खान सर का जीवन परिचय | Patna Khan Sir Biography in Hindi

सभी का पढ़ने और पढ़ाने का अंदाज़ थोड़ा अलग होता है। हर किसी शिक्षक का पढ़ाया हुआ हर विद्यार्थी को समझ नहीं आता। प्रत्येक छात्र के जीवन में गुरु की अहम भूमिका होती है। गुरु को हमारे यहा भगवान का दर्जा दिया जाता है। भारत के एक महान शिक्षक खान सर का नाम तो आप सबने सुना ही होगा। खान सर की विद्यार्थियों को पढ़ाने की शैली थोड़ी भिन्न है जिसके कारण विद्यार्थी उनकी बातो को मनोरजन के साथ समझते है और अपनी इसी शैली के लिए खान सर पुरे भारत देश में प्रसिद्ध भी है। आज इस लेख में हम बात करेंगे खान सर की और जानेगे खान सर का जीवन परिचय | Patna Khan Sir Biography in Hindi . यूट्यूब पर वैसे तो आपको बहुत से शिक्षक भी मिल जायेगे लेकिन खान सर विद्यार्थियों द्वारा बहुत पसंद किये जाने वाले शिक्षक है। तो चलिए जानते है खान सर का जीवन परिचय | Patna Khan Sir Biography in Hindi और खान सर के जीवन से जुडी अन्य महत्वपूर्ण बाते।

खान सर का जीवन परिचय
Patna Khan Sir Biography in Hindi

यह भी जाने :- महात्मा गांधी की जीवनी,

Article Contents

यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं

खान सर का जीवन परिचय | Patna Khan Sir Biography in Hindi

खान सर का पूरा नाम फैसल खान है। खान सर को सब पटना खान सर और खान सर पटना के नाम से भी जानते है। यह एक मध्यम वर्गीय परिवार से सम्बन्ध रखते है। इनका जन्म दिसंबर 1993 में उत्तरप्रदेश राज्य के गोरखपुर में हुआ था। वर्तमान समय में यह पटना बिहार में रहते है। इनके पिता जी सेना में कार्यरत थे अब वे रिटायर हो चुके है इनकी माता एक हाउसवाइफ है इनके एक बड़े भाई भी है जो एक कमांडो के रूप में कार्यरत है। इन्होने B.SC और M.SC इलाहबाद यूनिवर्सिटी से पूरी की है।

इनका यूट्यूब पर Khan GS Research Centre नाम से एक चैनल है जिसपर वर्तमान में 20.8 मिलियन सब्सक्राइबर्स है। इस चैनल पर खान सर ऑनलाइन क्लासेस देने के लिए प्रसिद्ध है। इनके पढ़ाने का अंदाज़ थोड़ा अलग है जिसके कारण बच्चो द्वारा इनकी क्लास काफी पसंद की जाती है। बचपन से ही खान सर का सपना फ़ौज में जाने का था। खान सर का कहना है कि “शिक्षा एक ऐसा हथियार है जो हर प्रकार की कुरीतियों से लड़ सकता है।” खान सर की अभी केवल सगाई हो रखी है लेकिन अभी तक शादी की कोई अपडेट नहीं है।

सर के पिताजी भरतीय सेना में थे इसलिए खान सर भी सेना में जाने का सपना देखते थे, देश की सेवा करना चाहते थे इसलिए उन्होंने NDA की परीक्षा भी दी थी जिसमे में पास भी हो गए थे लेकिन फिजिकल परीक्षा में उनका चयन नहीं हो पाया था। तभी उन्होंने कोचिंग सेंटर के जरिये अपना ज्ञान दुसरो तक पहुँचाना शुरू किया। खान सर का स्वभाव काफी मजाकिया है। पढाई के दौरान उनका ये स्वभाव झलकता है। छात्रों को कोई भी टॉपिक समझाने के लिए वे अपने हास्य व्यंग स्वभाव का सहारा लेते है जिसके कारण सर कठिन से कठिन टॉपिक को भी आसानी से बच्चो को समझा देते है और बच्चो को भी टॉपिक आसानी से समझत आ जाते है।

खान सर की एक मोबाइल ऐप(Khan Global Studies) भी है जिसपर सर बहुत कम फीस में बहुत छात्रों को पढ़ाते है। खान सर अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा बात करना पसंद नहीं करते। यदि उनसे पूछा जाये कि उनका धर्म क्या है तो वे कहते है में एक हिंदुस्तानी हूँ और मेरा धर्म भी हिंदुस्तानी ही है और मेरी जाति शिक्षक है।

पूरा नाम फैसल खान
उपनाम खान सर, पटना खान सर, खान सर पटना
पिता जी नौसेना से सेवानिवृत्त
माता जी गृहणी
बड़ा भाई सेना में कार्यरत
जन्म स्थान गोरखपुर उत्तरप्रदेश
पेशा शिक्षक
वर्तमान निवास स्थान पटना बिहार
एड्रेस Khan G.S Research Centre, Kishan Cold Storage,
Sai Mandir, Musallahpur Hatt, Patna-6,
Pin Code 800006
खान सर का जीवन परिचय

यह भी देखे :- Sachin Tendulkar Biography in Hindi

खान सर की सोशल मीडिया लिंक्स

यूट्यूब चैनल (YouTube channel)Click Here
फेसबुक पेज (Facebook Page)Click Here
इंस्टाग्राम फैन पेज (Instagram Fan page)Click Here
ट्वीटर (Tweeter)Click Here
मोबाइल ऐप (Mobile App) Click Here
वेबसाइट (Website)Click Here

कोचिंग सेंटर एड्रेस

खान सर ऑफलाइन कोचिंग सेंटर भी चलाते है जो कि पटना में है। कोचिंग सेंटर का सम्पूर्ण एड्रेस खान जी एस रिसर्च सेंटर, किसान कोल्ड स्टोरेज, साई मंदिर, मुसल्लाहपुर हट , पटना-6 पिनकोड 800006 है।

खान सर का फिजिकल स्टेटस

उम्र (Age)29 वर्ष
शारीरिक लम्बाई (Height)5 फ़ीट 5 इंच
वजन (Weight)65 किलोग्राम
आँखों का रंगकाला
बालो का रंग काला
विवाहित स्तर अविवाहित

Khan Sir की आय का स्त्रोत

खान सर की आय का प्रथम स्त्रोत उनका ऑफलाइन कोचिंग सेंटर है जो पटना में स्थित है। वहा वे एक शिक्षक के रूप में हज़ारो बच्चो को पढ़ाते है और केवल नाममात्र के लिए ही फीस लेते है। इसके अलावा उनका एक यूट्यूब चैनल है जहाँ वे बच्चो को ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करते है। यूट्यूब पर इनके 20.8 मिलियन सब्सक्राइबर्स है। वहा वे वीडियो अपलोड करते है जिनको बहुत लोगो द्वारा देखा जाता है और फिर यूट्यूब के जरिए भी पैसे आते है। अब खान सर की मोबाइल ऐप भी आ गयी है जिसपर वे बहुत कम फीस में लाखो बच्चो को पढ़ाते है। खान सर अपनी कमाई का कुछ हिस्सा जन कल्याण के लिए दान कर देते है। अनुमान के अनुसार यूट्यूब पर उनकी मासिक कमाई लगभग 18 लाख रुपए है।

खान सर का क्यों नहीं हुआ NDA में सिलेक्शन

खान सर का बचपन से ही फ़ौज में जाने का सपना था। जिसके लिए उन्होंने NDA का एग्जाम भी दिया था। खान सर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जिस समय उन्होंने एनडीए का फॉर्म भरा था तब फॉर्म की कीमत 150 रुपए थी और उन्होंने ये एग्जाम पास भी कर लिया था लेकिन फिजिकल टेस्ट वे पास नहीं कर पाए थे क्योंकि उनका उल्टा हाथ थोड़ा टेड़ा था जिस कारण उनका सलेक्शन नहीं हो पाया।

khan Sir ने टीचिंग कैरियर की शुरुआत कैसे की ?

एनडीए फिजिकल परीक्षा में असफल होने के बाद उन्होंने पटना में बतौर टीचर पढ़ाने का फैसला लिया जिससे वे अपने ज्ञान को अपने तक ही सीमित न रख कर दुसरो तक पंहुचा सके। सबसे पहले उन्होंने होम ट्यूशन देना शुरू किया होम ट्यूशन से सबसे पहले उनको 600 रुपए फीस मिली थी। जिसके बाद उन्होंने एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाना शुरू किया। शुरूआती समय में केवल वह 6 ही छात्र कोचिंग में आते थे लेकिन खान सर के उस कोचिंग के पढ़ाने के बाद छात्रों की संख्या वह बढ़ने लगी। जिसके बाद कोचिंग प्रबंधक ने खान सर से छात्रों की फीस में बढ़ोतरी करने के लिए कहा और खान सर ने प्रबंधक के इस फैसले का विरोध किया।

सर ने इसके बाद अपना एक कोचिंग सेंटर खोलने का फैसला लिया। उन्होंने पटना में अपना एक कोचिंग सेंटर खोला। शुरू में उनके कोचिंग में बहुत कम छात्र ही आते थे। धीरे धीरे कोचिंग में छात्रों की संख्या बढ़नी शुरू हुई। फिर एक दिन उनके कोचिंग पर बम गिराए गए जिसके कारण वहा की सभी चीजे तहस नहस हो गयी थी। फिर उन्होंने घर वापस जाने का फैसला लिया तब उनको घर जाने के लिए 90 रुपए चाहिए थे लेकिन उनके पास पास 40 रुपए ही थे। पैसो की कमी के कारण वे अपने घर भी नहीं लौट पाए। लेकिन उनके विद्यार्थी उनसे बहुत प्यार और उनका आदर करते थे जिस कारण से ही कोचिंग को अगले ही दिन से दोबारा से शुरू किया गया।

Patna khan Sir से जुड़े रोचक तथ्य

  • खान सर के यूट्यूब चैनल का नाम Khan GS Research Centre है
  • इनकी एक मोबाइल ऐप Khan Global Studies भी है।
  • पढाई के साथ साथ उन्होंने NCC भी किया था।
  • यूट्यूब चैनल की शुरुआत उन्होंने 2019 में की थी।
  • 2022 में कपिल शर्मा शो में भी आये थे।
  • UPSC जैसे कोर्स के लिए खान सर केवल 7000-10000 फीस लेते है।

यह भी देखे :- तारिक फतेह का जीवन परिचय

Khan Sir से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

खान सर कौन है ?

खान सर भारत के एक प्रसिद्ध अध्यापक है जो अपनी शिक्षण प्रणाली के लिए पूरे भारत देश में प्रसिद्ध है। इनको यूट्यूब पर क्लासेज देने से प्रसिद्धि मिली है।

खान सर का जन्म कब और कहा हुआ था ?

खान सर का जन्म दिसंबर 1993 में गोरखपुर उत्तरप्रदेश में हुआ था।

Khan Sir के यूट्यूब चैनल का नाम क्या है ?

खान सर के यूट्यूब चैनल का नाम Khan GS Research Centre है।

खान सर की मोबाइल ऐप का नाम क्या है

खान सर की मोबाइल ऐप का नाम Khan Global Studies है।

खान सर पटना ने अपनी पढाई कहा की है ?

खान सर पटना ने B.sc और M.sc इलाहबाद यूनिवर्सिटी से की है।

Leave a Comment

Join Telegram