NVS Qualifying Marks: नवोदय विद्यालय में कितने नंबर लाने पर सेलेक्शन होता है? जाने यहाँ 

NVS Qualifying Marks: जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट (JNVST) का आयोजन हर वर्ष नवोदय विद्यालय समिति (NVS) द्वारा किया जाता है। देश के कुल 661 नवोदय विद्यालयों में छठवीं और नवीं कक्षा में प्रवेश हेतु ये एंट्रेंस एग्जाम टेस्ट आयोजित होता है। इसमें लाखों विद्यार्थी इन परीक्षाओं में भाग लेते हैं।

जो कैंडिडेट इसके कटऑफ मार्क्स को लेकर जानकारी प्राप्त करना चाहते है। उनको परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए उनकी श्रेणी अनुसार निर्धारित कटऑफ अंक की आवश्यकता होगी। आज अपने आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Navodaya Entrance Exam कक्षा 6वीं और 9वीं में सेलेक्शन के लिए इसकी कटऑफ से जुड़ी सभी जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
NVS Qualifying Marks
NVS Qualifying Marks

Nvs Qualifying Marks 2024

जवाहर नवोदय विद्यालयों की एंट्रेंस एग्जाम परीक्षा में भागे लेने वाले छात्र/छात्राओं की कट ऑफ मार्क्स में हर वर्ष इजाफा होता है।1 इस वर्ष भी ज्यादा छात्रों को JNV में प्रवेश देने के लिए इसकी सीट को 46,600 से बढ़ाकर 51000 कर दिया गया है। जिससे इस वर्ष की कट ऑफ में भी बढ़ावा देखा जा सकता है। यह कट ऑफ मार्क्स वह क्वालीफाइंग मार्क्स होते हैं जिन्हे छात्रों को प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए लाना आवश्यक होता है।2

नवोदय विद्यालय समिति द्वारा पहला चरण 4 नवंबर, 2023 को और दूसरा चरण 20 जनवरी, 2024 को आयोजित किया जाएगा। जिसके बाद छात्र अपने सिलेक्शन के लिए कट-ऑफ मार्क्स की जानकारी प्राप्त करना चाहते है। कक्षा 6 के लिए क्वालीफाइंग मार्क्स प्राप्त करने वाले छात्रों को जवाहर नवोदय विद्यालयों में कक्षा-6 में प्रवेश दिया जायेगा।

कक्षा 6वीं परीक्षा पैटर्न

कक्षा 6वीं की यह परीक्षा पूरे 100 अंकों की होती है और इसमें कुल 80 प्रश्न पूछे जाते हैं। यह परीक्षा 3 सेक्शंस में आयोजित की जाती है जो पूरे 2 घंटे की होती है। जवाहर नवोदय विद्यालय क्लास 6th की पहली परीक्षा मानसिक योग्यता, दूसरी गणित और तीसरी भाषा की होती है जिसमें परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए छात्रों को कट ऑफ को क्वालीफाई करना होता है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इस परीक्षा में यदि छात्र मानसिक योग्यता में 40 प्रश्नों में से 16 प्रश्नों को सही करते हैं। गणित एवं भाषा में भी 20 में से 8 प्रश्नों को सही करते हैं तो उनके चयनित होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। इस परीक्षा के लिए हर विषय के लिए अवधि, प्रश्नों की संख्या और कुल मार्क्स की जानकारी कुछ इस प्रकार है-

परीक्षा के प्रकारपरीक्षा की अवधि प्रश्नों की संख्या अंक
मानसिक योग्यता60 मिनट4050
गणित30 मिनट 20 25
भाषा (हिंदी, अंग्रेजी)30 मिनट2025
कुल योग2 घंटे80 100
nvs cut off marks
जवाहर नवोदय विद्यालय में कितने नंबर लाने पर सेलेक्शन होता है ?

यह भी पढ़े :- राजस्थान एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन कैसे करें, Rajasthan SSO ID Login

जवाहर नवोदय विद्यालय में कितने नंबर लाने पर सेलेक्शन होगा?

जवाहर नवोदय विद्यालय की आयोजित कक्षा 6वीं और 9वीं परीक्षाओं में इस वर्ष 2024 की अपेक्षित कट ऑफ वर्गानुसार सभी शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र/छात्राओं के लिए अलग-अलग बनाई है। यह कट ऑफ परीक्षा के कठिनाई स्तर, आवेदक छात्रों की उपस्थिति, मार्किंग स्कीम के आधार पर बनाई जाती है।3

इस वर्ष में अपेक्षित कटऑफ (NVS Cut off Marks) के आधार पर ही यहाँ आपको यह कट ऑफ कक्षा 6वीं और 9वीं के लिए प्रदान की गई है, जो कुछ इस प्रकार है-

वर्षसामान्य श्रेणीअनुसूचित जाति (SC)अनुसूचित जनजाति (ST)
202475-80 (अनुमानित)70-75 (अनुमानित)60-65 (अनुमानित)
202370-7565-7055-60
202265-7060-6550-55
202160-6555-6045-50
202055-6050-5540-45
201950-5545-5035-40

कक्षा छठवीं प्रवेश परीक्षा JNVST Cut Off Marks

वर्ग General (सामान्य)OBC(अन्य पिछड़ा वर्ग)ST (अनुसूचित जनजाति)SC अनुसूचित जाति
शहरी छात्र92-94%90-91%85-88%80-82%
शहरी छात्रा 90-92%89-90%83-84%78-81%
ग्रामीण छात्र87-89%85-87%80-82%77-80%
ग्रामीण छात्रा85-87%83-85%77-79%75-77%

कक्षा 9 वीं प्रवेश परीक्षा अपेक्षित कट ऑफ

वर्गसामान्यOBC(अन्य पिछड़ा वर्ग)ST (अनुसूचित जनजाति)SC अनुसूचित जाति
शहरी छात्र88-90%86-87%82-84%80-81%
शहरी छात्रा 86-87%82-84%80-81%78-80%
ग्रामीण छात्र85-86%82-84%80-81%77-79%
ग्रामीण छात्रा 82-84%80-81%77-7%75-77%

जवाहर नवोदय विद्यालय परीक्षा रिजल्ट

आवेदक छात्र जो परीक्षा के रिजल्ट व इसके कट-ऑफ की जाँच करना चाहते हैं, वह अपने रिजल्ट को जवाहर नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर आसानी से देख सकेंगे।4 आवेदक छात्र अपने रोल नंबर द्वारा अपने रिजल्ट की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और जारी कट-ऑफ के आधार पर अपने सेलेक्शन की जानकारी भी पता कर सकेंगे।

यह कट ऑफ ऑफिसियल कट ऑफ से ज्यादा भिन्न नहीं होगी जिसके बाद ऑफिसियल कट ऑफ लिस्ट (official nvs cut off marks) के जारी होते ही आप अपने रिजल्ट की पुष्टि भी इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे।

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 के लिए आरक्षण

वर्ग आरक्षित सीटें
ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले छात्रों के लिए 75%
शहरी क्षेत्र से आने वाले छात्रों के लिए 25 %
OBC27%
SC/ST के छात्रों लिए जिले में SC/ST वर्ग के जनसँख्या के अनुपात
के अनुसार राष्ट्रिय औसत (SC के लिए 15%, ST के लिए 7.5%) दोनों के लिए अधिकतम 50%

जवाहर नवोदय विद्यालय कट ऑफ के आधार पर चयन प्रक्रिया

jnv

जवाहर नवोदय विद्यालय क्वालीफाइंग मार्क्स (JNVST Cut Off Marks) प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों का चयन के लिए उम्मीदवारों को विद्यालय समिति द्वारा माँगे गए सभी प्रासंगिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन करवाने और अपने प्रवेश को सुरक्षित रखने के लिए विद्यालय में जाकर सभी दस्तावेजों को जमा करवाना होगा।

आवेदक छात्र यदि अनुसूचित जाति, जनजाति के हैं तो उन्हें अपना जाति प्रमाण पत्र भी दिखाना होगा। आवेदक छात्र ग्रामीण क्षेत्र से हैं तो उन्हें अपना ग्रामीण क्षेत्र के निवास का प्रमाण पत्र भी जमा करवाना होगा जहाँ से उन्होंने अपनी कक्षा पाँचवीं या आठवीं कक्षा उत्तीर्ण की हो। इसके बाद ही विद्यालयों द्वारा सभी दस्तावेजों का सत्यापन हो जाने के बाद छात्रों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। प्रवेश में उनके अभिभावकों को मीटिंग में बुलवाया जाएगा और प्रवेश से सम्बंधित सभी जानकारी प्रदान की जाएगी।

जवाहर नवोदय विद्यालय कट ऑफ में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

नवोदय प्रवेश परीक्षा रिजल्ट देखने की आधिकरिक वेबसाइट क्या है?

नवोदय प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट को देखने के लिए इसकी आधिकरिक वेबसाइट https://navodaya.gov.in है।

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का संचालन किसके द्वारा किया जाता है?

नवोदय प्रवेश परीक्षा का संचालन नवोदय विद्यालय समिति (NVS) द्वारा हर वर्ष किया जाता है।

नवोदय कक्षा छठवीं की प्रवेश परीक्षा में कितना समय मिलता है?

कक्षा छठवीं के छात्रों को प्रवेश परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है।

हर वर्ष कट ऑफ मार्क्स किस आधार पर तैयार किए जाते हैं?

हर वर्ष कट ऑफ मार्क्स छात्रों की उपस्थिति, परीक्षा की कठिनाई स्तर, मार्किंग स्कीम आदि के आधार पर तैयार होते है।

नवोदय प्रवेश परीक्षा में कितने नंबरों से पास होते हैं?

छात्र यदि मानसिक योग्यता में 40 प्रश्नों में से 16 प्रश्नों को सही करते हैं और भाषा और गणित में 20 में से 8 प्रश्नों को सही करते हैं तो उनके सिलेक्शन होने की संभावना बढ़ जाती है।

इस लेख के संदर्भ:

  1. https://navodayastudy.com/jnvst-class-6th-cut-off-marks/ ↩︎
  2. https://navodaya.gov.in/nvs/hi/Admission-JNVST/Enrolment-Policy/ ↩︎
  3. https://navodaya.gov.in/nvs/hi/Academic/Student-Profile/ ↩︎
  4. https://navodaya.gov.in/nvs/en/Home1 ↩︎

Leave a Comment