Pashu Kisan Credit Card: जैसा की आप सभी जानते ही है कि सरकार किसानों के लिए कई साड़ी योजनाओं को शुरू करती रहती है जिसके माध्यम से उनकी मदद करके उनकी आय दोगुनी की जा सके। ऐसी एक योजना हरियाणा राज्य के कृषि मंत्री जे पी दलाल जी द्वारा शुरू की गयी है जिसका नाम है पशु किसान क्रेडिट कार्ड। इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसान नागरिक कम ब्याज पर लोन प्राप्त कर सकेंगे। आपको बता दें यह योजना किसान क्रेडिट कार्ड के बेस पर बनायीं गयी है। पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना को शुरू करने का मुख्य लक्ष्य पशुपालन को बढ़ावा देना है।
Article Contents
सरकार दे रही पशुपालन के लिए इतने रुपये तक का सस्ता लोन
पशुपालन हेतु किसान नागरिक पशु किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 3 लाख रुपये तक का लोन बैंक द्वारा प्राप्त कर सकते है। लोन लेने के लिए किसानों को 1.60 लाख रूपये बिना किसी गारंटी के प्रदान किये जायेंगे। किसान केवल गाय, भैंस, बकरी, मत्स्य (मछली) पालन, भेड़, मुर्गा पालन हेतु लोन ले सकते है। लोन से मिलने वाले पैसे का उपयोग किसान पशुओं की देखरेख हेतु कर सकते है।
मिला है 60 हजार किसानों को पशु किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ
अभी तक हरियाणा राज्य के 60 हजार किसानों को इसका लाभ मिल चुका है और साथ ही किसान क्रेडिट हेतु कई बैंकों में 4 लाख से भी अधिक एप्लीकेशन फॉर्म भरे जा चुके है। यह क्रेडिट कार्ड आवेदक के पास रखे पशुओं के आधार पर उन्हें दिया जायेगा।
लाभार्थी द्वारा समय पर लोन चुकाने पर मिलेगी छूट
जो भी किसान या पशुपालक पशु किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लोन प्राप्त करेंगे उन्हें यह लोन राशि 1 साल के अंदर चुकाने पर उन्हें सालाना 4% ब्याज की दर से लोन चुकाना होगा। बता दें लाभार्थियों को यह लोन राशि 6 किस्तों में दी जाएगी। किसान द्वारा समय पर लोन चुकाने से उन्हें शत प्रतिशत छूट मिलेगी। अगर कोई किसान नागरिक 160000 का लोन लेता है तो बैंक द्वारा उसे बिना ब्याज के ही लोन दे दिया जायेगा। इसके लिए किसान को अपने पास रखे पशुओं का बीमा कराना होगा और साथ ही पशुपालन एवं डेरिंग विभाग के डिप्टी डायरेक्टर (उपनिदेशक) का एफिडेविट सबमिट करना होगा।
पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता ?
मत्स्य पालन के लिए पात्रता :-
- स्वयं सहायता समूह
- मछली किसान (व्यक्तिगत, भागीदार, समूह, किरायेदार किसान, और बटाईदार)
- महिला समूह
- संयुक्त देयता समूह
मत्स्य पालन करने के लिए आवेदक के पास अपना टैंक, तालाब, रेसवे, खुले जल निकायों, पालन इकाई और हैचरी को पट्टे आदि होना चाहिए ।
समुद्री मत्स्य पालन के लिए पात्रता :-
- स्वयं सहायता समूह
- मछली किसान (व्यक्तिगत, भागीदार, समूह, किरायेदार किसान, और बटाईदार)
- महिला समूह
- संयुक्त देयता समूह
समुद्री मत्स्य पालन के लिए आवेदक मछुआरे को मछली पकड़ने के जहाज, पंजीकृत नाव, मछली पकड़ने का लाइसेंस, और मुहाना और समुद्र में मछली पकड़ने की अनुमति, और मुहाना और समुद्र में मछली पालन की गतिविधियों का अनुभव होना चाहिए ।
Poultry and Small Ruminant :-
- कृषक
- पोल्ट्री किसान (व्यक्तिगत या संयुक्त उधारकर्ता)
- संयुक्त देयता समूह
- स्वयं सहायता समूह (बकरियों/भेड़ों/मुर्गीपालन/सूअरों/खरगोशों/पक्षियों/जिनके पास स्वामित्व/पट्टे/किराए पर शेड हैं)
दुग्धशाला उद्योग के लिए पात्रता :-
- कृषक
- डेयरी किसान (व्यक्तिगत या संयुक्त उधारकर्ता)
- संयुक्त देयता समूह
- स्वयं सहायता समूह (किराएदार किसानों के पास किराए पर लिया गया/ पट्टे पर शेड है)
क्या है Pashu Kisan Credit Card हेतु आवश्यक दस्तावेज
आवेदक किसान के अपने पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, पहचान पत्र, बैंक डिटेल्स, पासपोर्ट साइज फोटो उपलब्ध होनी चाहिए।
जानिए किन पशुओं पर मिलेगा कितना लोन
- गाय : 40,783 रूपये का लोन
- भैंस : 60,249 रूपये का लोन
- भेड़-बकरी : 4063 रूपये का लोन
- मुर्गी : 720 रूपये का लोन
पशु क्रेडिट कार्ड से जुडी जानकारी
- हरियाणा राज्य के मूलनिवासी ही पशु क्रेडिट कार्ड का आवेदन कर सकते है।
- जो भी किसान लोन लेंगे उन्हें सबसे पहले पशु बीमा करवाना होगा।
- आवेदक के पास पशु का स्वास्थ्य प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
ऐसे करें आवेदन
- आवेदक को सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाना है।
- आवेदक को अपने साथ सभी जरुरी दस्तावेज बनाने होंगे।
- इसके बाद आवेदक को बैंक अधिकारी से पशु किसान क्रेडिट कार्ड का आवेदन फॉर्म लेना होगा।
- अब आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गयी जानकारी को भर देना है।
- और KYC हेतु सभी आवश्यक दस्तावेजों को अटैच कर लेना है।
- जिसके बाद फॉर्म को बैंक में जमा कर लेना है, जिसके बाद आपकी वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको पशु किसान क्रेडिट कार्ड दे दिया जायेगा।
ऐसी ही और भी सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट www.crpfindia.com को बुकमार्क जरूर करें ।