क्या हो अगर आपको एक ऐसी दुनिया में जाने का मौका मिले जहाँ आप अपनी पसंद के सभी कार्य बिना किसी समस्या के कर सकते है यानी की अगर कहा जाए की, अगर आपको एक ऐसी दुनिया में जाने का मौका मिले जहाँ आप दुनिया के किसी भी कोने में घूम सकते है, अपनी पसंद की कोई भी चीज खरीद सकते है, अलग-अलग लोगो से मिल सकते है, बातचीत कर सकते है, अपनी पसंद की गाड़ी, घर और वस्तुएँ खरीद सकते है तो कैसा हो ! निःसंदेह ही हर कोई ऐसी लाइफ जीना चाहता है जहाँ उसे वह सब करने की आजादी हो जो वह करना चाहता है परन्तु कभी आर्थिक तो कभी अन्य समस्याओ के कारण यह संभव नहीं हो पाता। हालाँकि जल्द ही आपका यह सपना सच होने वाला है ! जी हाँ ! मेटावर्स (Metaverse) एक ऐसी डिजिटल दुनिया है जहाँ आप अपनी पसंद के सभी कार्य वास्तविक दुनिया की तरह कर सकते है। यह मेटावर्स क्या है ! चलिए आज के आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इसी महत्वपूर्ण तकनीकी के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले है। आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने वाले है की मेटावर्स क्या है ? (Metaverse Kya Hai?), मेटावर्स का क्या अर्थ है ? (Metaverse meaning in Hindi), मेटावर्स के क्या उपयोग है एवं यह टेक्नोलॉजी कैसे काम करती है।
यह भी पढ़े :- इंटरनेट का मालिक कौन है
साथ ही यहाँ आपको मेटावर्स (Metaverse) से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओ के बारे में भी जानकारी प्रदान की जाएगी।
यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं
Article Contents
Metaverse meaning in Hindi
वर्ष 2021 में जब दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के संस्थापक मार्क ज़ुकरबर्ग द्वारा अपनी पैरेंट कंपनी Facebook Inc. का नाम बदलकर Meta Platforms Inc. किया गया था तो पूरी दुनिया में इस बात को लेकर लोग उत्साहित हो गए थे की आखिर यह मेटा क्या है और इसका क्या लाभ है। अपनी कंपनी के नाम बदलने के सवाल पर मार्क ज़ुकरबर्ग द्वारा कहा गया था की वह अपनी कंपनी को मोबाइल इंटरनेट कंपनी से मेटावर्स कंपनी बनाना चाहते है। हालाँकि मेटा शब्द सुनने में नया लगता है परन्तु यह शब्द कई वर्ष पूर्व से ही प्रचलन में है।
मेटावर्स (Metaverse) के बारे में बात की जाए तो यह इंटरनेट की दुनिया का नया अवतार कहा जा सकता है जो की हमारे जीवन के सभी पहुलओं को पूर्ण रूप से बदलने के लिए तैयार है। मेटावर्स को भविष्य की तकनीक भी कहा जा रहा है जो की सभी लोगो को एक अलग दुनिया में जीने का अहसास देगा। कुछ वर्ष पूर्व तक जो बातें साइंस फिक्शन किताबो तथा कहानियों में कपोल-कल्पना के रूप में पढ़ी जाती थी जल्द ही वे सभी हमारे जीवन की वास्तविकता बनने वाली है।
मेटावर्स क्या है ? (Metaverse Kya Hai?)
मेटावर्स (Metaverse) के बारे में जानने से पूर्व हमे इसके अर्थ के बारे में जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है तभी हम इस तकनीक के बारे में बेहतर तरीके से समझ सकते है। मेटावर्स (Metaverse) शब्द की उत्पति दो ग्रीक शब्दो “Meta” तथा “verse” से हुयी है जहाँ “Meta” का अर्थ होता है परे (Beyond) तथा “verse” शब्द ब्रह्मांड (Universe) को प्रदर्शित करता है इस प्रकार से मेटावर्स (Metaverse) शब्द का अर्थ ब्रह्मांड से परे (Beyond the Universe) होता है। मेटावर्स (Metaverse) को ब्रह्माण्ड से परे या कल्पना से परे (Beyond the Imagination) की दुनिया भी कहा जा सकता है जहाँ हम वह सभी कार्य कर सकते है जो हम अपनी वास्तविक दुनिया में कर सकते है।
मेटावर्स (Metaverse) एक त्रिआयामी आभासी दुनिया (3D Virtual World) है जहाँ आप वह सभी कार्य कर सकते है जो आप अपनी अपनी वास्तविक दुनिया में करते है यानी मेटावर्स (Metaverse) एक ऐसा आभासी दुनिया है जो हमे वास्तविक जीवन की भाँति विभिन कार्यो को करने का अवसर देती है तथा हमे वास्तविक दुनिया की भाँति ही अहसास करवाती है । वास्तव में जैसे की इसके नाम से ही इंगित होता है की यह एक ऐसी दुनिया है जो हमारी कल्पना से भी परे यानी कल्पनातीत है।
इसे निम्न प्रकार से समझे- हम इस ब्रह्मांड में रहते है जहाँ अपने इस संसार में हम विभिन भौतिक वस्तुओ को छूते और देखते है। सोचिए अगर इसी संसार जैसा एक और संसार हो जहाँ आप वह सभी कार्य कर सकें जो आप इस संसार में कर सकते हो तो कैसा हो ! मेटावर्स (Metaverse) ही वह दूसरा संसार है जहाँ आप वह सभी कार्य कर सकते है जो आप इस संसार में करते है। फर्क सिर्फ इतना है की हमारा संसार वास्तविक (real world) है जबकि मेटा एक आभासी दुनिया (virtual world) है।
क्या है मेटावर्स का इतिहास
मेटावर्स शब्द साइंस फिक्शन कहानियों में 20वीं शताब्दी से ही प्रचलन में है। मेटावर्स शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग वर्ष 1992 में Neal Stephenson द्वारा अपनी साइंस फिक्शन नावेल स्नो क्रश (Snow Crush) में किया था जहाँ उन्होंने मेटावर्स को एक ऐसी दुनिया के रूप में दर्शाया था जहाँ कोई मनुष्य वह सभी कार्य कर सकता है जो वह अपने वास्तविक जीवन में कर सकता है।
खैर Neal Stephenson द्वारा निर्मित मेटावर्स लेखक की कल्पना पर आधारित था एवं इसकी वास्तविक दुनिया से कोई सम्बन्ध नहीं था परन्तु वर्तमान में तकनीक ने इस कल्पना को भी संभव बना दिया है। वर्तमान में विभिन कंपनियों द्वारा मेटावर्स पर कार्य किया जा रहा है एवं जल्द ही यह तकनीक हमारे जीवन का हिस्सा बन जाएगी।
मेटावर्स (Metaverse) का क्या अर्थ है ?
मेटावर्स (Metaverse) का अर्थ एक ऐसी आभासी दुनिया से है जहाँ हम वह सभी कार्य करने में सक्षम होंगे जो हम अपनी वास्तविक दुनिया में करते है। मेटावर्स (Metaverse) जैसी की पूर्व में ही इसका अर्थ बताया जा चुका है की यह एक ऐसी दुनिया है जो की हमारे ब्रह्मांड से भी परे है और इस दुनिया में हम वह सभी कार्य कर सकते है जो हम अपनी वास्तविक दुनिया में करते है।
कैसी होगी मेटावर्स (Metaverse) की दुनिया ?
अगर आपने हॉलीवुड की सुपरहिट मूवी अवतार (Avtar) देखी है तो आप शायद मेटावर्स (Metaverse) की दुनिया के बारे में अंदाजा लगा सकते है। जिस प्रकार अवतार फिल्म में नायक “अवतार” बनकर एलियन की दुनिया में प्रवेश करता है तथा पूर्ण रूप से सामान्य मनुष्य की भाँति वास्तविकता में जीता है (वास्तविक जीवन में दिव्यांग होते हुए भी) उसी प्रकार से मेटावर्स भी एक ऐसी दुनिया होगी जहाँ हम अपनी वास्तविक जीवन की भाँति जी सकेंगे।
जिस प्रकार हम अपने जीवन में शॉपिंग करते है, घूमते है, दोस्तों से गपशप करते है, गेम खेलते है, दौड़ते है, कार्य करते है उसी प्रकार से हम मेटावर्स में अपनी सभी कार्यों को कर सकते है। यानी की आभासी दुनिया होते हुए भी मेटावर्स हमे वह सभी काम करने का अवसर देती है जो हम अपने वास्तविक जीवन में करते है। वास्तविक जीवन में जिस प्रकार आप दुनिया में भौतिक रूप में घूमने जाते है मेटावर्स में आप दुनिया के किसी भी कोने की सैर घर बैठे कर सकते है।
मेटावर्स कैसे कार्य करता है ?
मेटावर्स में हम अपने अवतार के माध्यम से विभिन प्रकार के कार्यो को घर बैठे ही उसी प्रकार करने में सक्षम होंगे मानो हम उस जगह पर स्वयं उपस्थित हो। जैसे मेटावर्स के जरिए आप अपने अमेरिकी दोस्त जो की अमेरिका में मौजूद है के साथ ऐसे ही बात कर सकेंगे जैसे आप उसके सामने या उसके घर के अंदर मौजूद हो। मेटावर्स कंप्यूटर द्वारा निर्मित आभासी दुनिया पर कार्य करता है।
सरल शब्दो में कहा जाये तो मेटावर्स, भौतिक दुनिया (physical world), डिजिटल वर्ल्ड (Digital World), संवर्धित वास्तविकता (augmented reality) तथा आभासी वास्तविकता (virtual reality) का ऐसा मिश्रण है जो हमे वर्चुअल दुनिया में भी वास्तविक दुनिया जैसा अहसास देता है।
मेटावर्स में कौन-कौन से कार्य किए जा सकते है ?
मेटावर्स के माध्यम से आप वह सभी कार्य करने में सक्षम होंगे जो की आप अपने वास्तविक जीवन में करते है। जैसे निम्न उदाहरणों को ले लीजिये – जिस प्रकार आप अपने दोस्तों से सामने बातचीत करते है मेटावर्स में आप अपने दोस्तों के साथ उसी प्रकार से बातचीत कर सकते है जैसे की वे आपके सामने खड़े हों। इसके अतिरिक्त मेटावर्स से आप घर बैठे ही पूरी दुनिया की सैर कर सकते है और मजेदार बात यह है की आपको यह अहसास ही नहीं होगा की आप वर्चुअल दुनिया में है। आपको ऐसा लगेगा जैसे की आप उस जगह पर स्वयं मौजूद हो जहाँ आप घूमने गए है। इसके अतिरिक्त शॉपिंग करना, खेलना एवं वे सभी काम जो आप अपने दैनिक जीवन में करते है, मेटावर्स के माध्यम से करने में सक्षम होंगे।
मेटावर्स, लाभ तथा हानियाँ (pros and cons)
मेटावर्स के माध्यम से हमे भविष्य में एक अलग ही दुनिया देखने को मिलेगी जहाँ हम उन सभी कार्यो को करने में सक्षम होंगे जो हम अपनी वास्तविक दुनिया में करते है। इस तकनीक के माध्यम से हम प्रतिदिन के विभिन कार्यो को आसानी से कर सकेंगे एवं मानव जीवन और भी आसान और सरल हो जायेगा। शिक्षा, स्वास्थ्य एवं जीवन के सभी प्रमुख क्षेत्रों में इस तकनीक से क्रांतिकारी बदलाव देखने को मिलेंगे। परन्तु यह भी याद रखना आवश्यक है की हर चीज के कुछ लाभ तो कुछ हानियाँ भी होती है। मेटावर्स के माध्यम से भविष्य में विभिन प्रकार के अपराधों में भी वृद्धि होगी तथा डाटा सुरक्षा से सम्बंधित चिंताएँ भी विशेषज्ञों द्वारा व्यक्त की जा रही है। अतः यह आवश्यक है की इस तकनीक का उपयोग संतुलित रूप से मानव हित में किया जाए तभी यह सभी मनुष्यो के कल्याण हेतु सर्वश्रेष्ठ साबित होगी।
क्या होगा मेटावर्स (Metaverse) का भविष्य
मेटावर्स (Metaverse) को भविष्य की तकनीक कहा जा रहा है ऐसे में इसके द्वारा भविष्य में क्रांतिकारी बदलाव देखने को मिल सकते है। मानव जीवन को आसानी बनाने वाली यह तकनीक अभी विकास की प्रारंभिक अवस्था में है एवं निरंतर तीव्र गति से विकसित हो रही है। ऐसे में यह हमारे जीवन को किस प्रकार से प्रभावित करती है इस प्रश्न का उत्तर भविष्य के गर्भ में ही छिपा है।
Metaverse meaning in Hindi से सम्बंधित अकसर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
मेटावर्स (Metaverse) एक ऐसा आभासी दुनिया है जहाँ हम वह सभी कार्य करने में सक्षम होंगे जो हम अपने वास्तविक जीवन में करते है।
Metaverse meaning in Hindi – शब्द की उत्पति दो ग्रीक शब्दो “Meta” तथा “verse” से हुयी है जहाँ “Meta” का अर्थ होता है परे (Beyond) तथा “verse” शब्द ब्रह्मांड (Universe) को प्रदर्शित करता है इस प्रकार से मेटावर्स (Metaverse) शब्द का अर्थ ब्रह्मांड से परे (Beyond the Universe) होता है।
मेटावर्स (Metaverse) शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग वर्ष 1992 में Neal Stephenson द्वारा अपनी साइंस फिक्शन नावेल स्नो क्रश (Snow Crush) में किया था जहाँ उन्होंने मेटावर्स को एक ऐसी दुनिया के रूप में दर्शाया था जहाँ कोई मनुष्य वह सभी कार्य कर सकता है जो वह अपने वास्तविक जीवन में कर सकता है।
मेटावर्स त्रिआयामी आभासी दुनिया (3D Virtual World) के माध्यम से कार्य करता है जहाँ भौतिक दुनिया (physical world), डिजिटल वर्ल्ड (Digital World), संवर्धित वास्तविकता (augmented reality) तथा आभासी वास्तविकता (virtual reality) के माध्यम से एक अलग ही दुनिया क्रिएट की जाती है।
मेटावर्स के माध्यम से हम वह सभी कार्य कर सकते है जो हम अपने वास्तविक जीवन में करते है जैसे घूमना, खेलना, बातचीत करना, पढ़ना एवं अन्य कार्य।