मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने और नागरिकों को इससे बचाने के लिए 25 अप्रैल 2020 को हुई बैठक में मुख्यमंत्री जीवन शक्ति योजना को आरम्भ करने की घोषणा की गई। इस योजना के अंतर्गत सरकार नागरिकों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित करने के लिए राज्य की शहरी क्षेत्रों की बेरोजगार महिला उद्यमियों को सूती कपडे के मास्क बनाने के लिए रोजगार प्रदान करवा रही है, जिससे यह महिलाएँ अपने रोजगार की शुरुआत कर कपड़ों के मास्क को बनाकर इन्हे 11 रूपये प्रति मास्क की दर से सरकार को बेच सकेंगी, इससे सरकार द्वारा ज्यादा से ज्यादा नागरिकों तक यह मास्क बेहद ही कम कीमतों में उपलब्ध करवाए जाएँगे, जिससे राज्य के नागरिक मास्क का इस्तेमाल कर कोरोना संक्रमण से सुरक्षित हो सकेंगे।
सरकार द्वारा जारी मध्यप्रदेश जीवन शक्ति योजना के अंतर्गत राज्य की महिलाओं को योजना की आधिकारिक वेबसाइट maskupmp.mp.gov.in पर अपना पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा, जिसके बाद ही वह इस योजना का लाभ उठा सकेंगी, आज हम अपने लेख के माध्यम से आपको Mukhyamantri Jeevan Shakti Yojana से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे योजना के लाभ, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया आदि प्रदान करने जा रहें हैं, इसके लिए आप इस लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।
MP जीवन शक्ति योजना 2023
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हैं की आज देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए देश भर में राज्य सरकारें इसकी रोकथाम के लिए नागरिकों को बहुत सी नई योजनाओं द्वारा सुविधाएँ प्रदान करवा रही है, जिससे कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोका जा सकेगा, ऐसी ही एक योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री जीवन शक्ति योजना के नाम से आरम्भ की गई है, जिससे राज्य की बेरोजगार उद्यमी महिलाओं द्वारा बनाए गए मास्क से इन्हे रोजगार प्राप्त हो सकेगा और आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए यह मास्क उपलब्ध करवाए जा सकेंगे, इससे नागरिक अपनी सुरक्षा कर सकेंगे और 11 रूपये प्रति मास्क बेचकर महिलाओं को रोजगार प्राप्त हो सकेगा और महिलाओं द्वारा बनाए गए मास्क पर दी जाने वाली धनराशि सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी, जिससे वह आसानी से अपने और परिवार का भरण पोषण कर सकेंगी।
Mukhyamantri Jeevan Shakti Yojana : Details
योजना का नाम | मुख्यमंत्री जीवन शक्ति योजना |
शुरुआत की गई | MP के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा |
संबंधित विभाग | उद्योग नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग, मध्य प्रदेश |
साल | 2023 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
योजना के लाभार्थी | राज्य की शहरी क्षेत्रों की बेरोजगार उद्यमी महिलाएँ |
उद्देश्य | महिलाओं को रोजगार प्रदान करना और नागरिकों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखना |
आधिकरिक वेबसाइट | maskupmp.mp.gov.in |
मध्यप्रदेश जीवन शक्ति योजना के लाभ एवं विषेशताएँ
जीवन शक्ति योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले नागरिकों को सरकार द्वारा दिए जाने वाले लाभ की जानकारी आवेदक यहाँ से प्राप्त कर सकेंगे।
- मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जीवन शक्ति योजना का आरम्भ राज्य में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को कम करने और नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए किया गाय है।
- योजना के अंतर्गत राज्य की शहरी बेरोजगार महिलाएँ मास्क बनाकर रोजगार प्राप्त कर सकेंगी।
- इस योजना में महिलाओं को बनाए गए मास्क पर सरकार द्वारा 11 रूपये प्रति मास्क दिए जाएँगे, जिसके लिए उन्हें एक बार में 200 मास्क बनाने का आर्डर दिया जाएगा।
- योजना के अंतर्गत अभी तक 10000 महिलाओं द्वारा पंजीकरण किया जा चुका है।
- महिला उद्यमियों द्वारा बनाए गए मास्क सरकार नागरिकों तक बेहद ही कम दामों में वित्त्रित करवाएगी, जिससे मास्क पहनकर नागरिक संक्रमण के खतरे से सुरक्षत हो सकेंगे।
- इस योजना के माध्यम से महिलाओं को कोरोना की संकट भरी घडी में रोजगार मिल सकेगा, जिससे वह अच्छी आमदनी प्राप्त कर वह अपने परिवार को आर्थिक रूप से सहयोग कर सकेंगी।
- जीवन शक्ति योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक महिलाएँ ऑनलाइन माध्यम से खुद का पंजीकरण करवा सकेंगी।
- योजना में आवेदक महिलाओं द्वारा बनाए गए मास्क पर उनके बैंक खातों में सीधे पैसे ट्रांसफर किए जाएँगे।
- आवदेक महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार हो सकेगा और जरुरतमंद नागरिकों तक मास्क पहुँचाए जा सकेंगे।
मेरी बहनों,”जीवन शक्ति योजना” में आप https://t.co/1G6gvMPfkG के माध्यम से या 0755-2700800 पर कॉल कर अपने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर मास्क बनाने का कार्य प्रारंभ कर सकती हैं। आप,हम व पूरा प्रदेश जिस संकल्पित भाव से यह युद्ध लड़ रहा है,हम जल्द ही जीतेंगे।#IndiaFightsCorona https://t.co/OzvVOSaoGZ
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 25, 2020
Mukhyamantri Jeevan Shakti Yojana पात्रता
इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण करवाने के लिए आवेदक महिलाओं को योजना की पात्रताओं को पूरा करना आवश्यक होगा, जिसे पूरा करने वाली महिलाएँ ही योजना में अपना पंजीकरण करवा सकेंगी, इसके लिए आवेदक इसकी पात्रता की जानकारी पढ़कर ही इसमें आवेदन करें।
- जीवन शक्ति योजना में आवेदन करने वाली महिलाएँ मध्य प्रदेश की स्थाई निवासी होनी चाहिए।
- इस योजना में केवल राज्य के शहरी क्षेत्र की महिलाओं ही आवेदन कर सकेंगी, ग्रामीण महिलाएँ आवेदन हेतु पात्र नहीं होंगी।
- आवेदक महिलाओं का बैंक खाता होना अनिवार्य है, जो उनके आधारकार्ड से लिंक्ड होना चाहिए।
- महिलाओं के पास मास्क बनाने के लिए अपनी सिलाई मशीन होनी आवश्यक है और उन्हें सिलाई का काम आना चाहिए।
Jeevan Shakti Yojana में आवश्यक दस्तावेज
सरकार द्वारा जारी इस योजना में पंजीकरण करवाने के लिए महिलाओं के पास उनके सभी दस्तावेज होने आवश्यक है, बिना पूरे दस्तावेजों के आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकेगी, इसके लिए आवेदक सभी दस्तावेजों की जानकारी यहाँ से प्राप्त कर सकेंगे।
1. आवेदक का आधारकार्ड | 5. बैंक की पासबुक |
2. निवास प्रमाण पत्र | 6. मोबाइल नंबर |
3. पहचान पत्र (वोटर आईडी, पैन कार्ड) | 7. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ |
4. राशन कार्ड |
एमपी शक्ति योजना का उद्देश्य
सरकार द्वारा एमपी शक्ति योजना को आरम्भ करने का मुख्य उद्देश्य योजना के माध्यम से राज्य में कोरोना संक्रमण से नागरिकों को सुरक्षित करना है। इसके लिए नागरिकों को अधिक मात्रा में कम दामों पर मास्क उपलब्ध करवाना है, जिससे मास्क का इस्तेमाल करके राज्य में कोरोना संक्रमण को कम किया जा सकेगा, इसके लिए राज्य की वह सभी शहरी बेरोजगार महिलाएँ जो सिलाई का कार्य करती हैं और उनके पास अपनी सिलाई मशीने हैं, उन्हें सरकार रोजगार के माध्यम से अधिक मास्क बनाने के आर्डर प्रदान करेगी, जिससे आम नागरिकों को कम दामों में मास्क उपलब्ध हो सकेगा और महिलाएँ भी बेहतर आमदनी अर्जित कर सकेंगी।
मुख्यमंत्री जीवन शक्ति योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
मुख्यमंत्री जीवन शक्ति योजना में ऑनलाइन आवेदन करने वाली महिलाओं को ही योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा, इसके लिए योजना में आवेदन हेतु आवेदक दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- आवेदक सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट maskupmp.mp.gov.in पर विजिट करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ होम पेज पर आपको महिला उद्यमी पंजीयन करें का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर उन्हें क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आगले पेज पर आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ आपको अपना बैंक से लिंक फ़ोन नंबर दर्ज करके मोबाइल नंबर सत्यापित करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको आपके मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करके अपने अकाउंट का सत्यापन करना होगा।
- जिसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करके आपको अपना नाम, पिता/पति का नाम, जन्म तिथि, पता, जिला, स्थानीय नगरीय निकाय आदि जानकारी भरनी होगी।
- अब नीचे आपको अपनी क्षमता अनुसार, आप एक महीने में जितने भी मास्क बना सकते हैं, आपको उसका विवरण दर्ज करके बैंक की सभी जानकारी जैसे बैंक का नाम, आईएफएससी कोड आदि दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद सत्यापन के लिए आपको यह सुनिश्चित करना होगा, की आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी सही है और यदि फॉर्म में आपके द्वारा दी गई कोई भी जानकारी गलत पाई जाती है, तो आपका रजिस्ट्रेशन रद्द हो जाएगा इसके लिए आपको I Accept पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।
- रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपकी आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा, जिसका इस्तेमाल आप लॉगिन करने के लिए कर सकेंगे।
योजना में लॉगिन करने की प्रक्रिया
योजना में आवेदन हेतु लॉगिन करने के लिए आवेदक दी गई प्रक्रिया को पढ़कर लॉगिन कर सकेंगे।
- सबसे पहले आवेदक को योजना की आधिकारिक वेबसाइट maskupmp.mp.gov.in पर जाना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ होम पेज पर आपको लॉगिन का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने लॉगिन फॉर्म खुलकर आ जाएगा, जिसमे आपको अपना यूजर नाम, पास्वॉर्ड और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा।
- सारी जानकारी दर्ज करके आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आपकी लॉगिन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
पोर्टल पर नोडल अधिकारियों की सूची देखने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आवेदक योजना की आधिकारिक वेबसाइट maskupmp.mp.gov.in पर विजिट करें।
- यहाँ होम पेज पर आपको नोडल अधिकारियों की सूची के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- इसके बाद अगले पेज पर आपके सामने नोडल अधिकारियों की सूची की जानकारी खुलकर आ जाएगी, जिसमे आपको राज्य, जिला, नगरीय निकायवार नामित अधिकारियों की सूची दिखाई देगी।
- सूची में आप अपने जिले के अधिकारीयों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री जीवन शक्ति योजना से जुड़े प्रश्न/उत्तर
MP जीवन शक्ति योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिए आरम्भ की गई योजना है, जिसके माध्यम से सरकार नागरिकों को कम दामों मे मास्क उपलब्ध करवाती है, इसके लिए राज्य की शहरी महिलाओं को मास्क बनाने के लिए रोजगार प्रदान किया जाता है।
जीवन शक्ति योजना में आवेदन हेतु इसकी आधिकारिक वेबसाइट maskupmp.mp.gov.in है।
योजना में राज्य की केवल शहरी महिलाओं को ही रोजगार प्रदान किया जाएगा, जिनके पास अपनी सिलाई मशीन हो और उन्हें सिलाई का काम आता हो उन्हें रोजगार प्राप्त हो सकेगा।
आवेदक महिलाओं को दिए गए आर्डर के आधार पर मास्क बनाने पड़ते हैं, जिसके लिए उन्हें सरकार द्वारा बनाए गए प्रतियेक मास्क पर 11 रूपये की धनराशि प्रदान की जाती है।
पंजीकृत महिलाओं को बनाए गए मास्क और दिए गए ऑर्डर को पूरा करने पर यह राशि सरकार द्वारा सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी।
आपको सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट maskupmp.mp.gov.in पर जाना होगा।
अब आपके सामने होम पेज आ जाएगा।
यहाँ होम पेज पर आपको स्वयंसेवी व्यक्तियो/संस्थाओं की सूची के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
इसके बाद आपके सामने अगले पेज पर आपको स्वयंसेवी व्यक्तियो/संस्थाओं की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
जीवन शक्ति योजना में आवेदन की जानकारी आप ऊपर लेख में प्रदान की गई है, आप दिए गए स्टेप्स को पढ़कर योजना में आवेदन कर सकेंगे।
हेल्पलाइन नंबर
मुख्यमंत्री जीवन शक्ति योजना से संबंधित सभी जानकारी हमने आपको लेख के माध्यम से प्रदान करवा दी है, परन्तु फिर भी यदि आपको योजना में आवेदन हेतु कोई भी समस्या या जानकारी प्राप्त करनी हो तो आप इसके हेल्पलाइन नंबर: 0755–2700800 पर संपर्क कर अपनी समस्या का हल प्राप्त कर सकते हैं।
Job request