बीपीएल लिस्ट 2023 जारी हुई: बीपीएल सूची में नाम कैसे देखें ?

बीपीएल कार्ड सूची को राज्य सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले नागरिकों की आय व परिवार में रह रहे लोगों की संख्या के जनगणना के आधार पर जारी किया जाता है, बीपीएल कार्ड बनवाने हेतु आवेदन करने वाले नागरिकों की, बीपीएल कार्ड सूची 2023 को सरकार द्वारा जारी किया जा चूका है, आवेदक ऑनलाइन माध्यम से नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सूची में अपना नाम देख सकते हैं, और यदि आप बीपीएल कार्ड लिस्ट 2023 से जुडी आवश्यक जानकारी जैसे योजना का उद्देश्य, लाभ पात्रता, सूची में नाम देखने की प्रक्रिया आदि प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Free Ration Card Apply Online (State Wise List)

बीपीएल लिस्ट

जैसा की आप सब जानते हैं की किसी भी राज्य में रह रहे नागरिकों के पास उनका राशन कार्ड होना कितना आवश्यक है, राशन कार्ड व्यक्ति के पहचान पत्र के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है, हर वर्ष राज्य सरकारों द्वारा राशन कार्ड आवेदन हेतु अपने राज्य के नागरिकों की राशन कार्ड सूची को जारी किया जाता है, जिससे राज्यों में रह रहे लोगों को सरकार द्वारा जारी राशन की सुविधा सब्सिडी दरों पर उपलब्ध करवाई जा सके।

यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं

Article Contents

बीपीएल लिस्ट जारी करने का उद्देश्य

बीपीएल कार्ड सूची को सरकार द्वारा ऑनलाइन जारी करने का मुख्य उद्देश्य लोगों को ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे ही राशन कार्ड सूची में उनका नाम देखने की सुविधा उपलब्ध करवाना है, जिससे गरीब व्यक्ति जिन्हे अपने नाम, सूची में देखने हेतु सरकारी कार्यालयों में जा-जाकर अपना समय और पैसा दोनों बर्बाद करना पड़ता है, वह सभी अब अपने राज्यों की बीपीएल कार्ड सूची को ऑनलाइन माध्यम से मनरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से देख सकेंगे, जिससे राशन कार्ड धारकों को सरकार द्वारा जारी राशन की सुविधा न्यूनतम दरों पर प्राप्त हो सकेगी।

बीपीएल सूची 2023 से जुडी जानकारी

बीपीएल कार्ड सूची के अंतर्गत राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर पिछड़े वर्ग या गरीबी रेखा के नीचे आने वाले लोगों के ही नाम को बीपीएल सूची में जारी किया जाता है, नागरिको को राशन कार्ड अलग-अलग श्रेणी के आधार पर जारी किये जाते हैं, गरीबी रेखा से ऊपर आने वाले नागरिकों को APL कार्ड जारी किए जाते हैं और गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले नागरिकों को BPL कार्ड जारी करवाए जाते है, BPL कार्ड योजना की पात्रता को पूरा करने वाले नागरिक को सरकार द्वारा जारी राशन की सुविधा की सुविधा के साथ-साथ और भी बहुत सी सरकारी योजनाओं, रोजगार और छात्रवृति आदि जैसी योजनाओं का लाभ प्राप्त होता है।

आर्टिकल बीपीएल सूची 2021
साल 2023
योजना का उद्देश्य गरीब परवारों को योजना का लाभ प्रदान करना
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट mnregaweb2.nic.in

बीपीएल कार्ड लिस्ट 2023 से जुड़े लाभ

  • बीपीएल कार्ड सूची 2023 में अपने नाम को आवेदक आसानी से घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से देख सकेंगे।
  • ऑनलाइन माध्यम से सूची में नाम देखने से आवेदक अपने समय और पैसे की बचत कर सकेंगे।
  • BPL कार्ड धारकों को खाद्य विभाग द्वारा जारी राशन के साथ-साथ अन्य सरकारी योजनाओं में भी लाभ प्राप्त हो सकेगा।
  • BPL कार्ड धारक अपने कार्ड को आईडी प्रूफ के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि राशन कार्ड में उनके परिवार और स्थान का पूरा विवरण प्रदान किया गया होता है।
  • कार्ड धारकों को सरकारी राशन की दुकानों में हर महीने गेहूँ, चावल, चीनी, दाल आदि अन्य खाद्य वस्तुएँ न्यूनतम दरों पर उपलब्ध करवाई जाएँगी।

बीपीएल कार्ड लिस्ट 2023 में जिन भी आवेदकों के नाम दर्ज होंगे, केवल उन्हें ही राशन कार्ड जारी करवाए जाएँगे और वही इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे, यदि किसी व्यक्ति का नाम सूची में किसी कारण वर्ष नहीं आता तो वह राशन कार्ड बनवाने हेतु दुबारा आवेदन कर सकते हैं।

BPL कार्ड सूची में नाम देखने की प्रक्रिया

BPL कार्ड सूची को देखने हेतु आवेदक नरेगा की आधिकारिक साइट पर जाकर देख सकेंगे और यदि वह सूची को देखने की प्रक्रिया जनना चाहते हैं, तो वह नीचे दिए गए स्टेप्स को पढ़कर भी BPL कार्ड लिस्ट 2023 में अपने नाम को देख सकते हैं।

  • सबसे पहले आवेदक को मनरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर पूछी गयी सभी जानकारी जैसे आपका राज्य, जिला, ब्लॉक व पंचायत के नाम का चयन कर आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा। बीपीएल-कार्ड-सूची
  • इसके बाद आपके सामने BPL कार्ड सूची खुल जाएगी, जिसमे आपको आपका नाम,सामजिक श्रेणी, परिवार के सदस्यों की संख्या, वंचित कोड आदि जानकारी सूची में मिल जाएगी। मनरेगा-बीपीएल-कार्ड-सूची

मोबाइल एप्प द्वारा BPL सूची देखने की प्रक्रिया

आवेदक अब घर बैठे ही अपने मोबाइल फ़ोन द्वारा ऑनलाइन माध्यम से BPL सूची 2023 में अपने नाम को देख सकते है, इसके लिए वह नीचे दी गयी प्रक्रिया को पढ़कर भी सूची को देखने की प्रक्रिया को जान सकते हैं।

  • आवेदक को सबसे पहले अपने मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर को खोलना होगा।
  • यहाँ सर्च के ऑप्शन पर आपको BPL राशन कार्ड टाइप करके, एप्प को इनस्टॉल करना होगा।
  • इसके बाद आपको एप्प को खोलकर उसमे उसमे चेक लिस्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने नए पेज पर फॉर्म खुल जाएगा, जिसमे पूछी गयी जानकारी जैसे आपके राज्य, जिला, ब्लॉक आदि के नाम को भरना होगा।
  • जानकारी भरने के बाद आपको इसे सबमिट कर देना होगा, जिसके बाद आपके सामने BPL कार्ड सूची खुल जाएगी।

बीपीएल लिस्ट राज्यवार (BPL List 202)

आवेदक दिए गए राज्यों के लिंक द्वारा भी अपने राज्य के BPL सूची को दी गयी प्रक्रिया के माध्यम से देख सकते हैं।

राज्यों के नामलिंक्स
उत्तराखंड http://fcs.uk.gov.in/
बिहारhttp://urban.bih.nic.in/bpl-list.htm
गुजरातhttps://fcsca.gujarat.gov.in/
राजस्थानhttp://food.raj.nic.in/DistrictWiseCategoryDetails.aspx
महाराष्ट्रhttps://rcms.mahafood.gov.in/
ओडिशाhttp://www.pdsodisha.gov.in/TPDS/Reports/FinalPriorityListReport.aspx
तमिलनाडुhttps://www.tnrd.gov.in/databases.html
पुडूचेरीhttp://dcsca.puducherry.gov.in/
आंध्रप्रदेशhttps://civilsupplies.ap.gov.in/
छत्तीसगढ़http://khadya.cg.nic.in/pdsonline/RationCardRPT.aspx
कर्नाटकhttps://ahara.kar.nic.in/
मणिपुरhttp://164.100.128.97/MANIPUR_PDS/
तेलंगाना https://epds.telangana.gov.in/FoodSecurityAct/
त्रिपुराhttp://fcatripura.gov.in/dept-statistics
उत्तरप्रदेशhttp://fcs.up.nic.in/
अरुणाचल प्रदेशhttp://www.panchayatiraj.arunachal.gov.in/cgi-sys/defaultwebpage.cgi
हिमाचल प्रदेशhttp://hprural.nic.in/Bpllist.htm
केरलhttps://civilsupplieskerala.gov.in/
मेघालयhttp://megfcsca.gov.in/
पंजाबhttp://epos.punjab.gov.in/index.jsp
जम्मू और कश्मीरhttp://164.100.128.97/JAMMU_PDS/
हरियाणा http://www.haryanarural.gov.in/en/bpl-list-20071172008
मिजोरमhttps://fcsca.mizoram.gov.in/page/bpl-aay-apl
झारखंड https://aahar.jharkhand.gov.in/secc_cardholders/searchRation
पश्चिम बंगालhttps://wbpds.gov.in/
मध्यप्रदेशhttp://samagra.gov.in/SamagraPortals/BPL/BPL_Register.aspx
असमhttp://164.100.128.97/ASSAM_PDS/
नागालैंडhttp://fcsnagaland.gov.in/BPL%20Beneficiaries%20List.html
सिक्किमhttp://sikkimfcs-cad.gov.in/ration_card.html
गोवा http://www.goacivilsupplies.gov.in/
केंद्र शाषित प्रदेश
दादर और नगर हवेलीhttp://dnh.nic.in/Departments/FoodAndCS.aspx
अंडमान और निकोबार द्वीप समूहhttps://data.gov.in/catalog/villagetown-wise-primary-census-abstract-2011-andaman-nicobar-islands
लक्षद्वीप https://lakshadweep.gov.in/
दमन और दीवhttps://daman.nic.in/WebRation/MainPage.htm
चंडीगढ़http://chandigarh.gov.in/how_ration.htm
दिल्लीhttps://nfs.delhi.gov.in/Citizen/ViewRcDetails.aspx

बीपीएल लिस्ट से जुड़े प्रश्न/उत्तर

BPL कार्ड सूची 2023 को कहाँ से देखा जा सकता है ?

BPL कार्ड सूची 2023 को आप नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट mnregaweb2.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।

बीपीएल कार्ड सूची को ऑनलाइन माध्यम से जारी करने का क्या उद्देश्य है ?

बीपीएल कार्ड सूची को ऑनलाइन माध्यम से जारी करने का सरकार का मुख्य उद्देश्य राज्य के नागरिकों को घर बैठे ही सूची में अपना नाम देखने की सुविधा उपलब्ध करवाना है, जिससे गरीब लोगों को सूची में अपना नाम देखने हेतु कार्यालयों के चक्कर न कटने पड़े और इससे उनके समय और पैसे दोनों की बचत हो सके।

क्या BPL कार्ड लिस्ट को अपने मोबाइल द्वारा भी देखा जा सकता है ?

हाँ, BPL कार्ड लिस्ट में आप अपने नाम को अपने एंड्राइड मोबाइल में BPL राशन कार्ड लिस्ट के एप्प को इंस्टाल कर और फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भरकर अपना नाम देख सकते हैं।

BPL राशन कार्ड धारको को क्या-क्या लाभ प्राप्त होगा ?

BPL राशन कार्ड धारको को सरकार द्वारा राशन की सुविधा सब्सिडी दामों पर उपलब्ध करवाई जाती है, जिसमे उन्हें सरकारी राशन की दुकानों से गेहूँ, चावल, चीनी, दाल आदि जैसी खाद्य वस्तुएँ न्यूनतम दामों पर हर महीने प्रदान की जाती है, साथ ही उन्हें बहुत सी सरकारी योजनाओ में भी लाभ दिया जाता है।

BPL राशन कार्ड सूची 2023 में अपना नाम में कैसे देख सकते हैं ?

BPL राशन कार्ड सूची में अपना नाम देखने के लिए आप लेख में दी गयी प्रक्रिया को पढ़कर अपना नाम BPL सूची 2020 में देख सकते हैं।

Leave a Comment

Join Telegram