पसीने की बदबू के घरेलू उपाय | Pasine Ki Badbu Ke Gharelu Upay

पसीना निकलना हमारे शरीर के लिए अच्छा माना जाता है। क्योंकि पसीना निकलने से हमारा शरीर ठंडा रहता है। पसीना आना हमारे शरीर में एक आम बात है। लेकिन इस पसीने से समस्या तब होती है, जब पसीना निकलने पर बदबू आती है। हालाँकि पसीने की बदबू वाली परेशानी कुछ लोगों को होती है। पसीने में गंध हमारी त्वचा पर पाया जाने वाला बैक्टीरिया पैदा करता है। पसीने की बदबू शर्मिंदगी का कारण बन जाता है। इसकी बदबू के कारण हमको घर पर या बहार भीड़-भाड़ वाली जगहों या फिर ऑफिस जैसी जगहों में शर्मिंदगी का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही पसीने से हमको समस्यायें भी हो सकती हैं। पसीने की बदबू छुपाने के लिए लोग कई तरह के परफ्यूम और डियोड्रेंट्स का इस्तेमाल करते हैं। कुछ लोगों को पसीने के कारण स्किन पर संक्रमण/एलर्जी की समस्या होने लगती है। आज इस लेख में हम पसीने की बदबू के घरेलू उपाय के बारे में जानेंगे।

पाचन तंत्र मजबूत करने के लिए घरेलू उपाय

पसीने की बदबू के घरेलू उपाय | Pasine Ki Badbu Ke Gharelu Upay
पसीने की बदबू के घरेलू उपाय | Pasine Ki Badbu Ke Gharelu Upay

पसीने की बदबू के घरेलू उपाय

  • बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें – बेकिंग सोडा का इस्तेमाल आमतौर पर हमारे घरों में खाने से जुडी चीजें बनाने में किया जाता है। लेकिन पसीने की बदबू से बचने के लिए भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। बेकिंग सोडा में एल्कलाइन होता है। जो कि हमारी स्किन पर पाए जाने वाले बदबू वाले बैक्टीरिया को खत्म करने का काम करता है। बेकिंग सोडा का पेस्ट बनाकर आप अपनी त्वचा पर या जहाँ पर ज्यादा पसीना आता है वहाँ पर लगा दें। सूखने पर इसको हटा लें।
  • सेंधा नमक – सेंधा नमक में सफाई वाले तत्व/ क्लींजिंग एजेंट मौजूद होते हैं। ये पसीने की दुर्गंध को दूर करने में सहायक होता है। आप सेंधा नमक को नहाते समय नहाने के पानी में मिलाकर इस पानी से नहाया करें। इससे हमारे शरीर पर पाए जाने वाले विषाक्त जीवाणु खत्म होते हैं।
  • सेब का सिरका – एप्पल साइडर विनेगर का नेचर एसिडिक होता है। जो कि हमारी बॉडी में से बदबू वाले बैक्टीरिया को खत्म करता है। सेब के सिरके को आप रुई की सहायता से पसीना आने वाले भाग में या त्वचा पर लगा कर छोड़ दें, सूखने पर ठंडे पानी से नहा लें।
  • टमाटर के रस का इस्तेमाल – टमाटर में विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट्स की प्रचुर मात्रा पाई जाती है। ये हमारे शरीर पर पाए जाने वाले बैक्टीरिया को खत्म करने के साथ ही पसीने की बदबू को खत्म करने में सहायक होता है। टमाटर का रस निकालकर आप कपड़े या रुई की सहायता से अपनी त्वचा पर लगा सकते हैं। ये छिद्रों(Pores) को बंद करने का काम भी करता है।
  • टी-ट्री ऑइल का इस्तेमाल करें – टी-ट्री ऑइल में एंटीसेप्टिक तत्व पाए जाते हैं। ये हमारी त्वचा से बदबू वाले बैक्टीरिया को खत्म करने में सहायक होता है। आप इस तेल की 2, 3 बूंदे 2 चम्मच पानी में मिलाकर अपनी अंडरआर्म्स और बाकि त्वचा पर लगा सकते हैं। इस से पसीने की बदबू की समस्या जल्द ही दूर हो जाती है।

रोग प्रतिरोधक क्षमता क्या है इम्युनिटी बढ़ाने के घरेलू उपाय

यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं

Pasine Ki Badbu Ke Gharelu Upay FAQ’s

पसीने से इतनी बदबू क्यों आती है ?

जो पसीने हमारी बॉडी से बाहर निकलता है तो यह बहार के बैक्टीरिया के संपर्क में आता है। जो हमरे शरीर से दुर्गन्ध पैदा करता है, पसीना आने पर शरीर का पानी, नमक, फैट आपस में मिल जाते हैं जिस से पसीने में दुर्गन्ध आती है।

अंडरआर्म्स से आने वाली दुर्गन्ध को कैसे दूर करें ?

इन तरीकों को आजमाकर आप अंडरआर्म्स की बदबू को दूर कर सकते है :-
टमाटर के जूस से मसाज करके, लैवेंडर ऑयल का स्प्रे बनाकर, बेकिंग सोडा से, आर्मपिट्स पर लगाएं एलोवेरा जेल लगा सकते हैं, नहाने के पानी में एप्सम सॉल्ट मिला सकते हैं आदि।

मनुष्य के पसीने में कौन सा अम्ल पाया जाता है ?

मनुष्य के पसीने में लैक्टिक अम्ल पाया जाता है और साथ ही पसीने में पानी, खनिज, लैक्टेट और यूरिया भी होता है।

शरीर से पसीना कब निकलता है ?

शरीर से तापमान तब निकलता है जब तापमान अधिक रहता है हवा आद्र होती है। क्योंकि वायुमंडल में नमी की मात्रा अधिक होने से पसीने का वाष्पोत्सर्जन (transpiration) नहीं हो पाता है।

Leave a Comment

Join Telegram