NSP Scholarship 2021 : ये स्कालरशिप माइनॉरिटी कम्युनिटी यानी की अल्पसंख्यक वर्ग को ध्यान में रखकर शुरू की गयी है। इस छात्रववृत्ति के तहत 11 वीं कक्षा से लेकर पीएचडी करने वाले अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों को लाभ प्रदान किया जाता है। इसके तहत छात्रों को उच्च शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करने और उनकी शिक्षा को जारी रखने के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है। यही नहीं NSP Scholarship 2021 के तहत छात्रों की रोजगार संबंधी स्किल को भी निखारा जाता है। इसके लिए उन्हें प्रशिक्षण दिया जाता है।
Article Contents
इन्हे मिलेगा पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना 2021-22 में लाभ
- वो छात्र और छात्राएं जिन्होंने कक्षा 11वीं, 12वीं, यूजी, पीजी, टेक्निकल, बिजनेस कोर्स, एमफिल या पीएचडी कोर्स में प्रवेश लिया हो।
- मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन और पारसी समुदाय से संबंध रखने वाले सभी छात्र और छात्राएं इसके पात्र होंगे।
- जिन विद्यार्थियों ने पिछली कक्षा में 50 प्रतिशत तक अंक प्राप्त किये हों।
- परिवार की सालाना आय 2 लाख रूपए से अधिक न हो।
पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना 2021-22
NSP Post Matric Scholarship 2021 के अंतर्गत मिलेगी इतनी धनराशि। जाने यहाँ –
यहाँ भी देखें -->> क्विज़ गेम खेलें और नकद जीतें
- कक्षा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए एडमिशन फीस और शिक्षण शुल्क हेतु 7000 रूपए तक प्रदान किये जाएंगे। ये सुविधा हॉस्टलर्स और डे स्कॉलर्स दोनों के लिए ही होगी।
- कक्षा 11वीं और12वीं के समकक्ष टेक्निकल और प्रोफेशनल कोर्स करने हेतु हर साल 10 हजार रुपये तक मिलेंगे। ये सुविधा भी होस्टलर और डे स्कॉलर्स दोनों के लिए है।
- यूजी और पीजी में प्रवेश लेने और पढ़ाई के लिए 3 हजार रुपये तक की स्कॉलरशिप हर पात्रता रखने वाले विद्यार्थियों को दी जाएगी। इसे भी होस्टलर और डे स्कॉलर्स के लिए सामान रखा गया है।
होगी इन दस्तावेजों की आवश्यकता
- स्थायी निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- अल्पसंख्यक होने का प्रमाणपत्र (सेल्फ अटेस्टेड )
- जिस कक्षा में प्रवेश लिया हो उसकी फीस की रिसीप्ट
- पिछली कक्षा की सेल्फ अटेस्टेड मार्कशीट
- बैंक अकाउंट नंबर
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
- सबसे पहले NSP Post Matric Scholarship 2021 की आधिकारिक वेबसाइट scholarships.gov.in पर जाएँ।
- अब आप के सामने होम पेज खुलेगा। यहाँ आप को अप्लाई नाउ के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद गाइडलाइन्स को पढ़ें और सभी आवश्यक डिटेल्स को भर दें।
- जैसे – स्कॉलरशिप टाइप (पोस्ट मैट्रिक), लिंग, एप्लीकेंट का नाम, योजना प्रकार, बर्थ डेट, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी , बैंक डिटेल्स, आधार संख्या आदि सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें।
- इसके बाद REGISTER पर क्लिक कर दें। इसके बाद मोबाइल पर आये ओटीपी को भरें और आवेदन पत्र भरें।
- इस तरह से आप की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
यूपी स्कॉलरशिप की डेट आगे बढ़ेगी या नहीं जानें
ऐसे ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट crpfindia.com को बुकमार्क करें।