मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना छत्तीसगढ़ 2023: आवेदन फॉर्म, मेरिट लिस्ट व स्टेटस

देश में नागरिको को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने और सभी नागरिको को शिक्षित बनाने के लिए सरकार द्वारा बहुत सी योजनाएं चलाई गयी है इसी प्रकार छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों के लिए मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना छत्तीसगढ़ का प्रारम्भ किया है। इस योजना को राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन पोर्टल पर जारी कर दिया गया है अतः आप इसकी ऑफिसियल वेब साइट पर जा कर चेक कर सकते हैं। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Mukhymantri Gyan Protsahan Yojana छत्तीसगढ़ बारे में जानकारी तथा योजना में आवेदन, मेरिट लिस्ट व स्टेटस कैसे चेक करें बताने जा रहे हैं यदि आप इन सभी जानकारी को जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना छत्तीसगढ़: आवेदन फॉर्म, मेरिट लिस्ट व स्टेटस
मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना छत्तीसगढ़ 2023: आवेदन फॉर्म, मेरिट लिस्ट व स्टेटस

Article Contents

मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना छत्तीसगढ़ क्या है ?

मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना का आरम्भ छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ने राज्य के 10th व 12th में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए आरम्भ की है इस योजना के अंतर्गत राज्य के SC/ST वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों को राज्य सरकार द्वारा इनाम दिया जाता है।

यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं

इस योजना में अनुसूचित जाती तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को जिन्होंने कक्षा 10th व 12th में राज्य के उच्चतम क्रम में आये हो उन्हें इनाम के रूप में 15000 रूपये प्रदान करना है। इस योजना के तहत राज्य सरकार प्रति वर्ष 1000 विद्यार्थियों को इनाम की राशि प्रदान करती है जिसमे से 300 अनुसूचित जाति के विद्यार्थी और 700 अनुसूचित जन जाति के विद्यार्थी होते हैं। अतः राज्य के SC/ST विद्यार्थी इस योजना में आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते है।

Mukhymantri Gyan Protsahan Yojana

योजना मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना
राज्य छत्तीसगढ़
लाभार्थी राज्य के SC/ST विद्यार्थी
उद्देश्य राज्य के SC/ST वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों
को प्रोत्साहन राशि प्रदान करना
राशि 15000
विभाग शिक्षा विभाग
ऑफिसियल वेबसाइट eduportal.cg.nic.in

जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाये

मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य

शिक्षा सभी नागरिकों के लिए बहुत आवश्यक होता है जिसके लिए राज्य सरकार द्वारा नागरिको को शिक्षा प्राप्त करने के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई जाती है इसी में से मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना छत्तीसगढ़ एक है जिसका उद्देश्य निम्न है

  1. मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य राज्य के नागरिकों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहन करना है जिससे सभी नागरिक शिक्षा को ग्रहण करें।
  2. इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के SC/ST विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाना है जिसके लिए उन्हें प्रोत्साहन के रूप में इनाम देना है।
  3. SC/ST विद्यार्थियों को प्रोत्साहन के रूप में 15000 रूपये तक की राशि दी जाती है।
  4. इस योजना का उद्देश्य यह भी है की विद्यार्थियों को दी गयी राशि से विद्यार्थी आगे की पढ़ाई को जारी रख सके।
  5. योजना का उद्देश्य राज्य की शिक्षा प्रणाली में विकास करना है जिससे राज्य की बेरोजगारी भी कम हो सके।
  6. पिछड़ी जाति से संबंधित युवाओं को योजना के अंतर्गत आगे आने का अवसर प्रदान किया गया है जिसमे वह योजना के माध्यम से मिलने वाली सहायता राशि से अपनी शिक्षा हेतु प्रेरित हो सकते है।

योजना के लाभ

  • इस योजना का लाभ मुख्य रूप से राज्य के अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जन जाति के नागरिकों को होता है।
  • इस योजना के तहत विद्यार्थियों को 15 हजार रूपये तक की राशि मिलती है।
  • इस राशि से विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई करने में भी लाभ मिलता है।
  • इस योजना का लाभ CGBSC बोर्ड, CBSC बोर्ड तथा ICSC बोर्ड के विद्यार्थियों को होगा।
  • इससे राज्य के सभी विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण करने में प्रोत्साहन मिलेगा।
  • इससे शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति होगी जिससे राज्य की बेरोजगारी भी कम होगी।
  • मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना में आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को कहीं बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है क्योकि आप इसे घर बैठे ऑनलाइन पोर्टल की मदद से फॉर्म को प्राप्त कर सकते है।
  • इस योजना से मिलने वाली राशि को आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है जिससे आपको राशि प्राप्त करने के लिए कहीं बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होती।
  • इससे आपके समय की भी बचत होती है।

(पंजीकरण) छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना रजिस्ट्रेशन

योजना के लिए पात्रता

किसी भी योजना में आवेदन करने के लिए सरकार द्वारा कुछ पात्रता मानदंड दिए होते है उसी प्रकार मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना में आवेदन करने के लिए राज्य सरकार द्वारा कुछ पात्रता मानदंड दिए हुए है जो भी विद्यार्थी इन मानदंडों के अनुरूप हो वह इस योजना में आवेदन कर सकता है।

  1. लाभार्थी छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  2. इस योजना में केवल SC/ST विद्यार्थी ही आवेदन कर सकते है।
  3. लाभार्थी विद्यार्थी CGBSC बोर्ड, CBSC बोर्ड तथा ICSC बोर्ड से ही पास आउट होना चाहिए।
  4. इस योजना में केवल 10TH व 12TH पास करने वाले विद्यार्थी ही आवेदन कर सकते हैं।
  5. योजना में लाभ लेने के लिए विद्याथी को 11th में प्रवेश तथा 12th की स्थिति में विद्यार्थी को महाविद्यालय से जुड़ा होना चाहिए।
  6. इस योजना में विद्यार्थी लाभ लेने के लिए केवल एक ही वर्ष में आवेदन कर सकते हैं अर्थात एक बार लाभ प्राप्त करने के बाद लाभार्थी दोबारा आवेदन नहीं कर सकता है।
  7. मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना में लाभ केवल मेरिट में नाम आने वाले विद्यार्थी को ही होता है।
आवश्यक दस्तावेज
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • शैक्षिक प्रमाण पत्र ( कक्षा 10th व 12th अंक प्रमाण पत्र )
  • विद्यालय में शुल्क जमा करने की रसीद यानि फीस रसीद
  • पंजीकृत मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक अकाउंट पासबुक

मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना में आवेदन कैसे करें ?

मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना में आवेदन करने के लिए आपको सम्बंधित विभाग के पास जा कर आवेदन फॉर्म और दस्तावेज को जमा करना होगा क्योकि इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की किसी भी प्रक्रिया को अभी तक प्रारम्भ नहीं किया गया है किन्तु आप योजना से सम्बंधित आवेदन फॉर्म को शिक्षा विभाग की ऑफिसियल वेब साइट से आसानी से प्राप्त कर सकते है।

मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना आवेदन फॉर्म प्राप्त करने की प्रक्रिया

इस प्रक्रिया में हम आपको योजना सम्बंधित आवेदन फॉर्म कैसे प्राप्त करें तथा योजना में आवेदन कैसे करें बताने जा रहे हैं यदि आप मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना आवेदन फॉर्म को प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करें।

  1. ऑफिसियल वेब साइट पर जाएं
  2. मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना पर जाएं
    • इसके बाद होम पेज पर दिए गए मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना पर क्लिक करें। Mukhymantri Gyan Protsahan Yojana
  3. आवेदन फॉर्म पर जाएं
    • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जाता है इस पर दिए गए आवेदन फॉर्म पर क्लिक करें। Mukhymantri Gyan Protsahan Yojana
    • इसके बाद योजना सम्बंधित फॉर्म खुल जाता है इसे आप डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं। मुख्यमंत्री-ज्ञान-प्रोत्साहन-योजना-छत्तीसगढ़
  4. आवेदन पत्र को भरें
    • इसके बाद प्रिंट आवेदन पत्र पर पूछी गयी सभी जानकारी जैसे विद्यार्थी का नाम, पिता का नाम, जाति, उत्तीर्ण की गयी कक्षा, रोल नंबर आदि को भर लें।
    • इसके बाद मांगे गए दस्तावेजों को आवेदन पत्र के साथ संलगन कर दें।
  5. आवेदन पत्र को जमा करें
    • सभी जानकारी को भरने के बाद तथा मांगे गए दस्तावेजों को संलगन करके शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जा कर जमा कर दें।
    • इसके बाद आपको प्राप्ति रसीद उपलब्ध करवा दी जाती है।

मेरिट लिस्ट चेक करने की प्रक्रिया

मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना में लाभ प्राप्त करने के लिए आपका नाम मेरिट लिस्ट में आना आवश्यक है। यदि आप मेरिट लिस्ट में अपने नाम को देखना चाहते हैं तो नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो कर आप मेरिट लिस्ट को देख सकते है।

  • सर्वप्रथम योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर दिए गए मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जाता है इसमें कुछ विकल्प दिए होते हैं इसमें आप अपने जाति वर्ग और क्लास के अनुसार लिस्ट दी गयी है।
    • CG BOARD SC CLASS 10TH – कक्षा 10TH के SC वर्ग के विद्यार्थी इस विकल्प पर क्लिक कर अपने नाम को देख सकते हैं।
      छत्तीसगढ़-मुख्यमंत्री-ज्ञान-प्रोत्साहन-योजना-मेरिट-लिस्ट
    • CG BOARD ST CLASS 10TH – कक्षा 10TH के ST वर्ग के विद्यार्थी इस विकल्प पर क्लिक कर अपने नाम को देख सकते हैं।
      छत्तीसगढ़-मुख्यमंत्री-ज्ञान-प्रोत्साहन-योजना-मेरिट-सूची
    • CG BOARD SC CLASS 12TH – कक्षा 12TH के SC वर्ग के विद्यार्थी इस विकल्प पर क्लिक कर अपने नाम को देख सकते हैं।
    • छत्तीसगढ़-मुख्यमंत्री-ज्ञान-प्रोत्साहन-योजना-लिस्ट-चेक
    • CG BOARD ST CLASS 12TH – कक्षा 12TH के ST वर्ग के विद्यार्थी इस विकल्प पर क्लिक कर अपने नाम को देख सकते हैं।
      मुख्यमंत्री-ज्ञान-प्रोत्साहन-योजना-लिस्ट-चेक
  • इन सूची पर नाम आने के बाद आपको इस योजना का लाभ मिलता है।

छत्तीसगढ़ विधवा पेंशन

मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना से सम्बंधित प्रश्न

मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना छत्तीसगढ़ क्या है ?

मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा आरम्भ की गयी एक योजना है जिसके तहत राज्य के SC/ST छात्रों को प्रोत्साहन के रूप में 15000 रूपये की राशि दी जाती है।

योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना में आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते है किन्तु योजना का आवेदन फॉर्म को आप ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है।

ऑफलाइन माध्यम से आवेदन फॉर्म कहां से प्राप्त कर सकते है ?

योजना सम्बंधित आवेदन फॉर्म को आप शिक्षा अधिकारी कार्यालय EDUCATION DEPARTMENT OFFICE में जा कर प्राप्त कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना छत्तीसगढ़ की ऑफिसियल वेब साइट क्या है ?

योजना से सम्बंधित सभी जानकारी आपको छत्तीसगढ़ एजुकेशन डिपार्टमेंट पोर्टल eduportal.cg.nic.in पर मिल जाती है।

योजना का लाभ कौन सी कक्षा में लिया जा सकता है ?

योजना का लाभ आप 10th और 12th परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद ही ले सकते हैं।

योजना के तहत मिलने वाली राशि कब प्रदान होती है ?

यदि आपका नाम मेरिट लिस्ट पर आ जाता है तो उसके कुछ समय बाद ही योजना के तहत मिलने वाली राशि को आपके पंजीकृत बैंक अकाउंट में भेज दी जाती है।

क्या पिछड़ी जाति से संबंधित छात्र-छात्राओं को ही योजना के अंतर्गत लाभ प्रदान किया जायेगा ?

हाँ राज्य के SC/ST छात्रों को ही मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना छत्तीसगढ़ के अंतर्गत लाभ प्रदान किया जायेगा।

हेल्पलाइन नंबर

s.nOffice_Phoneemail District
107868-241222[email protected]KANKER
207779-277616[email protected]BALRAMPUR
3 07752-405490[email protected]BILASPUR
4 07856-252364[email protected]DANTEWADA
5 07763-220362[email protected]JASHPUR
607786-242074[email protected]KONDAGAON
7[email protected]KORBA
8[email protected]KORIYA
907781-252310[email protected]NARAYANPUR
10 07864-284401[email protected]SUKMA
11 07775-266081[email protected]SURAJPUR
12 0771-4002691[email protected]RAIPUR
1307727-203133[email protected]BALODABAZAR
1407749-223918[email protected]BALOD
150788-2322345[email protected]DURG
1607824-222231[email protected]BEMETARA
1707706-241566[email protected]GARIABAND
1807817-222033[email protected]JANJGIR_CHAMPA
1907853-220191[email protected]BIJAPUR
2007782-222286[email protected]BASTER
2107762-222718[email protected]RAIGARH
2207774-241471[email protected]SURGUJA
2307723-223110[email protected]MAHASAMUND
2407741-232245[email protected]KAWARDHA
2507744-407705[email protected]RAJNANDGAON
2607755-264140[email protected]MUNGELI

Leave a Comment

Join Telegram