खुजली के घरेलू इलाज | Khujli Ka Gharelu Ilaj

खुजली एक सामान्य सी समस्या है। खुजली हमको किसी चीज़ की एलर्जी की वजह से भी हो सकती है। जैसे कुछ लोगों को किसी चीज़ के इस्तेमाल से खुजली होने लगती है। हमारे शरीर के किसी हिस्से में कभी कोई कीड़ा काट लेता है तो इसके कारण से भी खुजली हो सकती है। हमारी स्किन पर किसी चीज़ के इस्तेमाल से जैसे हम कोई क्रीम लगाते हैं। वो हमारी त्वचा पर सूट नहीं होती हैं। तो उसके कारण से भी हमारे शरीर में खुजली होने लगती है। कभी कभी हम किसी प्रकार की दवाओं का सेवन करते हैं। उनसे भी हमको ये समस्या हो सकती है। खुजली कई कारणों से हो सकती है। जिसके उपाय हम आज इस लेख में जानेगें। चलिए जानते हैं खुजली के घरेलू इलाज के बारे में।

लकवे का घरेलू इलाज : Paralysis Ka Gharelu ilaaj

खुजली के घरेलू इलाज | Khujli Ka Gharelu Ilaj
खुजली के घरेलू इलाज | Khujli Ka Gharelu Ilaj

खुजली के घरेलू इलाज | home remedies for scabies

  • खुजली में तिल और सरसों का तेल – जिन लोगों को अक्सर खुजली की समस्या होती है। वो इससे आराम पाने के लिए तिल और सरसों के तेल का उपयोग कर सकते हैं। आप सरसों या तिल के तेल को गर्म करके इसके ठंडा होने पर खुजली वाले हिस्से में मालिश कर सकते हैं।
  • नींबू के रस से – अगर आपको खुजली की समस्या ज्यादा होती है। तो आप इसमें नींबू का उपयोग भी कर सकते हैं। नींबू में एसिटिक एसिड और साइट्रिक एसिड होते हैं। इन एसिड्स में एंटीसेप्टिक, एंटी-इंफ्लेमेटरी (सूजन कम करने वाले गुण) संवेदना नाशक, एंटी-इर्रिटेटिंग तत्व/गुण पाए जाते हैं जो की हमारे शरीर में होने वाली खुजली को दूर करते हैं। नींबू का रस निकालकर आप प्रभावित हिस्से में लगा सकते हैं।
  • गंधक से खुजली में राहत – खुजली से आराम पाने के लिए आप खुजली वाली जगह पर गंधक का लेप भी लगा सकते हैं। अगर आपको किसी कारण से ज्यादा खुजली होती तो आप गंधक का लेप बनाकर इसको उस जगह पर लगा सकते हैं। जहाँ पर खुजली हो रही हो।
  • खुजली मिटाने में नीम असरदार – नीम में कई सारे औषधीय गुण पाए जाते हैंम, आप इसकी पत्तियों, छाल में एंटी-सेप्टिक एंटी-फंगल, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी गन पाए जाते हैं। जो की हमारी त्वचा पर पाए जाने वाले कीटाणुओं को खत्म करने का काम भी करते हैं। खुजली में आप नीम के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योंकि नीम के तेल में हमारी त्वचा को ठंडा रखने के एस्ट्रिजेंट गुण होते हैं। जो खुजली से राहत दिलाने में मददगार होते हैं।
  • पुदीने के तेल का इस्तेमाल – खुजली में आप पुदीने के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये खुजली से राहत दिलाने में सहायक होता है। आप पुदीने के तेल में नारियल और जैतून तेल के साथ मिला कर इसको खुजली वाले हिस्से में लगा सकते हैं।
  • सेब का सिरका – सेब के सिरके का इस्तेमाल आप खुजली से निजात पाने के लिए कर सकते हैं। क्योंकि सेब के सिरके में जीवाणु रोधी गुण, कवकरोधी और एंटीसेप्टिक गुण, होते हैं। जो कि खुजली को मिटने का काम करते हैं। आप सेब के सिरके को रुई की सहायता से खुजली वाली जगह पर लगा सकते हैं।

बवासीर का घरेलू उपचार : Piles Home Remedy

यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं

Khujli Ka Gharelu Ilaj FAQ’s

खुजली होने पर घरेलु इलाज क्या अपनाएं ?

खुजली होने पर बहुत सारे घरेलु इलाज अपनाये जा सकते है जैसे:- पुदीने के तेल का, नींबू के रस का, नीम का तेल, सेब का सिरका, सरसों का तेल आदि का इस्तेमाल किया जा सकता है।

खुजली होने का मुख्य कारण क्या होता है ?

शरीर के लिए विटामिन्स की जरुरत का पूरा होना बहुत ज़रूरी है, अगर शरीर में विटामिन डी की कमी हो जाती है तो इसके कारण खुजली, स्किन ड्राइनेस, जलन आदि की समस्या उत्पन्न होती है।

खुजली होने पर किन चीज़ों को नहीं खाना चाहिए ?

यदि आपके शरीर में खुजली की समस्या है यो आपको मीठी चीज़ों का सेवन जैसे मिठाई नहीं करना चाहिए। इनसे स्किन में ड्राइनेस बढ़ेगी और खुजली ज्यादा होगी।

खुजली होने पर किन चीज़ों का सेवन कर सकते हैं ?

खुजली होने पर आप पहले तो भरपूर मात्रा में पानी का सेवन करें और नींबू का रस, टमाटर, साग आदि का सेवन कर सकते हैं। इनकी वजह से खुजली की समस्या से निदान मिलेगा।

Leave a Comment

Join Telegram