NPS Scheme: बुढ़ापा जिंदगी की ऐसी अवस्था है जब हर कोई आर्थिक रूप से स्वतंत्र होना चाहता है। हर कोई चाहता है की रिटायरमेंट के बाद भी उसके पास रेगुलर इनकम आती रहे ताकि उसे खर्चे के लिए किसी दूसरे पर डिपेंड ना होना पड़े। इसलिए हर कोई अपने लिए बेस्ट रिटायरमेंट प्लान चाहता है। अगर आप भी ऐसे की किसी प्लान के बारे में निवेश करने की सोच रहे है तो आपके लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना (National Pension Scheme) एक बेहतर विकल्प हो सकता है। इस योजना में छोटे-छोटे निवेश करके आप रिटायरमेंट के बाद 50,000 रुपए तक की पेंशन पा सकते है। यकीन नहीं हो रहा ना! चलिए आपको समझाते है
ये है पूरा गणित
जैसे की आप जानते है की हर कोई अपने फ्यूचर के लिए सेविंग करता है और चाहता है उसे बुढ़ापे में अपने खर्चे के लिए किसी पर निर्भर ना रहना पड़े। अगर आप 21 वर्ष की उम्र से NPS Scheme (नेशनल पेंशन स्कीम) में निवेश करने की सोच रहे है तो रिटायरमेंट के बाद आप अपने लिए एक बहुत अच्छी रेगुलर इनकम का इंतज़ाम कर रहे है। माना आप 21 साल से 60 साल तक इस योजना में इन्वेस्टमेन्ट करते है और हर महीने 4,500 रुपया जमा करवाते है तो सालाना आपको 54,000 रुपए जमा करवाने होंगे।
अब आपकी इन्वेस्टमेंट की टोटल ऐज है 21 से साठ साल तक यानी टोटल 39 साल। अगर हर साल आप 54,000 रुपए इस योजना में निवेश करते है तो रिटायरमेंट तक आपके द्वारा जमा की गयी कुल राशि हुई 21.06 लाख रुपए। अब अगर इस स्कीम पर 10% तक का भी रिटर्न है तो मैच्योरिटी तक आपका अमाउंट होगा 2.59 करोड़ रुपये यानी की रिटायरमेंट के बाद आप हर महीने 51,848 रुपए पेंशन पा रहे होंगे। तो हुआ ना ये आपके लिए फायदे का सौदा।
यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं
इन बातों का रखें ध्यान
- अगर आप NPS में Tier-1 अकाउंट टाइप चुनते है तो आपके इन पैसों पर कोई भी टैक्स नहीं देना होगा। आप इस अकाउंट से पैसे बिना मैच्यॉरिटी पीरियड पूरा हुये नहीं निकाल सकते।
- इसमें Tier-2 अकाउंट टाइप चुनने पर आप इस स्कीम को मैच्यॉरिटी पीरियड से पहले पैसे निकाल सकते है। हालांकि आपको पैसों पर इस अकाउंट टाइप पर टैक्स लगेगा।
NPS Scheme में ऐसे कर सकते है ऑनलाइन आवेदन
जो भी व्यक्ति NPS स्कीम में अकाउंट ओपन करना चाहते है उन्हें सबसे पहले इसके लिए ऑफिसियल वेबसाइट enps.nsdl.com पर जाना होगा। अब ये स्टेप्स फॉलो करें।
Subscribe to our Newsletter
Sarkari Yojana, Sarkari update at one place
- होमपेज पर NPS स्कीम पर क्लिक करे।
- रजिस्ट्रेशन के बाद New रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे।
- मांगी डिटेल भरकर OTP जेनेरेट करे। OTP भरने के बाद इसके फॉर्म खुल जायेगा।
- पर्सनल डिटेल्स भरने के बाद Acknowledgement नंबर मिलेगा।
- अब कंटैक्ट डिटेल, बैंक डिटेल्स, भरकर स्कीम चुन लें।
- इसके बाद फोटो और डॉक्यूमेंट अपलोड करे।
- अब आधार प्रमाणीकरण के बाद आप इसे अंतिम रूप से जमा कर सकते है।
अब लास्ट में इसका प्रिंटआउट निकाल के आगे के लिए सेव रख ले।
NPS Scheme के लाभ
- छोटे-छोटे निवेश से बड़ी बचत कर सकते है।
- बुढ़ापे में आपको रेगुलर इनकम मिलती रहेगी।
- आप आरामदायक जीवन जी सकते है।
- खर्चे के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
NPS से सम्बंधित कुछ प्रश्न व उनके उत्तर
NPS की फुल फॉर्म National Pension Scheme है।
NPS एक प्रकार की स्कीम है जिसके द्वारा कोई भी व्यक्ति रिटायर होने के बाद भी पैंसों प्राप्त कर सकता है।
जी हाँ हम NPS के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है।
छोटे-छोटे निवेश से बड़ी बचत कर सकते है।
बुढ़ापे में आपको रेगुलर इनकम मिलती रहेगी।
आप आरामदायक जीवन जी सकते है।
खर्चे के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
ऐसी ही और भी सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट www.crpfindia.com को बुकमार्क जरूर करें ।