Paytm Kaise use Kare | Paytm का प्रयोग कैसे करें ?

Paytm नाम से आज के दौर में आप सभी लोग परिचित होंगे। यह एक ऐसी एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप किसी से भी पैसे का लेन देन कर सकते हैं। पेटीएम को एक भारतीय नागरिक “विजय चंद्रशेखर शर्मा” जी ने बनाया है। जो प्रारम्भ मुख्य रूप से केवल DTH रिचार्ज और मोबाइल का रिचार्ज करती थी। पेटीएम का मुख्यालय भारत के नोएडा में है। पेटीएम का आरम्भ 2010 में हुआ था। लेकिन आज के समय में यह काफी बड़ी कंपनी बन चुकी है। तो दोस्तों क्या आप यह जानते है की इसका उपयोग कैसे करते है। अगर नहीं आज हम इस आर्टिकल के जरिये आपको Paytm Kaise use Kare in Hindi, पेटीएम wallet क्या है, फायदे ,पेटीएम पर अकाउंट कैसे बनाये ? आदि जानकारी जैसी जानकारी प्रदान करेंगे ।

paytm kaise use kare | Paytm का प्रयोग कैसे करें ?
paytm kaise use kare

यह भी पढ़िए :- Google Pay New Rule: 1 जनवरी से बदल जाएगा गूगल पे का नियम

Article Contents

paytm क्या है ?

पेटीएम कैशलेस पेमेंट का एक आधार है। जिससे बिजली बिल भुगतान, पेट्रोल, मोबाइल बिल, शॉपिंग बिल इन सब का भुगतान आप कैश में पेमेंट न करके paytm से ऑनलाइन contactless पेमेंट कर सकते हो। पेटीएम हमे टैक्सी बुकिंग, मूवी टिकट बुकिंग ट्रेन टिकट बुकिंग, जैसी सुविधाएं भी देता है। near by फीचर की मदद से आप अपने आस पास paytm के जरिये पेमेंट लेने वाले दुकानदारों का पता कर सकते हो। पेटीएम में आप दो तरह से मनी ट्रांसफर कर सकते है एक तो paytm wallet से paytm wallet में दूसरा बैंक से बैंक में। पेटीएम कंपनी 2012 में e-commerce कंपनी बन गयी। यह 11 भाषाओ में उपलब्ध है। पेटीएम पे थ्रू मोबाइल (pay through mobile) का छोटा नाम है।

शुरुआत में पेटीएम इतना विख्यात नहीं था 2016 में नोटबंदी के दौरान भारत में डिजिटल ट्रांसफर से जुडी कंपनियों को फ़ायदा हुआ जिसमें पेटीएम को भी अपना बिज़नेस आगे बढ़ाने का मौका मिला। पेटीएम एक डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्म है जहा पर आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और बैंको को द्वारा अपने पैसो को paytm wallet में ट्रांसफर करवा सकते हो। पेटीएम का प्रयोग करना बेहद आसान हैं।

paytm kaise use kare

तो दोस्तों आप सभी को यह बतादे की पेटीएम का प्रयोग करने के लिए आपको सबसे पहले उसमे अकाउंट बनाना होगा। फिर ही आप उसका प्रयोग कर किसी व्यक्ति को ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है। अगर आप यह जानना चाहते है की paytm पर अकाउंट कैसे बनाये तो उसके लिए हमने यहाँ पर जानकारी प्रदान की हुई है। इसलिए लेख को अंत तक पढ़े।

paytm app पर अकाउंट कैसे बनाये

  • सर्वप्रथम अपने फ़ोन में प्लेस्टोर से paytm app डाउनलोड कर ले
  • एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद उसको ओपन करे।
  • अपनी भाषा का चुनाव कीजिये उसके बाद continue पर क्लिक कर दे।
  • उसके बाद प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद create new account पर क्लिक कर दीजिये।
  • अगले पेज पर आपसे मांगी गयी जानकारी जैसे मोबाइल नंबर, gmail और पासवर्ड डाल देना हैं
  • जानकारी भरने के बाद आपको proceed securely पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपके पास एक 6 अंको का OTP आएगा उसको भरना है (कभी कभी OTP अपने आप भी वेरीफाई हो जाता है )
  • उसके बाद done पर क्लिक करना है।
  • अगले पेज पर आपको अपना जानकारी भरनी है जैसे नाम, जन्मतिथि, जेंडर।
  • उसके बाद confirm पर क्लिक कर दीजिये।
  • इस तरह आपका paytm अकाउंट बन जायेगा।

यह भी पढ़े :- UPI full form in English & Hindi

paytm wallet क्या है ?

पेटीएम वॉलेट एक ऑनलाइन वॉलेट है जिससे cash पैसा नहीं निकला जा सकता। हम डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से वॉलेट में पैसा add कर सकते है। कैश यदि व्यक्ति बैंक से पेटीएम वॉलेट में पैसे जमा करता है तो उससे वह आसानी से अपना बिजली पानी आदि का भुगतान घर बैठे ऑनलाइन कर सकता है इस को ऑनलाइन पॉकेट भी कहते ही। कई जगह खरीदारी और सेवाओं का भुगतान करने के लिए इसका उपयोग कर सकते है। पेटीएम वॉलेट से हम एक दूसरे के e-wallet में मनी ट्रांसफर कर सकते है। यह paytm application का एक ऐसा फीचर है जिसमें हम पैसे add करके ऑनलाइन पेमेंट करते है।

paytm उपयोग के फायदे

  • पेटीएम की वजह से भारत में डिजिटलाइजेशन में भी काफी बढ़ोतरी।
  • पेटीएम भारत का सबसे बड़ा मनी ट्रांसफर प्लेटफार्म है।
  • यह भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला कॉमर्स एप्लीकेशन हैं।
  • यह लेंन देन करने पर आपको कैशबैक कूपन डिस्काउंट कूपन भी मिलते है।
  • इसको RBI (RESERVE BANK OF INDIA) द्वारा मान्यता प्राप्त है।
  • आप इस एप्लीकेशन का उपयोग ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए भी कर सकते है।
  • आप घर बैठे बिजली, पानी आदि के बिलो को घर बैठे आसानी से ऑनलाइन भर सकते है।
  • आप अपना मोबाइल रिचार्ज या कोई बिल भुगतान आसानी से और जल्दी कर सकते हो।

यहाँ भी ध्यान दे :- Phone Pe Kaise Chalaye

paytm से मोबाइल रिचार्ज

  • paytm ओपन करे
  • आपको mobile postpaid का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
  • अब यह आपको दो विकल्प मिलेंगे postpaid और prepaid. आपके सिम की बिलिंग के अनुसार सेलेक्ट करे
  • अब अपना मोबाइल नंबर डाले।
  • आपका सिम जिस कंपनी का है उसको सेलेक्ट करे.
  • अब अपना स्टेट(राज्य )सेलेक्ट करे
  • अब जिस ऑफर का रिचार्ज आप करना चाहते है उसको सेलेक्ट कीजिये या सीधा अमाउंट डाल दीजिये।
  • अब यह आपको दो विकल्प दिखेंगे पहला है fast forward जिसका मतलब है अगर आपके paytm अकाउंट में पैसे है तो आप इस ऑप्शन इस्तेमाल करके मात्र कुछ सेकंड में अपना रिचार्ज कर सकते है, जिसमे आपको कोई कैशबैक नहीं मिलेगा वही दूसरे ऑप्शन यानी proceed to recharge पर क्लिक करके और promocode अप्लाई करके आपको कैशबैक मिल सकता है और अगर आपके पेटीएम में बैलेंस नहीं है तो आप अपने बैंक अकाउंट से भी रिचार्ज कर सकते हो।
  • दोनों में से आप किसी भी एक ऑप्शन पर क्लिक करे जिसके बाद आपका रिचार्ज हो जायेगा।

paytm wallet में money कैसे Add करे

  • paytm का ओपन करे
  • पेटीएम wallet आइकॉन पर जाये
  • Add Money पर क्लिक करे
  • आप जितने पैसे डालना चाहते उतनी संख्या डाले।
  • अगर आपके पास कोई प्रोमोकोड हो तो आप उसको अप्लाई कर सकते है
  • उसके बाद proceed पर क्लिक कर दे।
  • आप आपको डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बंकिम BHIM UPI के विकल्प मिलेंगे आप जिससे अपने वॉलेट में पैसे Add करना चाहते है उसको चुने।
  • ट्रांसफर मेथड चुनने के बाद पूछी गयी जानकारी भर दे और pay पर क्लिक कर दे।
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसको भरे।
  • OTP डालने के बाद प्रोसेस करे उसके बाद आपके पेटीएम वॉलेट में पैसे आ जायेगे।

paytm kaise use kare in hindi से सम्बंधित कुछ प्रश्न

क्या एप्पल यूजर भी paytm डाउनलोड कर सकते है ?

एप्पल स्टोर से paytm डाउनलोड कर सकते है।

पेटीएम वॉलेट की शुरुआत किस वर्ष हुई ?

पेटीएम वॉलेट की शुरुआत 2014 में हुई थी।

पेटीएम वॉलेट में कितने रुपए जमा करने की सीमा है ?

पेटीएम में 1000000 तक रुपए जमा करने की सीमा है।

पेटीएम मॉल की शुरुआत किस साल हुई थी ?

पेटीएम मॉल की शुरुआत 2016 में हुई थी।

क्या paytm payment bank सुरक्षित है ?

paytm payment bank पर आपका पैसा बिल्कुल सुरक्षित है।

Leave a Comment

Join Telegram