Electricity Bill Status online, Online Bijli Bill Kaise Check Kare? बिजली का बिल ऑनलाइन ऐसे चेक करें

बिजली का बिल ऑनलाइन:- मनुष्य के जीवन में बिजली एक बहुत महत्वपूर्ण जरुरत है। आज के समय में कोई भी व्यक्ति बिना बिजली का उपयोग किये अपना जीवन व्यतीत नहीं कर पाता है। मनुष्य के लिए बिजली भी एक सामान्य जरुरत के तौर पर गिनी जाती है। प्रत्येक व्यक्ति दिन में न जाने कितनी बार बिजली का उपयोग करता है। बिजली का हमारे जीवन में उपयोग एक छोटे से फ़ोन चार्जिंग से लेकर बड़े बड़े कारखानों तथा उद्योगों तक है।भारत के विकास में बिजली का महत्वपूर्ण योगदान है। भारत सरकार ने सभी नागरिकों तक बिजली पहुंचाने के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की है। भारत में लगभग सभी नागरिकों के घरों में बिजली की सुविधा उपलब्ध है।भारत की केंद्र सरकार देश के आर्थिक रूप से गरीब लोगों को कम यूनिट में बिजली के कनेक्शन प्रदान करवाती है।

Digital Voter ID Card Download 2023

Electricity Bill Status online, Online Bijli Bill Kaise Check Kare? बिजली का बिल ऑनलाइन ऐसे चेक करें

इससे देश के गरीबों को एक आर्थिक सहायता प्राप्त होती है। और सभी गरीब नागरिकों की आर्थिक में सुधार होता है।सभी के घरों में बिजली के कनेक्शन होते हैं, और महीने के अंत में सभी लोगों को एक बिजली का बिल प्राप्त होता हैं।जिस प्रकार से आपने पूरे महीने बिजली का उपयोग किया होगा, आपका बिजली का बिल भी उसी प्रकार आता है। यदि आप अपने बिजली कनेक्शन में बिल की जानकारी को चेक करना चाहते हैं, और आपको इसकी जानकारी नहीं है, तो यह पूरा लेख आपके लिए ही है। इस पूरे लेख को अंत तक पढ़ें और बिजली बिल से जुडी सभी प्रकार की जानकारियों को हासिल करें।

यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं

Article Contents

Online Bijli Bill Kaise Check Karen

आज के डिजिटल भारत में सभी काम आसानी से ऑनलाइन माध्यम से किये जा सकते हैं। आप अपने बिजली के बिल के विषय में सारी जानकारी घर पर ही प्राप्त कर सकते हैं। इससे आपके समय और पैसों की बचत होगी। आज हम आपको घर बैठे बैठे अपना बिजली बिल कैसे चेक करें इसकी सम्पूर्ण जानकारी प्रदान कराएंगे। बिजली की सभी सुविधाओं की जानकारी के लिए  e-service जारी हो चूका है। भारत के सभी राज्यों में बिजली आपूर्ति करने वाली कंपनियों की अलग अलग वेबसाइट हैं। इन वेबसाइट के माध्यम से आप बिजली के बिल की सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।

बिजली के बिल को ऑनलाइन जमा करने के उद्देश्य

बिजली के बिल को ऑनलाइन जमा करने की प्रक्रिया को शुरू करने का सरकार का यही उद्देश्य है, कि नागरिकों के समय व पैसों की बचत हो। जो व्यक्ति अपना बिजली का बिल जमा करने बिजली विभाग में नहीं जा पाते हैं और इसके लिए उन्हें किसी और व्यक्ति पर निर्भर रहना पड़ता है, अब इस प्रक्रिया से वह अपना बिल स्वयं जमा कर सकता है। अब इसके लिए उन्हें किसी और व्यक्ति पर निर्भर नहीं रहना होगा।इससे देश का प्रत्येक नागरिक घर बैठे अपने बिजली के बिल का भुगतान कर सकता है और इस प्रक्रिया का भरपूर लाभ उठा सकता है।

Highlights Of Electricity Bill Status Online Check

आर्टिकल का नाम बिजली का बिल ऑनलाइन ऐसे चेक करें
श्रेणी बिजली का बिल
उद्देश्य नागरिकों के समय व पैसों की बचत करना
चेक करने का माध्यम ऑनलाइन
साल 2023
लाभार्थी सभी नागरिक
वेबसाइट राज्य में सप्लाई करने वाली कंपनी की वेबसाइट

बिजली बिल के ऑनलाइन भुगतान के लाभ

बिजली के ऑनलाइन भुगतान से नागरिकों को बहुत लाभ मिलेंगे। कुछ लाभ निम्नलिखित हैं।

  • बिजली के बिल का ऑनलाइन भुगतान करने से हमे बिजली विभाग में बिल जमा करने के लिए लम्बी सी लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा।
  • ऑनलाइन बिजली का बिल कोई भी आसानी से भर सकता है।
  • इससे देश के गरीबों को आर्थिक सहायता प्रदान होगी।
  • जो व्यक्ति अपना बिल जमा करने नहीं जा सकता है उसे अब अपने बिल को लिए किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
  • अपने बिजली के बिल को ऑनलाइन माध्यम से भरकर आप अपने अनावश्यक होने वाले खर्चे से बचेंगे।
  • ऑनलाइन अपना बिजली का बिल जमा करके आप अपने समय की भी बचत कर सकते हो।

सभी राज्य में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनियों के नाम

सभी राज्यों में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनियां अलग अलग हैं। आपकी सुविधा के लिए हम आपको देश के सभी राज्यों में बिजली की सप्लाई करने वाली कंपनियों के नाम प्राप्त करवा रहे हैं। आप इन राज्यों में से अपने राज्य की कम्पनी का चयन कर उनकी वेबसाइट के माध्यम से अपना बिजली का बिल प्राप्त करें।

  • उत्तराखंड – यूपीसीएल(UPCL)
  • आंध्र प्रदेश APPDCL, APNPDCL,APCPDCL
  • बिहार- नॉर्थ बिहार में NBPDCL और साउथ बिहार में SBPDCL
  • चंडीगढ़ – चंडीगढ़ Electricity Department
  • गोवा – Electricity Department GOA
  • कर्नाटक – BESCOM,HESCOM, HESCOM
  • आसाम – APDCL
  • छत्तीसगढ़ – CSPDCL
  • दिल्ली – टाटा पावर, BSES
  • हरियाणा – DHBVN, UHBVN
  • हिमांचल प्रदेश-HPSEB
  • गुजरात  – DGVCL,,PGVCL,PGVCL,MGVCL
  • मध्य प्रदेश – MPPKVVCL,MPMKVVCL
  • मणिपुर –MSPDCL
  • मेघालय –  MEPDCL
  • केरला – KSEB
  • उड़ीसा – NESCO,WESCO, SOUTHCO
  • महाराष्ट् – MAHADISCOM,SNDL नागपुर, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर, टाटा पावर मुंबई
  • पंजाब – PSPCL
  • राजस्थान – JVVNL,AVVNL,JDVVNL
  • सिक्किम – एनर्जी एंड पावर डिपार्टमेंट गवर्नमेंट ऑफ सिक्किम
  • उत्तर प्रदेश – UPPCL
  • पश्चिम बंगाल –CESC WBASEDCL
  • तमिलनाडु – TANGEDCO
  • तेलंगाना – TSSPDCL

ऐसे चेक करें अपना बिजली का बिल

यदि आप अपने बिजली के बिल की स्थिति को चेक करना चाहते हैं तो आपको अपने राज्य में सप्लाई करने वाली कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा। यहाँ हम आपको उत्तराखंड में बिजली के बिल चेक करने की प्रक्रिया को बताएंगे। अलग अलग कंपनी की प्रक्रिया अवश्य अलग होती है पर ज्यादा नहीं बस कुछ जगहों पर भिन्न हो सकती हैं। आइये उत्तराखंड में बिजली बिल की स्थति कैसे चेक करें इसकी प्रक्रिया को शुरू करें। ध्यान रहे यह सिर्फ उत्तराखंड के नागरिकों के लिए है।

  • उत्तराखंड में आपको बिजली बिल की स्थिति का पता करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.upcl.org पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने इसका होम पेज ओपन हो गया होगा। ऑनलाइन बिजली के बिल की स्थिति चेक -electricity bill online check
  • इस होम पेज पर आपको Consumer Self Service के विकल्प पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने कई विकल्प ओपन हो गए होंगे।
  • इस सभी विकल्प में से आपको View Bill/Payment पर क्लिक करना होगा। ऑनलाइन बिजली बिल की स्थिति
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा इस पेज में आपको अपना Service connection नंबर डालना होगा।
  • और इसमें दिए गए Image Verification कोड को सही से दर्ज कर इसे Submit कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने आपके बिजली के बिल की स्थिति दिख जाएगी।
  • इस प्रकार आप अपने बिजली के बिल की स्थिति को चेक कर सकते हैं।

पेटीएम, फ़ोन पे तथा गूगल पे से ऐसे बिजली का बिल का भुगतान करें

पहले के समय में आपको बिजली का बिल जमा करने बिजली विभाग तथा इससे सम्बंधित कार्यालय में जाना पड़ता था। बिजली का बिल जमा करने के लिए आपको यहाँ की लम्बी लाइन में खड़ा होना पड़ता है। जिससे आपके पैसे तो बेकार में खर्च होते थे साथ-ही-साथ आपके समय की भी खपत होती है। सभी नागरिकों की इस समस्या को ध्यान में रखकर सरकार ने बिजली के बिल का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से शुरू कर दिया है। जिससे आपके पैसे व समय दोनों की बचत हो। आइये जानते हैं हम घर बैठे बैठे फ़ोन पे,गूगल पे तथा पेटीएम से अपने बिल का भुगतान कैसे कर सकते हैं।

  • अपने फ़ोन के माध्यम से आप अपने बिजली के बिल का भुगतान आसानी से कर सकते हैं।
  • यदि आप अपने फ़ोन में phone pay, google pay या paytm का उपयोग करते हैं तो आप अपने बिजली के बिल का भुगतान आसानी से कर सकते हैं।
  • इसके लिए आपको आपके बिजली के कनेक्शन का पता होना आवश्यक है।
  • अब आपको अपने फ़ोन में पेटीएम ओपन कर लेना है।
  • पेटीएम ओपन करने के बाद आपको इसमें  recharge & pay bill के विकल्प पर क्लिक कर लेना है।
  • इसके बाद आपको electricity pay के विकल्प को क्लिक कर आगे बढ़ना होगा।
  • अब आपके सामने एक लिस्ट दिखेगी जिसमे सभी राज्यों का नाम व इन्हें बिजली सप्लाई करने वाली कंपनियों का नाम होगा।
  • आपको अपने राज्य की कंपनी का चयन कर लेना है।
  • कंपनी का चयन करने के पश्चात आपको इसमें अपना बिजली का कनेक्शन नंबर दर्ज करना होगा।
  • अपना नंबर दर्ज करने के बाद आपको proceed  के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप अपने बिल की स्थिति के अनुसार अपना बिल जमा कर सकते हैं।
  • बिजली का बिल सफलतापूर्वक भरे हुए पेज का स्क्रीनशॉट ले लें।
  • अगले भुगतान तक इसकी जरुरत पड़ सकती है।
  • इस प्रकार आपके बिजली के बिल का ऑनलाइन भुगतान सफल हुआ।

Electricity Bill Payment मोबाइल एप्प डाउनलोड ऐसे करें 

यदि आप फ़ोन पे,गूगल पे तथा पेटीएम में से कोई भी एप्प प्रयोग में नहीं लाते हैं तो आप इसके लिए अपने फ़ोन में एक नया एप्प डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप्प का नाम Electricity Bill Payment है। इसकी सहायता से आप अपने बिजली के बिल का भुगतान आसानी से कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन को आप आसानी से अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकते हैं। आईये हम आपको Electricity Bill Payment एप्प डाउनलोड करने की प्रक्रिया बताते हैं।

  • Electricity Bill Payment के माध्यम से आप अपने बिजली के बिल का आसानी से भुगतान कर सकते हैं।
  • ये एप्प आपको आपके फ़ोन के प्ले स्टोर में आसानी से प्राप्त हो जायेगा।
  • इसको डाउनलोड करने के लिए आपको अपने फ़ोन का प्ले स्टोर ओपन कर लेना है।
  • अब आपको यहाँ पर Electricity Bill Payment सर्च कर लेना है।
  • अब आपके सामने इससे सम्बंधित कई सारे एप्प खुल गए होंगे।
  • आपको सबसे ऊपर वाले एप्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने इसकी सारी जानकारी खुल जाएगी।
  • इसमें आपको डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • डाउनलोड होने के लिए यह कुछ समय लेगा।
  • थोड़ी देर में ये डाउनलोड हो जायेगा।
  • अब आप इसे ओपन कर सकते हो।
  • इसे चालू करके और इसका उपयोग करके आप अपने बिजली के बिल का उपयोग कर सकते हो।

ऑनलाइन बिजली के बिल स्टेटस से जुड़े कुछ प्रश्न और उत्तर

बिजली के बिल की स्थिति कैसे चेक की जा सकती है?

आप अपने बिजली के बिल की स्थिति ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम से चेक कर सकते हैं। ऑनलाइन बिजली की स्थिति जानने के लिए आपको अपने राज्य में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहाँ आप अपने बिजली के बिल की सभी जानकारियां व इसकी स्थिति का पता कर सकते हैं।

अपना बिजली का बिल पता करने के लिए चाहिए?

अपने बिजली के बिल का पता करने के लिए नागरिक को बस अपना कनेक्शन नंबर पता होना चाहिए। वेबसाइट पर अपना कनेक्शन नंबर डालकर सभी अपने बिजली के बिल की स्थिति का पता कर सकते हैं।

राज्य के नागरिक अपने बिजली के बिल का भुगतान किस माघ्यम से कर सकते है?

देश के किसी भी राज्य का नागरिक अपने बिजली के बिल का भुगतान ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यम से कर सकता है। ऑनलाइन माध्यम से आप अपने बिजली के बिल का भुगतान फ़ोन पे,गूगल पे तथा पेटीएम के द्वारा आसानी से कर सकते हैं।

बिजली के बिल का ऑनलाइन भुगतान करने से क्या फायदा होगा?

अपने बिजली के बिल का ऑनलाइन भुगतान करने से देश के सभी नागरिकों का समय व पैसा बचेगा। जो व्यक्ति किसी कारण से अपने बिजली के बिल को जमा करने नहीं जा पायेगा उसको इसके लिए अब किसी पर निर्भर रहने की जरुरत नहीं है। वह अपना बिल ऑनलाइन माध्यम से आसानी से जमा कर सकता है। अब आपको बिजली के बिल का भुगतान करने के लिए लम्बी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा।

यदि किसी व्यक्ति के फ़ोन में फ़ोन पे,गूगल पे तथा पेटीएम नहीं है तो वो अपना बिजली का बिल कैसे जमा कर सकता है ?

यदि कोई व्यक्ति अपने फ़ोन में फ़ोन पे,गूगल पे तथा पेटीएम का उपयोग नहीं करता है तो भी वह अपना बिजली के बिल का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकता है। इसके लिए उसे अपने फ़ोन में एक एप्प डाउनलोड करना होगा। इस एप्प का नाम Electricity Bill Payment है। इसके माध्यम से आप अपने बिजली के बिल का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हो।

  • Leave a Comment

    Join Telegram