नीम की दातुन से दांतो को करें साफ, मिलेंगे ये सारे फायदे

ये तो हम सभी जानते हैं कि प्राचीन समय या जब तक टूथब्रश, और टूथपेस्ट का निर्माण नहीं हुआ था, तब तक सभी लोग दाँतो की सफाई के लिए तरह तरह के औषधीय पौधों की दातुन का प्रयोग किया करते थे। नीम अपने औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है। नीम की दातुन का प्रयोग आज के समय में भी किया जाता है लेकिन बहुत ही कम लोगों के द्वारा। नीम में कई सारे औषधीय गुण पाए जाते हैं, ये हमारे स्वास्थ्य के साथ ही हमारे दाँतों और मसूड़ों के लिए भी बहुत लाभदायक होते हैं। नीम में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो बैक्टीरिया को खत्म करने का काम करते हैं, और हमारे दाँतो और मसूड़ों को स्वस्थ रखते हैं। अगर आप नीम की दातुन से दाँतों को साफ करने के फायदे जानते हैं, तो अच्छा है। इसका इस्तेमाल भी करें अगर नहीं जानते हैं, तो चलिए आज इस लेख के माध्यम से जानते हैं नीम की दातुन से दांतो को करें साफ, मिलेंगे ये सारे फायदे

जाने तरबूज खाने का सही समय और फायदे

नीम की दातुन से दांतो को करें साफ, मिलेंगे ये सारे फायदे
नीम की दातुन से दांतो को करें साफ, मिलेंगे ये सारे फायदे

नीम की दातुन से दांतो को करें साफ, मिलेंगे ये सारे फायदे

  • दाँतों और मसूड़ों को स्वस्थ रखे – नीम की दातुन से हमारे दाँत साफ होते ही हैं, इसके साथ ही नीम की दांतुन से दाँत साफ करने से हमारे मसूड़े मजबूत होते हैं, मसूड़ों से पस नहीं निकलती है, दाँतो में कीड़ा लगने का भय नहीं होता, ये हमारे मुँह से आने वाली बदबू को भी दूर करता है।
  • मुँह के छालों को दूर करे – नीम में सूक्ष्मजीवनिवारक गुण पाए जाते हैं। जो हमारे मुँह में होने वाले छालों को ठीक करने में लाभकारी होते हैं। यदि आपको बार-2 मुँह के छालों की समस्या होती है, तो आप नीम की दांतुन का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपकी समस्या इससे दूर हो सकती है।
  • दाँतों का पीलापन दूर करे – जिस प्रकार से हम वर्तमान समय में कई तरह के फ़ास्ट-फ़ूड और जंक फ़ूड, कोल्डड्रिंक्स जैसे खाद्य पदार्थों के सेवन से या फिर दाँतों की सही ढंग से सफाई न करने के कारण हुए पीलेपन को आप नीम की दातुन से दाँत साफ़ करके दूर कर सकते हैं।
  • दाँत दर्द को दूर करे – नीम की दातुन में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं। जो की हमारे दांतो में पाए जाने वाले बैक्टीरिया को खत्म करने का काम करते हैं। नीम दातुन के उपयोग से हमारे दाँतो में होने वाला दर्द दूर होता है। नीम की दातुन ध्यान रखें की कच्ची हो सूखने पर इसमें से रस सुख जाएगा, रस ना होने के कारण ये इतना प्रभाव नहीं करेगी।

नीम मुल्तानी मिट्टी फेस पैक लगाने के फायदे

यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं

Neem Ki Datun ke Fayde FAQ’s

नीम की दातुन दांतों के लिए फायदेमंद होता है ?

जी हाँ नीम दांतों के लिए बेहद फायदेमंद होता है, क्योंकि जब हम नीम की टहनी से दातुन करते हैं तो उसके अंदर से नीम का तेल निकलता है। जिसमें एंटी बैक्टीरियल और एंटी माइक्रोबियल गुण होते हैं इनके मौजूदगी के कारण मुँह किटाणुओं का सफाया होता है और दांत सड़ने से बचते हैं।

नीम की दातुन के फायदे क्या हैं ?

नीम की दातुन के निम्न फायदे हैं :- दाँतों का पीलापन दूर करता है, दाँतों और मसूड़ों को स्वस्थ रखता है, दाँत दर्द को दूर करता है, मुँह के छालों को दूर करता है, मसूड़ों को मजबूती देता है, पायरिया होने से बचता है आदि।

नीम का दातुन कैसे करें ?

सबसे पहले आप नीम के पत्तों की छोटी से टहनी लें उसके बाद उसे अच्छे से डेंटन में घुमा लें। यह एक प्राकृतिक माउथ फ्रेशनर है, जिससे दांत हेल्दी रहते हैं। इसलिए प्रतिदिन हमे नीम का दातुन करना चाहिए।

दांतों की सफाई न करने से क्या होता है ?

यदि कोई व्यक्ति दांतों की नियमित सफाई नहीं करता है तो बैक्टीरिया मसूड़ों के साथ-साथ दांतों पर प्लाक बनाना शुरू कर देता है। जिस कारण मसूड़ों में सूजन, दांतों में दाग, सड़न, रक्तश्राव की समस्या होती है। इसलिए दांतों की सफाई करना बहुत आवश्यक है।

Leave a Comment

Join Telegram