केंद्र व राज्य सरकार द्वारा देश में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की लाभकारी योजनाओं का संचालन किया जाता है, जिससे देश के प्रत्येक बच्चे को शिक्षा प्राप्त हो सकें। हमारे देश में आज भी ऐसे परिवार हैं जिनके पास स्थाई रोजगार ना होने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति इतनी बेहतर नहीं होती की वह अपने बच्चों को शिक्षित कर सकें, ऐसे बच्चों को शिक्षा में आर्थिक सहयोग देने के लिए सरकार उन्हें छात्रवृति का लाभ प्रदान करवाती है।
ऐसी ही एक छात्रवृति योजना की शुरुआत मध्यप्रदेश सरकार द्वारा श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृति योजना के नाम से की गई है, जिसके माध्यम से राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर श्रमिक नागरिकों के होनहार बच्चों को उनके स्कूल या कॉलेज की शिक्षा पूरी करने के लिए छात्रवृत्ति राशि प्रदान की जाएगी, जिससे बच्चे बिना किसी समस्या के अपनी उच्च शिक्षा पूरी करके भविष्य में बेहतर रोजगार प्राप्त कर आत्मनिर्भर हो सकेंगे।
मध्य प्रदेश प्रसूति सहायता योजना
एमपी सरकार द्वारा शुरू की गई श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृति योजना में राज्य के कक्षा 5 वीं से 12 वीं, ,स्नातक, स्नातकोत्तर, पॉलिटेक्निक, बीबीएस, आईआईटी, पीजीडीसीए, बी.ई.डीसीएएम आदि कोर्सेज में अध्ययनरत छात्रों को योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा, जिसके लिए उन्हें योजना की आधिकारिक वेबसाइट scholarshipportal.mp.nic.in पर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। यदि आप भी एमपी श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृति योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन की प्रक्रिया, पात्रता व दस्तावेजों की विस्तृत जानकारी आप हमारे लेख के माध्यम से जान सकेंगे।
मध्यप्रदेश श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृति योजना
मध्यप्रदेश श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृति योजना की शुरुआत सरकार द्वारा राज्य के कमजोर आय वर्ग श्रमिक परिवार के उन सभी बच्चों के लिए की गई है, जिनकी आर्थिक स्थिति बेहतर न होने के चलते उन्हें अपनी शिक्षा बीच में ही छोड़नी पड़ती है, जिससे शिक्षित नहीं होने के कारण उन्हें बेहतर रोजगार नहीं मिल पाता। ऐसे सभी बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सरकार श्रम कल्याण निधि अधिनियम 1982 के अंतर्गत राज्य के कारखानों व संस्थाओं में कार्य करने वाले श्रमिकों के बच्चों को श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृति योजना के तहत उनके शिक्षा स्तर के अनुसार उच्च शिक्षा पूरी होने तक आर्थिक रूप से सहयोग देने के लिए छात्रवृति राशि प्रदान करवाती है, जिससे बच्चे बिना किसी बाधा या समस्या के अपनी शिक्षा पूरी कर सकेंगे।
MP Shram Kalyan Shaikshanik Chatravriti Yojana : Details
योजना का नाम | मध्यप्रदेश श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृति योजना |
शुरू की गई | मध्य प्रदेश सरकार द्वारा |
साल | 2024 |
आवेदन माध्यम | ऑनलाइन प्रक्रिया |
योजना की लाभार्थी | राज्य के श्रमिक नागरिकों के बच्चे |
उद्देश्य | छात्रों को उनकी स्कूल और उच्च शिक्षा पूरी करने के लिए छात्रवृति का लाभ देना |
श्रेणी | राज्य सरकारी योजना |
आधिकारिक वेबसाइट | scholarshipportal.mp.nic.in |
मध्यप्रदेश श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृति योजना का उद्देश्य
राज्य सरकार द्वारा श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृति योजना को आरंभ करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के श्रमिक परिवार के बच्चों को शिक्षा पूरी करने में सहयोग देने के लिए आर्थिक सहायता के रूप में छात्रवृति का लाभ प्रदान करना है। जिससे बहुत से ऐसे बच्चे जो अपने परिवार की आर्थिक तंगी के चलते अपनी शक्षा पूरी नह कर पाते वह भी योजना के माध्यम से मिलने वाली छात्रवृति राशि से अपनी स्कूली शिक्षा के साथ अपनी उच्च शिक्षा बिना किसी समस्या के पूरी कर सकेंगे। इससे बच्चे शिक्षित होकर अपना भविष्य उज्जवल बना सकेंगे और वह आत्मनिर्भर होकर रोजगार प्राप्त करके बेहतर जीवन यापन कर सकेंगे।
श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृति योजना मध्यप्रदेश के लाभ एवं विशेषताएँ
- एमपी श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृति योजना की शुरुआत राज्य के बच्चों को उनकी शिक्षा पूरी में छात्रवृति की रूप में आर्थिक सहयोग प्रदान करने हेतु की गई है।
- मध्यप्रदेश श्रम कल्याण मंडल द्वारा श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृति योजना का आरंभ किया गया है।
- इस योजना के तहत 5 वीं से 12 वीं, ,स्नातक, स्नातकोत्तर, पॉलिटेक्निक, बीबीएस, आईआईटी, पीजीडीसीए, बी.ई.डीसीएएम आदि कोर्सेज में अध्ययनरत छात्रों को योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
- Shram Kalyan Shaikshanik Chatravriti Yojana में आवेदन हेतु आवेदक घर बैठे ही ऑनलाइन इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।
- योजना के माध्यम से श्रमिक परिवार के बच्चों को उनकी शिक्षा स्तर के अनुसार छात्रवृति राशि ई-पेमेंट के माध्यम से उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी।
- इस योजना के माध्यम से एक परिवार के दो बच्चों को योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
- योजना के तहत छात्रों को मिलने वाली राशि का निर्धारण एवं भुगतान कल्याण आयुक्त द्वारा किया जाएगा।
- श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृति योजना का लाभ प्राप्त कर छात्र अपनी शिक्षा बिना किसी समस्या के पूरी कर सकेंगे और उनका भविष्य उज्जवल हो सकेगा।
एमपी श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृति योजना की पात्रता
मध्यप्रदेश श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृति योजना में आवेदन के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रता को पूरा करना होगा, जिसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- योजना में आवेदन करने वाले नागरिक मध्य प्रदेश के स्थाई निवासी होने चाहिए।
- श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृति योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए राज्य के कमजोर आय वर्ग श्रमिक नागरिकों के बच्चे आवेदन के पात्र होंगे।
- राज्य के 5 वीं से 12 वीं, ,स्नातक, स्नातकोत्तर, पॉलिटेक्निक, बीबीएस, आईआईटी, पीजीडीसीए, बी.ई.डीसीएएम आदि कोर्सेज में अध्ययनरत छात्र योजना में आवेदन कर सकेंगे।
- श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृति योजना का लाभ एक परिवार के दो सदस्यों को प्राप्त हो सकेगा।
- योजना का लाभ श्रम कल्याण निधि अधिनियम 1982 के अंतर्गत राज्य के कारखानों व संस्थाओं में कार्य करने वाले श्रमिकों के बच्चों को मिल सकेगा।
- सरकारी संस्थानों में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी योजना में आवेदन के पात्र नहीं होंगे।
MP Shram Kalyan Shaikshanik Chatravriti Yojana के दस्तावेज
इस योजना में आवेदन के लिए आवेदक के पास सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक हैं, जिनके बिना योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकेगी, इसके लिए सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों की जानकारी आवेदक यहाँ से जान सकेंगे।
- आवेदक का आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- परिवार का आय प्रमाण पत्र
- छात्र/छात्राओं का रिजल्ट
- आयु प्रमाण पत्र
- बैंक की पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
मध्यप्रदेश श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृति योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
एमपी श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृति योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए जो आवेदक योजना में आवेदन करना चाहते हैं, वह इसकी आवेदन प्रक्रिया यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।
- इसके लिए आवेदक सबसे पहले श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृति योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ आपको पंजीयन के सेक्शन में पंजीयन करें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे आपका नाम (10 वीं की मार्कशीट के अनुसार), लिंग, जन्म तिथि, पिता का नाम, माता का नाम, श्रेणी, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस, आधार कार्ड नंबर, समग्र आईडी, अपना पता आदि भरें।
- इसके बाद आपको डिक्लेरेशन बॉक्स में टिक करके कैप्चा कोड भरें और वेलिडेशन के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- अब आपकी स्क्रीन पर आवेदनफॉर्म खुलकर आ जाएगा, यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही से भरनी होगी।
- सारी जानकारी भरकर आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
- फॉर्म सबमिट करने के बाद आप फॉर्म को डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकल लें।
- अब प्रिंटआउट में अपने हस्ताक्षर करके, माता-पिता के हस्ताक्षर, शिक्षण संस्थान, स्कूल के प्रधानाचार्य या प्राचार्य, स्थापना के प्रबंधक के हस्ताक्षर करवाने होंगे।
- इसके बाद आपको फॉर्म में माँगे गए सभी दस्तावेजों जैसे आधार कार्ड, बैंक की पासबुक आदि फॉर्म के साथ अटैच करने होंगे।
- अब आपको फॉर्म की पूरी तरह जाँच करके इसे संबंधित ऑफिस में जमा करवा देना होगा।
- इस तरह आपकी श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृति योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
- जिसके बाद आपके क्षेत्र में आधिकारिक द्वारा फॉर्म की सफलतापूर्वक जाँच हो जाने के बाद आपके बैंक अकाउंट में छात्रवृति की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।
पोर्टल पर लॉगिन करने की प्रक्रिया
पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए आवेदक यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले आवेदक श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृति योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ होम पेज पर आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन पर लॉगिन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ आपको यूज़र आईडी, पासवर्ड और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा।
- जिसके बाद आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
आपने आवेदन की स्थिति देखने की प्रक्रिया
- आवेदक सबसे पहले श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृति योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ होम पेज पर आपको पंजीयन के सेक्शन में अपने आवेदन की स्थिति जाने के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन पर फॉर्म खुलकर आ जाएगा, यहाँ आपको अपने 7 अंकों की एप्लीकेशन आईडी, ऐकडेमिक ईयर और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपको सर्च के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
- जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपके आवेदन की स्थिति खुलकर आ जाएगी।
पाठ्यक्रमों की सूची देखने की प्रक्रिया
पोर्टल पर उपलब्ध पाठ्यक्रमों की सूची देखने के लिए आवेदक यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- आवेदक सबसे पहले श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृति योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ होम पेज पर आपको पाठ्यक्रम के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर अगला पेज आ जाएगा, यहाँ आपको लाइन डिपार्टमेंट और कोर्स का चयन करना होगा।
- अब दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके आपको Search Course के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद आपके स्क्रीन पर पाठ्यक्रमों की सूची खुलकर आ जाएगी।
संस्थाओं की सूची देखने की प्रक्रिया
- आवेदक सबसे पहले श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृति योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ होम पेज पर आपको मध्य प्रदेश में स्थिति संस्थाएँ के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद अगले पेज में अपने डिपार्टमंट, जिले, इंस्टिट्यूट नेम और इंस्टिट्यूट कोड दर्ज करना होगा।
- अब आप दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके View Institute के विकल्प पर क्लिक कर दें।
- जिसके बाद आपकी स्क्रीन अपर सभी संस्थाओं की सूची खुलकर आ जाएगी।
मध्यप्रदेश श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृति योजना से जुड़े प्रश्न/उत्तर
MP Shram Kalyan Shaikshanik Chatravriti Yojana क्या है ?
MP Shram Kalyan Shaikshanik Chatravriti Yojana राज्य सरकार द्वारा छात्र/छात्राओं को उनकी स्कूल से लेकर उच्च शिक्षा पूरी करने में छात्रवृति के रूप में आर्थिक सहयोग प्रदान करने के लिए शुरू की गई योजना है।
श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृति योजना में आवेदन के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
एमपी श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृति योजना में आवेदन के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट http://scholarshipportal.mp.nic.in/ है।
योजना में आवेदन करने वाले छात्रों को क्या लाभ प्राप्त हो सकेगा ?
योजना में आवेदन करने वाली छात्रों को सरकार द्वारा उनके शिक्षा स्तर के अनुसार छात्रवृत्ति राशि प्रदान की जाएगी, जिससे वह अपनी शिक्षा बिना किसी समस्या के पूरा कर सकेंगे।
एमपी श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृति योजना में कौन से छात्र आवेदन के पात्र होंगे ?
योजना में आवेदन के लिए राज्य के श्रमिक नागरिकों के बच्चे जो 5 वीं से 12 वीं, ,स्नातक, स्नातकोत्तर, पॉलिटेक्निक, बीबीएस, आईआईटी, पीजीडीसीए, बी.ई.डीसीएएम आदि कोर्सेज में अध्ययनरत हैं वह सभी योजना का लाभ प्राप्त करने के पात्र होंगे।
श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृति योजना से संबंधित जानकारी या समस्या के लिए इसका हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृति योजना से संबंधित जानकारी या समस्या के लिए आवेदक इसके हेल्पलाइन नंबर: 0755-2572753,2572753 है।