लियोनेल मेसी का जीवन परिचय | Lionel Messi Biography in Hindi

दुनिया के सबसे महान फुटबॉल खिलाड़ियों की बात की जाए तो निःसंदेह ही लियोनेल मेसी का नाम इस लिस्ट में शुमार है। वर्तमान समय के सबसे महान खिलाड़ियों में शामिल लियोनेल मेसी को फुटबॉल का जादूगर भी कहा जाता है। अपने हैरतंगेज खेल एवं कड़ी मेहनत की बदौलत मेसी ने फुटबॉल के खेल में अपनी बादशाहत कायम की है और फुटबॉल की दुनिया में नवीन आयाम स्थापित किए है। विभिन अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में अपने खेल से फुटबॉल प्रेमियों को रोमांचित करने वाले लियोनेल मेसी के नाम कई अंतर्राष्ट्रीय वर्ल्ड रिकॉर्ड है। बचपन में हाइट में वृद्धि सम्बंधित बीमारी से जूझने से लेकर फुटबॉल की दुनिया में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने तक मेसी का सफर मेहनत, धैर्य एवं संघर्ष का परिचायक है। आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको लियोनेल मेसी का जीवन परिचय (Lionel Messi Biography in Hindi) सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले है। साथ ही इस आर्टिकल के माध्यम से आपको लियोनेल मेसी के जीवन से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ भी प्रदान की जाएगी।

Mrs World 2022: सरगम कौशल का जीवन परिचय

लियोनेल मेसी का जीवन परिचय
लियोनेल मेसी का जीवन परिचय

Article Contents

यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं

लियोनेल मेसी का जीवन परिचय

यहाँ आपको लियोनेल मेसी का जीवन परिचय (Lionel Messi Biography in Hindi) सम्बंधित संक्षिप्त जानकारियाँ प्रदान की गयी है :-

परिचय बिंदु (introduction points)परिचय (introduction)
नाम (Real Name)लियोनेल मेसी
अन्य नाम (Nick Name)मेस्सिडोना, लियो, ला पुल्गा एटोमिका, एटॉमिक फ़्ली, ला पुल्गा
पेशा (Profession)अर्जेंटीना के प्रोफेशनल फुटबॉलर
जन्मतिथि (DOB) 24 जून 1987 
गृह नगर (Hometown)रोसारियो, सेंटा फे, अर्जेंटीना
राष्ट्रीयता (Nationality)अर्जेंटीना
फुटबॉल क्षेत्र में पेशेवर शुरुआत (Professional debut)4 अगस्त, 2004 हंगरी के विरुद्ध
पोजीशन (Position)फॉरवर्ड
क्लब (Club)Paris Saint-Germain (PSG)
जर्सी नंबर (jersey number)10
कोच / मेंटर (Coach/Mentor)पेप गार्डिऑला, साल्वाडोर एपरिकियो एवं फ्रैंक रिज्कार्ड
राशि (Zodiac)कुंभ
धर्म (Religion)रोमन कैथोलिक

मेसी का प्रारंभिक जीवन

लियोनेल मेसी का जन्म 24 जून 1987 को अर्जेंटीना देश के रोसारियो प्रांत में हुआ था। इनके पिता का नाम जोर्ज मेसी एवं माता का नाम सीलिया (उर्फ़ कुक्कीटिनी) है। इनके पिता जॉर्ज होरासियो मेसी एक स्टील के कारखाने में फैक्ट्री मजदूर के रूप में कार्य करते थे एवं माता गृहस्थी का कार्य संभालने के साथ-साथ अतिरिक्त समय में सफाईकर्मी के रूप में कार्य करती थी। 2 भाइयों के अतिरिक्त लियोनेल मेसी की एक बहन भी है इस प्रकार से इनके परिवार में माता-पिता के साथ 4 बच्चे एवं दादी माँ रहती थी।

बचपन में कारखाना मजदूर के रूप में मेसी के पिता ने अपने परिवार को अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की एवं अपने बच्चो को सभी आवश्यक सुविधाएँ मुहैया करवाई। मेसी की दादी माँ का मेसी के महान फुटबॉल खिलाडी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका है चूँकि उन्होंने ही मेसी को बचपन में फुटबॉलर बनने के लिए प्रेरित किया था।

Jesus Christ कौन थे? ईसा मसीह का जन्म कब और कहाँ हुआ था?

फुटबॉल में प्रारंभिक रूचि

बचपन से ही मेसी को फुटबाल में रूचि थी। अपनी दादी के उत्साहित करने पर वे बचपन से ही फुटबॉल के प्रति लगाव रखने लगे एवं उनके छोटे-छोटे पाँव फुटबॉल की बॉल को देखते ही थिरकने लगे। मेसी के पिता ने मेसी के प्रारंभिक प्रशिक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी एवं उन्हें घर पर ही फुटबॉल का प्रशिक्षण देने लगे। मात्र चार वर्ष की उम्र में मेसी ने पहली बार फुटबॉल के क्षेत्र में कदम रखा एवं स्थानीय क्लब ग्रैंडोली में फुटबॉल खेलना शुरू कर दिया। 8 साल की उम्र में उन्होंने अपने शहर रोसारियो प्रांत के स्थानीय क्लब न्यूवेल्स ओल्ड बॉयज के लिए फुटबॉल खेलना शुरू कर दिया एवं यहाँ अपनी प्रतिभा दिखाने लगे। बचपन से ही उनकी फुर्ती एवं फुटबॉल कौशल को देखकर दर्शक बड़े आनंदित महसूस करते थे। वे फुटबॉल को किसी जादूगर की भाँति नचाते थे।

मेसी के संघर्ष का दौर

11 वर्ष की उम्र में ही मेसी के जीवन में संघर्ष का दौर शुरू हो गया था जब स्वास्थ्य परिक्षण कराने पर उन्हें पता चला की वे ग्रोथ हार्मोन डेफिशियेंसी (जीएचडी) बीमारी से ग्रस्त है। Growth Hormone  Deficiency बीमारी ह्यूमन ग्रोथ हार्मोन की कमी से होती है। ह्यूमन ग्रोथ हार्मोन, 191 अमीनो एसिड प्रोटीन है जो की इंसानो में वृद्धि यानी की हाइट को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। इनकी कमी से व्यक्ति को बौनापन एवं अधिकता से हाइट में अनियंत्रित वृद्धि का सामना करना पड़ता है। 11 वर्ष के मेसी के लिए इस बीमारी से ग्रस्त होना किसी बुरे सपने से कम नहीं था चूँकि इस बीमारी के इलाज के लिए उनके परिवार को प्रतिमाह 1500 डॉलर की आवश्यकता था एवं एक मध्यवर्गीय परिवार के लिए यह रकम क्षमता से कई गुना थी।

स्थानीय क्लब द्वारा मेसी के इलाज के लिए खर्चा उठाने से मना करने के पश्चात मेसी के परिवार को कही से भी सहायता मिलने की उम्मीद नहीं थी। हालांकि दृढ-विश्वास से भरे मेसी ने इस बीमारी को अपनी सफलता के आड़े नहीं आने दिया और पूरी लगन एवं मेहनत से अपने खेल में जुटे रहे। अपने संघर्ष की बदौलत इन्होने फुटबॉल के क्षेत्र में बादशाहत कायम की है।

MBA Chaiwala Biography In Hindi

मेसी के करियर की शुरुआत, बार्सिलोना क्लब में एंट्री

बचपन से संघर्ष एवं लगन के पक्के मेसी अपने खेल में विभिन मुकाम हासिल करते जा रहे थे। इसी दौरान उनकी प्रतिभा की खबर स्पेन के मशहूर FC बर्सिलोना क्लब के डायरेक्टर कार्ल्स रिक्सैक (Carles Rexach) तक पहुंची। मेसी की प्रतिभा को देखने के लिए उत्सुक कार्ल्स रिक्सैक ने शर्त रखी थी की यदि player (मेसी) प्रतिभावान निकला तो वह उसके इलाज का सारा खर्चा उठाएंगे हालांकि इसके लिए उन्होंने मेसी को अर्जेंटीना छोड़कर स्पेन आने की शर्त रखी। शर्त के अनुसार मेसी अपने परिवार के साथ स्पेन आ गए एवं कार्ल्स रिक्सैक के सामने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मेसी के प्रदर्शन से कार्ल्स रिक्सैक इतने प्रभावित हुए की उन्होंने मेसी को साइन कर लिया एवं कार्ल्स रिक्सैक द्वारा उन्हें नैपकिन पर ही कॉन्ट्रैक्ट लिखकर ऑफर दिया गया।

बार्सिलोना क्लब को ज्वाइन करने के बाद मेसी को बार्सिलोना के Youth Academy में एडमिशन दिया गया जहाँ नौजवान युवाओं को फुटबॉल में महारत हासिल करने के लिए प्रशिक्षित किया जाता था। जल्द ही मेसी यहाँ के वातावरण में घुल गए एवं सबको अपनी प्रतिभा से चौकानें लगे। इस दौरान उनकी बीमारी का इलाज भी चलता रहा साथ ही मेसी अपनी प्रतिभा को भी निखारते भी चले गए।

मेसी का अंतर्राष्ट्रीय पर्दापण

वर्ष 2003 का वर्ष मेसी के जीवन में महत्वपूर्ण वर्ष है। इस वर्ष ही उन्होंने पोर्टो की टीम के खिलाफ प्रथम बार बर्सिलोना की तरफ से पर्दापण किया था एवं अपने खेल से टीम कोच एवं साथी खिलाड़ियों से लेकर दर्शकों तक को रोमांचित कर दिया था। मेसी के खेल को देखकर सभी आशान्वित थे की यह खिलाड़ी फुटबॉल में नए मुकामों को हासिल करेगा।

मात्र 18 वर्ष की उम्र में लियोनेल मेसी ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फुटबॉल प्लेयर के रूप खेलना शुरू किया। इन्होने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच 17 अगस्त 2005 को हंगरी के खिलाफ खेला था। इस मैच में भी उन्होंने शानदार खेल का प्रदर्शन किया एवं अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत की। हालांकि इस मैच में उन्हें 65वें मिनट में विपक्षी खिलाड़ी को कोहनी मारने के कारण बाहर बैठना पड़ा। अपने करियर की शुरुआत के पश्चात उन्होंने अपने करियर में बुलंदियों की नयी ऊँचाइयों को हासिल किया है।

मेसी के फुटबॉल का जादू

वर्ष 2005 में अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले मेसी ने अपने करियर की शुरुआत के बाद नित नए कीर्तिमान स्थापित्त किए है। 2004 से ही उन्होंने अपने देश अर्जेंटीना के लिए खेलना शुरू कर दिया था एवं वर्ष 2005 में FIFA वर्ल्ड यूथ चैम्पियनशिप में टीम को जीत दिलाई। वर्ष 2006 में उन्होंने पहली बार FIFA विश्व कप में पर्दापण किया था। 2007 कोपा अमेरिका में मेसी ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया था और इस सीरीज के पहले की मैच में अर्जेंटीना ने अमेरिका को करारी शिकस्त दी थी और फाइनल तक का सफर तय किया था। 2008 में चीन में आयोजित ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में अपने शानदार खेल के लिए मेसी को गोल्ड मैडल से नवाजा गया था।

वर्ष 2009 में पहली बार वेनेजुएला के खिलाफ उन्होंने अपनी प्रसिद्ध 10 नंबर की जर्सी पहनी थी जिसके बाद यह शर्ट उनकी पसंदीदा नंबर जर्सी बनी हुयी है। आज भी करोड़ो फुटबॉल प्रशंसक मेसी की प्रसिद्ध 10 नंबर की फुटबॉल जर्सी के दीवाने है।

2014 के FIFA विश्व कप में उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर अर्जेंटीना को फाइनल तक पहुँचाया था और सभी प्रशंसकों को अपने खेल से प्रभावित किया था। इसके पश्चात भी मेसी द्वारा अपनी टीम को विभिन मुकाबलों में जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की गयी है।

मेसी के नाम दर्ज उपलब्धियाँ

फुटबॉल के जादूगर मेसी द्वारा अपने करियर में अनेक रिकॉर्ड तोड़े और बनाये गए है। यहाँ आपको मेसी के नाम दर्ज उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी जा रही है :-

  • प्रतिष्ठित बैलोन डी’ओर खिताब – वर्ष 2009, 2010, 2011, 2012 और 2015 में 
  • गोल्ड मैडल- 2008 के चीन ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में
  • UEFA चैंपियनशिप लीग- वर्ष 2008
  • स्पेनिश लीग, स्पेनिश कप- वर्ष 2006
  • स्पेनिश सुपरकप, टोयोटा पुरस्कार एवं FIFA क्लब विश्व कप- वर्ष 2009
  • पिचिची ट्रॉफी- वर्ष 2016 एवं 2017
  • गोल्डन बॉल- 2014 एवं 2022
  • गोल्डन बूट- 6 बार विजेता

वर्ष 2022 के क़तर FIFA World Cup में मेसी को गोल्डन बॉल के ख़िताब से नवाजा गया है।

लियोनेल मेसी का व्यक्तिगत जीवन

लियोनेल मेसी की प्रेम कहानी की बात की जाए तो लम्बे समय तक उनकी एक प्रेमिका रही है जिनका नाम एंटोनेला रॉकज़्ज़ो (Antonela Roccuzzo) है। एंटोनेला रॉकज़्ज़ो पेशे से मॉडल एवं डाइटिशियन है एवं मेसी के साथ लम्बे समय से रिश्ते में रही है। एंटोनेला रॉकज़्ज़ो एवं लियोनेल मेसी के तीन बच्चे भी  है जिनका नाम Thiago मेसी, Mateo मेसी एवं Ciro मेसी है। 30 जून 2017 को लम्बे समय तक रिश्ते में रहने के बाद मेसी द्वारा अपनी प्रेमिका एंटोनेला रॉकज़्ज़ो से विवाह किया गया एवं एंटोनेला रॉकज़्ज़ो मेसी की जीवनसंगिनी (Lionel Messi’s Wife) बन गयी। मेसी के दो बेटो का जन्म इनके विवाह से पूर्व ही हो चुका था जबकि बेटी सिरो मेसी रॉकज़्ज़ो का जन्म विवाह के बाद हुआ है।

लियोनेल मेसी की नेट-वर्थ, लाइफ़स्टाइल एवं सामाजिक कार्य

फुटबॉल के बादशाह मेसी द्वारा अपने करियर में सफल खिलाड़ी है जो की प्रति वर्ष अरबों रुपए कमाते है। अनेक सर्वे में मेसी को दुनिया का सबसे महँगा एथलीट माना गया है जिनकी ब्रांड वैल्यू अरबों रुपए है। मेसी की कमाई का मुख्य स्रोत Brand Endorsement है जिसमे ये विभिन स्पोर्ट्स कंपनियों, कोल्ड-ड्रिंक कंपनियों एवं अन्य कंपनियों के लिए ब्रांड अम्बेसडर के रूप में कार्य करते है। अपने क्लब पीएसजी (Paris Saint-Germain) से ही इन्हे प्रतिवर्ष 35 मिलियन डॉलर की सैलरी मिलती है। इसके अतिरिक्त मेसी के कई निजी होटल एवं अन्य प्रॉपर्टीज भी है।

मेसी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के 1 मिलियन डॉलर एवं Brand Endorsement के 5 मिलियन डॉलर चार्ज करते है। स्पेन के Bellamar, Barcelona में मेसी का 12 मिलियन डॉलर का घर है साथ ही MiM Hotels की चेन के मालिक भी मेसी ही है। करोड़ो रुपए की महँगी कारों के अतिरिक्त मेसी 15 मिलियन डॉलर के निजी जेट के मालिक भी है। लियोनेल मेसी की नेट-वर्थ 600 मिलियन डॉलर से भी अधिक है।

वर्ष 2007 में लियोनेल मेसी के द्वारा लियो मेसी फ़ाउंडेशन (Leo Messi Foundation) की स्थापना की गयी थी जिसका उद्देश्य जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य एवं बेहतर जीवनशैली के लिए मदद करना है। साथ ही प्रतिभावान बच्चों की क्षमता को निखारने में भी यह फाउंडेशन मदद करता है।

वर्ष 2022 का ऐतिहासिक वर्ष

अपने करियर के दौरान मेसी द्वारा सभी महत्वपूर्ण फुटबॉल सीरीज में अपने क्लब एवं देश को विभिन जीत दिलाई गयी है परन्तु FIFA विश्व कप में अपने करियर के दौरान वे एक बार भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके थे। वर्ष 2022 में कतर में आयोजित फीफा विश्व कप (FIFA World Cup Qatar 2022) में मेसी द्वारा इस ऐतिहासिक लक्ष्य को भी प्राप्त कर लिया गया है। क़तर में आयोजित FIFA World Cup Qatar 2022 में फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच हुए फाइनल मुकाबले में (FIFA World Cup final between Argentina and France) मेसी द्वारा शानदार 2 गोल किए गए एवं इस रोमांचक मुकाबले में अर्जेंटीना से फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से पटकनी देते हुए FIFA World Cup 2022 पर कब्ज़ा कर लिया। इस प्रकार अर्जेंटीना वर्ष 2022 के FIFA World Cup Winner के रूप में उभरकर सामने आया साथ ही मेसी द्वारा फीफा वर्ल्ड कप को भी अर्जेंटीना के नाम किया गया।

FIFA World Cup कब और कैसे होता है? पूरी जानकरी

लियोनेल मेसी का जीवन परिचय सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

लियोनेल मेसी का पूरा नाम क्या है ?

लियोनेल मेसी का पूरा नाम लियोनेल आंद्रेस मेसी (Lionel Andrés Messi) है।

लियोनेल मेसी का जन्म कब और कहाँ हुआ था ?

लियोनेल मेसी का जन्म 24 जून 1987 को अर्जेंटीना देश के रोसारियो प्रांत में हुआ था।

लियोनेल मेसी के माता-पिता का क्या नाम है ?

लियोनेल मेसी की माता का नाम सीलिया (उर्फ़ कुक्कीटिनी) एवं पिता का नाम जोर्ज मेसी है।

Lionel Messi की पत्नी का क्या नाम है ?

Lionel Messi की पत्नी का नाम एंटोनेला रॉकज़्ज़ो (Antonela Roccuzzo) है। मेसी के कुल 3 बच्चे है जिनमे 2 बेटे एवं एक बेटी है।

लियोनेल मेसी किस बीमारी से ग्रस्त हुए थे ?

लियोनेल मेसी ग्रोथ हार्मोन डेफिशियेंसी (जीएचडी) Growth Hormone  Deficiency नामक बीमारी से ग्रस्त हुए थे।

लियोनेल मेसी की जर्सी का नंबर क्या है ?

लियोनेल मेसी की जर्सी का नंबर 10 है। हालांकि FIFA World Cup Qatar 2022 में मेसी द्वारा 30 नंबर की जर्सी पहनी गयी है।

सबसे लम्बे समय तक Lionel Messi किस क्लब से जुड़े रहे ?

Lionel Messi सबसे अधिक समय तक FC बर्सिलोना (Barcelona) क्लब से जुड़े रहे। वर्तमान में वे पीएसजी (Paris Saint-Germain) क्लब के लिए खेलते है।

FIFA World Cup Qatar 2022 का विजेता कौन है ?

कतर में आयोजित फीफा विश्व कप (FIFA World Cup Qatar 2022) में मेसी के नेतृत्व वाली अर्जेंटीना ने जीत प्राप्त की है।

Leave a Comment

Join Telegram