नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023 : ऐसे देखें नई MGNREGA कार्ड सूची

नेशनल रूरल एम्प्लॉयमेंट गारंटी अधिनियम (NREGA) केंद्रीय सरकार द्वारा चलाई गई योजना है। जिसे अब महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) 2005, के नाम से जाना जाता है। इस योजना के अंतर्गत हर साल गरीब परिवारों को रोजगार प्रदान किया जाता है। इस वर्ष भी इस योजना के तहत जयादा से जयादा परिवारों और प्रवासी मजदूरों को रोजगार मिले इसके लिए सरकार ने NREGA योजना के अंतर्गत बहुत से बदलाव किये हैं। ताकि नरेगा की पात्रताओं को पूरा करने वाले लोग इस योजना का लाभ उठा सकें। इस वर्ष जिन भी आवेदकों ने नरेगा जॉब कार्ड बनवाने हेतु आवेदन किया है वह अपने नाम नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023 (Nrega Job Card List) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं, जो की विभाग द्वारा जारी की जा चुकी है I

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2022 : ऐसे देखें नई MGNREGA कार्ड सूची

Article Contents

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023

नरेगा योजना के अंतर्गत देशभर के नागरिकों को ऑनलइन माध्यम से जॉब कार्ड सूची देखने की सुविधा प्रदान करने हेतु सरकार द्वारा नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023 को मगनरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जा चुका है, जिसमे सभी राज्यों के नागरिक सूची में अपना नाम देख सकते हैं। नरेगा जॉब कार्डधारकों को वर्ष में 100 दिन रोजगार दिए जाने की गारंटी प्रदान की जाती है, आवेदक को आवेदन के 15 दिनों के भीतर ही रोजगार प्रदान किया जाता है यदि ऐसे नहीं होता तो उन आवेदकों को सरकार द्वारा बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाता है, यह लाभ केवल उन्ही आवेदकों को प्राप्त हो सकेगा, जिनका नाम जॉब कार्ड लिस्ट में शामिल होगा। नरेगा जॉब कार्ड सूची में सभी राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों की वर्ष 2009-10 से लेकर 2020-21 तक की सभी जानकारी उपलब्ध है। जिसके माध्यम से आवेदक जिस भी वर्ष की जॉब कार्ड सूची देखना चाहते वह इसे घर बैठे आसानी से देख सकेंगे।

NREGA Card List 2023 Highlights

योजना का नाम नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट
योजना किसके द्वारा जारी की जाती है केंद्र सरकार द्वारा
लिस्ट देखने की प्रक्रिया ऑनलाइन
साल 2023
लाभार्थी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के कार्ड धारक
आधिकारिक वेबसाइट यहां क्लिक करें

NREGA पेमेंट लिस्ट

NREGA जॉब कार्ड जारी करने का उद्देश्य

NREGA योजना के अंतर्गत जॉब कार्ड को जारी करने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में रह रहे परिवारों को आर्थिक रूप से सहयोग प्रदान करना है, जिससे उन्हें भी रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें, इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को साल के 100 दिन काम दिए जाने की गारंटी दी जाती है, इसके लिए सरकार ने नरेगा के माध्यम से जल संरक्षण, भूमि विकास, मार्ग निर्माण, गौशाला निर्माण आदि जैसे कार्य इस योजना में शामिल किये हैं, ताकि गरीब प्रवासी मजदूर और पिछड़े वर्ग के लोगों को आर्थिक परेशानी का सामना न करना पड़े और वह भी अपने क्षेत्रों में ही रहकर कार्य कर सकें I

नरेगा जॉब कार्ड 2023 से जुड़े लाभ

नरेगा योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले लाभार्थी योजना से जुडी लाभ की जानकरी यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।

  • नरेगा कार्ड धारक अपने कार्ड के माध्यम से रोजगार से जुडी योजनाओं में आसानी से कार्य प्राप्त कर सकते हैं, इस योजना का लाभ देश के सभी लाभार्थी उठा सकते है I
  • लाभार्थी का सारा विवरण नरेगा कार्ड में दिया होता है, आवेदक कार्ड प्राप्त करने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने नाम को लिस्ट में देख सकते हैं I
  • इस योजना के अंतर्गत कार्ड धारक को वर्ष के 100 दिन काम दिए जाने का प्रावधान है I
  • योजना के अंतर्गत दी जाने वाली ध्याड़ी में भी 100 रूपये की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद अब आवेदकों को प्रतिदिन 209 रूपये के बजाय 309 रूपये की ध्याड़ी दी जाएगी।
  • नरेगा रोजगार कार्ड के आवेदक अपनी सुविधा अनुसार अपने ही राज्य में रोजगार प्राप्त कर सकते है, इसके लिए उन्हें दूसरे राज्य जाने की आवश्यकता नहीं है I

योजना के अंतर्गत किये जाने वाले कार्य

  • सड़क निर्माण कार्य
  • गौशाला निर्माण कार्य
  • वृक्षारोपण कार्य
  • सिंचाई का कार्य
  • गृह निर्माण कार्य
  • चकबंध कार्य
  • जल संरक्षण
  • बाढ़ निरक्षण
नरेगा जॉब कार्ड आवेदन हेतु पात्रता
  • नरेगा जॉब कार्ड बनवाने हेतु आवेदक भारतीय निवासी होना चाहिए।
  • योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु 18 वर्ष या इससे ऊपर होनी आवश्यक है।
  • नरेगा जॉब कार्ड बनवाने वाले आवेदक को यदि पहले से ही कही रोजगार प्राप्त है, तो वह जॉब कार्ड बनवाने हेतु आवेदन नहीं कर सकते।
  • आवेदनकर्ता के पास आवेदन हेतु सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होना चाहिए।

NREGA जॉब कार्ड आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

योजना के अंतर्गत आवेदन हेतु आवेदक के पास सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होना आवश्यक है, जिसकी जानकारी वह यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।

  • आवेदक का आधारकार्ड
  • राशनकार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • बैंक की पासबुक
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

यदि आप वन नेशन वन राशन से जुडी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो यहां क्लिक करें।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट

राज्यों के नाम लिंक(Available)
1. अंडमान और निकोबार की लिस्ट Click Here
2. आंध्रप्रदेश की लिस्टClick Here
3. अरुणांचलप्रदेश की लिस्टClick Here
4. असम की लिस्टClick Here
5. बिहार की लिस्टClick Here
6. छत्तीसगढ़ की लिस्टClick Here
7. चंडीगढ़ की लिस्टClick Here
8. दमन एंड दिऊ की लिस्टClick Here
9. दादर नागर हवेली की लिस्टClick Here
10. गोवा की लिस्टClick Here
11. गुजरात की लिस्टClick Here
12. हरियाणा की लिस्टClick Here
13. हिमांचल प्रदेश की लिस्टClick Here
14. जम्मू कश्मीर की लिस्टClick Here
15. झारखंड की लिस्टClick Here
16. कर्नाटक की लिस्टClick Here
17. केरल की लिस्टClick Here
18. लक्षवद्वीप की लिस्टClick Here
19. मध्यप्रदेश की लिस्टClick Here
20. महाराष्ट्र की लिस्टClick Here
21. मणिपुर की लिस्टClick Here
22. मेघालय की लिस्टClick Here
23. मिजोरम की लिस्टClick Here
24. नागालैंड की लिस्टClick Here
25. ओडिसा की लिस्टClick Here
26. पुदुच्चेरी की लिस्टClick Here
27. पंजाब की लिस्टClick Here
28. राजस्थान की लिस्टClick Here
29. सिक्किम की लिस्टClick Here
30. त्रिपुरा की लिस्टClick Here
31. तमिलनाडु की लिस्टClick Here
32. उत्तराखंड की लिस्टClick Here
33. उत्तरप्रदेश की लिस्टClick Here
34. पश्चिम बंगाल की लिस्टClick Here

नरेगा जॉब कार्ड के वित्तीय वर्ष 2021-22 से संबंधित आँकड़े :-

यहाँ हम आपको नरेगा जॉब कार्ड की नई सुचानाओं से संबंधित आँकड़ें बता रहे हैं जो इस प्रकार से हैं –

क्रम संख्या नरेगा जॉब कार्ड के वित्तीय वर्ष 2021-22 से संबंधित संबंधित आँकड़ें
1वित्तीय वर्ष 2021-22 में नरेगा के अंतर्गत सक्रिय कामगार 15.42 करोड़
2महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत अब तक सृजित किए गए एसेट्स 6.16 करोड़
3वित्तीय वर्ष 2021-22 में उत्पादित व्यक्ति दिवस 327.79 करोड़
4वित्तीय वर्ष 2021-22 में किया गया D. B. T. लेन देन 48.18 करोड़
5वित्तीय वर्ष 2021-22 में नरेगा जॉब कार्ड के तहत लाभार्थी परिवार 6.96 करोड़
6वित्तीय वर्ष 2021-22 में वैयक्तिक श्रेणी कामगार 2.19 करोड़

मगनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023 डाउनलोड प्रक्रिया

इस योजना के लाभ हेतु जिन भी आवेदकों ने जॉब कार्ड बनवाने हेतु आवेदन किया है, वह अपने नाम नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023 के माध्यम से नीचे दी गयी जानकारी को पढ़कर देख सकते हैं I

  • सबसे पहले आवेदक को मगनरेगा की Job Card लिस्ट चेक करने के लिए इस लिंक यहाँ क्लिक करें पर क्लिक करें ।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा।
  • अब नए पेज पर आपके सामने राज्यों की सूची खुलकर आ जाएगी, जिसमे आपको अपने राज्य के विकल्प का चयन करना होगा।
    स्टेट-वाइज-लिस्ट-मगनरेगा
  • इसके बाद अगले पेज पर आपको रिपोर्ट्स के विकल्प में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे वित्तीय वर्ष, जिला, ब्लॉक पंचायत आदि जानकारी भरकर प्रोसीड के बटन पर क्लिक करना होगा।यूपी-जॉब-कार्ड-लिस्ट
  • अब आपके सामने आपके राज्य के नरेगा जॉब कार्ड लाभार्थियों के नाम और जॉब कार्ड संख्या खुलकर आ जाएगी।
    नरेगा-यूपी-लिस्ट
  • इसमें से आपको अपने नाम के जॉब कार्ड संख्या पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपके नरेगा जॉब कार्ड से सम्बंधित सभी जानकारी आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी। मगनरेगा-जॉब-कार्ड-डिटेल्स
  • जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर इसका प्रिन्टऑउट भी निकलवा सकते हैं।

नरेगा जॉब कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

नरेगा जॉब कार्ड ऑनलाइन आवेदन हेतु आवेदक दी गई प्रक्रिया को पढ़कर योजना में आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आवेदक मनरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • यहाँ होम पेज पर आपको पंचायत का विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अगले पेज में आपको ग्राम पंचायत के विकल्प में डाटा एंट्री के विकल्प का चयन करना होगा। ग्राम-पंचायत-लॉगिन
  • अब आपके सामने नए पेज पर राज्यों के नाम की सूची खुलकर आ जाएगी, जिसमे से आपको अपने राज्य के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने डाटा एन्ट्री लॉगिन फॉर्म खुलकर आ जाएगा। यूपी-ग्राम-पंचायत-लॉगिन
  • जिसमे पूछी गयी सभी जानकारी जैसे वित्तीय वर्ष (Financial Year)जिला, ब्लॉक, पंचायत, यूजर आईडी, पासवर्ड और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जिस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ आपको रजिस्ट्रेशन एंड जॉब कार्ड के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको BPL Data के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब नए पेज पर आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा, जिसमे पूछी गई सभी जानकारी जैसे मुखिया का नाम, पंजीकरण करने की तिथि, परिवार में सदस्यों की संख्या, लिंक आदि आपको ध्यानपूर्वक दर्ज करनी होगी।
  • साड़ी जानकारी भरने के बाद आपको सेव के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • सेव के बटन पर क्लिक करते ही आपको आपका रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा, जिसके बाद आपको यहाँ अपनी फोटो अपलोड करनी होगी।
  • इस तरह आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

नरेगा जॉब कार्ड मोबाइल एप्प डाउनलोड प्रक्रिया:-

वे इच्छुक उम्मीदवार जो नरेगा जॉब कार्ड मोबाइल एप्प डाउनलोड करना चाहते है वे सभी हमारे द्वारा बताई गयी प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से मोबाइल एप्प डाउनलोड है। नरेगा मोबिए एप्प डाउनलोड करने की प्रोसेस निम्न प्रकार है –NREGA-मनरेगा 2022 App on google play store

  • सबसे पहले आवेदक को अपने एंड्राइड मोबाइल फ़ोन पर गूगल प्ले स्टोर खोलना होगा।
  • अब आपको सर्च पर NREGA – मनरेगा 2023 टाइप करके सर्च करना होगा।
  • जिसके बाद आपके फ़ोन पर नरेगा मोबाइल एप्प खुलकर आ जाएगा।
  • अब आपको इंसटाल के बटन पर क्लिक करके इसे इनस्टॉल कर लेना होगा।
  • इसके बाद आप एप्प करके यूज कर सकते है।

जन – मनरेगा जॉब कार्ड मोबाइल एप्प डाउनलोड करने की प्रक्रिया:-

Janmanrega – Citizen-centric Mobile Application :- नरेगा पोर्टल की सभी सेवाओं का लाभ अब आप जन मनरेगा सिटिज़न मोबाईल ऐप्लकैशन से ले सकते हैं एप को इंग्लिश और हिन्दी दोनों भाषा को समझने वाले यूजर के लिए बनाया गया है । यहाँ हम आपको एप डाउनलोड करने की ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में बता रहे हैं –

  • सबसे पहले आप नरेगा की आधिकारीक वेबसाईट पर जाएँ ।
  • वेबसाईट पर आने के बाद आपको इसके होम पेज पर “जन – मनरेगा” का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें ।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा इस नए पेज पर “डाउनलोड करें जन-मनरेगा – नागरिक केंद्रित मोबाइल एप्लिकेशन (बीटा संस्करण)” का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें ।
  • लिंक पर क्लिक करने के एप आपके फोन या कंप्युटर/लैपटॉप पर एक APK फाइल के रूप में डाउनलोड हो जाएगी ।
  • डाउनलोड हुई APK पर क्लिक कर आप इसे अपने स्मार्टफोन पर इंस्टाल कर सकते हैं।

Janmanrega User Registration Status Report को ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया :-

यदि आपने नरेगा पोर्टल की जन मनरेगा एप को डाउनलोड किया हुआ है आप नरेगा योजना से संबंधित अपनी शिकायताओं का पंजीकरण आप जन मनरेगा एप पर कर सकते हैं यहाँ हम आपको आप पर पंजीकृत शिकायतों की लिस्ट को ऑनलाइन चेक करने के बारे में बता रहे हैं –

  • सबसे पहले आप नरेगा की आधिकारीक वेबसाईट पर जाएँ ।
  • वेबसाईट पर आने के बाद आपको इसके होम पेज पर “जन – मनरेगा” का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें ।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा इस नए पेज पर “उपयोगकर्ता पंजीकरण स्थिति रिपोर्ट” का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें ।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद Janmanrega User Registration Status Report ओपन होकर आ जाएगी ।
  • इस तरह से आप जन मनरेगा एप की रिपोर्ट को ऑनलाइन चेक कर पाएंगे ।

NREGA जॉब कार्ड पेमेंट लिस्ट 2023 देखने की प्रक्रिया

नरेगा पेमेंट लिस्ट में अपना नाम और भुगतान राशि देखने हेतु आवेदक दी गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आवेदक मगनरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • यहाँ होम पेज पर आपको पंचायत वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब पंचायत वाले ब्लॉक में ग्राम पंचायत वाले विकल्प का चयन करना होगा।
  • अब नए पेज पर आपको जेनेरेट रिपोर्टस का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।जेनरेट-रिपोर्ट्स-यूपी
  • इसके बाद आपके सामने राज्यों के नाम की सूची खुलकर आ जाएगी, जिसमे से आपको राज्य का चयन करन होगा।
  • अब आपके सामने फॉर्म खुलकर आ जाएगा, जिसमे पूछी गयी सभी जानकरी जैसे वित्तीय वर्ष, जिला, ब्लॉक पंचायत आदि आपको भरकर प्रोसीड के बटन पर क्लिक करना होगा। यूपी-पेमेंट-लिस्ट
  • अब अगले पेज पर आपको वर्क वाले लिंक में कंसोलिडेट रिपोर्ट ऑफ़ पेमेंट टू वर्कर के विकल्प का चयन करना होगा, इसके बाद आप सामने वित्तीय वर्ष (2020-21) की सूची खुलकर आ जाएगी।
  • जिसमे से आपको अपना नाम लिस्ट में खोजना होगा। पेमेंट-लिस्ट-देखने-की-प्रक्रिया
  • यहाँ आपके नाम के साथ-साथ आपसे जुडी सभी जानकारी जैसे गाँव का नाम, आवेदक का नाम, पिता या पति का नाम, वर्क नाम/कोड, कार्य के दिन और भुगतान राशि आपको आपकी लिस्ट में प्राप्त हो जाएगी।

पेमेंट परफॉरमेंस डैशबोर्ड देखने की प्रक्रिया

यदि आप पेमेंट परफॉरमेंस देखना चाहते है तो हमारे द्वारा बतायी गयी प्रोसेस को फॉलो करके आप आसानी से पेमेंट परफॉरमेंस डैशबोर्ड चेक कर सकते है। ये स्टेप्स निम्न प्रकार है –

  • अबसे पहले आवेदक मगनरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • यहाँ होम पेज पर आपको पेमेंट परफॉरमेंस डैशबोर्ड लिंक दिखाई देगा, जिसपर आपको क्लिक करना होगा।पेमेंट-परफॉरमेंस-डैशबोर्ड
  • इसके बाद अगले पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर, पासवर्ड और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा।
  • अब आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद पेमेंट परफॉरमेंस डैशबोर्ड आपके सामने आ जाएगा, जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।

नरेगा ग्रीवेंस दर्ज करने की प्रक्रिया

आवेदक को यदि नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह की समस्या या शिकायत हो तो वह इसके लिए दी गई प्रक्रिया को पढ़कर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आवेदक इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • अब आपको होम पेज पर पब्लिक ग्रीवेंस के विकल्प पर लॉज ग्रीवेंस के विकल्प का चयन करना होगा।शिकायत-दर्ज-प्रक्रिया
  • इसके बाद आपके सामने नए पेज पर राज्यों की लिस्ट खुल जाएगी, जिसमे आपको अपने राज्य के विकल्प पर क्लिक करने होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने शिकायत दर्ज करें का फॉर्म खुल जाएगा, जिसमे पूछी गयी सभी जानकारी जैसे जिला, ब्लॉक, गावँ , शिकायत का प्रकार, पिता/पति का नाम आदि आपको भरनी होगी।ग्रीवेंस-फॉर्म-नरेगा
  • सारी जानकारी भरने के बाद आपको सेव के बटन कर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपकी शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

शिकायत स्थिति जाँच करने की प्रक्रिया

जिन उम्मीदवारों ने नरेगा से संबंधित शिकायत दर्ज की है और अब वह अपने शिकायत की स्थिति की जांच करना चाहते है वे हमारे द्वारा बताई गयी प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से अपनी शिकायत की स्थिति चेक कर सकते है। ये स्टेप्स निम्न प्रकार है –

  • सबसे पहले आवेदक नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आपको होम पेज पर पब्लिक ग्रीवेंस के विकल्प पर चेक रेड्रेसल ऑफ़ ग्रीवेनस के विकल्प का चयन करना होगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र के माध्यम से देख सकते है। शिकायत-स्थिति-की-जाँच
  • इसके बाद अगले पेज पर आपको Complaint ID दर्ज करके प्रोसीड के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने आपकी शिकायत स्थिति की जानकारी खुलकर आ जाएगी।

FTO जेनरेट करने की प्रक्रिया

FTO जेनरेट करने हेतु आवेदक दी गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आवेदक को मगनरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको स्टेट FTO एंट्री का विकल्प दिखाई देगा, जिसपर आपको क्लिक करना होगा।
  • अब आपको नए पेज में अपने राज्य के जेनरेट FTO के विकल्प का चयन करना होगा।
  • जिसके बाद अगले पेज पर आपके सामने एफटीओ लॉगिन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।स्टेट-fto-लॉगिन
  • यहाँ फॉर्म में पूछी गयी जानकारी जैसे यूजर आईडी, पासवर्ड और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके आपको इसे लॉगिन करना होगा।
  • जिसके बाद आपको अगले पेज पर FTO जेनरेट के विकल्प का चयन करना होगा, इस प्रकार आपकी FTO जेनरेट करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

FTO Track करने की प्रक्रिया

आवेदक अपने FTO की स्थिति जानने हेतु दी गई प्रक्रिया को फॉलो करके एफटीओ ट्रैक कर सकते हैं। हम आपको एफटीओ ट्रैक करने की प्रोसेस कुछ आसान से स्टेप्स के जरिये बता रहें है। ये स्टेप्स निम्न प्रकार है –

  • इसके लिए सबसे पहले आवेदक मगनरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • यहाँ होम पेज पर आपको EFMS रिपोर्ट वाले सेक्शन में आपको FTO ट्रैक के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब नए पेज पर आपके सामने Know MGNREGA  FTO Status का फॉर्म खुलकर आ जाएगा। मगनरेगा-fto-स्टेटस-चेक
  • यहाँ आपको FTO Name/ Reference Number/ Transaction Number में से किसी भी एक नंबर को दर्ज कर दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा।
  • अब आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने FTO ट्रैक स्थिति खुलकर आ जाएगी।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट से सम्बंधित कुछ प्रश्न और उनके उत्तर

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023 में अपना नाम देखने हेतु कहाँ जाना होगा ?

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए आप नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in पर जाकर इसे देख सकते हैं।

NREGA जॉब कार्ड बनाने के क्या लाभ होते हैं ?

नरेगा जॉब कार्ड बनाने वाले आवेदकों को आसानी से सरकार द्वारा जारी योजनाओं में रोजगार प्राप्त हो सकता है I

नरेगा जॉब योजना के अंतर्गत कौन से राज्य के लोग आवेदन कर सकते हैं ?

नरेगा जॉब योजना के अंतर्गत सभी राज्यों के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों के बेरोजगार नागरिक जो नरेगा की पात्रताओं को पूरा करते हों, वह इस योजना के माध्यम से रोजगार के लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन कर सकते हैं I

इस योजना के अंतर्गत किन क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त होता है और इसमें क्या कार्य करवाए जाते हैं ?

नरेगा योजना के अंतर्गत आपको आपके राज्य में ही जॉब कार्ड के माध्यम से रोजगार प्राप्त हो सकता है, इस योजना के अंतर्गत बहुत से कार्य कराए जाते हैं, जैसे जल संरक्षण, बाढ़ निरक्षण, सड़क निर्माण कार्य, गौशाला निर्माण कार्य, सिंचाई का कार्य, गृह निर्माण कार्य, चकबंध आदि।

नरेगा योजना के अंतर्गत प्रतिदिन दी जाने वाली ध्याड़ी में कितनी बढ़ोतरी की गयी है ?

नरेगा योजना के अंतर्गत प्रतिदिन दी जाने वाली ध्याड़ी में 100 रूपये की बढ़ोतरी की गई है, जिससे अब योजना के अंतर्गत कार्य करने वाले आवेदकों को प्रतिदिन 209 रूपये के बजाय 309 रूपये ध्याड़ी दी जाएगी।

यदि मुझे योजना से जुडी कोई अन्य समस्या या जानकारी प्राप्त करनी हो तो इसके लिए नरेगा हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

यदि आपको योजना से जुडी कोई अन्य समस्या या जानकारी प्राप्त करनी हो तो आप नरेगा के हेल्पलाइन नंबर 1800111555/ 9454464999 पर संपर्क कर सकते हैं।

हेल्पलाइन नंबर

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट से सम्बंधित सभी महत्त्वपूर्ण जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान कर दी है, परन्तु फिर भी यदि आपको इससे जुडी कोई अन्य समस्या हो या जानकारी प्राप्त करनी हो तो आप इसके लिए नरेगा के हेल्पलाइन नंबर 1800111555/ 9454464999 पर सम्पर्क कर इसका समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment

Join Telegram