एमपी शिक्षा पोर्टल : shikshaportal.mp.gov.in रजिस्ट्रेशन, एप्लीकेशन स्टेटस व लिस्ट

प्यारे दोस्तों नमस्कार, दोस्तों आज के आर्टिकल में हम बात करने जा रहे हैं मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए एक ई -सेवा मध्य प्रदेश शिक्षा पोर्टल की शुरुआत की है । जिसके माध्यम से आप छात्रवृत्ति योजना, छात्रवृत्ति स्थिति और लैपटॉप वितरण जैसी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। यह शिक्षा पोर्टल मध्य प्रदेश प्रशासन के अंतर्गत 9 विभागों की 30 से अधिक छात्रवृति योजनाओं का संचालन करता है। यदि आप भी शिक्षा पोर्टल पर योजनाओं के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको एमपी शिक्षा पोर्टल की आधिकारीक वेबसाईट shikshaportal.mp.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। आगे आर्टिकल में आप योजनाओं से संबंधित लाभ , उद्देश्य , पात्रता और आवशयक दस्तावेज के बारे में जानेंगे। आपसे अनुरोध है की इन सभी जानकारियों के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

एमपी समाधान पोर्टल : शिकायत पंजीकरण

एमपी शिक्षा पोर्टल : shikshaportal.mp.gov.in रजिस्ट्रेशन, एप्लीकेशन स्टेटस व लिस्ट
एमपी शिक्षा पोर्टल

Article Contents

यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं

क्या है एमपी शिक्षा पोर्टल ?

मध्य प्रदेश का शिक्षा पोर्टल राज्य के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए शुरू किया गया डिजिटली एक ऑनलाइन ई-स्कालरशिप प्लेटफॉर्म है जिस पर विद्यार्थी या विद्यार्थी के अभिभावकों के द्वारा पोर्टल पर उपलब्ध योजनाओं के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। इस पोर्टल के माध्यम से मध्य प्रदेश राज्य सरकार प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाना चाहती है। मध्य प्रदेश सरकार का कहना है की जो भी मेधावी विद्यार्थी किसी कारणवश अपनी स्कूल की पढ़ाई बीच में छोड़ देते हैं वह सभी छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठाकर अपनी पढ़ाई को पूरा कर सकते हैं तथा बेहतर शिक्षा ही उनके लिए रोजगार के नए अवसर का मार्ग प्रशस्त करती है। यह पोर्टल उन सभी छात्र/छात्राओं के लिए बहुत मददगार साबित होगा।

पोर्टल पर सभी सेवाएँ निः शुल्क हैं जिसके लिए आपको कोई फीस जमा कराने की जरूरत नहीं है। यहाँ हम आपको बता दें की पोर्टल पर अब तक 1.6 करोड़ से ज्यादा छात्र / छात्राओं ने अपना पंजीकरण करवाया है जिसमें से मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने 78 लाख बच्चों के लिए छात्रवृत्ति को स्वीकृत किया है।

क्रम संख्या आर्टिकल से संबंधित आर्टिकल से जुड़ी जानकारियाँ
1पोर्टल का नाम मध्य प्रदेश शिक्षा पोर्टल
2पोर्टल की शुरुआत अगस्त 2018
3पोर्टल किसके द्वारा लॉन्च किया गया मध्य प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा
4पोर्टल का उद्देश्य मध्य प्रदेश के सभी छात्र / छात्राओं को अच्छी और बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाना।
5पोर्टल के लाभार्थी मध्य प्रदेश के स्कूलों में पढ़ने वाले सभी छात्र/छात्राएँ
6मध्य प्रदेश शिक्षा पोर्टल की आधिकारीक वेबसाईट shikshaportal.mp.gov.in
7पोर्टल पर उपलब्ध योजनाओं के लिए बजट लगभग 500 करोड़ रुपये
8पोर्टल को विकसित करने वाली संस्था Madhya Pradesh State Electronics Development Corporation Ltd.
9शिक्षा पोर्टल के लिए हेल्पलाइन नंबरस और शिकायत/सुझाव हेतु आधिकारिक ईमेल आईडी यहाँ क्लिक करें

मध्य प्रदेश शिक्षा पोर्टल के लाभ :-

  • MP शिक्षा पोर्टल पर आप योजनाओं के संबंधित सभी जानकारियाँ आप ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं ।
  • शिक्षा पोर्टल पर सभी सेवाएँ निः शुल्क हैं। आवेदन के लिए आपको कोई भी शुल्क जमा करने की आवश्यकता नहीं ।
  • छात्र / छात्राएँ या अभिभावक छात्रवृत्ति योजना की स्थिति के बारे में ट्रैकिंग की सहायता से योजना के स्टैटस को ऑनलाइन माध्यम से चेक कर सकते हैं ।
  • शिक्षा पोर्टल राज्य सरकार और विद्यार्थियों के बीच स्थापित एक पारदर्शी सिस्टम है।
  • पोर्टल पर आप जिला एवं योजना वार छात्रव्रत्ति संक्षिप्त रिपोर्ट को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं ।

एमपी शिक्षा पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएँ :-

पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं की सूची जो इस प्रकार निम्नलिखित हैं –

  • छात्रवृति योजना
  • छात्रवृति गणना
  • छात्रवृत्ति आवेदन की स्थिति
  • छात्रवृति स्वीकार होने की स्थिति
  • जिला वार कक्षा वार नामांकन की रिपोर्ट
  • स्कूल वार बच्चों के नामांकन की स्थिति
  • जिला वार प्रोफाइल रिपोर्ट की संक्षिप्त रिपोर्ट
  • स्कॉलरशिप कैलकुलेट
  • छात्र का बेनिफिट स्टेटस ट्रैक
  • कास्ट सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन का स्टेटस
  • स्टेट कंप्यूटर एजुकेशन टीम कांटेक्ट डिटेल
  • डिस्ट्रिक्ट एंड ब्लॉक लेवल कांटेक्ट डिटेल्स

मध्य प्रदेश शिक्षा पोर्टल पर उपलब्ध योजनाओं की सूची :-

क्रम संख्या योजना का नाम योजना से संबंधित लिंक्स
1सामान्य निर्धन वर्ग छात्रवृत्ति योजनायहाँ क्लिक करें
2सुदामा प्री मैट्रिक योजनायहाँ क्लिक करें
3स्वामी विवेकानन्द पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनायहाँ क्लिक करें
4सुदामा शिष्यावृत्ति योजनायहाँ क्लिक करें
5मृत/ अपंग सेवानिवृत शास.कर्मचारियों के बच्चों हेतु छात्रवृत्ति योजनायहाँ क्लिक करें
6पितृहीन कन्याओं को छात्रवृत्तियहाँ क्लिक करें
7इकलोती बेटी को शिक्षा विकास छात्रवृत्तियहाँ क्लिक करें
8निःशुल्क लैपटॉप योजनायहाँ क्लिक करें
9राज्य शासन अनुसूचित जाति छात्रवृत्तियहाँ क्लिक करें
10 राज्य शासन अनुसूचित जाति छात्रवृत्ति (6-8)यहाँ क्लिक करें
11राज्य शासन अनुसूचित जाति छात्रवृत्ति (9-10)यहाँ क्लिक करें
12प्री मेट्रिक SCयहाँ क्लिक करें
13पोस्ट मेट्रिक SCयहाँ क्लिक करें
14सफाई एवं जोखिम पूर्ण कार्य छात्रवृत्ति (अस्वच्छ धंधा छात्रवृत्ति)यहाँ क्लिक करें
15अनु.जाति कन्या साक्षरता प्रोत्साहन योजनायहाँ क्लिक करें
16राज्य शासन अनु. जनजाति छात्रवृत्तियहाँ क्लिक करें
17राज्य शासन अनु. जनजाति छात्रवृत्ति (6-8)यहाँ क्लिक करें
18राज्य शासन अनु. जनजाति छात्रवृत्ति (9-10)यहाँ क्लिक करें
19प्री मेट्रिक STयहाँ क्लिक करें
20पोस्ट मेट्रिक STयहाँ क्लिक करें
21अनु. जन जाति कन्या साक्षरता प्रोत्साहन योजनायहाँ क्लिक करें
22राज्य छात्रवृत्ति विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्धघुमक्कड़ जनजाति वर्गयहाँ क्लिक करें
23राज्य छात्रवृत्ति विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्धघुमक्कड़ जनजाति वर्ग (6-10)यहाँ क्लिक करें
24पोस्ट मेट्रिक विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्धघुमक्कड़ जनजाति वर्गयहाँ क्लिक करें
25विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्धघुमक्कड़ जनजाति कन्या साक्षरता प्रोत्साहन योजनायहाँ क्लिक करें
26राज्य शासन पिछड़ा वर्ग छात्रवृत्तियहाँ क्लिक करें
27पोस्ट मेट्रिक पिछड़ा वर्ग छात्रवृत्तियहाँ क्लिक करें
28छात्रवृत्ति योजना – म.प्र.भवन एवं निर्माण श्रमिक के दो बच्चों को शिक्षा प्रोत्साहन योजनायहाँ क्लिक करें
29म.प्र.भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक मेधावी छात्र छात्राओं को नगद पुरस्कार योजनायहाँ क्लिक करें
30मुख्यमंत्री मण्डी हम्माल एवं तुलावटी सहायता योजना अंतर्गत छात्रवृत्ति मेघावी पुरस्कार योजनायहाँ क्लिक करें
31निःशक्तजन छात्रवृत्ति योजनायहाँ क्लिक करें
32परिवहन भत्तायहाँ क्लिक करें
33मार्गरक्षण भत्तायहाँ क्लिक करें
34वाचन भत्तायहाँ क्लिक करें
35स्टायफंडयहाँ क्लिक करें

MP Shiksha Portal पर मौजूद योजनाओं से संबंधित रिपोर्ट्स :-

अनुसूचित जाति कल्याण विभाग और सामाजिक न्याय विभाग :-

  • अकादमिक वर्ष :2021-22
क्रम संख्या विभाग योजना का नाम कुल स्वीकृत आवेदनकुल स्वीकृत राशि (रुपयों में )कुल भुगतान किए गए आवेदन (M1Click)कुल भुगतान की गई राशि
(रुपयों में )(M1Click)
1अनुसूचित जाति कल्याण विभागराज्य शासन अनुसूचित जाति छात्रव्रत्ति4,95,61612,38,91,40000
2अनुसूचित जाति कल्याण विभागराज्य शासन अनुसूचित जाति छात्रव्रत्ति (6-8)6,72,00525,75,17,40000
3अनुसूचित जाति कल्याण विभागराज्य शासन अनुसूचित जाति छात्रव्रत्ति (9-10)31,7562,23,99,80000
4अनुसूचित जाति कल्याण विभागप्री मेट्रिक SC3,39,8421,04,82,87,75073,45022,62,09,500
5अनुसूचित जाति कल्याण विभागपोस्ट मेट्रिक SC2,65,98679,59,10,9552,37,93164,03,07,950
6अनुसूचित जाति कल्याण विभागसफाई एवं जोखिम पूर्ण कार्य छात्रवृत्ति (अस्वच्छ धंधा छात्रवृत्ति)0000
7सामाजिक न्याय विभागनिःशक्तजन छात्रवृत्ति योजना27,9281,93,66,00000
कुल 80,43,1447,51,64,65,7078,83,7161,12,70,62,573

MP Shiksha Portal पर अन्य वेबसाईट के लिंक्स :-

क्रम संख्या पोर्टल का नाम पोर्टल से संबंधित लिंक्स
1Education पोर्टल यहाँ क्लिक करें
2GFMS पोर्टल यहाँ क्लिक करें
3RTE पोर्टल यहाँ क्लिक करें
4शाला दर्पण पोर्टल यहाँ क्लिक करें

MP Shiksha Portal के महत्वपूर्ण लिंक्स :-

शालाएँ :-

क्रम संख्या सेवा का नाम संबंधित लिंक
1स्कूल डैशबोर्डयहाँ क्लिक करें
2स्कूल-वार बच्चों के नामांकन / छात्रवृत्ति की स्थिति जानेंयहाँ क्लिक करें
3डाईसकोड-वार बच्चों के नामांकन की स्थिति जानेंयहाँ क्लिक करें
4संकुल-वार बच्चों के नामांकन की स्थिति जानेंयहाँ क्लिक करें

रिपोर्ट :-

क्रम संख्या रिपोर्ट से संबंधित संबंधित लिंक
1जिला-वार नामांकन एवं छात्रवृत्ति की स्वीकृतियहाँ क्लिक करें
2स्कूल-वार बच्चों के नामांकन / छात्रवृत्ति की स्थिति जानेंयहाँ क्लिक करें
3जिला वार कक्षा वार नामांकन की संक्षिप्त रिपोर्टयहाँ क्लिक करें
4जिला वार प्रोफ़ाइल अपडेट की संक्षिप्त रिपोर्टयहाँ क्लिक करें
5 योजना वार संक्षिप्त रिपोर्टयहाँ क्लिक करें
6योजना के लिए जिलेवार संक्षिप्त रिपोर्टयहाँ क्लिक करें
7जिला एवं योजना वार छात्रव्रत्ति संक्षिप्त रिपोर्टयहाँ क्लिक करें
8जिला वार छात्रव्रत्ति संक्षिप्त रिपोर्टयहाँ क्लिक करें

योजनाएँ :-

कक्षा-वार समेकित छात्रवृत्ति योजनायें देखें :- यहाँ क्लिक करें

विद्यार्थी :-

क्रम संख्या विद्यार्थियों से संबंधित संबंधित लिंक्स
1समेकित छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए पात्रता जानेयहाँ क्लिक करें
2छात्रवृत्ति स्वीकृत होने की स्थिति जानेंयहाँ क्लिक करें

MP Shiksha Portal पर छात्रवृत्ति स्वीकृत की स्थिति को ऑनलाइन कैसे चेक करें :-

  • सबसे पहले आप मध्य प्रदेश शिक्षा पोर्टल की आधिकारीक वेबसाईट shikshaportal.mp.gov.in पर जाएँ ।
  • वेबसाईट पर आने के बाद आपको इसके होम पेज पर विद्यार्थी के सेक्शन के अंदर “छात्रवृत्ति स्वीकृत होने की स्थिति जानें” लिंक दिखाई देगा। लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा। अब इस नए पेज पर अपनी 9 अंकों की समग्र आईडी को डालें तथा शैक्षणिक वर्ष को चुनें। आपको समग्र आईडी तब प्राप्त होगी जब आप मध्य प्रदेश राज्य सरकार के समग्र पोर्टल पर जाकर रजिस्टर करेंगे।
  • इसके बाद कैपचा कोड भरकर “विद्यार्थी की संबंधित जानकारी” के बटन पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने छात्रवृत्ति की स्थिति से संबंधित सभी जानकारी आ जाएगी। इस तरह से आप ऑनलाइन तरीके से छात्रवृत्ति की स्वीकृत होने की स्थति की जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।

MP शिक्षा पोर्टल छात्रवृत्ति योजना के बारे में जानकारी कैसे प्राप्त करें :-

  • सबसे पहले आप मध्य प्रदेश शिक्षा पोर्टल की आधिकारीक वेबसाईट shikshaportal.mp.gov.in पर जाएँ।
  • वेबसाईट पर आने के बाद आपको होम पेज पर “छात्रवृत्ति योजना “ का लिंक दिखेगा। इस लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
  • अब इस नए पेज पर शैक्षणिक वर्ष का चयन करें तथा इसके बाद उस क्लास का चयन करें जिसके बारे में आप जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं । उदाहरण के लिए मान लेते हैं की आपने 1st क्लास का चयन किया है।
  • क्लास का चयन करने के बाद “छात्रवृत्ति योजना की जानकारी देखें” के बटन पर क्लिक करें ।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने योजनाओं और क्लास से संबंधित छत्रवृत्ति से जुड़ी सारी जानकारी आ जाएगी। इस तरह से आप छात्रवृत्ति योजना से जुड़ी जानकारी ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

शिक्षा पोर्टल पर लैपटॉप वितरण से जुड़ी जानकारी कैसे प्राप्त करें :-

  • सबसे पहले आप मध्य प्रदेश शिक्षा पोर्टल की आधिकारीक वेबसाईट shikshaportal.mp.gov.in पर जाएँ ।
  • वेबसाईट पर आने के बाद आपको होम पेज पर ” लैपटॉप वितरण “ का लिंक दिखेगा । इस लिंक पर क्लिक करें ।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
  • इस नए पेज पर आप लैपटॉप वितरण योजना की पात्रता , भुगतान की स्थति , खाता नंबर आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • उदाहरण के लिए यदि आप योजना के अंतर्गत भुगतान का स्टैटस ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो “ई – भुगतान की स्थिति ” के लिंक पर क्लिक करें ।
  • अब इसके बाद “View Your Payment Status/ आपने भुगतान की स्थिति देखें” के लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक के बाद एक नया पेज ओपन होगा । इस नए पेज पर मध्य प्रदेश के एजुकेशन बोर्ड के द्वारा दिया गया 12वीं का रोल नंबर भरें। रोल नंबर भरने के बाद “Get Details of Meritorious Student” के बटन पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने लैपटॉप वितरण योजना के ई भुगतान से जुड़ी सभी जानकारी या जाएगी। इसी तरह से आप पात्रता , खाता नंबर आदि के लिए जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

एमपी शिक्षा पोर्टल पर छात्रवृत्ति को कैलक्युलेट कैसे करें :-

  • सबसे पहले आप मध्य प्रदेश शिक्षा पोर्टल की आधिकारीक वेबसाईट shikshaportal.mp.gov.in पर जाएँ।
  • वेबसाईट पर आने के बाद आपको होम पेज पर ” छात्रवृति गणना” का लिंक दिखेगा । इस लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
  • अब इस पेज पर आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा। फॉर्म में मांगी गई सभी डिटेल्स को भरें।
  • डिटेल्स भरने के बाद अब “Know your Right” के बटन पर क्लिक करें । इसके बाद आपके सामने छात्रवृत्ति की धनराशि कैलक्युलेट होकर आपके सामने आ जाएगी। इस तरह से आप छात्रवृत्ति को ऑनलाइन कैलक्युलेट कर पाएंगे।

योजना के स्टूडेंट लाभार्थी को ऑनलाइन ट्रैक करने की प्रक्रिया :-

  • सबसे पहले आप मध्य प्रदेश शिक्षा पोर्टल की आधिकारीक वेबसाईट shikshaportal.mp.gov.in पर जाएँ।
  • वेबसाईट पर आने के बाद आपको होम पेज पर “Student Tracking” का लिंक दिखेगा । इस लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
  • अब इस नए पेज पर अपना एमपी समग्र पोर्टल आईडी को दर्ज करें । तथा इसके बाद कैपचा कोड डालकर “छात्र / छात्रा की जानकारी देखें “ के बटन पर क्लिक करें ।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपके स्टूडेंट से जुड़ी सभी डीटेल आ जाएंगी ।

शाला डाइस कोड से छात्रवृत्ति की स्थिति को कैसे जाने :-

  • सबसे पहले आप मध्य प्रदेश शिक्षा पोर्टल की आधिकारीक वेबसाईट shikshaportal.mp.gov.in पर जाएँ।
  • वेबसाईट पर आने के बाद आपको होम पेज पर शालाएँ सेक्शन के अंदर “डाईसकोड-वार बच्चों के नामांकन की स्थिति जानें” का लिंक दिखेगा । इस लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
  • इस नए पेज शैक्षणिक वर्ष , 11 अंकों का शाला डाइस कोड , कक्षा और छात्रवृत्ति की स्थिति के ऑप्शन का चयन करें। 11 अंकों का डाइस कोड आपको एमपी शाला दर्पण पोर्टल पर रजिस्टर करने के बाद प्राप्त होगा।
  • इसके बाद कैपचा कोड को डालकर “विद्यार्थियों की स्कूलवार छात्रवृत्ति स्थिति को देखें “ के बटन पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने स्कूलवार छात्रवृत्ति की टेबल आ जाएगी। इस तरह से आप डाइसकोड से विद्यार्थियों की स्थिति ऑनलाइन चेक कर पाएंगे।

mShikshaMitra – m-Governance Platform – Education एप डाउनलोड कैसे करें :-

mShikshaMitra – m-Governance Platform – Education :- मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा विकसित यह एप शिक्षकों, छात्रों, माता-पिता, स्कूल, ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर के प्रशासकों के लिए एक आसान और सुगम मोबाइल आधारित सेवाओं की सुविधा प्रदान करता है। एप को आप अपने स्मार्ट फोन में इंस्टॉल कर एम-गवर्नेंस ई शिक्षा पोर्टल डिजिटल प्लेटफॉर्म की सभी सेवाओं के लिए ऑनलाइन अप्लाइ कर सकते हैं। एप को अपने फोन के गूगल प्ले स्टोर में सर्च करके गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। एप डाउनलोड करने के लिए आपको इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करना होगा।

एमपी शिक्षा पोर्टल : shikshaportal.mp.gov.in रजिस्ट्रेशन, एप्लीकेशन स्टेटस व लिस्ट
एमपी शिक्षा पोर्टल रजिस्ट्रेशन : shikshaportal.mp.gov.in

mShikshaMitra – m-Governance Platform -Education एप डाउनलोड करने का गूगल प्ले स्टोर लिंक :- यहाँ क्लिक करें

आशा करते हैं आपको हमारा यह मध्य प्रदेश शिक्षा पोर्टल के बारे में आर्टिकल अच्छा लगा होगा । आर्टिकल से संबंधित कोई डाउट है तो आप कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते हैं । हम आपके सवालों के जवाब देने का भरपूर प्रयास करेंगे । आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिये आपका बहुत – बहुत धन्यवाद ।

एमपी शिक्षा पोर्टल से जुड़े FAQs :-

शिक्षा पोर्टल के अंतर्गत प्रतिभा पर्व क्या है ?

एमपी के मुख्यमंत्री जी के द्वारा स्कूलों की प्रारम्भिक शिक्षा में सुधार हेतु शुरू किया गया अभियान है जिसको प्रतिभा पर्व के नाम से जाना जाता है । सरकार का कहना की प्रारम्भिक , माध्यमिक और उच्च शिक्षा में सुधार करके ही शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाया जा सकता है।

प्रतिभा पर्व की आधिकारीक वेबसाईट क्या है ?

प्रतिभा पर्व की आधिकारीक वेबसाईट http://shikshaportal.mp.gov.in/PratibhaParv/Default.aspx है।

लैपटॉप वितरण योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

लैपटॉप वितरण योजना का हेल्पलाइन नंबर है :- 0755-2600115

शिक्षा पोर्टल पर शिकायत कैसे दर्ज करें ?

एमपी शिक्षा पोर्टल पर आप इसकी आधिकारीक ईमेल आईडी s[email protected] पर शिकायत व सुझाव दर्ज करवा सकते हैं।

एमपी समग्र पोर्टल की आधिकारीक वेबसाईट क्या है ?

एमपी समग्र पोर्टल की आधिकारीक वेबसाईट http://samagra.gov.in/ है।

Leave a Comment

Join Telegram