मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना राज्य सरकार द्वारा जारी की गई योजना है, जिसके अंतर्गत राज्य के वृद्ध व असहाय लोगों को सरकार आर्थिक तौर पर सहायता प्रदान करती है, जिससे गरीब बुजुर्गों को योजना के माध्यम से पेंशन जारी कर उनकी आर्थिक समस्याओं को काम किया जा सकें, जिन भी लोगों ने इस योजना के लाभ हेतु अपने परिवारों के बुजुर्गों को योजना का लाभ दिलवाने हेतु आवेदन किया था, वह उनके नाम सरकार द्वारा जारी मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट में इसकी आधिकारिक वेबसाइट socialsecurity.mp.gov.in पर जाकर देख सकते हैं और यदि वह इस योजना से जुडी सभी आवश्यक जानकारी जैसे योजना का उद्देश्य, लाभ, पात्रता, आवेदन लिस्ट आदि प्राप्त करना चाहते हैं, तो वह इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।
इसे भी पढ़े :- वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2023: ऑनलाइन फॉर्म
Article Contents
यहाँ भी देखें -->> क्विज़ गेम खेलें और नकद जीतें
मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना
केंद्रीय सरकार ने वृद्धा पेंशन योजना के अंतर्गत देश के सभी राज्यों में गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वृद्ध लोगों को सहायता देने के लिए, सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर वृद्धा पेंशन योजना को जारी किया है, पेंशन योजना के अंतर्गत आने वाले सभी योजनाएँ जैसे (वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलाँग पेंशन) के माध्यम से सरकार राज्य के सभी असहाय लोगों को आर्थिक सहयोग प्रदान करती है, MP Vriddha Pension योजना को इंदिरा गाँधी पेंशन योजना के नाम से भी जाना जाता है, जिसके अंतर्गत राज्य के सभी गरीबी रेखा के नीचे आने वाले असहाय बुजुर्गों को जिनकी आयु 60 वर्ष या उससे अधिक होगी, उन्हें आर्थिक तौर निर्धारित धनराशि पेंशन के रूप में प्रदान की जाती है।
योजना का नाम | मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना |
किसके द्वारा जारी की गयी | राज्य सरकार द्वारा |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन प्रक्रिया |
योजना का उद्देश्य | BPL परिवार के बुजुर्गों को आर्थिक सहयोग प्रदान करना |
योजना के लाभार्थी | राज्य के असहाय वृद्ध नागरिक |
आधिकारिक वेबसाइट | socialsecurity.mp.gov.in |
एमपी वृद्धा पेंशन योजना का उद्देश्य :- वृद्धा पेंशन योजना को जारी करने का मुख्य उद्देश्य, राज्य में रह रहे गरीब और असहाय लोगों की पेंशन के माध्यम से उनकी स्थिति में सुधार लाना है, जिससे गरीबी रेखा के नीचे जीवन व्यापित करने वाले सभी बुजुर्ग, महिलाएँ व पिछड़े वर्ग के लोग, जिनके पास कमाई का कोई जरिया ना हो या फिर उनके घर में कोई कमाने वाला ना हो, उन सभी को वृद्धा पेंशन योजना द्वारा आर्थिक सहयोग प्रदान किया जा सके, इसके लिए सरकार योजना के माध्यम से हर वर्ष आवेदकों की सूची (वृद्धा पेंशन लिस्ट) जारी करवाती है, जिससे कोई भी गरीब बुजुर्ग व्यक्ति इस योजना के लाभ से वंचित ना रह जाए और वह भी योजना का लाभ प्राप्त कर सामानपूर्वक जीवन यापन कर सकें।
एमपी वृद्धा पेंशन योजना से जुड़े लाभ
MP Vriddha Pension Yojana के अंतर्गत आवेदन करने वाले सभी पात्र आवेदकों को इस योजना से जुड़े लाभ प्रदान किए जाएँगे जैसे :-
- मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना के आवेदन हेतु आवेदक घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं, इसके लिए उन्हें सरकारी कार्यालयों में जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
- योजना का लाभ राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर वृद्ध व्यक्तियों, विधवा महिलाओं, विकलांगो वा पिछड़े वर्ग के लोगों को दिया जाता है।
- आवेदक को आर्थिक सहयता के तौर पर 500 से 600 रूपये प्रति महीने उनके अकाउंट में भेजे जाएँगे ।
- एमपी वृद्धा पेंशन योजना के लाभ से बुजुर्ग महिलाएँ एवं व्यक्ति आत्मनिर्भर बन सकेंगे।
मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना की पात्रता
- मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना में आवेदन करने वाले व्यक्ति या महिला एमपी के स्थाई निवासी होने चाहिए।
- इस योजना के आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु 60 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिये।
- आवेदक व्यक्ति गरीबी रेखा के नीचे (BPL) या पिछड़े वर्ग के परिवार से होना चाहिए।
- वृद्धा पेंशन योजना हेतु आवेदन करने वाले व्यक्ति को यदि दूसरी किसी पेंशन का लाभ मिल रहा हो तो वह इस , योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते।
- एमपी योजना के आवेदन हेतु आवेदक के पास सभी जरुरी दस्तावेज होना आवश्यक है।
योजना के आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज
एमपी वृद्धा पेंशन योजना के आवेदन हेतु आवेदक के पास सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए, यदि कोई भी दस्तावेज रह जाता है, तो आवेदन प्रक्रिया नहीं हो पाएगी, इसके लिए आवेदन नीचे दी गयी जानकारी को पढ़कर आवेदन प्रक्रिया हेतु आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी प्राप्त कर सकतें जैसे :-
- आवेदक का आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- पहचान प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- BPL राशन कार्ड
- बैंक अकाउंट नंबर
- जाती प्रमाण पत्र
- पास पोर्ट साइज फोटोग्राफ
मध्यप्रदेश वृद्धा पेंशन आवेदन कैसे करें
मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना की आवेदन प्रक्रिया जानने हेतु आवेदक नीचे दी गयी प्रक्रिया को पढ़कर आवेदन कर सकते हैं।
- सबसे पहले आवेदक को इसकी आधिकारिक वेबसाइट socialsecurity.mp.gov.inपर जाना होगा।
- इसके बाद होम पेज खुल जाएगा, यहाँ आपको पेंशन योजनाओं हेतु ऑनलाइन आवदेन वाला लिंक दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- इसके बाद नए पेज पर पूछी गयी सभी जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भरनी होगी जैसे जिले का नाम, स्थाई निकाय और समग्र सदस्य एआईडी दर्ज कर आपको पेंशन हेतु ऑनलाइन आवेदन करें वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने बाद आपके पेंशन योजना का फॉर्म खुल कर आ जाएगा, जिसमे पूछ गयी सभी जानकारी आपको भरनी होगी, साथ ही माँगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
- फॉर्म की पूरी जाँच कर लेने के बाद आपको इसमें सबमिट कर देना होगा, जिसके बाद आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट / वृद्धा पेंशन लिस्ट कैसे देखें ?
योजना के लाभ हेतु जिन भी आवेदकों ने एमपी वृद्धा पेंशन योजना के अंतर्गत आवेदन किया है , वह सभी आवेदन की सूचि को देखने के लिए नीचे दी गयी प्रक्रिया को पढ़कर देख सकते हैं।
- सबसे पहले आवेदक को इसकी आधिकारिक वेबसाइट socialsecurity.mp.gov.in पर जाना होगा।
- इसके बाद होम पेज खुल जाएगा।
- यहाँ आपको पेंशन हितग्राहियों की संख्या व सूची जिलेवार, स्थानीय निकाय वार, ग्राम पंचायत/ वार्डवार का विकल्प दिखाई देगा आपको इस विकल्प पर आपको क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जाएगा, फॉर्म में पूछी गयी जानकारी जैसे जिले का नाम, स्थानीय निकाय, पंचायत, ग्राम वार्ड आदि भरना होगा, जिसके बाद आपके सूचि देखें वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद आपके सामने आवेदन सूचि खुल जाएगी, जिसमे आप अपना नाम ढूंढ़कर अपने नाम को सूचि में देख सकते हैं।
मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना से जुड़े प्रश्न/उत्तर
मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना की लिस्ट को आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट socialsecurity.mp.gov.in पर जाकर देख सकते हैं, इसके लिए आप ऊपर दी गयी प्रक्रिया को पढ़कर भी इसे देख सकते हैं।
एमपी वृद्धा पेंशन योजना के लाभ हेतु मध्य प्रदेश के असहाय और गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोग बुजुर्ग जिनकी आयु 60 वर्ष या उससे अधिक हो वह सभी इसमें आवेदन कर सकतें है।
इस योजना को जारी करने हेतु सरकार का मुख्य उद्देश्य राज्य के असहाय बुजुर्गों को आर्थिक तौर पर पेंशन के माध्यम से सहयोग प्रदान करना है, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर बुजुर्गों को जिनके पास कमाई का कोई साधन न हो और वह बहुत ही खराब स्थति में जीवन यापन करते हो, उन्हें इस योजना के माध्यम से आर्थिक समस्या से निपटने में सहयोग मिल सके।
इस योजना से आवेदक बुजुर्ग व्यक्ति को सरकार द्वारा पेंशन के रूप में 500 से 600 रूपये की धनराशि प्रति महीने उनके अकाउंट में भेजी जाएगी।
वृद्धा पेंशन लिस्ट का सञ्चालन समाज कल्याण विभाग द्वारा किया जाता है।
आवेदन के लिए आप को निम्न दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी।
आवेदक का आधार कार्ड , निवास प्रमाण पत्र ,पहचान प्रमाण पत्र ,आय प्रमाण पत्र
आयु प्रमाण पत्र ,BPL राशन कार्ड ,बैंक अकाउंट नंबर ,जाती प्रमाण पत्र, पास पोर्ट साइज फोटोग्राफ