MBBS Full Form In Hindi – MBBS का फुल फॉर्म क्या होता है?

आज भले ही करियर के लिए कितने नए ऑप्शन क्यों न आ जाएँ लेकिन डॉक्टर बनने का सपना वाले लोग आज भी कम नहीं हैं। आज भी स्टूडेंट डॉक्टर बनने का सपना देखते हैं, और उसे पूरा करने के लिए जी जान से मेहनत करते हैं।ऐसे में यदि आपको डॉक्टर बनने के लिए इम्पोर्टेन्ट डिग्री की जानकारी मिल जाये तो आपके लिए डॉक्टर बनने के प्रोसेस को समझना और भी आसान हो सकता है। इसलिए आज के इस लेख में हम आपके लिए MBBS Full Form In Hindi तथा MBBS क्या होता है उससे जुडी जानकारी साझा करने जा रहे हैं।

MBBS Full Form In Hindi - MBBS का फुल फॉर्म क्या होता है?
MBBS Full Form In Hindi

आज के लेख में आप जानेंगे MBBS FULL FORM IN HINDI क्या है, MBBS का पूरा नाम क्या है, MBBS डिग्री क्या है? MBBS का फुल फॉर्म क्या है जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें। MBBS करने के लिए आपको पहले NEET की परीक्षा देनी होनी है जिसको पास करने के बाद ही आपको MBBS करने के लिए कॉलेज में प्रवेश मिलता है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

MBBS Full Form In Hindi – एमबीबीएस का फुल फॉर्म क्या होता है?

कोर्स का नाम MBBS
कोर्स अंडर ग्रैजुएशन
MBBS का पूरा नाम Bachelor of Medicine and Bachelor of surgery
लैटिन में Medicinae Baccalaureus Baccalaureus Chirurgiae
MBBS कोर्स की समय अवधि साढ़े पांच साल

MBBS FULL FORM IN HINDI

एमबीबीएस का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ मेडिसिन ऐंड बैचलर ऑफ सर्जरी है ,जिसे लैटिन भाषा में Medicinae Baccalaureus Baccalaureus Chirurgiae कहा जाता है। जहाँ पर Medicinae का अर्थ है -मेडिसिन, Baccalaureus का अर्थ है -बैचलरज़, Chirurgiae का अर्थ है -सर्जरी। MBBS का पूरा नाम है Bachelor of Medicine and Bachelor of surgery (बैचलर ऑफ़ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ़ सर्जरी )है।MBBS फुल फॉर्म में M का मतलब होता है MEDICINE , B का मतलब होता है Bachelor और S का मतलब surgery होता है।

  • MMedicine (मेडिसिन )(लैटिन भाषा में Medicinae)
  • BBachelor (बैचलर) (लैटिन भाषा में Baccalaureus)
  • BBachelor (बैचलर) (लैटिन भाषा में Baccalaureus)
  • Ssurgery (सर्जरी ) (लैटिन भाषा में Chirurgiae)

यह भी पढ़े :-

डीएमएलटी का फुल फॉर्म क्या है | DMLT (डीएमएलटी) कोर्स क्या होता है

NEET Full Form in Hindi | नीट का फुल फॉर्म

AIIMS full form in Hindi – AIIMS का फुल फॉर्म क्या है?

MBBS डिग्री क्या है?

MBBS एक अंडर ग्रेजुएट कोर्स है ,जो की मेडिकल साइंस की प्रोफ़ेसनल डिग्री है। MBBS डिग्री को लेने के बाद ही कैंडिडेट डॉक्टर बन पाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन साढ़े पांच साल की होती है जिसमे से एक साल इंटर्नशिप का होता है। इस कोर्स में एनाटोमी ,पैथालॉजी ,हेल्थ एंड मेडिसिन ,सर्जरी जैसे अन्य विषय शामिल होते हैं। इंटर्नशिप के दौरान आपको हॉस्पिटल्स ,हेल्थ केयर सेंटर में फिजीशियल,कंसल्टेंट,क्रिटिकल केयर यूनिट में आपको मेडिकल असिस्टेंट के तौर पर प्रेक्टिस करने का मौका मिलता है।

यदि आप एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होता है। नीट एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करके आप मेडिकल कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

MBBS (एमबीबीएस) के लिए पात्रता

  • एमबीबीएस MBBS कोर्स में एडमिशन के लिए छात्रों को बायोलॉजी विषय के साथ 12 वीं (इंटर) पास होना चाहिए।
  • कम से कम 55 प्रतिशत के साथ 12th पास होना चाहिए।
  • छात्र की आयु 16 साल से अधिक होनी चाहिए।
MBBS, BAMS, BDS, BUMS, BSC नर्सिंग तथा अन्य पाठ्यक्रम के FULL FORM (पूरा नाम )
  • एमबीबीएस का फुल फॉर्म – बैचलर ऑफ मेडिसिन ऐंड बैचलर ऑफ सर्जरी
  • BDS का फुल फॉर्म – बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी
  • BHMS का फुल फॉर्म – बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन ऐंड सर्जरी
  • BUMS का फुल फॉर्म – बैचलर इन यूनानी मेडिसिन ऐंड सर्जरी
  • BSMS का फुल फॉर्म – बैचलर ऑफ सिद्धा मेडिसिन ऐंड सर्जरी
  • BAMS का फुल फॉर्म – बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन ऐंड सर्जरी
  • BPTH या BPT का फुल फॉर्म – बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी
  • BVSC का फुल फॉर्म -बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस
  • BNYS का फुल फॉर्म – बैचलर ऑफ नेचुरोपैथी ऐंड योग साइंसेज
  • BSC नर्सिंग फुल फॉर्म – बैचलर ऑफ साइंस इन नर्सिंग
  • एमबीबीएस का फुल फॉर्म – बैचलर ऑफ मेडिसिन ऐंड बैचलर ऑफ सर्जरी
  • BDS का फुल फॉर्म – बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी
  • BHMS का फुल फॉर्म – बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन ऐंड सर्जरी
  • BUMS का फुल फॉर्म – बैचलर इन यूनानी मेडिसिन ऐंड सर्जरी
  • BSMS का फुल फॉर्म – बैचलर ऑफ सिद्धा मेडिसिन ऐंड सर्जरी
  • BAMS का फुल फॉर्म – बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन ऐंड सर्जरी
  • BPTH या BPT का फुल फॉर्म – बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी
  • BVSC का फुल फॉर्म -बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस
  • BNYS का फुल फॉर्म – बैचलर ऑफ नेचुरोपैथी ऐंड योग साइंसेज
  • BSC नर्सिंग फुल फॉर्म – बैचलर ऑफ साइंस इन नर्सिंग
  • OTT फुल फॉर्म – ऑपरेशन थियेटर टेक्नीशियन
  • BSC माइक्रोबायोलॉजी फुल फॉर्म – बैचलर ऑफ साइंस इन माइक्रोबायोलॉजी
  • BSC बायोटेक्नोलॉजी का फुल फॉर्म – बैचलर ऑफ साइंस इन बायोटेक्नोलॉजी
  • GNM का फुल फॉर्म- जनरल नर्सिंग ऐंड मिडवाइफरी
  • ANM का फुल फॉर्म- ऑक्जिलरी नर्स-मिडवाइफ
  • बीएससी एमएलटी का फुल फॉर्म- बैचलर ऑफ साइंस इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी
  • BSC MRT का फुल फॉर्म- बैचलर ऑफ साइंस इन मेडिकल रेडियोलॉजिक टेक्नोलॉजी
  • BSC AT का फुल फॉर्म – बैचलर ऑफ साइंस इन एनेस्थीसिया टेक्नोलॉजी

MBBS के बाद मिलने वाला वेतन

एमबीबीएस कोर्स को करने के बाद जब आप नौकरी के लिए जाते हैं, तो आपको शुरुआत में 50000 (पचास हजार) से ₹100000 (एक लाख )के बीच प्रतिमाह वेतन मिलता है। आप अपना खुद का क्लीनिक भी खोल सकते हैं तथा हर महीने अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

एमबीबीएस छात्रों को इन क्षेत्रों में नौकरी मिल सकती है –

हॉस्पिटल प्रयोगशाला
निजी अस्पतालबायोमेडिकल कंपनिया
मेडिकल कॉलेजफार्मास्यूटिकल कंपनी
बायोमेडिकल कंपनियांबायो टेक्नोलॉजी कंपनी

यदि आप मेडिकल लाइन में जाना चाहते है तो पैरामेडिकल और D Pharma भी अच्छे ऑप्शन है। लेकिन यदि आप एक होम्योपैथिक डॉक्टर बनना चाहते हो तो आप BHMS कर सकते है

MBBS FULL FORM in Hindi FAQs

MBBS FULL FORM in Hindi क्या है ?

MBBS FULL FORM (पूरा नाम) बैचलर ऑफ मेडिसिन ऐंड बैचलर ऑफ सर्जरी है।जिसमे M का मतलब होता है MEDICINE B का मतलब होता है Bachelor और S का मतलब surgery होता है।

BHMS का फुल फॉर्म क्या है ?

BHMS का पूरा नाम बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन ऐंड सर्जरी है।

MBBS को लैटिन भाषा में क्या कहा जाता है ?

लैटिन भाषा में Medicinae Baccalaureus Baccalaureus Chirurgiae कहा जाता है।

MBBS कोर्स की ड्यूरेशन कितनी है

इस कोर्स की ड्यूरेशन साढ़े पांच साल की होती है जिसमे से 1 साल इंटर्नशिप का होता है।

MD और MBBS में क्या फर्क होता है ?

MBBS डिग्री के बाद MD का कोर्स होता है।

MBBS के बाद क्या किया जा सकता है ?

MBBS डिग्री के बाद आप MS यानि मास्टर ऑफ सर्जरी ,MD यानि मास्टर ऑफ मेडिसिन ,पीजी डिप्लोमा कर सकते हैं।

भारत में एमबीबीएस कोर्स के लिए कितनी फीस लगती है ?

सरकारी कॉलेज फीस 20000 से लेकर 50000 प्रतिवर्ष तक हो सकता है तथा प्राइवेट कॉलेज में mbbs की फीस सरकारी के मुकाबले ज्यादा होती है ,प्राइवेट में फीस 10 लाख से लेकर 25 लाख प्रतिवर्ष तक हो सकती है।

आशा करते हैं आपको आज के इस आर्टिकल से MBBS FULL FORM IN HINDI ,MBBS कोर्स क्या होता है ; के बारे में जानकारी मिल गयी होगी। ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट www.crpfindia.com को बुकमार्क करना न भूलें। धन्यवाद !

Leave a Comment