह एक भारतीय बिजनेसमैन है जिनकी लेंसकार्ट के साथ और भी कई बड़ी कंपनियों में सांझीदार है। Peyush Bansal को शार्क टैंक में जज के तौर पर आने के बाद से लोग पहचानने लगे है।

अगर आप पीयूष बंसल के बारे में जानना चाहते है की उनका जीवन परिचय क्या है , उनकी पत्नी- परिवार कौन है, उनके करियर के बारे में आदि, तो इस लेख को अंत तक पढ़े। आपको Peyush Bansal Biography in Hindi में जो भी जानना है आपको सभी जानकारी यहां प्राप्त होगी।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Namita Thapar Biography In Hindi

Peyush Bansal Biography, Net Worth, जीवन परिचय, परिवार, पत्नी, करियर
Peyush Bansal Biography, Net Worth, जीवन परिचय, परिवार, पत्नी, करियर

Peyush Bansal Biography : OVERVIEW

नाम Peyush Bansal
पीयूष बंसल
उम्र 37 years (year 2022 )
फेमस फॉर lenskart (लेंसकार्ट)
founder of shark tank (judge)
जन्म तिथि 26 april 1985
जन्म स्थान दिल्ली, इंडिया
शिक्षा post graduate
पोस्ट ग्रेजुएट
स्कूल डॉन बॉस्को स्कूल 
don bosco school
कॉलेज मैकगिल यूनिवर्सिटी ,कनाडा
(McGill University )

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेनेजमेंट (IIM)
कुल संपत्ति ( net worth )$83 मिलियन लगभग (600 करोड़ )
marital status married
occupation Entrepreneur
वेबसाइट www.lenskart.com

Peyush Bansal Biography in Hindi

पीयूष बंसल भारत के प्रसिद्ध उद्यमी है और ऑनलाइन कंपनी लेंसकार्ट (lenskart) के  संस्थापक और सीईओ भी है। लेंसकार्ट ऑनलाइन चश्मा बेचने का काम करती है, और अब वे sonyliv के शो shark tank के जज भी है। बंसल का जन्म 26 अप्रैल 1985 को नई दिल्ली में हुआ था। इनके पिता एक चार्टेड अकाउंटेंट है। इनकी शिक्षा की शुरुवात don bosco school से हुई थी, फिर आगे की पढाई के लिए बंसल मैकगिल यूनिवर्सिटी कनाडा (McGill University Canada) चले गए जहां उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद बंगलुरु के IIM से पीयूष ने पोस्ट ग्रेडुएशन की डिग्री प्राप्त की। अपने करियर की शुरुवात में पीयूष ने अमेरिका में माइक्रोसॉफ्ट प्रोग्राम मैनेजर के तौर पर नौकरी की, फिर उसके बाद पीयूष भारत वापस आ गए और अपना बिज़नेस करने के उन्होंने मन बना लिया, फिर उन्होंने LENSKART की शुरुवात की।

Virat Kohli Net Worth, Biography

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

पीयूष बंसल द्वारा LENSKART की स्थापना

पीयूष कुछ बड़ा करना चाहते थे तो उन्होंने LENSKART की स्थापना की। जिसमे वे सबसे पहले सिर्फ LENS बेचा करते थे। फिर उन्होंने चश्मा भी बेचना शुरू कर दिया था। फिर जैसे -जैसे उनकी वेबसाइट फेमस होने लगी उन्होंने तब धूप वाले चश्मे और फैंसी चश्मे भी बेचने शुरू कर दिए। अब ऑनलाइन चश्मे खरीदने की बात होती है तो सबसे पहले LENSKART का नाम ही आता है। लेंसकार्ट की 5000 से भी अधिक वैरायटी की वजह से लेंसकार्ट का नाम बढ़ता जा रहा है। वर्तमान समय में लेंसकार्ट में चश्मे से जुड़े करीब 45 तरह के प्रोडक्ट मौजूद है।

Ekta Kapoor Biography in Hindi

पीयूष बंसल का परिवार

पीयूष का परिवार दिल्ली से है। उनके परिवार में उनके पिता जी है जो CA (चार्टर्ड अकाउंटेंट ) है और उनकी माता जी है। पीयूष का विवाह भी हो चूका है, साथ ही उनके एक भाई भी है।

पीयूष बंसल की पत्नी

पीयूष बंसल की पत्नी का नाम निमिषा बंसल है।

PEYUSH BANSAL WIFE

Piyush Bansal Net Worth

Peyush Bansal Net Worth in Rupees 2022 – Rs.600 cr (Approx) and $83 Million Dollar.

पीयूष बंसल की नेटवर्थ लगभग 600 करोड़ रूपये है और यदि इनकी और इनकी कंपनी लेंसकार्ट की बात करे तो नेटवर्थ लगभग 37000 करोड़ रूपये है।

Peyush Bansal का करियर

पीयूष ने 2007 के समय में माइक्रोसॉफ्ट में प्रोग्राम मैनेजर की नौकरी अपनी पढाई के बाद शुरू की थी। इसके बाद बंसल भारत वापस आगे थे फिर उन्होंने वापस आने के बाद उन्होंने कई ideas पे काम शुरू किया और कई startup पर भी काम किया और लांच किये लेकिन इन्हे यहां सफलता नहीं मिली। फिर बंसल ने Valyoo Technologies की स्थापना की, जिसमे छात्रों के लिए search my campus.com के नाम से एक वेबसाइट शुरू की जिसमे कोई भी छात्र Accommodation, Books, Part time Jobs, Carpooling और internship तक कुछ भी सर्च कर सकतें थे।

फिर पीयूष ने अमित चौधरी और सुमित कपाही के साथ मिलकर वर्ष 2010 में lenskart नाम से एक ऑनलाइन वेबसाइट लांच की जिसमे इन्होने लेंस बेचने शुरू किये फर उसके बाद सनग्लासेस और दूसरे आईवियर भी बेचने शुरू कर दिए। पीयूष और उनके पार्टनर्स ने मिलकर सबसे पहले वेब और ऐप के जरिये चश्मे बेचने शुरू किये फिर धीरे – धीरे उन्होंने बिज़नेस बढ़ने के लिए लेंसकार्ट को एक ब्रांड बना दिया और देश में हर जगह लेंसकार्ट के स्टोर खोल रखे है , और अब के समय में आई चैकअप की सुविधा भी लेंसकार्ट द्वारा प्रदान की जाती है। 2010 से अब तक के सफर में लेंसकार्ट  एक यूनिकॉर्न कंपनी बन गई। काफी अच्छी तरक्की करने के बाद लेंसकार्ट ने जॉन जैकोब्स ,AQUALENS जैसे स्टार्टअप्स को भी खरीदा है। 5000 से भी अधिक लोग लेंसकार्ट कंपनी में काम करते है , और लेंसकार्ट के 600 से भी अधिक स्टोर पूरे भारत में है।

पीयूष बंसल की प्रसिद्धि और सम्मान

पीयूष को उनकी कामयाबी पे प्रसिद्धि और सम्मान मिले जो नीचे लेख में आप पढ़ सकतें है।

  • पीयूष को 2006 में मैकगिल विश्वविद्यालय द्वारा ब्रिटिश एसोसिएशन मेडल से सम्मानित किया गया था।
  • लेंसकार्ट ने 2012 में रेड हेरिंग टॉप 100 एशिया अवार्ड जीता।
  • 2015 में पीयूष को इंडिया टीवी युवा अवॉर्ड्स (बिजनेस कैडर में) से सम्मानित किया गया।
  • वर्ष 2019 में बंसल को फार्च्यून इंडिया के सर्वश्रेष्ठ अंडर 40 उद्यमियों में सूचीबद्ध किया गया।

बंसल की सफलता के तीन मूलमंत्र

एक समारोह में पीयूष ने अपनी जिंदगी के तीन मूल मंत्र बताएं है , जिन्हे आप नीचे लेख में पढ़ सकतें है-

  • किसी भी बातों को छोटा न समझे और सभी बातों पर खुलकर जवाब दे।
  • एक बैकअप हर एक बड़े काम का जरूर बना के रखे।
  • अगर आप भी बिज़नेस में है तो उसे पूरा करने का दृढ़ निश्चय कर ले, और उसे गंभीरता से ले।

पीयूष बंसल जब SHARK TANK के जज बने

SHARK TANK INDIA जो की Sony liv पर प्रसारित होने वाला लोकप्रिय कार्यक्रम है, उसी शो में Peyush Bansal ने जज की भूमिका निभाई है। जिससे यह साबित भी होता है की पीयूष इन्वेस्टर भी है। शार्क टैंक एक ऐसा कार्यक्रम है जहां पर लोग अपना प्रोडक्ट या बिज़नेस आईडिया जजो को दिखाते है, और पसंद आने पर जज अपना पैसा उस बिज़नेस आईडिया या प्रोडक्ट पर लगाते हैं।

Shark Tank India के जजो के नाम

  • अशनीर ग्रोवर (‘भारत पे’ के फाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर) .
  • पीयूष बंसल (लेंसकार्ट के फाउंडर एवं सीईओ)
  • अनुपम मित्तल (शादी डॉट कॉम – पीपुल ग्रुप के फाउंडर एवं सीईओ)
  • नमिता थापर (एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स की एग्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर)
  • विनीता सिंह (शुगर कॉस्मेटिक्स की सीईओ एवं को-फाउंडर)
  • अमन गुप्ता (बोट के को-फाउंडर एवं चीफ मार्केटिंग ऑफिसर)
  • गज़ल अलग़ (मामाअर्थ की को-फाउंडर एवं चीफ मामा)

योगी आदित्यनाथ जीवन परिचय, उम्र, परिवार, शिक्षा, पत्नी

Peyush Bansal Biography in Hindi (FAQs)

पीयूष बंसल कौन हैं ?

पीयूष ऑनलाइन चश्मा बेचने वाली कंपनी लेंसकार्ट के founder और ceo है, और साथ ही sonyliv के शो शार्क टैंक इंडिया के जज भी है।

पीयूष की नेटवर्थ कितनी है ?

वर्ष 2022 में पीयूष की नेटवर्थ लगभग 600 करोड़ रूपये या 83 मिलियन डॉलर है।

बंसल की पत्नी का नाम क्या है ?

बंसल की पत्नी का नाम निमिषा बंसल है।

पीयूष का जन्म कब हुआ था ?

पीयूष का जन्म 26 अप्रैल 1985 को हुआ था।

बंसल कहा के रहने वाले है ?

बंसल दिल्ली के रहने वाले है।

पीयूष किस शो के जज है ?

पीयूष शार्क टैंक शो के जज है।

लेंसकार्ट के लगभग कितने स्टोर है भारत में ?

भारत में लेंसकार्ट के लगभग 600 स्टोर्स है।

यह भी जानें :-

Leave a Comment