मध्य प्रदेश सरकार द्वारा युवा स्वाभिमान योजना का आरम्भ 12 फरवरी 2019 को किया गया था, जिसके अंतर्गत सरकार का मुख्य लक्ष्य योजना के माध्यम से राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर बेरोजगार शिक्षित व अशिक्षित युवाओं की स्थिति में सुधार लाने और उन्हें रोजगार प्रदान करने के लिए वर्ष के 100 दिन रोजगार प्रदान करना था, इसके लिए सरकार युवाओं को 100 दिन के रोजगार पर 4000 रूपये प्रतिमाह यानी वर्ष में तीन महीने के 13000 रूपये वेतन प्रदान करती थी, जिसके बाद 1 फरवरी 2020 में Yuva Swabhiman Yojana किए गए कुछ बदलावों के बाद अब योजना के अंतर्गत राज्य के युवाओं को 100 दिन के बदले वर्ष के 365 दिन रोजगार दिए जाने का प्रावधान कर दिया गया है।
मध्य प्रदेश जनसुनवाई योजना 2023 रजिस्ट्रेशन
जिसमे इन्हे मिलने वाले वेतन को बढ़ाकर 4000 रूपये से 5000 रूपये प्रतिमाह किया गया है, जिससे युवा योजना में वर्ष में कुल 60,000 रूपये वेतन कमा सकेंगे, इस पहल से राज्य में बेरोजगारी जैसी समस्या को कम किया जा सकेगा।
यहाँ भी देखें -->> क्विज़ गेम खेलें और नकद जीतें
Article Contents
युवा स्वाभिमान योजना आवेदन
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हैं, की देश में आज भी बहुत से युवा ऐसे हैं, जिनके पास कोई रोजगार नहीं है या रोजगार ना मिलने के कारण वह बेरोजगार हैं, ऐसे सभी युवाओं को सरकार एमपी युवा स्वाभिमान योजना के तहत रोजगार प्रदान करवाती है, इस योजना के अंतर्गत राज्य के 6.5 लाख लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा। युवा स्वाभिमान योजना का सँचालन नगरीय विकास एवं आवास विभाग, मध्य प्रदेश द्वारा किया जाता है, योजना का लाभ राज्य के उन बेरोजगार युवाओं को दिया जाता है, जिनकी आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं है और उनके परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रूपये या इससे कम है, ऐसे सभी युवा योजना के अंतर्गत आवेदन हेतु युवा स्वाभिमान योजना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस योजना में अभी तक कुल 424623 युवाओं द्वारा पंजीकरण किया गया है और 235413 आवेदक युवाओं को कार्य भी आवंटित किए जा चुके हैं।
Yuva Swabhiman Yojana 2021 : Details
योजना का नाम | युवा स्वाभिमान योजना |
शुरुआत की गई | पूर्व मुख्यमंत्री सीएम कमलनाथ जी द्वारा |
विभाग | नगरीय विकास एवं आवास विभाग, एमपी |
साल | 2023 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आरम्भ की तिथि | 12 फरवरी 2019 |
योजना के लाभार्थी | राज्य के बेरोजगार युवा |
उद्देश्य | नागरिकों को रोजगार प्रदान करवाना |
आधिकारिक वेबसाइट | Yuvaswabhiman.mp.gov.in |
मध्य प्रदेश युवा स्वाभिमान योजना के लाभ एवं विशेषताएँ
एमपी सरकार द्वारा जारी युवा स्वाभिमान योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले नागरिकों को दिए जाने वाले लाभ की जानकारी आवेदक यहाँ से प्राप्त कर सकेंगे।
- इस योजना के अंतर्गत राज्य के शिक्षित एवं अशिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान किया जाएगा।
- योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए राज्य के युवा एमपी युवा स्वाभिमान योजना पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
- ऑनलाइन आवेदन कर आवेदक अपने समय की बचत कर सकेंगे और उन्हें कार्यालयों के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पडेगी।
- स्वाभिमान योजना में युवाओं को वर्ष को 100 दिन दिए जाने वाले रोजगार को बढाकर अब 365 दिन रोजगार कर दिया गया है।
- युवाओं को किये जाने वाले कार्य पर 4000 रूपये के बजाय 5000 रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
- योजना के माध्यम से रोजगार प्राप्त कर युवा आत्मनिर्भर हो सकेंगे।
- राज्य में बेरोजगारी की दरों में गिरावट आ सकेगी और कमजोर व गरीब युवाओं की आर्थिक स्थिति में भी सुधार हो सकेगा।
युवा स्वाभिमान योजना में आवेदन हेतु पात्रता
इस योजना में आवेदन हेतु आवेदक की कुछ पात्रताएँ निर्धारित की गई हैं, जिन्हे पूरा करने वाले नागरिक ही योजना में आवेदन कर सकेंगे, इसके लिए आवेदक योजना से संबंधित सभी जानकारी पढ़कर ही इसमें आवेदन करें।
- युवा स्वाभिमान योजना में केवल मध्य प्रदेश के स्थाई निवासी ही आवेदन कर सकेंगे।
- आवेदक की आयु 21 से 30 वर्ष के बीच होनी आवश्यक है।
- Yuva Swabhiman Yojana में आवेदन करने वाले आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रूपये या इससे कम होनी चाहिए।
- इस योजना में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले सभी युवा आवेदन कर सकेंगे।
- योजना में आवेदन हेतु यदि आवेदक मनरेगा कार्डधारक हैं, तो वह योजना में आवेदन नहीं कर सकेंगे।
- यदि आवेदक नागरिक राज्य की किसी अन्य सरकारी योजना का लाभ प्राप्त कर रहें हैं या उन्हें पहले से कोई रोजगार प्राप्त है ,तो वह योजना में आवेदन हेतु पात्र नहीं माने जाएँगे।
- आवेदक का बैंक में खाता होना अनिवार्य है, जो उनके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
युवा स्वाभिमान योजना हेतु दस्तावेज
सरकार द्वारा जारी इस योजना में आवेदन हेतु आवेदक के पास इससे जुड़े सभी दस्तावेज होने आवश्यक है, इसके लिए आवेदक दस्तावेजों की जानकारी यहाँ से प्राप्त कर सकेंगे।
1. आवेदक का निवास प्रमाण पत्र | 5. बैंक की पासबुक |
2. आधार कार्ड | 6. मोबाइल नंबर |
3. पहचान पत्र (वोटर आईडी, पैनकार्ड) | 7. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ |
4. आय प्रमाण पत्र |
एमपी युवा स्वाभिमान योजना का उद्देश्य
एमपी युवा स्वाभिमान योजना को आरम्भ करने का मुख्य उद्देश्य योजना के माध्यम से राज्य में बढ़ती बेरोजगारी की दरों को कम करके नागरिकों को रोजगार के अवसर प्रदान करना है, इसके लिए सरकार इस योजना में राज्य के उन सभी युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाएगी जिनके पास कोई रोजगार नहीं है, जिससे राज्य के नागरिक रोजगार प्राप्त करके आत्मनिर्भर हो सकेंगे और अपने परिवार को आर्थिक तौर सहयोग दे सकेंगे साथ ही उनकी स्थिति में सुधार हो सकेगा, इसके लिए योजना में नागरिकों को वर्ष के 365 दिन रोजगार प्रदान किया जाएगा, जिससे वह अपने जीवन यापन हेतु अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति भी बिना किसी आर्थिक समस्या के कर सकेंगे।
युवा स्वाभिमान योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
मध्य प्रदेश युवा स्वाभिमान योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले नागरिकों को ही योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा, इसके लिए योजना में आवेदन हेतु आवेदक दी गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।
- योजना में आवेदन हेतु आवेदक को सबसे पहले युवा स्वाभिमान योजना की आधिकारिक वेबसाइट yuvaswabhimaan.mp.gov.in पर विजिट करना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ होम पेज पर आपको आवेदन करें का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको Click करना होगा।
- अब अगले पेज पर नवीन पंजीकरण में पंजीकरण करें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद अगले पेज पर पंजीकरण फॉर्म खुलकर आ जाएगा, जिसमे पूछी गई सभी जानकारी जैसे आपका आधार में दिया गया नाम, पिता/पति का नाम, लिंग, जन्म तिथि, जिला, वार्ड, पता, मोबाइल नंबर, अपनी फोटो आदि दर्ज करनी होगी।
- अब सारी जानकार दर्ज करने के बाद आपको फॉर्म के साथ सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करके आगे बढ़ें के विकल्प पर Click करना होगा।
- इसके बाद अगले पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर देना होगा, और उस पर आए ओटीपी की सहायता से अपने रजिस्ट्रेशन का सत्यापन करना होगा।
- अब आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा, जिसके बाद आपको पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
एमपी युवा स्वाभिमान योजना लॉगिन प्रक्रिया
योजना के अंतर्गत लॉगिन करने के लिए आवेदक दी गई प्रक्रिया को पढ़कर योजना में लॉगिन कर सकेंगे।
- सबसे पहले आवेदक को स्वाभिमान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ होम पेज पर आपको लॉगिन का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने लॉगिन पेज आ जाएगा, यहाँ आपको अपना यूजर नाम, पासवर्ड और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके लॉगिन के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
- इस तरह आपकी लॉगिन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
Yuva Swabhiman Yojana आवेदन की स्थिति देखने की प्रक्रिया
राज्य के जिन भी आवेदकों ने योजना में आवेदन किया है, वह अपने आवेदन की स्थिति देखने के लिए दी गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले आवेदक युवा स्वाभिमान योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- यहाँ होम पेज पर आपको आवेदन करें का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- इसके बाद नए पेज पर आपको आवेदन की स्थिति में जाँच करें के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
- जाँच करें पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन की स्थिति देखें का फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे आपका मोबाइल नंबर, आवेदन क्रमांक या जन्म तिथि दर्ज करके खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपके आवेदन की स्थिति खुलकर आ जाएगी।
नगरीय निकाय वार कार्यों की उपलब्धता की जानकारी देखने की प्रक्रिया
कार्यों की उपलब्धता की जानकारी देखने के लिए आवेदक दी गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले आवेदक योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- यहाँ होम पेज पर आपको कार्यों की उपलब्धता का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर आपको Click करना होगा।
- इसके बाद अगले पेज पर आपको अपने जिला, नगर निकाय और कार्य का चयन करना होगा।
- जिसके बाद आपके सामने सारी जानकारी खुलकर आ जाएगी।
एप्लीकेशन प्रोफाइल चेक करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आवेदक योजना की ऑफिसियल वेबसाइट yuvaswabhimaan.mp.gov.in पर जाएँ।
- अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज आ जाएगा।
- यहाँ होम पेज पर आपको एप्लीकेशन प्रोफाइल का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर आपको Click करना होगा।
- इसके बाद अगले पेज पर आपको Application ID दर्ज करके Request OTP के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
- अब आपको अपने मोबाइल पर आए ओटीपी को दर्ज करना होगा, जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर पूरी जानकारी खुलकर आ जाएगी।
Yuva Swabhiman Yojana App डाउनलोड प्रक्रिया
युवा स्वाभिमान योजना एप्प डाउनलोड करने के लिए दी गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले आवेदक को योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- यहाँ होम पेज पर आपको एंड्राइड एप डाउनलोड करें का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर आपको Click करना होगा।
- अब अगले पेज पर आपके सामने युवा स्वाभिमान योजना का एप्प खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ मोबाइल App में आपको इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद एप्प डाउनलोड हो जाएगा।
- एप्प डाउनलोड हो जाने के बाद आप इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।
प्रोफाइल अपडेट करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आवेदक योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
- अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज आ जाएगा, यहाँ होम पेज पर आपको प्रोफाइल अपडेट करें का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर आपको Click करना होगा।
- अब नए पेज पर आपको अपनी Application ID दर्ज View Details के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने प्रोफाइल अपडेट की सारी जानकारी खुलकर आ जाएगी।
युवा स्वाभिमान योजना से जुड़े प्रश्न/उत्तर
एमपी युवा स्वाभिमान योजना में आवेदन हेतु इसकी आधिकारिक वेबसाइट Yuvaswabhiman.mp.gov.in है।
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में बेरोजगार शिक्षित व अशिक्षित युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए युवा स्वाभिमान योजना का आरम्भ किया गया है।
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा युवा स्वाभिमान योजना का आरम्भ 12 फरवरी 2019 को किया गया था।
योजना में आवेदन करने वाले नागरिकों को वर्ष के 100 के बजाय 365 दिन रोजगार प्रदान किया जाएगा, और महीने में 5000 रूपये का वेतन दिया जाएगा, जो की वार्षिक 60,000 रूपये होंगी।
आवेदनकर्ता के परिवार की वार्षिक आय दो लाख रूपये या इससे कम होनी आवश्यक है तभी वह योजना में आवेदन कर सकेंगे।
Yuva Swabhiman Yojana 2023 में आवेदन की प्रक्रिया ऊपर लेख में प्रदान करवा दी गई है, जिसे पढ़कर आप योजना में आवेदन कर सकेंगे।
युवा स्वाभिमानी योजना से संबंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान करवा दी है और हमें उम्मीद है की यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी होगी, इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या योजना से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में मैसेज करके पूछ सकते हैं, हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे।