केवीएस शिक्षक भर्ती 2022-23: केंद्रीय विद्यालय में 13,000 से ज्यादा वैकेंसी, प्राइमरी टीचर, प्रिंसिपल, टीजीटी, पीजीटी एवं पीआरटी वैकेंसी हेतु आवेदन करें।

केंद्रीय विद्यालयों में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए रोजगार पाने का एक अच्छा मौका सामने आया है। केंद्रीय विद्यालय संगठन ने केवीएस शिक्षक भर्ती के लिए 13 हजार से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिसमें टीजीटी, पीजीटी, प्राथमिक शिक्षक, प्रधानाचार्य और उप प्रधानाचार्य तथा अन्य क्लर्क सम्बंधित पदों को भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से भरा जाना है। योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए 05 दिसंबर से 26 दिसंबर 2022 के बीच ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। हमारे इस पोस्ट में आपको इस भर्ती प्रक्रिया के बारे में सभी जानकारी दी जाएगी।

CTET सिलेबस हिंदी में पीडीएफ 2022: Download Topic-wise Pdf Paper 1 and 2

Article Contents

केवीएस शिक्षक भर्ती 2022-23

केंद्रीय विद्यालय संगठन, मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार ने वर्ष 2022 के लिए देश के सभी केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी है। जिसमें 13404 रिक्त पद इस भर्ती प्रक्रिया से भरे जायेंगे। जिनकी विस्तृत सूची नीचे दी गई है –

UP Govt Jobs, उत्तर प्रदेश सरकारी नौकरी

KVS Recruitment


Kendriya Vidyalaya Bharti
पद का नाम रिक्तियांवेतनमान
प्राथमिक शिक्षक641435,400 रुपये से 1,12,400 रुपये तक (पे लेवल-6)
प्रिंसिपल173178,800 रुपये से 2,09,200 रुपये तक (लेवल-12)
वाईस प्रिंसिपल96256,100 रुपये से 1,77,500 रुपये तक (लेवल-10)
असिस्टेंट कमिश्नर48178,800 रुपये से 2,09,200 रुपये तक (लेवल-12)
पीजीटी64147,600 रुपये से 1,51,100 रुपये तक (पे लेवल-8)
टीजीटी9744,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक (पे लेवल-7)
लाइब्रेरियन35544,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक (पे लेवल-7)
पीआरटी (संगीत)30335,400 रुपये से 1,12,400 रुपये तक (पे लेवल-6)
वित्त अधिकारी644,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक (पे लेवल-7)
सहायक अभियंता244,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक (पे लेवल-7)
सहायक विभाग अधिकारी15635,400 रुपये से 1,12,400 रुपये तक (पे लेवल-6)
वरिष्ठ सचिवालय सहायक32225,500 रुपये से 81,100 रुपये तक (पे लेवल-4)
कनिष्ठ सचिवालय सहाय्यक70219,900 रुपये से 63,200 रुपये तक (पे लेवल-2)
लघुलेखक ग्रेड-II5425,500 रुपये से 81,100 रुपये तक (पे लेवल-4)
हिंदी अनुवादक1135,400 रुपये से 1,12,400 रुपये तक (पे लेवल-6)
कुल पद13404

केंद्रीय विद्यालय संगठन भर्ती 2022 हाइलाइट्स –

विभाग का नामकेन्द्रीय विद्यालय संगठन भारत सरकार
पदों के नाम टीजीटी, पीजीटी, प्राथमिक शिक्षक, प्रधानाचार्य और उप प्रधानाचार्य
पदों की संख्या 13404
शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट, डिप्लोमा, डिग्री, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करें
ऑफिशियल वेबसाइटwww.kvsangathan.nic.in
नौकरी का स्थानसम्पूर्ण भारत में

KVS भर्ती आवेदन शुल्क 2022 :-

  • सामान्य / ओबीसी – 1500 रूपये (प्रिंसिपल)
  • सामान्य / ओबीसी – 750 (टीजीटी, पीजीटी, पीआरटी और अन्य)
  • एससी / एसटी / पीएच – 0

भर्ती हेतु महत्वपूर्ण तिथियां :-

  • प्रारंभ तिथि – 05 दिसंबर 2022
  • अंतिम तिथि – 26 दिसंबर 2022
  • शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि – 26 दिसंबर 2022

केन्द्रीय विद्यालय शिक्षक भर्ती पात्रता :-

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
प्रधानाचार्य बी.एड और 45% अंकों के साथ मास्टर डिग्री।
उप प्रधानाचार्य बी.एड, पोस्ट ग्रेजुएशन / मास्टर डिग्री और 05 वर्ष का कार्य अनुभव।
पीजीटीबी.एड, पोस्ट ग्रेजुएशन / मास्टर डिग्री और 03 वर्ष का कार्य अनुभव।
टीजीटीबी.एड, पोस्ट ग्रेजुएशन / मास्टर डिग्री और 05 वर्ष का कार्य अनुभव।
प्राथमिक शिक्षक 50% अंकों के साथ इंटरमीडिएट और सीटीईटी परीक्षा उत्तीर्ण और प्रारंभिक शिक्षा में दो (2) वर्षीय डिप्लोमा।
प्राथमिक शिक्षक (संगीत) 50% अंकों के साथ इंटरमीडिएट और संगीत में डिग्री।

KVS Bharti 2022-23 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें।

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आप Click on the Recruitment पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपनी योग्यता के अनुसार जिसके लिए आवेदन करना चाहते हैं उसपर क्लिक करें।
  • अब नया पेज खुलने पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना है, जिसके बाद आपको लॉगिन करकेआवेदन फॉर्म भरना है।
  • सही से फॉर्म भर के डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है और आवेदन शुल्क का भुगतान करके फॉर्म को सबमिट कर देना है।

Leave a Comment

Join Telegram