पे-मैनेजर से ऐसे डाउनलोड करें सैलरी स्लिप – PayManager Salary Slip

दोस्तों जैसा की आप सब जानते ही हैं की देश में डिजिटलिकरण को बढ़ावा देने के लिए बहुत सी राज्य सरकारें अपने-अपने राज्यों के नागरिकों को ऑनलाइन माध्यम से सभी सरकारी कार्यों को करने की सुविधा प्रदान कर रही है, जिससे देशभर में डिजिटल माध्यम से सरकार द्वारा जारी पोर्टल पर नागरिकों को सभी सेवाएँ व जानकारी उपलब्ध हो सकेगी और सरकारी कार्यों में भी पारदर्शिता लाई जा सकेगी। जिसे देखते हुए राजस्थान सरकार द्वारा भी राज्य के सरकारी कर्मचारियों के वेतन (Payment) भुगतान से लेकर, सैलरी स्लिप, इनकम टैक्स पेमेंट आदि का पूरा रिकॉर्ड एक जगह सुरक्षित कर इसे देखने की सुविधा ऑनलाइन माध्यम से देने के लिए पेमैनेजर राजस्थान कर्मचारी पोर्टल -2022 का आरम्भ किया है।

इस पोर्टल के अंतर्गत राज्य के सभी सरकारी विभाग व कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारी अपनी पेमेंट भुगतान स्लिप व अन्य सेवाओं से जुडी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
पेमैनेजर राजस्थान कर्मचारी पोर्टल
पेमैनेजर राजस्थान कर्मचारी पोर्टल

पे-मैनेजर पोर्टल पर राजस्थान के वह कर्मचारी जो अपने पेमेंट भुगतान स्लिप व पोर्टल पर अन्य बहुत सी सेवाओं की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, वह राजस्थान वित्तीय विभाग paymanager.raj.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खुद को पंजीकृत व लॉगिन कर अपने बिल भुगतान की स्लिप निकलवा सकते हैं साथ ही अन्य सेवाओं व पोर्टल पर लॉगिन से जुडी जानकारी भी आवेदक हमारे लेख के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही लेख के माध्यम से paymanager salary slip download करने के प्रोसेस से भी अवगत कराया जायेगा।

पे-मैनेजर राजस्थान क्या है ?

राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के सरकारी कर्मचारियों को उनके वेतन भुगतान स्लिप को देखने व अन्य सभी सरकारी कार्यों को ऑनलाइन माध्यम से पूरे करने के लिए पे-मैनेजर राजस्थान कर्मचारी पोर्टल-2022 (paymanager Rajasthan karamchari portal-2022) को लॉच किया गया है। यह पोर्टल कर्मचारियों के वित्तीय बिल तैयार करने व उनके रिकॉर्ड को सुरक्षित करने के लिए बनाया गया एक सिस्टम है। जिसकेअंतर्गत पोर्टल पर पंजीकृत कर्मचारी एक ही जगह अपने DA एरियर, बोनस एरियर, रिटायरमेंट बिल, छुट्टी के लिए अर्जी, पेंशन आदि सभी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। PayManager पर प्रदान सैलरी स्लिप देखने के लिए आवेदक को पोर्टल पर लॉगिन करना आवश्यक है, जिसके बाद ही वह अपने किसी भी महीने की सैलरी भुगतान की जाँच कर पाएँगे।

राजस्थान एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन कैसे करें

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Rajasthan PayManager Salary Slip : Details

आर्टिकल PayManager (पे-मैनेजर) सैलरी स्लिप राजस्थान
शुरुआत की गई राजस्थान सरकार द्वारा
विभाग वित्त विभाग
साल 2022
पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन
लाभार्थी राज्य के सरकारी कर्मचारी
उद्देश्य कर्मचारियों को बिल भुगतान आदि बहुत सी सेवाएँ ऑनलाइन माध्यम
से देखने की सुविधा प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइट paymanager.raj.nic.in
पेमैनेजर राजस्थान कर्मचारी पोर्टल

पे-मैनेजर राजस्थान के लाभ व इसकी विशेषताएँ

पोर्टल पर राज्य के कर्मचारियों को लाभ प्रदान करने हेतु सरकार द्वारा बहुत सी सेवाएँ प्रदान की गई हैं। इसका लाभ राज्य के सभी पंजीकृत नागरिक प्राप्त कर सकते हैं, जिसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • पे-मैनेजर राजस्थान सरकार द्वारा जारी किया गया पोर्टल है, जिसे NIC (नेशनल इन्फोर्मेटिक सेंटर) द्वारा विकसित किया गया है।
  • राज्य के सभी सरकारी विभाग व कार्यालय के कर्मचारी PayManager पोर्टल पर अपने बिल पेमेंट भुगतान की स्लिप प्राप्त कर सकते हैं।
  • पोर्टल पर राज्य के कर्मचारी अपने बिल पेमेंट की स्लिप देखने के साथ-साथ डीए एरियर, बोनस एरियर, रिटायरमेंट बिल, छुट्टी के लिए अर्जी, पेंशन से जुड़ी जानकारी आसानी से देख सकेंगे।
  • एचओडी रजिस्ट्रेशन, GA 55 एनरोलमेंट डिटेल्स व बैंक रजिस्ट्रेशन की सेवा भी नागरिकों को पोर्टल पर उपलब्ध करवाई गई है।
  • ऑनलाइन माध्यम से अपने बिल भुगतान व अन्य सम्बन्धी जानकारी प्राप्त कर कर्मचारी अपने समय की बचत कर सकेंगे, साथ ही इससे सरकारी कार्यों में भी पारदर्शिता भी बनी रहेगी।
  • पंचायती क्षेत्र से जुड़े कर्मचारियों के लिए भी Pre Payment Manager की सुविधा राज्य सरकार द्वारा प्रदान की गई है।
  • Pre Payment Manager का इस्तेमाल पंचायती क्षेत्र से जुड़े कर्मचारी PayManager पोर्टल की तरह ही अपनी पेमेंट स्लिप भुगतान, छुट्टी के लिए आवेदन, लोन व पेंशन सम्बन्धी जानकारी देखने के लिए कर सकेंगे।

PayManager सैलरी स्लिप लॉगिन प्रक्रिया

पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए वह आवेदक जो अपनी पेमेंट स्लिप संबंधी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं वह दी गई प्रक्रिया को पढ़कर लॉगिन कर सकते हैं।

  • आवेदक को सबसे पहले राजस्थान वित्त विभाग की paymanager.rajasthan.gov.in पर विजिट करना होगा।

Paymanager rajasthan online

  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ होम पेज पर आपको PayManager लॉगिन फॉर्म दिखाई देगा।

Rajasthan pay-manager-portal login

  • जिसमे आपको अपनी यूजर आईडी, पासवर्ड और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके लॉगिन पर क्लिक कर देना होगा।
  • इस तरह पोर्टल पर आपकी लॉगिन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

राजस्थान संपर्क पोर्टल 2022 Sampark Portal

सैलरी स्लिप ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया

Paymanager Rajasthan Employee Pay Salary Slip ऑनलाइन download करने के लिये स्टेप्स को फॉलो करें।

  • आवेदक को सबसे पहले पे मैनेजर की paymanager.rajasthan.gov.in पर विजिट करना होगा।

Paymanager rajasthan online

  • यहाँ होम पेज पर आपको पहले लॉगिन प्रक्रिया पूरी करनी होगी, इसके लिए आपको अपने यूजर आईडी, पासवर्ड और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा।
  • अब आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा, जिसके बाद आपके सामने अगले पेज पर नया इंटरफ़ेस खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आपको लेफ्ट साइड बहुत से विकल्प दिखाई देंगे जिनमे से आपको Employee Report के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Pay manager portal employee deatils

  • अब ड्राप डाउन मेन्यू में आपके सामने नए विकल्प खुलकर आ जाएँगे, जिसमे से आपको Pay Slip Month Wise के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।

Pay manager portal salary slip online download

  • इसके बाद अगले पेज पर आपको महीने, साल और वित्तीय वर्ष का चयन करके सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • जिसके बाद आपके द्वारा चयन किए गए महीने या वर्ष की सैलरी स्लिप खुलकर आ जाएगी, जिसे आप डाउनलोड करके उसका प्रिंट भी निकल कर रख सकते है।

Pre PayManager लॉगिन करने की प्रक्रिया

प्री पे-मैनेजर लॉगिन करने के लिए आवेदक दी गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आवेदक को राजस्थान वित्त विभाग पे-मैनेजर प्री की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

Pay-manager PRI  portal, Rajasthan

  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको Pre PayManager लॉगिन फॉर्म दिखाई देगा, जिसमे आपको अपनी यूजर आईडी, पासवर्ड और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा।

Paymanager pri-payment-portal-login

  • अब नीचे आपको चार विकल्प दिखाई देंगे जैसे :-
    • DDO
    • Employee
    • Department
    • Sub DDO
  • इन विकल्पों में से अपनी आवश्यकतानुसार किसी एक विकल्प का चयन करना होगा।
  • अब आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा, इस तरह आपकी Pre PayManager लॉगिन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

GA 55 एम्प्लोयी डिटेल्स देखने की प्रक्रिया

जो आवेदक जी ए 55 एम्प्लॉय डिटेल्स (pripaymanager ga55) देखने की प्रक्रिया जानना चाहते, हैं वह दी गई प्रक्रिया को फॉलो कर इसे देख सकते हैं।

  • आवेदक को सबसे पहले पे मैनेजर की paymanager.rajasthan.gov.in पर विजिट करना होगा।

Paymanager rajasthan online

  • यहाँ होमपेज पर आपको पहले लॉगिन प्रक्रिया पूरी करनी होगी, इसके लिए आपको अपने यूजर आईडी, पासवर्ड और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा।
  • अब आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा, जिसके बाद आपके सामने अगले पेज पर नया इंटरफ़ेस खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आपको लेफ्ट साइड बहुत से विकल्प दिखाई देंगे, जिनमे से आपको Employee Report के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Pay-manager portal ga-55 report download

  • अब ड्राप डाउन मेन्यू में आपके सामने नए विकल्प खुलकर आ जाएँगे, जिसमे से आपको GA 55 Employee Detail के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
  • इसके बाद आपको कर्मचारी का नाम दर्ज करके, जिस भी साल की डिटेल्स चेक करनी है, आपको उस वित्तीय वर्ष का चयन करना होगा।

Paymanager portal GA-55 report download online

  • अब आपका नाम स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसके बाद आपको Estimated/Non Estimated के विकल्प में किसी एक का चयन करना होगा।
  • अब आपको पीडीएफ या एक्सल में से किसी एक फॉर्मेट का चयन करना होगा, जिसके बाद फाइल आपकी फाइल डाउनलोड हो जाएगी।
  • जिसमे आपको GA 55 एम्प्लोयी डिटेल्स की सभी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

ई मित्र रजिस्ट्रेशन लॉगिन राजस्थान

पे मैनेजर पोर्टल पर पासवर्ड रिसेट करने की प्रक्रिया

यदि आवेदक अपना पासवर्ड भूल जाते हैं तो वह अपने पासवर्ड को दोबारा पोर्टल पर रिसेट भी कर सकते हैं, इसके लिए वह दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें।

  • आवेदक सबसे पहले पे-मैनेजर की paymanager.rajasthan.gov.in पर विजिट करें।

Paymanager rajasthan online

  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको लॉगिन फॉर्म के नीचे Forgot Password (Employee Login) के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Rajasthan Pay-manager portal, password reset process

  • अब अगले पेज पर पूछी गई जानकारी जैसे आपकी एम्प्लॉय आईडी, बैंक अकाउंट नंबर, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करना होगा।
  • अब ऑथेंटिकेशन के लिए आपको Verify Contact Number के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
  • इसके बाद आपको आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा, जिसे आपको ओटीपी बॉक्स में दर्ज करके सबमिट डिटेल्स के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
  • इसके बाद जानकारी सही होने पर नया पेज ओपन हो जाएगा, जिसमे आपको अपना नया पासवर्ड सेट करके उसे कन्फर्म कर देना होगा।
  • इस तरह आप अपना पासवर्ड रिसेट कर सकेंगे।

पोर्टल पर HOD रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

HOD रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदक दी गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।

  • आवेदक को सबसे पहले पे मैनेजर की paymanager.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।

Paymanager rajasthan online

  • यहाँ होम पेज पर आपको नीचे HOD Registration का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।

Rajasthan pay-manager portal HOD registration

  • अब अगले पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त होगा, इस फॉर्म में आपको पहले विभाग (Department) का चयन करना होगा।

HOD registration process Rajasthan

  • इसके बाद आपका IFMS नेम आ जाएगा, जिसमे आपको IFMS पासवर्ड दर्ज करके वेरिफाई आईएफएमएस के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स Employee Id/Nicuid में से किसी एक का चयन करके Employee Id/Nicuid, पे मैनेजर/IFMS नंबर, ईमेल आईडी आदि दर्ज करनी होगी।
  • यदि आपके द्वारा गलत जानकारी दर्ज की जाती है तो इसकी जानकारी आपको मिल जाएगी, जिसे आप सही कर सकेंगे। इसके बाद आपको डीएससी के विकल्प का चयन करके आपको Generate OTP के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
  • अब ऑथेंटिकेशन के लिए मोबाइल पर आए ओटीपी को ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद ऑथेंटिकेशन पूरा हो जाने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
  • इस तरह आपकी एचओडी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

पेमैनेजर राजस्थान कर्मचारी पोर्टल से संबंधित प्रश्न/उत्तर

PayManager Portal किनके द्वारा और क्यों आरम्भ किया गया है ?

PayManager Portal राजस्थान सरकार द्वारा आरम्भ किया गया पोर्टल है, जिसमे राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए सैलरी स्लिप देखने व अन्य बहुत सी सुविधा जैसे सैलरी स्लिप, इनकम टैक्स पेमेंट, DA एरियर, छुट्टी के लिए अर्जी, पेंशन आदि की जानकारी देखने का लाभ आवेदकों को प्राप्त हो सकेगा।

पोर्टल पर आवेदकों के लिए क्या-क्या सेवाएँ उपलब्ध करवाई गई हैं ?

PayManager पोर्टल पर आवेदकों के लिए भुगतान सम्बंधित सुविधायें, इनकम टैक्स पेमेंट, सैलरी स्लिप, बैंक खाता अपडेट, मंथ वाइज पे स्लिप, बिल की स्थिति, व्यक्तिगत विवरण, GA 55 रोजगार विवरण आदि बहुत सी सेवाएँ उपलब्ध करवाई गई हैं।

पे-मैनेजर पोर्टल का उद्देश्य ?

पे-मैनेजर पोर्टल को सरकार द्वारा आरम्भ करने का मुख्य उद्देश्य सरकारी कार्यों को डिजिटल माध्यम से आसान बनाकर कर्मचारियों को सुविधा प्रदान करना है, जिससे कर्मचारियों को अपने बिल भुगतान, सैलरी स्लिप, छुट्टी लेने आदि कार्यों को करने के लिए आवेदन हेतु बार-बार कार्यालयों में जाकर अपना समय व्यर्थ करने की आवश्यकता ना पड़े और वह घर बैठे ही इन सभी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकें।

PayManager Portal पर राज्य के कौन कौन से नागरिक आवेदन कर सकेंगे ?

पोर्टल पर राज्य के केवल सरकारी विभाग या कार्यालयों से जुड़े कर्मचारी ही आवेदन कर सकेंगे प्राइवेट क्षेत्र से जुड़े नागरिक इस पोर्टल पर आवेदन नही कर सकेंगे।

प्री पे मैनेजर पोर्टल क्या है और और इसका लाभ कौन ले सकता है ?

प्री पे मैनेजर पोर्टल को राजस्थान सरकार द्वारा पे मैनेजर पोर्टल की तरह ही पंचायती क्षेत्रों के सरकारी कर्मचारियों के लिए आरम्भ किया गया है, जिसके माध्यम से पंचायती क्षेत्र के कर्मचारियों को अपनी पेमेंट सैलरी स्लिप देखने के साथ DA एरियर व बोनस एरियर तैयार करने की सुविधा भी प्रदान करता है।

पोर्टल पर पेमेंट स्लिप देखने की क्या प्रक्रिया है ?

पोर्टल पर पेमेंट स्लिप देखने की प्रक्रिया के बारे में आपको ऊपर दिये गये लेख के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी है जिसे पढ़कर आप अपने मासिक या वार्षिक बिल भुगतान स्लिप देख सकते हैं।

हेल्पलाइन नंबर

PayManager Portal से संबंधित किसी भी तरह की समस्या या जानकारी प्राप्त करने के लिए आवेदक इसके हेल्पलाइन नंबर : 0141-5111010, 0141-5111007 पर संपर्क करके अपनी समस्या का हल प्राप्त कर सकते हैं।

PayManager (पे-मैनेजर) सैलरी स्लिप से सम्बंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान करवा दी है और हमे उम्मीद है की यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी होगी इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे।

Leave a Comment