भारत देश में तीर्थ यात्रा का बहुत महत्व होता है इसके लिए दिल्ली मुख्यमंत्री ने राज्य के वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना का प्रारम्भ किया है जिसमे वरिष्ठ नागरिक को मुफ्त में तीर्थ यात्रा करवाई जाती है। इस योजना को दिल्ली सरकार द्वारा ऑनलाइन पोर्टल पर जारी कर दिया गया है अतः लाभार्थी नागरिक इसकी ऑफिसियल वेब साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के बारे में तथा इस योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें बताने जा रहे है यदि आप इन सभी जानकारी को जानना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़े।
Article Contents
मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना क्या है
मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना का आरम्भ दिल्ली मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी द्वारा राज्य के वरिष्ट नागरिको के लिए किया गया है इस योजना के तहत राज्य के वरिष्ठ नागरिको को तीर्थ स्थलों की यात्रा मुफ्त में करवाई जाती है जिससे वरिष्ठ नागरिको की इच्छा को पूर्ण किया जा सके। इस योजना का मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ नागरिक जिनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं होती है जिसके कारण वह कही भी तीर्थ स्थल नहीं जा पाते उन नागरिको को मुफ्त में तीर्थ यात्रा कराना है। वरिष्ठ नागरिक इस योजना की सहायता बिना किसी आर्थिक समस्या के अपने बुढ़ापे जीवन में तीर्थ यात्रा कर सकते है। दिल्ली सरकार की इस योजना माध्यम से आर्थिक रूप से सभी वृद्धजन नागरिकों को तीर्थ यात्रा में जाने का अवसर प्रदान किया जायेगा।
यहाँ भी देखें -->> क्विज़ गेम खेलें और नकद जीतें
Mukhymantri Tirth Yatra Yojana Highlight
योजना | मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना |
राज्य | दिल्ली |
प्रारम्भ | मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल |
प्रारम्भ तिथि | जनवरी 2018 |
यात्रा की शुरुवात | सितम्बर 2018 |
उद्देश्य | वरिष्ठ नागरिको को मुफ्त में तीर्थ यात्रा करवाना |
माध्यम | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेब साइट | edistrict.delhigovt.nic.in |
दिल्ली e-district पोर्टल रजिस्ट्रेशन
योजना के लिए पात्रता
इस योजना में आवेदन करने के लिए राज्य सरकार द्वारा कुछ पात्रता मानदंड दिए हुए हैं जो नागरिक इन पात्रता मानदंड के अनुरूप हो वही इस योजना में आवेदन कर सकता है। जो पात्रता मानदंड निम्न है –
- नागरिक राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- वरिष्ठ नागरिक की आयु 60 वर्ष या इससे अधिक होनी आवश्यक है। (वर्ष के 1 जनवरी को जिस वर्ष में लाभार्थी आवेदन कर रहा हो )
- लाभार्थी सरकारी कर्मचारी यानि सरकारी पेंशन (केंद्र या राज्य )वाले वरिष्ठ नागरिक आवेदन नहीं कर सकता है।
- वरिष्ठ नागरिक की वार्षिक आय 3 लाख से कम होनी चाहिए।
- आवेदक नागरिक तीर्थ यात्रा जीवन में केवल एक ही बार कर सकता है।( यदि यह पाया जाता है की आवेदक योजना का लाभ पूर्व समय में ले चुका है तो इस स्थिति में आवेदक से जुर्माना के तौर पर यात्रा का पूर्ण खर्चा तथा उस पर 25% अधिक जुर्माना लिया जाता है )
Mukhymantri Tirth Yatra Yojana के लाभ
- योजन का लाभ राज्य के सभी वरिष्ठ नागरिको को होता है।
- इस योजना का लाभ उन नागरिको को होता है जिनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं होती है।
- इस योजना में आवेदन करने वाले नागरिक को यात्रा करने के लिए किसी भी प्रकार शुल्क नहीं लिया जा सकता है।
- प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक के साथ 21 वर्ष से अधिक आयु का व्यक्ति उसकी सहायता के लिए जा सकता है।
- इस योजना के तहत नागरिको को वातानुकूल ट्रेन, रहने के लिए आवास, भोजन, बोर्डिंग, तथा अन्य सभी प्रकार की सुविधा दी जाती है।
- इससे वरिष्ठ नागरिको की अंतिम इच्छा पूर्ण होगी।
- कमजोर वर्ग के सभी वृद्धजन नागरिकों को योजना के अंतर्गत तीर्थ यात्रा में जाने का अवसर मिलेगा।
- तीर्थ यात्रा के लिए वरिष्ठ नागरिकों के लिए कई प्रकार धार्मिक स्थल चुने गए जिसमें मुख्य रूप से ऋषिकेश ,हरिद्वार ,नीलकंठ ,वृन्दावन ,मथुरा अजमेर ,बाघा ,वैष्णों देवी मंदिर आदि।
योजना के अंतर्गत मिलने वाली सुविधाये
- आवेदक नागरिक को यात्रा ट्रेन के AC-3 कोच के माध्यम से कराई जाती है।
- सभी यात्रियों के ठहरने के लिए नॉन AC कमरे दिए जाते है।
- सभी तीर्थ यात्रियों का बीमा कराया जाता है।
- सभी यात्रियों के लिए चिकित्सा, पैरामेडिकल सहायता तथा गाइड की व्यवस्था कराई जाती है।
- सभी यात्रियों के लिए सामूहिक भोजन की व्यवस्था की जाती है।
- वैष्णों देवी मंदिर की यात्रा के लिए लाभार्थियों की कटरा तक यातायात और रहने की व्यवस्था की जाती है। कटरा से मंदिर तक लाभार्थी स्वयं यात्रा करेगा।
- कटरा से मंदिर के दर्शन के लिए आवेदक को डेढ़ दिन का समय दिया जाता है।
योजना के अंतर्गत आने वाले तीर्थ स्थल
दिल्ली सरकार द्वारा तीर्थ यात्रियों के लिए कुछ तीर्थ स्थल चुने गए है अर्थात इस योजना के अंतर्गत उन्हें निम्न तीर्थ स्थलों की यात्रा करवाई जाती है।जो निम्न है -दिल्ली से हरिद्वार, ऋषिकेश, नीलकंठ, मथुरा, वृन्दावन, पुष्कर अजमेर, अमृतसर, बाघा, आनंदपुर साहिब, सीकरी तथा वैष्णों देवी मंदिर आदि। आवेदक इन सभी स्थानों में से किसी भी जगह पर यात्रा करने के लिए आवेदित कर सकता है। दिल्ली सरकार द्वारा इन यात्राओं का किसी भी प्रकार का खर्चा नहीं लिया जाता है तथा उन्हें सभी प्रकार की सुविधाये दी जाती है।
योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- मतदाता पहचान पत्र
- पंजीकृत मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक पासबुक
- घोषणा पत्र ( लाभार्थी का स्वसत्यापित प्रति की वह मानसिक तथा शारीरिक रूप से फिट है )
मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
इस प्रक्रिया में हम आपको Mukhymantri Tirth Yatra Yojana में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें बताने जा रहे हैं यदि आप दिल्ली राज्य के वरिष्ठ नागरिक हैं और तीर्थ यात्रा करने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करें।
- ऑफिसियल वेब साइट पर जाएं
- सर्वप्रथम दिल्ली ई-पोर्टल की ऑफिसियल वेब साइट edistrict.delhigovt.nic.in पर जाएं।
- Registration at e-District Delhi पर जाएं
- इसके बाद होम पेज पर दिए गए Registration at e-District Delhi के न्यू यूजर पर क्लिक करें ( यदि आपने पहले से ही e-district delhi में ID बनाई है तो आप इसे सीधे लॉगिन भी कर सकते हैं।
- इसके बाद होम पेज पर दिए गए Registration at e-District Delhi के न्यू यूजर पर क्लिक करें ( यदि आपने पहले से ही e-district delhi में ID बनाई है तो आप इसे सीधे लॉगिन भी कर सकते हैं।
- सिटीजन रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरें
- क्लिक करते ही आपके सामने सिटीजन रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाता है इसमें पूछी गयी जानकारी को भरें।
- इसमें सर्वप्रथम अपने दस्तावेज को चुन ले तथा उस दस्तावेज नंबर को भर दें।
- इसके बाद दिए गए कैप्चा कोड को भर कर Continue पर क्लिक कर दें।
- लॉगिन करें
- इसके बाद वापस पेज पर जा कर लॉगिन Login कर दें।
- योजना को चुने
- इसके बाद सभी योजनाओ की सूची खुल जाती है इसमें से आप मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना पर क्लिक करें।
- मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना आवेदन पत्र को भरें
- क्लिक करते ही मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना से सम्बंधित फॉर्म खुल जाता है इसके बाद इसमें पूछी गयी जानकारी जैसे आवेदक का नाम, आवेदक की आयु, जन्म तिथि, पता, मोबाइल नंबर आदि को भर दे।
- इसके बाद मांगे गए दस्तावेज को अपलोड कर लें।
- आवेदन पत्र को सबमिट करें
- सभी जानकारी को भरने के बाद आवेदन पत्र को सबमिट कर लें।
आवेदन की स्थिति चेक करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम दिल्ली ई-डिस्ट्रिक्ट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद होम पर दिए गए Track Your Application पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने आवेदन स्थिति पेज खुल जाता है।
- इसमें पूछी गयी जानकारी जैसे विभाग का नाम, योजना का नाम, एप्लीकेशन नंबर, आवेदक का नाम, आदि को भरें।
- इसके बाद दिए कैप्चा कोड को भर कर सर्च Sarch पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपका आवेदन की स्थिति खुल जाती है।
SMS द्वारा आवेदन की स्थिति चेक करना
मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना आवेदन की स्थिति को आप SMS द्वारा भी चेक कर सकते हैं यदि आप मोबाइल SMS द्वारा आवेदन की स्थिति देखना चाहते हैं तो निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करें।
- सर्वप्रथम अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स को खोलें।
- इसके बाद EDISTDL>SPACE>Application number को भर लें।
- इसके बाद 7738299899 पर भेज दें। आपकी आवेदन की स्थिति sms द्वारा सेंड कर दी जाती है।
मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना न्यू अपडेट
वर्तमान समय में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में तीर्थ यात्रा करने पर रोक लगाया गया है क्योकि देश में कोरोना संक्रमण का दौर चल रहा है जिससे नागरिको को किसी भी धार्मिक स्थल या अन्य किसी भी स्थलों में भीड़ करने की इजाजत नहीं है, नागरिको के इकटठा होने से कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है जिसको ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना को कुछ समय के लिए बंद किया गया है किन्तु बीमारी के कम होते ही इस योजना को दोबारा प्रारम्भ कर दिया जायेगा। मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में यात्रा के प्रारम्भ होते ही हमारे द्वारा आपको अपडेट कर दिया जायेगा अतः हमारे इस लेख के साथ बने रहे।
मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना से सम्बंधित प्रश्न
मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना का प्रारम्भ दिल्ली मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने जनवरी 2018 को किया तथा इस योजना में यात्रा की शुरुवात 4 सितम्बर 2018 को किया गया था।
इस योजना का उद्देश्य राज्य के वरिष्ठ नागरिक जिनकी आयु 60 वर्ष या इससे अधिक है उन्हें मुफ्त में तीर्थ यात्रा करवाना है।
इस योजना का लाभ दिल्ली के वरिष्ठ नागरिको जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है जो स्वयं से यात्रा नहीं कर पाते हैं उन्हें होगा।
योजना में आवेदन करने के लिए आपको दिल्ली ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर जा कर रजिस्ट्रेशन करना होगा जैसा की लेख में बताया गया है। दिए गए लेख के स्टेप को फॉलो कर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
इस योजना का मुख्य लाभ आवेदकों को मुफ्त में यात्रा कराना है तथा वरिष्ठ नागरिक अपनी सहायता के लिए किसी अन्य नागरिक जिसकी आयु 21 वर्ष से अधिक हो उन्हें अपने साथ ले कर जा सकता है।
इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष में 77 हजार से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ स्थलों की यात्रा करवाई जाती है।
मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में ऑफलाइन आवेदन करने की किसी भी प्रक्रिया को प्रारम्भ नहीं किया गया है इस योजना में आप केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकते है।