ओबीसी जाति लिस्ट PDF (पिछड़ी जाति की सूची): ओबीसी में कौन-कौन सी जाति आती है?

भारत में विभिन्न धर्मों और समुदाय के लोग निवास करते है। विभिन्न धर्मों के अंतर्गत अलग-अलग जाति के लोग आते है जिन्हें आगे उप जातियों में भी बांटा गया है। ऐसे में आपने भी अकसर आरक्षित समुदायों में OBC वर्ग का नाम सुना होगा। OBC वर्ग के अंतर्गत हमारे देश में एक बहुत बड़ी आबादी आती है ऐसे में अकसर आपके मन में यह सवाल उठता होगा की ओबीसी वर्ग के अंतर्गत कौन-कौन सी जातियाँ आती है।

अन्य पिछड़ी जाति (OBC) किसे कहते है ?

OBC का फुल-फॉर्म होता है Other Backward Class जिसको हिंदी में अन्य पिछड़ा वर्ग भी कहा जाता है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 340 और 16(4) में अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण सम्बंधित प्रावधान दिए गए है। OBC वर्ग के अंतर्गत सरकार द्वारा समाज के आर्थिक, सामाजिक और राजनैतिक रूप से पिछड़े वर्ग के नागरिकों को शामिल किया गया है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

मंडल आयोग की सिफारिश पर वीपी सिंह के प्रधानमंत्री काल में अन्य पिछड़ा वर्ग को मंडल आयोग में शामिल करते हुए विभिन्न सरकारी संस्थानों में आरक्षण का लाभ प्रदान किया जाता है। 2006 में राष्ट्रीय सर्वेक्षण के अनुसार देश के 41 फीसदी लोग OBC वर्ग के अंतर्गत आते है। सरकार द्वारा OBC वर्ग के नागरिकों को 27 फीसदी आरक्षण प्रदान किया जाता है।

ओबीसी जाति लिस्ट PDF
ओबीसी जाति लिस्ट PDF (पिछड़ी जाति की सूची) : OBC Caste list

ओबीसी में आने वाली जातियों की सूची | OBC caste list

अलग-अलग राज्य सरकारों द्वारा अलग-अलग जातियों को अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल किया जाता है। केंद्र सरकार द्वारा निम्न वर्ग से आने वाली जातियों OBC वर्ग में शामिल किया गया है।

  • अहीर (यादव)
  • जांगिड़, खाती
  • बंजारा, लबाना, बलादिआ
  • चरण
  • डकौत, रंगासामी (अडभोपा), देशांतरी
  • दरोगा, दरोगा-राजोट
  • धाकड़
  • गडरिए (गडरी), घोषी
  • घांची
  • गुज्जर, गुर्जर
  • जनवा, सिरवी.
  • जुलाहा (हिन्दू & मुस्लिम)
  • कलाल (टक)
  • कंडेरा, पिंजरा, मंसूरी
  • किरार (किराड़)
  • लखेरा (लखारा), मनिहार
  • लोहार, पांचाल
  • माली सैनी, बागवान
  • मिरासी, धड़ी
  • नाइ, बैद नाइ, साइन
  • पटवा (फदल)
  • रावत
  • सतिया-सिंधी
  • तमोली (तम्बोली)
  • ठठेरा, भरावा, कंसारा
  • मोची
  • चूनगर
  • बरी
  • कसाई
  • राइ-सिख
  • सिंधी मुसलमान
  • दमामी, नगारची

केंद्र सरकार द्वारा OBC लिस्ट के अंतर्गत देश की सैकड़ों जातियों को शामिल किया गया है। केंद्र सरकार के अन्य पिछड़ा वर्ग की आधिकारिक वेबसाइट ncbc.nic.in के माध्यम से नागरिक अपने क्षेत्र की सम्बंधित OBC जातियों की विस्तृत सूची देख सकते है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

ओबीसी जाति लिस्ट PDF

केंद्र सरकार के अतिरिक्त राज्य सरकारों द्वारा भी अपने-अपने प्रदेशों में विभिन्न वर्गों से आने वाली जातियों को OBC वर्ग में शामिल किया गया है। विभिन्न राज्यों द्वारा OBC में शामिल की गयी जातियों की लिस्ट इस प्रकार है :-

  1. ओबीसी जाति की सूची उत्तर प्रदेश PDF: – यहाँ देखें
  2. अन्य पिछड़ा वर्ग की सूची हरियाणा PDF: – यहाँ देखें
  3. OBC पीडीऍफ़ लिस्ट मध्यप्रदेश PDF: – यहाँ देखें
  4. अन्य पिछड़ा वर्ग सूची बिहार PDF: – यहाँ देखें
  5. ओबीसी जाति की सूची छत्तीसगढ़ PDF: – यहाँ देखें
  6. अन्य पिछड़ा वर्ग की सूची दिल्ली PDF: – यहाँ देखें
  7. ओबीसी जाति की सूची राजस्थान PDF: यहाँ देखें

यह भी देखें
ओबीसी जाति प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया यहां से देखें
उत्तर प्रदेश में जाति प्रमाणपत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया देखें
राजस्थान जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया देखें

ओबीसी जाति लिस्ट सम्बंधित प्रश्न-उत्तर (FAQs)

OBC वर्ग किसे कहा जाता है?

OBC वर्ग समाज के आर्थिक और सामाजिक रूप से वंचित वर्ग से आने वाले नागरिकों को कहा जाता है। इसके अंतर्गत सरकार द्वारा देश की सैकड़ो जातियों को शामिल किया गया है।

ओबीसी वर्ग के नागरिकों को कितने फीसदी आरक्षण दिया जाता है ?

ओबीसी वर्ग के नागरिकों को सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में 27 फीसदी आरक्षण दिया जाता है।

ओबीसी वर्ग के अंतर्गत आने वाली जातियां कौन-कौन सी है ?

ऊपर दिए गए लेख के माध्यम से आपको सरकार द्वारा घोषित विभिन्न OBC जातियों के बारे में जानकारी दी गयी है। हालांकि नागरिक अन्य पिछड़ा वर्ग की आधिकारिक वेबसाइट ncbc.nic.in/ के माध्यम से अपने क्षेत्र की OBC जातियों की सूची देख सकते है।

OBC की फुल फॉर्म क्या होती है ?

OBC की फुल फॉर्म Other Backward Castes होती है।

Leave a Comment